*महाकुम्भ में विश्वभर से आ रहे श्रद्धालुओं के अभिनंदन हेतु पारित हुआ स्वागत प्रस्ताव*
*अभाविप का प्रांत अधिवेशन हुआ संपन्न, नवीन कार्यकारिणी का किया गया गठन।* 

*शिक्षा के व्यवसायीकरण के विरोध में एवं शैक्षिक परिसरों को पर्यावरणीय गतिविधियों का केंद्र बनाने का प्रस्ताव पारित; प्रयाग महाकुंभ व यूपी सरकार की टैबलेट वितरण योजना का स्वागत।*

*कथ्य को तथ्य बनाकर समाज में विकृति फैलाने वाले छात्र संगठनों को रोकने का कार्य करेगी अभाविप: घनश्याम शाही* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी प्रांत का चार-दिवसीय 64वाँ अधिवेशन भगवान कुश की नगरी कुशभवनपुर (सुल्तानपुर) में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। चार दिन तक चले इस प्रांत अधिवेशन में चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें 'कोचिंग संस्थानों द्वारा शिक्षा ने व्यवसायीकरण एवं अनैतिक क्रिया-कलापों पर लगे रोक', 'पर्यावरण संरक्षण की गतिविधि का केंद्र बने शैक्षणिक परिसर', 'महाकुम्भ 2025 मे पधारने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत प्रस्ताव' एवं 'उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति को कुशल बनाने का आधार बन रही है स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना' स्वागत प्रस्ताव जैसे महत्वपूर्ण विषय सम्मिलित हैं। इस प्रांतीय अधिवेशन में काशी प्रांत के लगभग बारह सौ (1200) विद्यार्थी एवं शिक्षक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए हैं, जिसमें पुनः प्रांत अध्यक्ष एवं मंत्री के रूप में प्रो सुचिता त्रिपाठी एवं अभय प्रताप सिंह का निर्वाचन किया गया है। अभाविप, काशी प्रांत के इस प्रांत अधिवेशन में पारित किए प्रस्ताव में कोचिंग संस्थानों द्वारा शिक्षा के बढ़ते बाजारीकरण एवं अनैतिक क्रिया कलापों के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर शिक्षा के व्यवसायीकरण को बढ़ावा देने वाले क्रिया कलापों पर तत्काल रोक लगाते हुए कोचिंग संस्थानों में मानवीय संवेदना एवं नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने की सभी हितधारकों से मांग की है। विश्व भर में उत्पन्न हो रही पर्यावरणीय समस्याओं के निवारण में परिसरों की महती भूमिका सुनिश्चित करने हेतु पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों का केंद्र बने शैक्षणिक परिसर विषय पर प्रस्ताव पारित किया गया है। इसी के साथ प्रयाग में आयोजित हो रहे महाकुंभ की विशिष्टता एवं महत्ता बताए हुए विश्वभर से आने वाले श्रद्धालुओं एवं संतों का स्वागत प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के सशक्तीकरण हेतु चलाई जा रही 'स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना' का अभिनंदन करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया है। इन चार प्रस्तावों के प्रस्तावक प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिनव मिश्र, प्रांत सह-मंत्री कार्तिकेय पति त्रिपाठी एवं प्रांत सह-मंत्री नमन श्रीवास्तव ने सुझावों हेतु सभी प्रतिनिधियों से आग्रह किया था, जिसके पश्चात सभी सुझावों को सम्मिलित करते हुए प्रांत अध्यक्ष सुचिता त्रिपाठी द्वारा इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित किया गया है। भाषण सत्र के वक्ता के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि युवा भारत का आधार है और यह ही देश की दिशा और दशा को तय करने वाला होगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवाओं के व्यक्तित्व विकास की नर्सरी के रूप में कार्य रही है साथ ही युवा राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ आगे बढ़ सके इसके हेतु भी बीजारोपण कर रही है। अभाविप का कार्यकर्ता अपने विद्यार्थी दायित्व के साथ ही सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करता है, जो इसे अन्य छात्र संगठनों से अलग बनाती है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व के सबसे बड़ी छात्र संगठन के रूप में बनकर उभरी है, यह अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए अनन्य संघर्षों की देन है। कुछ छात्र संगठन कथ्य को तथ्य बनाकर समाज में विकृति फैलाने का कार्य कर रहे हैं, अभाविप उनको रोकने का कार्य करेगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भारत को पुनः वैश्विक पटल पर स्थापित करने को ठान लिया है। जिस विकसित भारत का सपना हम सभी देख रहे हैं, वह भारतीय ज्ञान परंपरा के माध्यम से ही संभव हो पाएगा। यदि हम इतिहास के पन्नों में देखेंगे तो मिलेगा कि भारत की संस्कृति विश्व में किसी अन्य संस्कृति से अधिक उन्नत रही है। आज हम पंच परिवर्तनों की बात करते हैं, उन सभी पंच परिवर्तन की जड़ हमारी उदात्त संस्कृति में विद्यमान है। मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि भारत अब प्रश्न पूछने वाले नहीं प्रश्नों के उत्तर देने वाला बनेगा और पुनः विश्व का सिरमौर बन उभरेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने इस सत्र हेतु नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि अभाविप, काशी प्रांत का यह अधिवेशन ऐतिहासिक अनुभवों का गवाह रहा है। यहां के कार्यकर्ताओं में इस अधिवेशन को भव्य बनाने हेतु बहुत प्रयास किया है, जिसके फलस्वरूप आज इस भव्य अधिवेशन का समापन हो रहा है। आज नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई है और मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि यह कार्यकारिणी साल भर विद्यार्थियों की सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए और भी प्रभावी रूप से कार्य करेगी।
*सुल्तानपुर वन स्टॉप सेंटर को दो मासूम बच्चे मिले है, बच्चे कुछ भी बता पानी में असमर्थ हैं*
सुल्तानपुर,उक्त दोनों बच्चे वन स्टाप सेंटर सुल्तानपुर को मिले हैं अपना नाम गांव पता कुछ नहीं बता पा रहे हैं। कृपया कुछ पता चले तो आप लोग थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर को अवगत कराने की कृपया करें।

*पूर्व नायब तहसीलदार श्री यादव को किया गिरफ्तार,1 करोड़ 5 लख रुपए का लगा था आरोप,खबर हो रहा वायरल*
अयोध्या,वाराणसी आर्थिक अपराध शाखा ने पूर्व नायब तहसीलदार राम प्रीत यादव को किया गिरफ्तार। थाना महाराजगंज के अल्नाभारी से किया गिरफ्तार। दरअसल पूर्व नायब तहसीलदार राम प्रीत यादव पर 1 करोड़ 05 लाख रुपए के गबन का आरोप। सुल्तानपुर में तैनाती के दौरान गबन का है आरोप। पूर्वांचल एक्सप्रेस के निर्माण के दौरान किसानो की जमीन की रजिस्ट्री व मुआवजे दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 5 लाख रुपए का किया था गबन। 4 वर्ष पहले हो चुके हैं रिटायर।सुल्तानपुर के कादीपुर थानाक्षेत्र में 2016 में दर्ज हुआ था मुकदमा।
*हलियापुर में महाराजा बिजली पासी नाम का बोर्ड लगाये जाने पर हुआ जमकर विरोध,खबर हो रही वायरल*
सुल्तानपुर,बल्दीराय तहसील के हलियापुर में एक सड़क पर विधायक निधि से महाराजा बिजली पासी स्मृति द्वार का बोर्ड क्षेत्रीय विधायक द्वारा लगाया गया। जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया है व विधायक से इसे अन्यत्र लगवाने की मांग की है। दरअसल जगदीशपुर विधानसभा में वर्तमान समय मे क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी द्वारा अपने नाम के साथ किसी न किसी क्षेत्रीय महापुरुष या स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति में विधायक निधि से बोर्ड लगवाया जा रहा है। हलियापुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के साइड लेन से होकर हलियापुर से कांकरकोला को एक संपर्क मार्ग गया है। इस रोड पर हलियापुर की तरफ से देर शाम महाराजा बिजली पासी के नाम का एक बोर्ड लगा दिया गया। ग्रामीणों ने देखा तो दर्जनो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। जिसमे ज्यादातर सुरेश पासी के समर्थक थे। उनके समर्थक अखिलेश सिंह नकुल ने विधायक को फोन करके विरोध जताया। भाजपा बूथ अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि बिजली पासी का हमारे क्षेत्र से कोई नाता नहीं है। अगर बोर्ड लगवाना ही है तो इस क्षेत्र के महापुरुषों या देवी देवताओं के नाम पर लगाया जाय। सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय सिंह ने कहा कि बिजली पासी के नाम का बोर्ड लगाना गलत है,उनका हमारे क्षेत्र से कोई वास्ता नही है। अगर पासी के नाम पर ही बोर्ड लगाना है तो बदलू पासी इस क्षेत्र के कम्युनिस्ट पार्टी के जुझारू नेता थे। वह कांकरकोला के निवासी थे,हलियापुर में उनकी ससुराल थी। सन 1975 में उन्होंने नसबंदी आंदोलन में क्षेत्र में लगे कैम्प में भी घुसकर विरोध किया था व क्षेत्र के दलितों के मसीहा थे।विरोध करने वालों में तिरहुत स्टेट के रायविक्रम सिंह,धीरेन्द्र सिंह,धर्मदेव सिंह,सर्वेश सिंह,बलजीत सिंह, विजय सिंह,सरयू प्रताप सिंह, नितिन सिंह,अवधेश उपाध्यय,राम मनोहर, सुशील सहित काफी लोग उपस्थित रहे।
*शादी का झांसा देने वाला युवक लकी पर लगा दुष्कर्म का आरोप,बनाया वीडियो और अब जान से मारने एवं वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी,युवती की शिकायत*
सुल्तानपुर,शादी का झांसा देकर युवक लकी जायसवाल पर दुष्कर्म का आरोप। रोजगार के बहाने युवक लकी जायसवाल की हुई थी युवती से मुलाकात।रोजगार के नाम पर युवती से एक लाख रुपए लेने का भी है आरोप।एक साल से झांसा दे रहा आरोपी युवक लकी जायसवाल।अयोध्या जिले की रहने वाली है पीड़ित युवती।पीड़ित युवती ने पुलिस से की लिखित शिकायत।देहात कोतवाली के अहिमाने स्थित कृषि भवन के पास रहता है आरोपी लकी जायसवाल। कौन नहीं कहता कि इश्क सिर चढ़ कर नहीं बोलता,मोहब्बत का भूत इस कदर परवान चढ़ा कि आज युवती को दर दर की ठोकरें खाने के लिए अब मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला सुल्तानपुर में देखने को मिला जो पुलिस अधीक्षक से शिकायक करने पहुंची और लिखित शिकायत की। सालभर से दिया शादी का झांसा, लूटी आबरू,कराया गर्भपात,लाखों ठगे,अब मुकर गया,बनाया था अश्लील वीडियो और वायरल करने का दे रहा अब धमकी,:सूत्र.....
*गड़बड़ी करना प्रधान और प्रधानपति को महंगा पड़ा,हुआ मुकदमा दर्ज,मामला गर्माया*

सुल्तानपुर,भ्रष्टाचार धमने का नाम ही नहीं ले रहा है ऐसा ही एक मामला दोस्तपुर में सामने आया है। जहां मनरेगा में कुछ जॉब कार्डधारकों के फर्जी मस्टररोल भरकर हजारों रुपये की गड़बड़ी करने के मामले में प्रधान और प्रधानपति पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। ग्राम्य विकास आयुक्त के निर्देश पर मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने दोनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद प्रकरण गरमा गया है। दरअसल मामला दोस्तपुर विकास खंड से जुड़ा हुआ है। इसी दोस्तपुर विकास खंड क्षेत्र के बहोरापुर गांव निवासी बाल मुकुंद सिंह ने बीते 24 अक्तूबर को ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्राम्य विकास आयुक्त से शिकायत की थी। आयुक्त के निर्देश पर डीसी मनरेगा केडी गोस्वामी ने मामले की जांच की थी। जिसमें डीसी मनरेगा की जांच में प्रधान पति व प्रधान की ओर से कुछ जॉब कार्डधारकों का फर्जी मस्टररोल का भरा जाना पाया गया। 14 नवंबर को डीसी मनरेगा ने जांच रिपोर्ट में प्रधान उनके पति व सचिव पर लगे आरोपों को सही करार दिया है। इसको संज्ञान लेते हुए ग्राम्य विकास आयुक्त ने डीएम को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट मांगी है।
*अभाविप,काशी प्रांत के अधिवेशन में निकली भव्य शोभायात्रा; खुला अधिवेशन में युवाओं ने साझा किए विचार*
पंच परिवर्तन के संकल्प से साकार होगा विकसित भारत का सपना: रमेश पर्यावरण संरक्षण और शुल्क वृद्धि के विरुद्ध प्रस्ताव पारित;प्रयाग महाकुंभ और विवेकानंद डिजी शक्ति योजना का स्वागत। कुशभवनपुर (सुल्तानपुर) के फरीदीपुर स्थित केएनआई में आयोजित हो रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के काशी प्रांत का 64वां प्रांत अधिवेशन जारी है, जिसमें तीसरे दिन भव्य शोभा यात्रा और खुला अधिवेशन आयोजित किया गया। यह शोभा यात्रा एमजीएस ग्राउंड से शुरू होकर विकास भवन के सामने स्थित तिकोनिया पार्क में संपन्न हुई,जहां खुले अधिवेशन का आयोजन किया गया। प्रातः भाषण सत्र चलाया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक श्री रमेश जी भाईसाहब उपस्थित रहे। निकाली गई शोभा यात्रा एमजीएस ग्राउंड में एकत्रीकरण के बाद लाल डिग्गी चौराहा,कुशभवनपुर कार्यालय, पंचमुखी हनुमान, शाहगंज चौराहा, जिला अस्पताल, डॉक ऑफिस होते हुए तिकोनिया पॉर्क तक गई, जहां खुला अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कल अधिवेशन के दौरान प्रमुख रूप से प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिनव मिश्र द्वारा शैक्षिक परिसरों में शुल्क वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े प्रस्ताव रखे गए। इन प्रस्तावों को प्रतिनिधियों के बीच चर्चा के लिए प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही, प्रांत सह-मंत्री नमन श्रीवास्तव एवं कार्तिकेय पति त्रिपाठी द्वारा क्रमशः प्रदेश सरकार की विवेकानंद डिजी शक्ति योजना और प्रयाग महाकुंभ के प्रति आभार प्रस्ताव का स्वागत किया गया। प्रांत प्रचारक श्री रमेश जी ने भाषण सत्र में कहा कि देश में सामाजिक और नैतिक उत्थान के लिए ‘पंच परिवर्तन’ की अवधारणा अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, स्व का जागरण, नागरिक कर्तव्यों का पालन, और पर्यावरण संरक्षण—ये पांच आयाम समाज के सर्वांगीण विकास के प्रमुख स्तंभ हैं। उन्होंने कहा, “विद्यार्थी परिषद का यह अभियान केवल सतही परिवर्तन तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यक्ति से समाज और राष्ट्र तक की चेतना का जागरण करने का एक व्यापक प्रयास है। जब व्यक्ति में स्व का बोध जागृत होगा, तभी परिवार, समाज और राष्ट्र में वास्तविक परिवर्तन संभव होगा। रमेश जी ने जोर दिया कि सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्यों का पालन और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दे केवल नियमों से नहीं, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति की जागरूकता और संकल्प से ही साकार होंगे। उन्होंने कहा, "पंच परिवर्तन केवल एक विचार नहीं, बल्कि राष्ट्र को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने की दिशा में एक ठोस संकल्प है।" सत्र के अंत में उन्होंने कहा कि इन पांच परिवर्तनों को जीवन का हिस्सा बनाकर हम न केवल अपने समाज और देश को सशक्त बना सकते हैं, बल्कि वैश्विक नेतृत्व की ओर भी अग्रसर हो सकते हैं। इस अवसर पर काशी प्रान्त के विविध जनपदों के हजारों कार्यकर्ता जनपद के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे। भव्य शोभायात्रा का नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
*विद्यालय की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर,असफल प्रधानाचार्य ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सौपा इस्तीफा पत्र*
सुल्तानपुर,राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज तेंदुआकाजी की जमीन पर कब्जा रोकने में असफल प्रधानाचार्य ने बृहस्पतिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया इस्तीफा। उन्होंने विद्यालय की भूमि का सीमांकन करने में प्रशासनिक अमला हुआ लाचार। लगा आनाकानी करने का आरोप। इस्तीफे का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसके लिए प्रशासनिक अमले को ठहराया जिम्मेदार। दरअसल राजकीय विद्यालय की भूमि पर हो रहा अतिक्रमण। भू माफिया से थक हार कर और प्रशासन से सहयोग न मिलने पर प्रधानाचार्य ने डीआईओएस को इस्तीफा के लिए लिखा पत्र। भाजपा की योगी सरकार में जहां राजकीय विद्यालयों आधारभूत सुविधाएं दुरूस्त कराकर किया जा रहा अलंकार योजना के तहत कायाकल्प। वहीं जीआईसी के बगल स्थित एक प्राइवेट विद्यालय के प्रबंधक पर लगा जबरन कब्जा करने का आरोप। पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज तेंदुआ काजी दोस्तपुर से जुड़ा मामला। वायरल खबर... जहां DIOS रविशंकर ने कहा कि मामले को लेकर डीएम मैडम को कराएंगे अवगत। एसडीएम से कई बार हुई है वार्ता।
*जिला जेल में सजायापदा काट रहे कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ी,इलाज के दौरान हुई कैदी की मौत,मचा हड़कंप*
सुल्तानपुर, जिला कारागार में सजायाफ्ता काट रहा अपराधी की संदिग्ध परिस्थितियों में तबियत हुई खराब।आनन फानन में जेल प्रशासन ने कैदी को जिला अस्पताल में कराया भर्ती।जहां इलाज के दौरान कैदी की हुई मौत।मृतक कैदी राम सूरत निषाद कादीपुर का रहने वाला था।धारा 376 समेत कई मुकदमे था वांछित,उस थे कई मुकदमें दर्ज।पॉक्सो एक्ट के मामले में 7 साल की हुई थी सज़ा।नगर कोतवाली के अमहट स्तिथ जिला कारागार से जुड़ा है मामला।
*बरनवाल महा सभा ने निकाली महाराजा अहिबरन की भव्य शोभायात्रा*
सुल्तानपुर,शहर में आज बरनवाल सभा सुल्तानपुर,बरनवाल महिला संघ,बरनवाल युवक संघ सुल्तानपुर के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई अहिवरन उद्यान में मुख्य अतिथि रामआशीष बरनवाल अध्यक्ष आदर्श नगर पंचायत फूलपुर आजमगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि बबिता जायसवाल पूर्व अध्यक्षा नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर तथा अजय कुमार जायसवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य* के द्वारा महाराजा अहिबरन जी को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। महाराजा अहिबरन जी की आरती महिला समिति के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ओंकार नाथ बरनवाल फूलपुर, सिकंदर फूलपुर, सुजीत कुमार बरनवाल इमलो जौनपुर, अनिल कुमार बरनवाल लंभुआ अध्यक्ष व्यापार मंडल, मनीष साहू जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं संजय गुप्ता जिला संगठन महामंत्री व्यापार मंडल तथा बरनवाल सभा के जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र बरनवाल एवं महामंत्री ‌बृजेन्द्र प्रताप बरनवाल पूर्व जिलाध्यक्ष, विभव बरनवाल सभा के संरक्षक, जितेन्द्र कुमार बरनवाल अध्यक्ष, देवेश कुमार बरनवाल उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बरनवाल एवं सुनील बरनवाल मंत्री, डां आशीष बरनवाल संयुक्त मंत्री, अजय बरनवाल, महिला संघ की अध्यक्षा कंचन बरनवाल, युवक संघ के संरक्षक राजीव बरनवाल, अध्यक्ष रजनीश बरनवाल, तीनों समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण अनिल कुमार बरनवाल, डां सुभाष चन्द्र बरनवाल, ढकवा अध्यक्ष हरिश्चंद्र बरनवाल, मंत्री पवन बरनवाल, दुर्गापुर से गुरु प्रसाद बरनवाल एवं सभी स्वजातीय बंधुओं एवं मातृशक्तियों की भागीदारी के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अहिवरन जी के माल्यार्पण के बाद अतिथियों को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि रामआशीष ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा शहर के अहिवरन उद्यान से चौक, सब्जी मंडी, मेडिकल कालेज गेट होते हुये गन्दा नाला, डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौराहा, घंटाघर होते हुए महाराजा अहिबरन उद्यान पर बिराम किया गया शोभायात्रा का स्वागत चौक में शिवकुमार बरनवाल, सब्जी मंडी में संरक्षक गुलाब चंद्र बरनवाल एवं किराना मंडी में उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बरनवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र बरनवाल ने किया। कार्यक्रम समापन के बाद अध्यक्ष ने आये हुए सभी अतिथि गण एवं शोभायात्रा में सम्मिलित सभी स्वजातीय बंधुओं एवं मात्रशक्तियों को सफल आयोजन पर धन्यवाद ज्ञापित किया। आशीष कुमार बरनवाल मंत्री *श्री बरनवाल सभा सुल्तानपुर*