बिहार में खेल होने की बात पर तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा– यह सब बेकार की बातें हैं नीतीश कुमार से बिहार नहीं चल रहा*
*
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। नीतीश कुमार होश में नहीं है,उनको कुछ लोगों ने हाईजैक कर लिया है,नीतीश सरकार नहीं चला रहे हैं कुछ लोग चला रहे हैं,कुछ अधिकारी हैं और दो-चार उनके जो नेता हैं वह लोग सरकार चला रहे हैं,उन लोगों ने पूरी तरीके से नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है,आप देख लीजिए पूरा बिहार परेशान है, BPSC के छात्र परेशान है ,अगर प्रश्न पत्र आउट हुआ है तो पूरे।परीक्षा रद्द होना चाहिए,नीतीश कुमार के आसपास रहने वाले रिटायर्ड अधिकारी इन लोगों ने पूरी तरीके से हाइजेक कर लिया है। बिहार में खेल होने की बात पर तेजस्वी का बड़ा बयान,यह सब बेकार की बातें हैं नीतीश कुमार से बिहार नहीं चल रहा है। पटना से मनीष
बेशर्मी के शिखर पर विराजमान हैं तेजस्वी : प्रभाकर मिश्र
* *

पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव कभी सही काम कर ही नहीं सकते। ये नकारात्मक राजनीति के पर्याय बन चुके हैं। अपने स्वार्थ के अलावा तेजस्वी को कुछ दिखाई नहीं देता।‌ श्री मिश्र ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिसका पढ़ाई-लिखाई से कभी कोई मतलब नहीं रहा, वह आदमी प्रदर्शनकारी बीपीएससी अभ्यर्थियों की बात को कैसे समझ सकता है। धरना-प्रदर्शन में शामिल होने और हवा-हवाई बातें करने से न तो तेजस्वी बड़ा नेता बन जाएंगे और न ही 2025 में अपनी पार्टी को जीत दिला पाएंगे। जनहित और राष्ट्रहित के लिए सत्य के साथ खड़ा रहना राजनीति में सफलता पाने की पहली शर्त है। लेकिन, तेजस्वी ने लोगों को गुमराह करने का रास्ता अपना लिया है। यह रास्ता उन्हें राजनीतिक पराभव की ओर ले जायेगा। श्री मिश्र ने कहा कि तेजस्वी के पास अगर थोड़ी संवेदना होती, तो ये बीपीएससी अभ्यर्थियों को कभी मुंह दिखाने की हिम्मत नहीं करते। क्योंकि लालू- राबड़ी के 15 वर्षों के शासनकाल में कितने युवाओं का भविष्य तबाह हुआ, उसकी गिनती नहीं है। सही मायने लालू-राबड़ी और उसके बाद तेजस्वी युवाओं के सबसे बड़े दुश्मन हैं। तेजस्वी यादव कोई एक अच्छा काम बताएं, जो लालू-राबड़ी ने प्रदेश के युवाओं के लिए किया है? श्री मिश्र ने कहा कि राजद सहित महागठबंधन के सभी घटक दल अपनी सियासी जमीन तलाश रहे रहे हैं, इसलिए आजकल ये धरना स्थलों पर भटकते देखे जाते हैं। बीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना स्थल मानो विपक्षी नेताओं का तीर्थस्थल बन गया है। तेजस्वी यादव कभी किसी प्रतियोगी परीक्षा शामिल तो हुए नहीं, न ही उच्च शिक्षा का कोई ज्ञान है है। इनके लिए धरना स्थल ही चेहरा चमकाने का एकमात्र जगह है। तेजस्वी बेशर्मी के शिखर पर बैठे हैं, इसलिए अल्प आयु में ही करोड़ों करोड़ की अवैध संपत्ति के मालिक बने तेजस्वी को परीक्षा की नैतिकता पर प्रवचन देते हुए शर्म नहीं आती। पटना से मनीष
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान: बीपीएससी छात्रों के मुद्दे पर सरकार संवेदनशील, केंद्रीय एजेंसी के कार्य पर सवाल उठाना गलत*
*

पटना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि बीपीएससी छात्रों के विषय पर सरकार संवेदनशील है वहीं उन्होंने कहा कि आयोग एक स्वतंत्र इकाई है और आयोग का फैसला साक्ष के आधार पर होता है सरकार बीएससी के छात्रों के मांग के प्रति संवेदनशील है कुछ नेताओं के कारण बीएससी के छात्राओं का आंदोलन उग्र हुआ है और कुछ नेता आग मे घी डालने का काम कर रहे हैं और शांति व्यवस्था खराब करना चाहते हैं छात्र शांति पूर्ण तरीके से अपने मांग को सामने रखेंगे तो उसे पर उचित कार्रवाई होगी वही उन्होंने लोजपा रामविलास पार्टी के नेता हुलास पांडे के घर पर रेड पर विपक्ष ने कहा कि एनडीए सब कुछ ठीक नहीं चिराग पासवान के विरोध के चलते ही उनके पार्टी के करीबी नेता के घर पर रेड पड़ा है उसे पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी स्वतंत्र निष्पक्ष रूप से काम करती है केंद्रीय एजेंसी के कार्य पर सवाल उठाना गलत है केंद्रीय एजेंसी किसी के दबाव में काम नहीं करती है मनीष पटना
BPSC अभ्यर्थियों के धरना का समर्थन करने पहुंचे खान और रहमान सर का हुआ जमकर विरोध, अभ्यर्थियों ने दोनो पर लगाए यह गंभीर आरोप
* *


पटना : राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर पिछले 9 दिनों से बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी धरना पर बैठे है। अब इनके इस प्रदर्शन को राजनीतिक दल और कई कोचिंग संस्थान भी समर्थन करने लगे है। इसी कड़ी में बिहार के जाने-माने कोचिंग संचालक खान सर और रहमान सर आज एकबार फिर धरनास्थल पर पहुंचे, लेकिन वहां इन्हे धरना पर बैठे अभ्यर्थियों के विरोध का सामना करना पड़ा। धरना स्थल पर पहुंचे ही छात्रों ने खान सर और रहमान सरकार विरोध करना शुरू कर दिया। इन लोगों ने सीधे तौर पर इनपर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने हमारे आंदोलन को हाईजैक कर लिया है और छात्रों के मुद्दे पर आप राजनीति कर रहे हैं। वहीं काफी संख्या में छात्रों में खान सर और रहमान सर का विरोध किया और उन्हें मंच से उतरने की बातें भी कहीं।
BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर बोले बीजेपी प्रवक्ता, कोचिंग संस्थान वालों का है इसके पीछे हाथ
* *


पटना - बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा को फिर से करने की मांग को लेकर लगातार गर्दनीबाग में धरना और प्रदर्शन किया जा रहा है। कई कोचिंग संस्थानों के निदेशक लगातार छात्रों को समर्थन दे रहे हैं। आज खान कर खुद पहुंचे छात्रों के समर्थन में और बीपिएससी से फिर से परीक्षा लेने की मांग की। खान सर ने सोनू छात्र के आत्महत्या के मामले को भी उठाया और कहा इस पूरे मामले में न्याय होनी चाहिए खान सर ने कहा कि बिपिएससी के द्वारा जानबूझकर अफवाह फैला जा रहा है। वही बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन और कोचिंग संस्थानों के द्वारा छात्रों को बरगलाया जाने पर भाजपा ने निशाना साधा है। बीजेपी के प्रवक्ता संतोष पाठक ने कहा कि कुछ कोचिंग संस्थान छात्रों को बरगला रहे हैं। सरकार छात्रों के हित में काम कर रही है। बीपीएससी के द्वारा बापू भवन परीक्षा केंद्र के परीक्षा को कैंसिल भी किया गया है लेकिन कुछ कोचिंग संस्थान के मालिक इसमें अपना लाभ देख रहे हैं और छात्रों को बरगला रहे हैं।
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जताया गहरा शोक*
*
पटना : पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गहरा शोक जताया है। कहा कि बहुत ही दुःखद है। बहुत ही अच्छे अर्थशास्त्री थे। प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए बहुत अच्छे से अपने पद का निर्वाह किया था। बिहार सरकार और केंद्र सरकार ने अपने सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। बिहार में हो रहे जमीन सर्वे पर राजस्व मंत्री ने कहा कि जमीन सर्वे का काम चल रहा है। अब हम लोग इसे अंतिम चरण में लेकर जा रहे हैं और अंतिम चरण में ले जाने के बाद हम लोग इसे अंजाम को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कई नियम और कई परिवर्तन किए हैं। जिस खेत में कोई वंशावली नहीं है अगर वहां कोई विवाद नहीं है तो वहां किसी तरीके की कोई दिक्कत नहीं है। वहां वंशावली बनाने की भी जरूरत नहीं है उन्होंने कहा कि जमीन सर्वे का काम बहुत अच्छे से चल रहा है और अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है कि भ्रष्टाचार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक, आज कोई भी राजनीतिक बयानबाजी करने से किया इंकार
* *


पटना ; केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधर पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका जाना देश के लिए दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजन को दुख के घड़ी में दुख सहने की सम्मति प्रदान करें। वहीं नित्यानंद राय ने आज किसी भी राजनीतिक सवाल का आज जवाब देना मुनासीब नहीं समझा और पत्रकारों का कोई भी सवाल सुने बिना सीधे चले गए।
टेंडर हर्ट्स इंटरनेशनल द्वारा वीर बाल दिवस का आयोजन ।
पटना

टेंडर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल में वीर बाल दिवस के अवसर पर सिख्स के दसवें गुरू गुरू गोबिंद सिंह जी के वीर सुपुत्रो को श्रद्धांजलि दी गई। वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य मे विद्यालय के द्वारा विशेष कार्यक्रम जैसे कविता वाचन, गुरबाणी प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई, जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अनेक बच्चे जैसे प्रत्यांश कृष्ण , विक्रम राजवर्धन , भुवनेश्वर, नितिन बाजोरिया एवं शिवेंद्र ने गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों के रुप धारण कर इस कार्यक्रम को जीवंत बनाया और उनकी वीरता को याद करते हुऐ उनके सम्मान में गीत और भजन गाए। इस अवसर पर मुख्य अथिति सरदार भाई पवित्र सिंह ने अपने विचार धाराओं से बच्चों को प्रेरित कर कहा जिस प्रकार "साहिबज़ादा जोरावर सिंह ( मात्र सात साल के )" और "साहिबज़ादा फ़तेह सिंह ( नौ साल के ) " ने अपनी वीरता दिखाते हुए अपने धर्म के सम्मान के लिए जान दे दी उसी प्रकार आज के युवाओं को भी उनके मार्ग पर चलना चाहिए। हमारे मुख्य अतिथि के प्रेरणादायक सीख के बाद विद्यालय के निर्देशक राजीव भार्गव ने छात्र एवं छात्राओं को साहिबजादों के बलिदान और वीरता के बारे में बताते हुए उन्हें एक अच्छा नागरिक और देश प्रेमी बनने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि के रुप में सरदार अमृतपाल सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों की वीरता और बलिदान की जानकारी देना और किशोरों में राष्ट्रनिर्माण के लिए योगदान तथा मूल्यों को स्थापित करना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे शिक्षिकाओ का योगदान रहा जैसे रेवा भार्गव, देवज्योति सिन्हा , उदय नारायण, निक्की ,जागृति, इशिका,श्वेतागी इत्यादि।

मनीष पटना
*धरना पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों मिले प्रशांत किशोर, साथ देने का किया वायदा*
पटना : पिछले 9 दिनों से गर्दनीबाग धरना स्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थी सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं। अब इनके समर्थन में आज कई इंस्टिट्यूट के संस्थापक के साथ-साथ राजनेता भी पहुंचे। वही बीपीएससी के छात्रों के समर्थन में जन स्वराज के प्रशांत किशोर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि जिस अभ्यर्थी ने लड़ाई लड़ते अपने जान दे दिया है उनको सरकार 10 लाख तक का मुआवजा तुरंत दे। क्योंकि वह गरीबों के बच्चे थे। प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों से अपील किया कि सरकार को 3 दिनों का अल्टीमेट दीजिए। अगर सरकार 3 दिनों में आपकी बात की बात नहीं सुनती है तो छात्र के आंदोलन में प्रशांत किशोर सबसे आगे चलेगा। लेकिन प्रशांत किशोर के तीन दिन के अल्टीमेटम को अभ्यर्थी मानने को तैयार नहीं है। फिर प्रशांत किशोर ने अपना बयान चेंज किया और कहा कि आप लोग के साथ हम कल चलने को तैयार है। अगर कोई लाठी मारेगा तो सरकार गिरेगी ,आपको कोई लाठी नही मार सकती है।
भाजपा के नेता सुरेश रूंगटा की पुस्तक 'अमृतलाल में स्वर्णिम यात्रा पर भारत ' 27 दिसंबर को होगा लोकार्पण, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद*
*

पटना : चिंतक, विचारक, स्तंभकार तथा भाजपा के प्रवक्ता सुरेश रूंगटा की सद्य: प्रकाशित पुस्तक 'अमृतलाल में स्वर्णिम यात्रा पर भारत' का लोकार्पण 27 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े करेंगे। पटना के चाणक्य होटल में आयोजित लोकार्पण समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित कई दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे। बताया गया कि प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित इस पुस्तक में विगत दशक में भारत के विकास के मॉडल को उद्धृत किया गया है। यह पुस्तक भारत के विकास का जो मॉडल उभरकर सामने आया, उसमें एक विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इर्द-गिर्द घूमता है, जो आशा और उम्मीदों से भरपूर, आर्थिक आकांक्षाओं के संदर्भ में प्रगतिशील है, जो लोगों के जीवन-स्तर में लगातार सुधार के लिए प्रयासरत रहने की बात करता है। दूसरा विचार राहुल गांधी का है, जिसमें नाउम्मीदी है, आर्थिक प्रगति में ठहराव है तथा देश की अधिकांश जनता के जीवन को दुरूह बनाने वाला है।