यही बच्चे आगे चलकर नये भारत का निर्माण करेंगे, बच्चों के प्रतिभाओं को निखारने के लिए अभिभावक दे अपना योगदान -जिलाधिकारी
दिलीप उपाध्याय
संतकबीरनगर - खलीलाबाद मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर स्थित उदया इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी में स्पोर्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संत कबीर नगर महेंद्र सिंह तवर थे विद्यालय के बच्चों द्वारा जय - हिन्द, जय - भारत, माता की जय का गगन भेदी नारे लगाते हुए कई तरह के खेलकूद के आयोजन किए गए ! दौड़ में छात्र-छात्राओं ने जहाँ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी दौड़ में हिस्सा लेकर सभी के आकर्षक के केंद्र बने रहे,वहां उपस्थित सभी अभिभावकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।
विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित बच्चों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किए गए वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों ने कई तरह के आकर्षक और यादगार कार्यक्रम प्रस्तुत किया, विद्यालय के प्रबंध निदेशक वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता उदय राज तिवारी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय के अध्यापकों एवं बच्चों को बधाई दिया उन्होंने अभिभावकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके ही स्नेह और सहयोग का यह परिणाम है कि मेरे द्वारा देखा गया सपना आज मूर्त रूप लेता हुआ नजर आ रहा है उन्होंने सभी अभिभावकों से इसी तरह से अपना आशीर्वाद बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि आने वाले समय में आपका यह विद्यालय आपके सपनों को साकार करते हुए जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश में आपके बच्चों द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट के क्षेत्र में भी आपका नाम और विद्यालय के प्रयास का परचम लहराया जाएगा ।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि उदया इंटरनेशनल स्कूल आज पूरे जिले में पढ़ाई और अच्छी व्यवस्था के लिए जाना जा रहा है, अभी यह बच्चे छोटे हैं आगे चलकर यही एक विकसित भारत का निर्माण करेंगे, अभिभावकों का यह नैतिक कर्तव्य है कि बच्चों के प्रतिभा को जानते हुए उन्हें आगे बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करें अभी बच्चों खुद को पहचानने में लगे हैं उन्हें उनकी प्रतिभाओं का एहसास दिलाए और उनका उत्साह वर्धन करें, उन्होंने जाते-जाते यह भी कहा कि विद्यालय के लिए जो भी जरूरत पड़ेगी शासन प्रशासन द्वारा पूरा किया जाएगा ।
बहुप्रतीक्षित खेल दिवस ऊर्जा और उत्साह के एक विस्फोट के साथ आया क्योंकि छात्र, कर्मचारी और दर्शक खेल भावना और टीम वर्क की भावना का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए। दिन की शुरुआत एक जीवंत मार्च-पास्ट के साथ हुई, जिसमें प्रतिभागियों के बीच अनुशासन और एकता का प्रदर्शन किया गया। जैसे ही खेल शुरू हुए, वातावरण बिजली से भरा था, जिसमें ट्रैक और फील्ड इवेंट, टीम स्पोर्ट्स और मजेदार गतिविधियां थीं।पूरे स्थल में चीयर्स और तालियां गूँज उठी, एथलीटों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया।
दिन का मुख्य आकर्षण यूकेजी के प्रदर्शन से आंख को छूने वाला दृश्य था। दौड़ और लोक नृत्य, जहां टीमों ने अविश्वसनीय समन्वय और दृढ़ संकल्प प्रदर्शित किया। दर्शक अपनी सीटों के किनारे पर थे, रोमांचक अंत और अविस्मरणीय क्षण देख रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अंकित राज तिवारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.एन त्रिपाठी, डॉ आलोक सिंन्हा, राजेश उपाध्याय, दिनेश चतुर्वेदी, रविंद्र चौधरी, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि द्वारा एक प्रेरणादायक भाषण के साथ हुआ, जिसमें लचीलापन, नेतृत्व और सौहार्द को बढ़ावा देने में खेल के महत्व पर जोर दिया गया। विजेताओं को ट्राफियां और पदक प्रदान किए गए, लेकिन सच्ची जीत सामूहिक खुशी और साझा यादों में निहित थी।
खेल दिवस 2024 सिर्फ एक प्रतियोगिता से अधिक था - यह प्रयास, दृढ़ता और खेलों की एकता शक्ति का छाप छोड़ते हुए यादगार बन गया ! इस अवसर पर खुशबू पांडे, राजन ठाकुर, संदीप उपाध्याय, काशिफा मसूद, किरण पांडे, कुलदीप पांडे, सुधीर रावत, गुलशन, आदित्य उपाध्याय,अस्तित्व उपाध्याय, अक्सा, अंशिका, रिद्धिमा, गुरदीप, साकिब, एकता, कयूम, आज सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने सभी अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के सफलता के लिए पूरे विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया।
Dec 28 2024, 16:08