*बरनवाल महा सभा ने निकाली महाराजा अहिबरन की भव्य शोभायात्रा*
सुल्तानपुर,शहर में आज बरनवाल सभा सुल्तानपुर,बरनवाल महिला संघ,बरनवाल युवक संघ सुल्तानपुर के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई अहिवरन उद्यान में मुख्य अतिथि रामआशीष बरनवाल अध्यक्ष आदर्श नगर पंचायत फूलपुर आजमगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि बबिता जायसवाल पूर्व अध्यक्षा नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर तथा अजय कुमार जायसवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य* के द्वारा महाराजा अहिबरन जी को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। महाराजा अहिबरन जी की आरती महिला समिति के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में ओंकार नाथ बरनवाल फूलपुर, सिकंदर फूलपुर, सुजीत कुमार बरनवाल इमलो जौनपुर, अनिल कुमार बरनवाल लंभुआ अध्यक्ष व्यापार मंडल, मनीष साहू जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं संजय गुप्ता जिला संगठन महामंत्री व्यापार मंडल तथा बरनवाल सभा के जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र बरनवाल एवं महामंत्री बृजेन्द्र प्रताप बरनवाल पूर्व जिलाध्यक्ष, विभव बरनवाल सभा के संरक्षक, जितेन्द्र कुमार बरनवाल अध्यक्ष, देवेश कुमार बरनवाल उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बरनवाल एवं सुनील बरनवाल मंत्री, डां आशीष बरनवाल संयुक्त मंत्री, अजय बरनवाल, महिला संघ की अध्यक्षा कंचन बरनवाल, युवक संघ के संरक्षक राजीव बरनवाल, अध्यक्ष रजनीश बरनवाल, तीनों समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण अनिल कुमार बरनवाल, डां सुभाष चन्द्र बरनवाल, ढकवा अध्यक्ष हरिश्चंद्र बरनवाल, मंत्री पवन बरनवाल, दुर्गापुर से गुरु प्रसाद बरनवाल एवं सभी स्वजातीय बंधुओं एवं मातृशक्तियों की भागीदारी के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
अहिवरन जी के माल्यार्पण के बाद अतिथियों को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि रामआशीष ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा शहर के अहिवरन उद्यान से चौक, सब्जी मंडी, मेडिकल कालेज गेट होते हुये गन्दा नाला, डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौराहा, घंटाघर होते हुए महाराजा अहिबरन उद्यान पर बिराम किया गया शोभायात्रा का स्वागत चौक में शिवकुमार बरनवाल, सब्जी मंडी में संरक्षक गुलाब चंद्र बरनवाल एवं किराना मंडी में उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बरनवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र बरनवाल ने किया। कार्यक्रम समापन के बाद अध्यक्ष ने आये हुए सभी अतिथि गण एवं शोभायात्रा में सम्मिलित सभी स्वजातीय बंधुओं एवं मात्रशक्तियों को सफल आयोजन पर धन्यवाद ज्ञापित किया। आशीष कुमार बरनवाल मंत्री *श्री बरनवाल सभा सुल्तानपुर*
Dec 28 2024, 16:36