आजमगढ़:कंपोजिट विद्यालय अंबारी में 160 दिव्यांग बच्चों में वितरित किए गए 237 उपकरण
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। समग्र शिक्षा एवं एलिम्को कानपुर के सहयोग से शिक्षा क्षेत्र पवई के कम्पोजिट विद्यालय अंबारी में 160 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। उपकरण वितरण से पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
उपकरण वितरण कैंप में  खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अजय तिवारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी  पवई संतोष कुमार सिंह उपस्थित रहे। उक्त कैंप में पूर्व में जिनका चिन्हिकरण किया गया है उन्हें 14 ट्राई साइकिल, 18 व्हील चेयर, , 30 कैलीपर ,29 रोलेटर 10 एल्बोक्रच 18 सी पी चेयर 04 स्मार्ट केन, 07 ब्रेल किट 02 बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को एम एस आईडी किट एवं 44 श्रवण यंत्र, इस प्रकार कुल 160 बच्चों में 237 उपकरण वितरित किया गया। खंड शिक्षाधिकारी पवई संतोष कुमार सिंह ने  कहा गया कि यह बच्चे सामग्री पाकर अपने दैनिक जीवन में शिक्षा को पूर्ण कर सकेगे और समाज के मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। कहा कि शिक्षा से मुख्य धारा में जोड़ने के लिए बच्चों को विभाग  द्वारा सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।  संचालन  संतोष कुमार जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ने किया। कार्यक्रम में एलिम्को कानपुर के प्रतिनिधि पिंटू कुमार कम्पोजिट विद्यालय अंबारी के प्रधानाध्यापक राजेश यादव, दिनेश यादव, मधुसूदन, मो शाहिद, मीना यादव, किरन, मयंक , भरद्वाज सिंह आदि रहे।  

आजमगढ़:-प्रसूताओं की थाली में भोजन संग ममता की मिठास, जिला महिला अस्पताल में भावनात्मक बदलाव का दिख रहा असर
-नर्सिंग आफिसर बेड तक पहुंचकर मरीजों को परोस रहीं भोजन
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। कैसी तबीयत है, कोई दिक्कत तो नहीं है। कोई भी समस्या हो तो तुरंत बताइएगा। अच्छा ठीक है यह भोजन लीजिए और समय से खा
लीजिएगा, क्योंकि गर्म भोजन सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है।
इस तरह की बात महापंडित राहुल सांकृत्यायन जिला महिला अस्पताल में सुनने को मिल रही हैं। दरअसल यहां भोजन वितरण की व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
भर्ती प्रसूता व अन्य महिला मरीजों के बेड तक पहुंचकर नर्सिंग अफसर खुद के हाथ से भोजन परोसने के साथ उनका हालचाल लेती हैं। भोजन के साथ ममता भरी बोली मरीजों मरीजों को आंतरिक रूप से संबल प्रदान कर रहा है।
हालांकि मरीजों को पूर्व में भी भोजन दिया जाता था, लेकिन भोजन देने का तरीका ठीक नहीं होता था। भोजन कक्ष का कर्मचारी वार्डों में पहुंचकर आवाज लगाता था कि बर्तन के साथ आकर भोजन ले जाओ। इससे कभी -कभी मरीजों के सामने समस्या उत्पन्न हो जाती थी। अस्पताल प्रशासन ने इस समस्या को महसूस किया और पूरी व्यवस्था में परिवर्तन का फैसला लिया। तय किया गया कि अब किसी मरीज को बर्तन लेकर भोजन कक्ष में जाने की जरूरत नहीं है।
इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने  अपने स्तर से भोजन की थाली की व्यवस्था की। यह निर्णय लिया गया कि सभी मरीजों के बेड तक पहुंचकर नर्सिंग अफसर अपने हाथों से भोजन परोसने काम करेंगी। इस व्यवस्था के तहत भोजन के साथ मिल रही ममता भरी बोली मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो रही हैं।
इनसेट---डाइटीशियन करते हैं भोजन का निर्धारण: डा. विनय
आजमगढ़। जिला महिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. विनय कुमार सिंह यादव ने बताया कि भोजन वितरण की बदली व्यवस्था का असर मरीजों मरीजों के चेहरे पर दिख रहा है। कारण कि मरीज के स्वस्थ होने में दवा के साथ चिकित्सा कर्मियों की मीठी बातें काफी सहायक सिद्ध होती हैं। मरीजों की जरूरत के अनुसार भोजन का निर्धारण डाइटीशियन की सलाह पर किया जाता है। वितरण के समय नर्सिंग अफसर इसकी निगरानी भी करती हैं।
आजमगढ़:-बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा टॉप कर प्रवक्ता बने शिशुवेन्दु उपाध्याय
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम के आधार पर फूलपुर तहसील क्षेत्र के पाकड़पुर निवासी शिशुवेन्दु उपाध्याय ने परीक्षा में टॉप करते हुए प्रवक्ता पद हासिल किया है। परीक्षा परिणाम की घोषणा गुरुवार को हुई थी।
शिशुवेन्दु उपाध्याय पुत्र मनोज कुमार उपाध्याय निवासी पाकड़पुर बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टॉप किये हैं। परीक्षा में टॉप करते हुए इन्होंने राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता बने हैं। इन्होंने एमए बीएड एसटेट किया है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन 22 जुलाई 2024 को किया गया था। प्रवक्ता पद के लिए कुल 991 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं। शिशुवेन्दु उपाध्याय ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों एवं शिक्षकों को दिया है। उन्होंने बताया कि उनका चयन उच्च माध्यमिक विद्यालय(वर्ग 11-12) के लिए हुआ है।
आजमगढ़:-ढाई साल की बच्ची के साथ हैवानियत,पिता के पहुँचने पर बच सकी मासूम की जान, मुकदमा दर्ज
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के एक गांव में ढाई साल की बच्ची के साथ हैवानियत करने का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस ने मासूम बच्ची के पिता  तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसे चिकित्सा हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
 घटना गुरुवार शाम पांच बजे की है।ढाई वर्षीय बालिका घर के बाहर खेल रही थी।अचानक उसके पिता ने उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी और वह  अपने घर से बाहर आया तो देखा कि उसकी बच्ची बगल के घर में चिल्ला रही है।जब वह वहां गया तो देखा कि उसका पड़ोसी 27 वर्षीय इंद्रेश उसकी बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा था और वह चीख रही थी। बच्ची के पिता को देख कर वह युवक बच्ची को लहुलुहान हालत में छोड़कर भाग गया।उसके बाद उसने घटना की सूचना डायल112 की पुलिस को दिया सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने बच्ची और उसके पिता को थाने लेकर आई ।उसके बाद पुलिस ने बिटिया को अस्पताल भेजवाने के साथ ही साथ  पिता की तहरीर पर रात में ही युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश में जुट गई।
आरोपी पर होगी कठोर कार्रवाई:-  सी ओ फूलपुर अनिल वर्मा
 बालिका  के साथ हुई इस हैवानियत भरी घटना से पुलिस प्रशासन के कान खड़े हो गए है।सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल वर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया और कहा कि दुष्कर्म की घटना अत्यंत निंदनीय है ।बच्ची का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा।  आरोपी पर पुलिस इतनी कठोर कार्यवाही करेगी कि क्षेत्र के लिए नजीर बनेगी।
आजमगढ़:-स्वास्थ विभाग की टीम की छापेमारी से माहुल में हड़कंप अवैध पैथोलॉजी और डाक्टरों के शटर हुए धड़ाधड़ बंद
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। माहुल नगर पंचायत में अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डा अरविंद चौधरी के नेतृत्व में जबरदस्त छापेमारी अभियान चलाया गया।स्वास्थ टीम यहां के पवई रोड स्थित डा जी के राव बंगाली के यहां पहुंची ही थी कि अवैध पैथोलॉजी और नर्सिंग होम धड़ाधड़ बंद हो गए। दिन में एक बजे अतरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डा अरविंद चौधरी के नेतृत्व में आई छापेमारी टीम का वाहन नगर के पवई रोड पर पुलिस चौकी के बगल स्थित आदर्श पैथोलॉजी के सामने आकर रुकी।स्वास्थ विभाग की टीम को देखते ही पैथोलॉजी संचालक शटर बंद कर के वहां से फरार हो गया।उसके बाद थोड़ी दूर पर स्थित डा जी के राव बंगाली के यहां जब अतिरिक्त सीएमओ पहुंचे तो वहां कुछ लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया।उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह को दिया और वे भी पुलिस के साथ वहां पहुंच गए। इतनी देर में डॉ जी के राव के क्लीनिक पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।उसके इसकी सूचना किसी ने भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रानू प्रताप राजभर को दिया और वे वहां पहुंच गए उसके बाद स्वास्थ टीम ने रानुप्रताप राजभर के आग्रह पर डा जी के राव बंगाली को चेतावनी देकर छोड़ दिया और कोई कार्यवाही नहीं की। इतनी देर में माहुल में हड़कंप मच गया और सभी नर्सिंग होम और पैथोलॉजी सेंटरों के संचालक शटर गिरा कर फरार हो गए। माहुल सरकारी अस्पताल पर डॉक्टर की नियुक्ति की मांग अम्बारी (आजमगढ़) माहुल नगर पंचायत में अवैध डाक्टरों और पैथोलॉजी संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करने आए अतिरिक्त सीएमओ डा अरविंद चौधरी से मिलकर गोरखपुर क्षेत्र के भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रानू प्रताप राजभर ने माहुल के अस्पताल पर डॉक्टर और फार्मासिस्ट की नियुक्ति की मांग की।उन्होंने कहा कि एक वर्ष से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्र माहुल में कोई भी डाक्टर और फार्मासिस्ट नहीं है और उनकी कुर्सी खाली है।जिसके कारण क्षेत्र के 50 गावों के गरीब मरीज सरकारी स्वास्थ सुविधा से वंचित है।अस्पताल इस समय वार्ड बॉय चला रहा और यह लोगो के लिए निष्प्रयोज्य बना हुआ है।उनकी इस मांग पर डॉ अरविंद चौधरी ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द निदान का प्रयास होगा ।
आजमगढ़:-हंगामेदार हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक, बेसहारा पशुओं को गौशाला भेजने के नाम पर प्रधानों के शोषण का आरोप
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। ब्लाक फूलपुर के क्षेत्र पंचायत सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। प्रधानों ने आरोप लगाया कि बेसहारा पशुओं को गौशाला भेजवाने के लिए कैटल केचर वाहन का डीजल और एक हजार रुपये की मांग की जाती है। 
ब्लाक प्रमुख फूलपुर अर्चना यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों संग  बैठक  हुई। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी ने पिछली कार्यवाही सहित कराये गए कार्यो को सदन में पढ़कर बताया। नए कार्य और समस्या पर चर्चा के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधानों से अपनी बात रखने को कहा गया तथा विभिन्न ब्लाक स्तरीय अधिकारियों से उनके द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में सदन में रखने का अवसर दिया गया। जिसमें पशु चिकित्साधिकारी फूलपुर अनिल वर्मा ने निआश्रित पशुओं और पशु पालन आदि के बारे में सरकारी सहायता आदि के बारे में बताया।  निआश्रित पशुओं की की बात आते ही प्रधान अमरेथू उमाशंकर यादव ने सदन में बताया कि गौशाला में ले जाने के नाम पर किसान का शोषण किया जा रहा है। कैटल कैचर वाहन का डीजल और एक हजार रुपये की मांग की जाती है। सदन में बात आते ही कटार प्रधान बिन्दु यादव, खानजहापुर प्रधान सूबेदार यादव, अरविंद राजभर ने बात का समर्थन किया। जिस पर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव व खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी ने एक साथ कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। कहीं किसी गाव में किसान एक पैसा किसी को ना दें। अगर कोई पशु पकड़ने के नाम पर पैसा मागे तो तत्काल अवगत कराया जाय। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर शशिकान्त ने स्वस्थ सम्बन्धी सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। जिसमे टीवी रोगियों को मुफ्त इलाज के साथ सरकार द्वारा एक हजार नगद राशि सरकार की तरफ से दिया जा रहा है। सारी बात रखने के बाद प्रधान डारीडीह राम अवध यादव ने जन्म मृत्यू प्रमाण पत्र के जारी होने की अवधि के बारे में पूछा। साथ स्वास्थ विभाग से साफ सफाई एवं दवाओं के लिए मिलने वाले धन के बन्दर वाट की शिकायत रखी। वहीं वैक्सीन जहरीले जानवरो की ना मिलने की बात की गई।  जिसका समर्थन अन्य प्रधानों ने किया ।जिसका जबाब देते हुए चिकित्साधिकारी डॉक्टर शशिकान्त ने बताया कि आप सब को आगे से किसी प्रकार की शिकायत का मौका नही मिलेगा ।किसी प्रकार की कोई कमी दिखे तो प्रधान मुझसे सीधे संपर्क करे। समस्या का निदान किया जाएगा ।इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत निधि से सभी गावो में विकास कार्य ना कराये जाने की बात उठी। जिसका जबाब स्वयं ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने दिया और बताया कि सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों की बाउंड्री का निर्माण करवाया गया। जिसके कारण सभी ग्राम पंचायत में कार्य नही हो सका। पर इस बजट का जो भी धन होगा विकास कार्य से वंचित रहे गाव में कार्य कराया जाएगा ।बैठकों को मानदेय ना मिलने की की बात पूर्व प्रधानसंघ अध्यक्ष राम सिंगार यादव ने उठायी ।जिसका जबाब देते हुए खण्ड विकास अधिकारी ने खाते में ट्रांसफर किये गए पैसे की सूची पढ़कर सुनाई। शेष बचे क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रधान का बैठक का मानदेय इस बार भेज दिया जाएगा।बैठक में चिकित्सा स्वास्थ, समाज कल्याण, स्वंम सहायता समूह, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सदन में अपनी अपनी बात रखी । तद्पश्चात ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव सदन में उपस्थित सदस्यों से गांव में विकास कार्यो का प्रस्ताव देने को कहा और सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सदन कि मर्यादा का ध्यान रखा जाय। शालीनता से सम्मानित सभी सदस्य अपनी बात रखे। सबकी समस्या के निदान कराने का प्रयास करुँगी । न्याय संगत कार्य हर गाव के लिए होगा। सभी हमारे अपने हैं। बैठक का संचालन जितेंद्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर मृगांग यादव टाइगर, विजय बहादुर यादव विधायक प्रतिनिध फूलपुर, मंगला प्रसाद यादव, विओ रोहित कुमार, एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव, राजकुमार लेखाकार, प्रधान अंजर, अमर सिंह चौहान, अरविंद राजभर, लख्खी लाल, अखिलेश, बबलू, ओबैदुल्लाह, रोहित यादव, अंकुर यादव, अनिता गौड़, राजकुमारी  सहित सैकड़ों की सख्या में प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य सम्मानित क्षेत्र वासी उपस्थित रहे ।
आजमगढ़:-ओरिल में 150 बकायादारों का काटा गया कनेक्शन, 3.50 लाख राजस्व की वसूली
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। उपखण्ड अधिकारी फूलपुर के नेतृत्व में अहरौला ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत ओरिल में ओटीएस कैंप के साथ ही चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 150 उपभोक्ताओं का बकाया के चलते कनेक्शन काटा गया। इसके साथ ही 3.50 लाख राजस्व की प्राप्ति हुई।
उपखण्ड अधिकरी फूलपुर भूप सिंह के नेतृत्व में ओरिल गांव में एक मुश्त समाधान योजना के तहत कैंप लगाया गया। वहीं अवर अभियंता मनीष कुमार द्वारा घर- घर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के तहत एक लाख से ऊपर के 70 बकायादार पाए गए। जिनके खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही अन्य 80 बकायादारों का भी कनेक्शन काटा गया। कुल मिलाकर 150 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की गई। वहीं कैंप में 3.50 लाख राजस्व की वसूली की गई। इसके साथ ही 55 उपभोक्ताओं ने एक मुश्त समाधान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया। ओरिल गांव में लगे कैंप की जानकारी होने पर अधीक्षण अभियंता  इंजीनियर छैल बिहारी द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया।उन्होंने बड़े बकायादारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन और राजस्व प्राप्ति की प्राप्ति सहित ओटीएस के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर लाइनमैन फूलचंद यादव, कलीम, अखिलेश, मीटर रीडर लालचन्द यादव आदि रहे। 
आजमगढ़:-बड़े बकायादारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई करने का एमडी ने दिया निर्देश, एमडी के अचानक निरीक्षण पर आने से मच गई अफरा तफरी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण शंभू कुमार ने बुधवार को उपखण्ड कार्यालय फूलपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपखण्ड कार्यालय पर लगे कैंप सहित कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में लगे कैंपो पर ओटीएस और राजस्व प्राप्ति की जानकारी ली। उन्होंने बड़े बकायादारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर से 31 दिसम्बर तक चल रहे अभियान का सच जानने के लिए प्रबन्धक निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी शम्भू कुमार ने फूलपुर विद्युत उपखण्ड कार्यालय स्थित कैम्प में दिन में दो बजे पहुचे गए। सबसे पहले उन्होंने कैम्प में ओटीएस का कार्य सम्भाल रहे कार्यकारी सहायक सूरज सरोज, कम्प्यूटर आपरेटर विक्रांत देव से बुधवार को हुए ओटीएस की जानकारी ली। बताया गया कि बुधवार दो बजे तक 44 ओटीएस और 2 लाख 74 हजार विद्युत राजस्व की प्राप्ति हुई है। बुधवार की प्रगति पर एमडी सन्तुष्ट दिखे। इस दौरान उन्होंने ओटीएस कार्य मे लगे कर्मचारियों को और मेहनत से ओटीएस कार्य में लगे रहने का निर्देश दिया। उपस्थित विद्युत उपभोक्ताओं से उनके किसी प्रकार की समस्या के बारे में पूछा। कोई शिकायत ना मिलने पर अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुचे। जहां प्रबन्ध निदेशक को फूलों का गुलदस्ता मुख्य अभियंता नरेश कुमार द्वारा भेंट किया गया। कार्यालय में विद्युत उपखण्ड क्षेत्र में लगे विद्युत कैम्पो की जानकारी की तथा अब तक के ओटीएस कार्य की समीक्षा की गयी। कैसे बकाया धन राशि जमा हो गति बढाई जाय इस पर विचार विमर्श किया गया। विचार विमर्श के बाद गांव सहित नगर में प्रचार प्रसार बढ़ाने और कैम्पो की सख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया। एमडी पूर्वांचल शम्भू कुमार ने उपखण्ड क्षेत्र में लगे सभी कैम्पो की जानकारी ली, कैम्प प्रभारी से रजिस्टेशन व बकाया राशि जमा की जानकारी ली। उपखण्ड अधिकारी भूपसिंह के नेतृत्व में ओरिलगांव में लगे कैम्प की जानकारी ली। दूसरा कैम्प दीदारगंज में लगने की जानकारी मिलने पर वहां उपस्थित अवर अभियंता विद्युत ओपी गौतम से रजिस्ट्रेशन एवं धन जमा की जानकारी ली। फूलपुर ग्रामीण के अवर अभियंता मनीष कुमार की जानकारी प्राप्त होने पर उनके लोकेशन की जानकारी ली। इसी प्रकार तहसील मुख्यालय के सब स्टेशन पर लगे कैम्प की जानकारी अवर अभियंता देवेंद्र सिंह से सीधे ली । हर स्टेशन और कैम्प में अधिकारियों की उपस्थित और कार्य मे लगे रहने से प्रबन्ध निदेशक सन्तुष्ट दिखे। कैम्पो की सख्या बढ़ाने ततपरता से लगे रहने बड़े बकायादारों के ना जमा करने की स्थित में विद्युत विछेदन करने का निर्देश दिए । इस अवसर पर देवेश भास्कर सहायक प्रबन्धक वाराणसी मुख्य अभियन्ता नरेश कुमार, अधीक्षण अभियंता छैल बिहारी, अधिशाषी अभियंता केके वर्मा सहित स्थानीय कर्मचारी बाबू उपस्थित रहे ।
आजमगढ़:-आज से 100 साल पहले हुआ था पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती समारोह का आयोजन ब्लाक कार्यकाल में किया गया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकरी सहित ब्लाक  कर्मचारियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
 पूर्व प्रधानमंत्री का 100 वां जन्मदिन बुधवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस वर्ष उनका जन्म शताब्दी वर्ष है। खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी ने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य देश में पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन प्रदान करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में लोगों को जागरूक करना है। यह लोगों के कल्याण और बेहतरी को बढ़ाने के लिए भी मनाया जाता है। यह सरकारी कामकाज को मानक तय करने और देश के नागरिकों के लिए इसे अत्यधिक प्रभावी और जवाबदेह शासन बनाने के लिए मनाया जाता है। यह भारत में सुशासन के मिशन को पूरा करने के लिए अच्छी और प्रभावी नीतियों को लागू करना चाहता है। यह सुशासन के माध्यम से देश में विकास और विकास को बढ़ाना भी चाहता है। यह नागरिकों को सरकार के करीब लाने का भी प्रयास करता है ताकि उन्हें सुशासन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बनाया जा सके। 
आजमगढ़:-अटल जी की जयंती पर रैन बसेरा का किया गया उदघाटन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। माहुल नगर के अहरौला रोड पर बुधवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर  भाजपा नेता व जायसवाल युवा मंच के जिला अध्यक्ष सुजीत जायसवाल आंसू द्वारा रैन बसेरा का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। अटल जी के चित्र पर माला पहनाकर व पुष्प अर्पित कर नमन किया, इस दौरान उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया।
उनके व्यक्तित्व, पर चर्चा भी किया गया।
 इस मौके पर आशु जायसवाल राम मिलन अग्रहरि सनी सिंह दीपक राजभर विष्णु अग्रहरि अतुल मोदनवाल संतोष सोनी विक्रांत पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।।