उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में PCS अधिकारी ने बिना दहेज के शादी कर पेश की मिसाल, दहेज में लिया सिर्फ एक रुपया और एक नारियल।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक PCS अधिकारी ने बिना दहेज के शादी कर एक बड़ी मिसाल पेश की है. भानु प्रताप नाम के युवा अधिकारी ने उत्तराखंड के एक साधारण परिवार की एक लड़की से बिना दहेज लिए शादी की, जिसके बाद उनकी शादी चर्चा में आ गई है. PCS अधिरकारी ने दहेज में सिर्फ एक रुपया और शगुन में सिर्फ एक नारियल लेकर शादी की. हर कोई भानु प्रताप और उनके परिजनों की तारीफ कर रहा है.
![]()
सहारनपुर की नकुड़ तहसील के अंबेहटा कस्बे में आने वाले छोटे से गांव शंभूगढ़ से ये मामला सामने आया है. वहां के रहने वाले दलबीर सिंह पहले पीडब्ल्यूडी विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनके बेटे भानु प्रताप सिंह एक PCS अधिकारी हैं, जो वर्तमान में मुरादाबाद में एस जीएसटी अधिकारी के पद पर तैनात हैं. भानू प्रताप सिंह ने बिना दहेज के शादी कर समाज में एक मैसेज दिया है.
एक रुपया, एक नारियल
जहां आजकल दहेज में लाखों करोड़ों रुपये दिए जा रहे हैं. पिता अपनी बेटी की शादी पर अपनी जिंदगी भर की पूंजी लगा देते हैं. वहीं भानु प्रताप ने दहेज के रूप में ससुराल पक्ष से महज एक रुपया और शगुन में एक नारियल लिया और शिवांशी को अपनी दुल्हन बनाया. बिना दहेज के शादी करने वाले दूल्हे PCS अधिकारी भानु प्रताप के इस फैसले की चारों तरफ तारीफ हो रही है.
समाज के लिए अच्छी पहल
भानु प्रताप सिंह की शादी उत्तराखंड बहादराबाद के गांव बेगमपुर की रहने वाली शिवांशी संग हुई है, जो एक साधारण परिवार की लड़की है. PCS अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने महिला सशक्तिकरण को बल दिया. वहीं पिता दलबीर सिंह, मां निर्मला और भानु प्रताप के भाई सुरेंद्र कुमार के साथ गांव के लोग भी भानू प्रताप पर गर्व कर रहे हैं. लोग इस शादी को समाज के लिए एक अच्छी पहल बता रहे हैं








दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी दिल्ली में वोट कटवा रही है. जो सही मतदाता हैं, उनके वोट काटने की साजिश हो रही है. उन्होंने कहा कि मेरे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में इनका (बीजेपी का) ‘ऑपरेशन लोटस’ 15 दिसंबर से चल रहा है. उन्होंने कहा कि इन 15 दिनों में इन्होंने लगभग 5000 वोटों को डिलीट करने और 7500 वोटों को जोड़ने के लिए आवेदन किया है.

Dec 29 2024, 14:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.9k