भाजपा के नेता सुरेश रूंगटा की पुस्तक 'अमृतलाल में स्वर्णिम यात्रा पर भारत ' 27 दिसंबर को होगा लोकार्पण, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद*
*
पटना : चिंतक, विचारक, स्तंभकार तथा भाजपा के प्रवक्ता सुरेश रूंगटा की सद्य: प्रकाशित पुस्तक 'अमृतलाल में स्वर्णिम यात्रा पर भारत' का लोकार्पण 27 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े करेंगे। पटना के चाणक्य होटल में आयोजित लोकार्पण समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित कई दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे। बताया गया कि प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित इस पुस्तक में विगत दशक में भारत के विकास के मॉडल को उद्धृत किया गया है। यह पुस्तक भारत के विकास का जो मॉडल उभरकर सामने आया, उसमें एक विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इर्द-गिर्द घूमता है, जो आशा और उम्मीदों से भरपूर, आर्थिक आकांक्षाओं के संदर्भ में प्रगतिशील है, जो लोगों के जीवन-स्तर में लगातार सुधार के लिए प्रयासरत रहने की बात करता है। दूसरा विचार राहुल गांधी का है, जिसमें नाउम्मीदी है, आर्थिक प्रगति में ठहराव है तथा देश की अधिकांश जनता के जीवन को दुरूह बनाने वाला है।
Dec 28 2024, 11:09