बिहार में शराब तस्करी का बड़ा मामला: नागालैंड नंबर के ट्रक से 844 कार्टन शराब बरामद
बिहार ड्राई स्टेट है, लेकिन इसके बाद भी तस्कर लगातार शराब की तस्करी में जुटे हुए हैं. पुलिस लगातार शराब बरामद कर रही है, लेकिन उससे कई ज्यादा मात्रा में शराब राज्य में पहुंच रही है. शराब माफिया न्यू ईयर के मौके पर भी पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं. ऐसा ही मामला छपरा जिले के शराब तस्करी से जुड़ा हुआ है. छपरा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नागालैंड के ट्रक को पकड़ा है.
कार्रवाई के दौरान छपरा पुलिस ने सोचा कि ट्रक के अंदर कोई अन्य सामग्री भरी हुई है. हालांकि जब पुलिस ने ट्रक के अंदर रखा हुआ सामान उतारा तो पता चला कि गाड़ी के पिछले हिस्से में शराब के कार्टन रखे हुए हैं.
चकमा देकर फरार हो गया ड्राइवर
छपरा पुलिस में एसपी कुमार आशीष से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें ट्रक को लेकर गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमधा गांव के पास नागालैंड नंबर कंटेनर के ट्रक पर रोक. आशीष ने बताया कि ट्रक की जब तलाशी ली गई तो उसके अंदर से ब्लू इंपीरियल के 844 कार्टन पकड़ा गए. हालांकि इस दौरान ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एसपी ने बताया कि शराब का बाजार मूल्य लगभग पचास लाख रु. है.
988 कार्टन शराब हुई थी बरामद
बिहार में इससे पहले मुजफ्फरपुर पुलिस ने 22 दिसंबर को तलाशी के दौरान आलू लदे ट्रक से 988 कार्टन शराब बरामद किया था. जानकारी के मुताबिक, इन कार्टन की कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही थी. इसके अलावा पुलिस ने कार्रवाई के दौरान राजस्थान की नंबर प्लेट वाला ट्रक और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि 11 दिसंबर को राजस्थान से शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार के लिए निकले थे. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए ट्रक ड्राइवर का नाम चीमन चौधरी है. आरोपी ड्राइवर राजस्थान के बाड़मेर जिले का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी का नाम दीपक है और वो सोनपुर थाना क्षेत्र का है.
Dec 28 2024, 11:14