99.31 करोड़ फर्जीवाड़ा करने वाले दो भाई गिरफ्तार
दरभंगा में जीएसटी में 99.31 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा करने के मामले में अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने रैयाम थाना क्षेत्र के बनसारा गांव से 2 सगे भाइयों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आशुतोष कुमार झा और विपिन कुमार झा के रूप में हुई है।
उनके दो चचेरे भाई सोनू कुमार झा और बिट्टू कुमार झा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। गिरफ्तार दोनों भाइयों को शनिवार को दरभंगा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद अरुणाचल प्रदेश की पुलिस आरोपियों को अपने साथ लेकर चली गई।

आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और GST नंबर से पाकिस्तान की चर्चित महिला सीमा हैदर और उसके पति सचिन का फोटो इस्तेमाल किया। फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर 99.37 करोड़ रुपए की GST राशि की निकासी की। आरोपियों ने सिद्धि विनायक ट्रेड मर्चेंट कंपनी नाम पर 650 करोड़ रुपए का कारोबार दिखाया था। फर्जी GST रिटर्न फाइल करके 99.31 करोड़ रुपए की फर्जीवाड़े में राहुल जैन, आशुतोष झा, विपिन झा, सोनू झा और बिट्ट झा शामिल हैं।

दो दिन से पुलिस कर रही थी रेकी

अरुणाचल प्रदेश के सब इंस्पेक्टर रणधीर कुमार झा ने बताया कि वे गांव में दो दिनों तक सादे लिबास में रेकी कर रहे थे। शुक्रवार की देर शाम स्थानीय पुलिस की मदद से दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें शनिवार को न्यायालय में पेश कर अरुणाचल प्रदेश की पुलिस अब साथ ले जा रही है।

बताया जाता है कि गिरफ्तार भाइयों ने गांव में 4 करोड रुपए से अधिक की लागत से आलीशान मकान बनाया है। फरार आरोपियों ने ईटानगर में अपना कार्यालय बंद कर दिया था और लंबे समय से फरार थे। अरुणाचल प्रदेश GST कमिश्नर ने इन आरोपियों के खिलाफ ईटानगर थाने में मामला दर्ज कराया था। मामला कांड संख्या 183/24 के मुख्य आरोपी राहुल जैन की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
ट्रक बाइक को रौंदकर खंभे से टकराया, 1 की मौत
दरभंगा में तेज रफ्तार 16 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे के रॉन्ग साइड चला गया। सामने बाइक सवार युवक और युवती आ रहे थे। बाइक की भी रफ्तार काफी तेज थी। इस बीच ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रक बिजली के खंभे से टकरा गया। मृतक की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के बिरखौली निवासी महेश यादव के 25 वर्षीय बेटे राकेश कुमार के रूप में हुई है। घायल केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा गांव निवासी कृष्ण कुमार ठाकुर की 25 वर्षीया बेटी वंदना भारती है। दोनों बाइक से कहां जा रहे थे, दोनों के बीच क्या रिश्ता है, ये अभी क्लियर नहीं है। घटना एनएच-27 दरभंगा-सकरी हाईवे पर दिल्ली रेस्टोरेंट के पास की है।

हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार

घटना की सूचना मिलने के बाद भालपट्टी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवती को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी दोनों फरार हो गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया है। घटनास्थल के पास एक सीसीटीवी लगा था, जिसमें हादसा कैसे हुआ देखा जा सकता है।

मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया।

ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है

मृतक के परिजन संजीव कुमार ने बताया कि 16 चक्का ट्रक 11:00 के आसपास रॉन्ग साइड से आया और राकेश कुमार को कुचल दिया। घायलों को पहले इलाज के लिए सकरी के रामशिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां राकेश को मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच लाया गया है। घायल युवती की भी स्थिति नाजुक है।

थाना अध्यक्ष रवि कुमार चौधरी ने बताया कि अब तक परिजनों की ओर से कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है। ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
DEO ने सभी बीईओ को पत्र जारी कर दिया निर्देश
बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के नियम 4 के तहत साक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सफलतापूर्वक काउंसलिंग करा चुके शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र प्रखंड बार तिथि तय कर दिया जाएगा। इसे लेकर शिक्षा विभाग के निदेशक ने दरभंगा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है जारी निर्देश के अनुसार पूर्व में आवंटित जिला के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित एवं वितरित नियुक्ति पत्र खुद से निरस्त समझ जाएंगे। सभी विशिष्ट शिक्षकों का उसी विद्यालय में जहां वे पूर्व से कार्यरत थे पदस्थापन आदेश अलग से निर्गत किया जाएगा।

1 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025 तक शिक्षकों को विद्यालय में योगदान विशिष्ट शिक्षक के रूप में देना है। औपबंधित रूप से नियुक्त विशिष्ट शिक्षक पदस्थापन आदेश के बाद विद्यालय में विशिष्ट शिक्षक के रूप में अपना योगदान समर्पित करेंगे। विशिष्ट शिक्षकों का 1 जनवरी 2025 से वेतन अनुमन्य होगा। विद्यालय में योगदान की तिथि उसके बाद होने की स्थिति में योगदान की तिथि से विशिष्ट शिक्षक का वेतन देय होगा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि 26 दिसंबर की संध्या 5:00 बजे तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय शिक्षा भवन दरभंगा से अपने प्रखंड के विशिष्ट शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लें। 27 दिसंबर से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने प्रखंड क्षेत्र के विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र देंगे।

वितरण के पूर्व सभी औपबंधिक नियुक्ति पत्रों की एक छाया प्रति तैयार कर संबंधित शिक्षक से छाया प्रति पर हस्ताक्षर प्राप्त कर उन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। औपबंधिक प्रमाण पत्र की पार्वती की एक प्रति जिला स्थापन शाखा को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपलब्ध कराएंगे।

विशिष्ट शिक्षक अगर किसी कारणवश निर्धारित तिथि को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त नहीं कर पाए, तो वे अन्य कार्य दिवस में सुविधा अनुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकते हैं। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिया गया है कि औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान उनके क्षेत्र का कोई विद्यालय बंद ना रहे।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
5.91 लाख के गबन के आरोप में टीचर गिरफ्तार
दरभंगा के गौड़ाबौराम प्रखंड क्षेत्र में समकालीन अभियान के दौरान बड़गांव थाना की पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर स्कूल के 5 लाख 91 हजार रुपए गबन के आरोपित शिक्षक को अधलाइर गांव से गिरफ्तार किया है। साथ ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीचर मध्य विद्यालय अधलाइर में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर साल 2022 में पदस्थापित थे।अधलाइर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक पलवा निवासी रामभरोस प्रसाद ने विकास मद, पोशाक राशि और छात्रवृत्ति सहित विभिन्न मद के पांच लाख 91 हजार रुपए का गबन दो साल पहले कर लिया था।

अधलाइर निवासी संजय पासवान ने टीचर के विरुद्ध जमालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद मामले की छानबीन की गई। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर शिक्षक पर करवाई हुई है। इससे पहले भी आरोपी शिक्षक को इसी मामले में एक साल पहले जेल भेजा जा चुका है। जेल से निकलने के बाद टीचर दोबारा स्कूल में अपनी सेवा दे रहे थे। प्रतिदिन स्कूल में पढ़ाने जाते थे। मंगलवार को भी शिक्षक स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में दवा कारोबारी की रॉड से पीटकर हत्या
दरभंगा में दवा दुकानदार की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। उसके शव को बदमाशों ने रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया। घटना मनीगाछी थाना क्षेत्र के कनोखर रेलवे गुमटी के पास की है। घटना सोमवार देर रात की है।
मृतक नारायणपुर गांव निवासी महेश प्रसाद साहु का बेटा मनोज कुमार साहु (35) है। पिता ने दो पड़ोसी पर जमीन विवाद में हत्या करने की बात कही है। बुधवार को पोस्टमार्टम कराने आए पिता ने कहा कि मनोज करीब दो साल से नेहरा थाना क्षेत्र की राघोपुर दक्षिणी पंचायत के गैना गांव में दवा दुकान करते थे। साथ में ग्रामीण चिकित्सक के रूप में काम भी करते थे।

प्रतिदिन रात 8 बजे दुकान बंद करके घर आ जाते थे। रात जब 9.28 बजे तक घर नहीं पहुंचे तो मोबाइल पर फोन किया। लगातार फोन करने के बाद जब फोन नहीं उठाया तो परिजनों ने खोजना शुरू किया।

इसके बाद मकान मालिक को फोन किए तो बताया कि मनोज 8.30 बजे ही दुकान बंद कर घर निकल गए हैं। इसी बीच पता चला कि उनके बेटे की रॉड से मारकर किसी ने हत्या कर दी है। बेटे को इतना मारा कि स्पॉट डेथ कर गया। पुलिस ने परिजन के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।

मनिगाछी थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मौके से एक शॉकर वाला रॉड भी बरामद किया गया है। मौके पर एफएसएल और टेक्निकल टीम पहुंचकर साक्ष्य जुटा चुकी है। जल्द ही अपराधियों को दबोच लिया जाएगा।

एक सप्ताह पहले भी हुआ था विवाद

मृतक मनोज के पिता महेश प्रसाद साहू के बयान पर मनीगाछी थाना में हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। उसमें कहा गया है कि उसके बेटे का गांव के ही मो. शौकत और मो. हैदर से करीब 10 सालों से जमीन विवाद चल रहा था। एक सप्ताह पहले भी विवाद हुआ था। उस दौरान दोनों पक्षों में गाली-गलौज हुई थी। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। दोनों ने मिलकर उसके बेटे की हत्या कर दी। घटना के बाद पत्नी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

एसआईटी और FSL की टीम कर रही जांच

एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। मंगलवार को एसआईटी और FSL की टीम ने घटना की जांच की। आवश्यक साक्ष्यों को एकत्रित किया। मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की एवं जानकारी हासिल की है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में चोर गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार
दरभंगा पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 4.25 लाख रुपए नगद, 5 मोबाइल फोन और सोने जैसा दिखने वाला पदार्थ बरामद किया है। सभी पकड़े गए आरोपी उड़ीसा के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों को भालपट्टी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों को एक ऑटो से गिरफ्तार किया, जो चोरी के सामान के साथ यात्रा कर रहे थे। कड़ी पूछताछ में उन्होंने दरभंगा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इनमें सदर थाना क्षेत्र के दो घर, भालपट्टी थाना के दो घर और लहेरियासराय थाना के दो घर शामिल हैं।

अन्य बिंदुओं पर भी जांच चल रही है

लहरिया सराय थाना परिसर में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि आरोपी दिन के समय घरों की रेकी करते थे, खासकर बंद घरों को टारगेट करते थे। रात में मौका मिलते ही घरों में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात और नकद पैसे की चोरी करते थे।

सभी अंतरराज्य गिरोह के शातिर चोर हैं। जो घूम-घूम कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है। अपराधियों में सुधारिया दास (20), मनोज दास (35), प्रशांत दास (36), दीपुणा दास (25), पुलिसवास्कर दास (33) और नीलकंठ राउत (62) शामिल हैं। सभी को जेल भेजा जा रहा है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा के सभी थाना में भर्ती कैंप का आयोजन
दरभंगा जिले के सभी थाना में आज से 26 दिसंबर तक बहाली कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें दरभंगा जिला के शहरी और ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को एसआईएस लिमिटेड की ओर से बहाली करके चयनित किया जायेगा। उक्त जानकारी असिस्टेंट कमान्डेंट SIS रिक्रूटमेंट डिवीजन के लक्ष्मी नारायण सिंह ने दी। उक्त बहाली प्रक्रिया मे जवानों का शारीरिक जांच किया जायेगा और लिखित परीक्षा के उपरांत उनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके बाद सभी चयनित उम्मीदवारों को सेन्ट्रल ट्रेनिंग एकेडमी अनुशासनपुरम गढ़वा में 1 माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। ट्रेनिंग सेंटर में उनका डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जायेगा।

चयनित अभियर्थियों को एक मास का भोजन, आवासन और कीट उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अंतर्गत पी.टी., ड्रील, थ्योरी, औद्योगिक सुरक्षा, वी.आई.पी. सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कम्प्यूटर, बैंक सिक्यूरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा, सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादी का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। एसआईएस लिमिटेड के 4500 कार्यस्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जायेगी।

भर्ती शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रुप कमांडेंट रमेश कुमार जसवाल ने बताया कि भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वास्थ्य योग्य उम्मीदवार को मैट्रिक पास या फेल, उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। लंबाई कम से कम 166.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

जिले के बेरोजगार नवयुवकों को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा और उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद सभी जवानों को एस.आई.एस. लि० आई०एस०ओ०- 9001-2008 मानक विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दी जाएगी।

राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अन्तर्गत अन्य भत्ता योग्यतानुसार, पी.एफ., सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन, बोनस, गेच्यूटी, ई.एस.आई, ग्रुप इन्श्यारेंस, मेडिकल, आवास व मेस की सुविधा, प्रमोशन, दो योग्य बच्चों को आई.पी.एस. देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था तथा स्थानान्तरण के दौरान यात्रा भत्ता एवं खाने की सुविधा दी जाती है।

दरभंगा जिले में भर्ती कैंप का आयोजन

जाले थाना परिसर में 22 दिसम्बर यानी आज होगा। कल 23 दिसम्बर को सिंहवाड़ा थाना परिसर में, 24 दिसम्बर को सिमरी थाना में 25 दिसम्बर को केवटी थाना में और 26 दिसम्बर को रैयाम थाना परिसर में भर्ती कैंप लगेगा। संबंध में अधिक जानकारी के लिए 7667769617 पर संपर्क किया जा सकता है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में जूनियर इंजीनियर और संवेदक का फूंका पुतला, 6 और पुल का होना है निर्माण
दरभंगा के टी-30 बलहा एसएच से तारसो के बीच निर्माणाधीन पुल में अनियमितता पर स्थानीय लोगों ने शनिवार को समाजसेवी त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में बलहा तरसो सड़क पर पहुंचे। समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र में एक पुल 3 करोड़ 37 लाख से अधिक लागत से बनना है। ऐसे 6 पुल और सड़क बननी है, फिर भी इतना घटिया पिचिंग और डायवर्सन से लोग काफी दुखी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण स्थल के पास संबंधित जूनियर इंजीनियर और संवेदक का पुतला दहन किया।

समाजसेवी जीवछ मुखिया ने कहा जब से निर्माण कार्य शुरू हुआ तब से लगातार जूनियर इंजीनियर और संवेदक को सही से निर्माण के लिए कह रहे थे।

6 पुलिस नियम अनुसार नहीं बने तो और आंदोलन होगा

सागर मुखिया ने कहा कि संवेदक ने कई दलाल को पालकर रखा है। जिस दम पर मनमानी किया गया है। जिसके विरुद्ध अभी पुतला दहन किया गया है। छात्र नेता दिलखुश कुमार और दिलीप कुमार ने कहा अभी इस मार्ग पर यह छोटा सा आंदोलन एक टेलर है। बाकी फिल्म बाकी है।

अगर सभी 6 पुल का निर्माण नियम की अनुकूल नहीं किया गया तो सभी अधिकारी के विरुद्ध आंदोलन होगा और आवेदन दिया जाएगा।

जीवछ मुखिया, सागर कुमार, दिनेश मुखिया, आशोक शाह, राम उदित मुखिया, राम बाबू यादव, वकील यादव, मकेश्वर सदा, दिलीप सदा, नंदन सदा, मनोज सदा, मगनू मुखिया सहित कई ने घंटों प्रदर्शन किया।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में पेंट दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नाका 2 के समीप पेन्ट के गोदाम में शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे अचानक आग लग गई। जिस वक्त यह आग लगी। उस वक्त गोदाम के अंदर कोई नही था। जिसके वजह से किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नही हुई। गोदाम के अंदर मकान का कलर, थिनर सहित अन्य सामान था। जिसके वजह से हल्की सी चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की लपटें गोदाम के अंदर से बाहर निकलने लगी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। अग्निशमन की दस्ता मौके पर पहुंचकर घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।दुकानदार मोनू पूर्वे ने कहा कि जिस वक्त गोदाम में आग लगी। उस वक्त गोदाम में कोई नही था। आसपास के लोगो के द्वारा इस घटना की जानकारी हमे लगी। जिसके बाद इसकी सूचना हमने अग्निशमन विभाग को दिया। गोदाम में पेंट व उससे संबंधित सामान रखा था। आग कैसे लगी, इस बात को कहना फिलहाल संभव नही है।घटना स्थल पर पहुंचे अग्निशमन के डीएसपी अनुरुद्ध प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशमन की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस प्रकार का आग लगा है। उसे काबू करने के लिए फोम का उपयोग किया जाता है। उसका उपयोग करते हुए करी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
वक्फ बोर्ड ने स्वीकारा संपत्ति बोर्ड की नहीं
वक्फ एक्ट में संशोधन के लिए जब मोदी सरकार बिल लेकर आई तो देश में वक्फ बोर्ड की संपत्ति को लेकर नई बहस छिड़ गई। अभी यह बिल संयुक्त संसदीय समिति के पास है और इस पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इसी बीच दरभंगा में वक्फ की संपत्ति का हवाला देकर दो पक्ष आमने सामने हो गए हैं। एक पक्ष का कहना है कि हनुमाननगर प्रखंड के तालपुपरी मौजे के 15 एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड का है। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि यह हमारी पैतृक संपत्ति है और खतियान हमारे परदादा स्वर्गीय इलाही बक्स खान के नाम से है।

इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी राजीव रौशन ने वक्फ की जमीन के संदर्भ में कहा की ऑफिशियल कागजात का अवलोकन किया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा इस संदर्भ में निर्देशित है कि जो भी वक्फ बोर्ड की संपत्ति है, उसका हस्तांतरण अवैध है। साथ ही जो संपत्ति का ब्योरा वफ बोर्ड ने वेबसाइट पर डाला है। कार्यालय के द्वारा बताया गया कि प्रश्नगत भूमि है वह वेबसाइट पर दर्ज नहीं है।

इसके अलावा बिहार का जो वक्फ बोर्ड है उसके अध्यक्ष के द्वारा एक आदेश पारित किया गया है कि जो प्रश्नगत भूमि है वह वक्फ बोर्ड की जमीन के रूप में रजिस्टर्ड नहीं है। इस बारे में परिवादी के द्वारा वक्फ बोर्ड के लोगों से भी संपर्क किया गया है। उनके द्वारा बताया गया कि इस बारे में वक्फ बोर्ड कोई संशोधित आदेश पारित करने वाले हैं। अगर संशोधित आदेश कोई आता है तो उस आलोक में कार्रवाई की जाएगी। क्या है जमीन को लेकर पूरा मामला

एक पक्ष मोहमद रिजवान ने कहा कि हमारे पूर्वज मोहमद हासिम खान, मोहमद इब्राहिम और उनकी तीन बहन ने हमारी दादी जैतून निशा को 1948 में रजिस्ट्री कर दिया। हमारी दादी जैतून निशा ने 1950 ईसवी में हमारे पिता कमरुल हौदा को कबाला कर दिया, जिसका 1955 में दरभंगा कोर्ट से हम लोगों को डिग्री प्राप्त है। हमारे पिता कमरुल हौदा को चार संतान हुए। जिसमें हम लोग दो बहन तथा दो भाई मोहम्मद जावेद व मोहमद रिजवान हैं।

हमारे चाचा व अन्य लोग संयंत्र रचकर हमारी जमीन को वफ बोर्ड का हवाला देकर हड़पना चाहते हैं, जबकि जिला अल्पसंख्यक कल्याण, अंचल तथा जिलाधिकारी के यहां से किसी प्रकार का रुकावट नहीं है। साथ ही बिहार स्टेट सुन्नी वफ बोर्ड पटना ने अपने पत्र में थाना नम्बर 265, खेसरा नंबर 82 नया, खेसरा नंबर 147, 164, 166, 141 को स्पष्ट तौर पर लिखित है कि यह संपति बिहार स्टेट सुन्नी वफ बोर्ड का नही है। वहीं उन्होंने कहा कि इतने आदेश होने के बावजूद हमारी रजिस्ट्री पर रोक लगा दिया गया है। तथा इसी खेसरा में हमारे रिश्तेदार लोग 8 बीघा जमीन को बिक्री कर रखा है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट