*शादी का झांसा देने वाला युवक लकी पर लगा दुष्कर्म का आरोप,बनाया वीडियो और अब जान से मारने एवं वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी,युवती की शिकायत*
सुल्तानपुर,शादी का झांसा देकर युवक लकी जायसवाल पर दुष्कर्म का आरोप। रोजगार के बहाने युवक लकी जायसवाल की हुई थी युवती से मुलाकात।रोजगार के नाम पर युवती से एक लाख रुपए लेने का भी है आरोप।एक साल से झांसा दे रहा आरोपी युवक लकी जायसवाल।अयोध्या जिले की रहने वाली है पीड़ित युवती।पीड़ित युवती ने पुलिस से की लिखित शिकायत।देहात कोतवाली के अहिमाने स्थित कृषि भवन के पास रहता है आरोपी लकी जायसवाल। कौन नहीं कहता कि इश्क सिर चढ़ कर नहीं बोलता,मोहब्बत का भूत इस कदर परवान चढ़ा कि आज युवती को दर दर की ठोकरें खाने के लिए अब मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला सुल्तानपुर में देखने को मिला जो पुलिस अधीक्षक से शिकायक करने पहुंची और लिखित शिकायत की। सालभर से दिया शादी का झांसा, लूटी आबरू,कराया गर्भपात,लाखों ठगे,अब मुकर गया,बनाया था अश्लील वीडियो और वायरल करने का दे रहा अब धमकी,:सूत्र.....
*गड़बड़ी करना प्रधान और प्रधानपति को महंगा पड़ा,हुआ मुकदमा दर्ज,मामला गर्माया*

सुल्तानपुर,भ्रष्टाचार धमने का नाम ही नहीं ले रहा है ऐसा ही एक मामला दोस्तपुर में सामने आया है। जहां मनरेगा में कुछ जॉब कार्डधारकों के फर्जी मस्टररोल भरकर हजारों रुपये की गड़बड़ी करने के मामले में प्रधान और प्रधानपति पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। ग्राम्य विकास आयुक्त के निर्देश पर मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने दोनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद प्रकरण गरमा गया है। दरअसल मामला दोस्तपुर विकास खंड से जुड़ा हुआ है। इसी दोस्तपुर विकास खंड क्षेत्र के बहोरापुर गांव निवासी बाल मुकुंद सिंह ने बीते 24 अक्तूबर को ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्राम्य विकास आयुक्त से शिकायत की थी। आयुक्त के निर्देश पर डीसी मनरेगा केडी गोस्वामी ने मामले की जांच की थी। जिसमें डीसी मनरेगा की जांच में प्रधान पति व प्रधान की ओर से कुछ जॉब कार्डधारकों का फर्जी मस्टररोल का भरा जाना पाया गया। 14 नवंबर को डीसी मनरेगा ने जांच रिपोर्ट में प्रधान उनके पति व सचिव पर लगे आरोपों को सही करार दिया है। इसको संज्ञान लेते हुए ग्राम्य विकास आयुक्त ने डीएम को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट मांगी है।
*अभाविप,काशी प्रांत के अधिवेशन में निकली भव्य शोभायात्रा; खुला अधिवेशन में युवाओं ने साझा किए विचार*
पंच परिवर्तन के संकल्प से साकार होगा विकसित भारत का सपना: रमेश पर्यावरण संरक्षण और शुल्क वृद्धि के विरुद्ध प्रस्ताव पारित;प्रयाग महाकुंभ और विवेकानंद डिजी शक्ति योजना का स्वागत। कुशभवनपुर (सुल्तानपुर) के फरीदीपुर स्थित केएनआई में आयोजित हो रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के काशी प्रांत का 64वां प्रांत अधिवेशन जारी है, जिसमें तीसरे दिन भव्य शोभा यात्रा और खुला अधिवेशन आयोजित किया गया। यह शोभा यात्रा एमजीएस ग्राउंड से शुरू होकर विकास भवन के सामने स्थित तिकोनिया पार्क में संपन्न हुई,जहां खुले अधिवेशन का आयोजन किया गया। प्रातः भाषण सत्र चलाया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक श्री रमेश जी भाईसाहब उपस्थित रहे। निकाली गई शोभा यात्रा एमजीएस ग्राउंड में एकत्रीकरण के बाद लाल डिग्गी चौराहा,कुशभवनपुर कार्यालय, पंचमुखी हनुमान, शाहगंज चौराहा, जिला अस्पताल, डॉक ऑफिस होते हुए तिकोनिया पॉर्क तक गई, जहां खुला अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कल अधिवेशन के दौरान प्रमुख रूप से प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिनव मिश्र द्वारा शैक्षिक परिसरों में शुल्क वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े प्रस्ताव रखे गए। इन प्रस्तावों को प्रतिनिधियों के बीच चर्चा के लिए प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही, प्रांत सह-मंत्री नमन श्रीवास्तव एवं कार्तिकेय पति त्रिपाठी द्वारा क्रमशः प्रदेश सरकार की विवेकानंद डिजी शक्ति योजना और प्रयाग महाकुंभ के प्रति आभार प्रस्ताव का स्वागत किया गया। प्रांत प्रचारक श्री रमेश जी ने भाषण सत्र में कहा कि देश में सामाजिक और नैतिक उत्थान के लिए ‘पंच परिवर्तन’ की अवधारणा अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, स्व का जागरण, नागरिक कर्तव्यों का पालन, और पर्यावरण संरक्षण—ये पांच आयाम समाज के सर्वांगीण विकास के प्रमुख स्तंभ हैं। उन्होंने कहा, “विद्यार्थी परिषद का यह अभियान केवल सतही परिवर्तन तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यक्ति से समाज और राष्ट्र तक की चेतना का जागरण करने का एक व्यापक प्रयास है। जब व्यक्ति में स्व का बोध जागृत होगा, तभी परिवार, समाज और राष्ट्र में वास्तविक परिवर्तन संभव होगा। रमेश जी ने जोर दिया कि सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्यों का पालन और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दे केवल नियमों से नहीं, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति की जागरूकता और संकल्प से ही साकार होंगे। उन्होंने कहा, "पंच परिवर्तन केवल एक विचार नहीं, बल्कि राष्ट्र को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने की दिशा में एक ठोस संकल्प है।" सत्र के अंत में उन्होंने कहा कि इन पांच परिवर्तनों को जीवन का हिस्सा बनाकर हम न केवल अपने समाज और देश को सशक्त बना सकते हैं, बल्कि वैश्विक नेतृत्व की ओर भी अग्रसर हो सकते हैं। इस अवसर पर काशी प्रान्त के विविध जनपदों के हजारों कार्यकर्ता जनपद के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे। भव्य शोभायात्रा का नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
*विद्यालय की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर,असफल प्रधानाचार्य ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सौपा इस्तीफा पत्र*
सुल्तानपुर,राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज तेंदुआकाजी की जमीन पर कब्जा रोकने में असफल प्रधानाचार्य ने बृहस्पतिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया इस्तीफा। उन्होंने विद्यालय की भूमि का सीमांकन करने में प्रशासनिक अमला हुआ लाचार। लगा आनाकानी करने का आरोप। इस्तीफे का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसके लिए प्रशासनिक अमले को ठहराया जिम्मेदार। दरअसल राजकीय विद्यालय की भूमि पर हो रहा अतिक्रमण। भू माफिया से थक हार कर और प्रशासन से सहयोग न मिलने पर प्रधानाचार्य ने डीआईओएस को इस्तीफा के लिए लिखा पत्र। भाजपा की योगी सरकार में जहां राजकीय विद्यालयों आधारभूत सुविधाएं दुरूस्त कराकर किया जा रहा अलंकार योजना के तहत कायाकल्प। वहीं जीआईसी के बगल स्थित एक प्राइवेट विद्यालय के प्रबंधक पर लगा जबरन कब्जा करने का आरोप। पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज तेंदुआ काजी दोस्तपुर से जुड़ा मामला। वायरल खबर... जहां DIOS रविशंकर ने कहा कि मामले को लेकर डीएम मैडम को कराएंगे अवगत। एसडीएम से कई बार हुई है वार्ता।
*जिला जेल में सजायापदा काट रहे कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ी,इलाज के दौरान हुई कैदी की मौत,मचा हड़कंप*
सुल्तानपुर, जिला कारागार में सजायाफ्ता काट रहा अपराधी की संदिग्ध परिस्थितियों में तबियत हुई खराब।आनन फानन में जेल प्रशासन ने कैदी को जिला अस्पताल में कराया भर्ती।जहां इलाज के दौरान कैदी की हुई मौत।मृतक कैदी राम सूरत निषाद कादीपुर का रहने वाला था।धारा 376 समेत कई मुकदमे था वांछित,उस थे कई मुकदमें दर्ज।पॉक्सो एक्ट के मामले में 7 साल की हुई थी सज़ा।नगर कोतवाली के अमहट स्तिथ जिला कारागार से जुड़ा है मामला।
*बरनवाल महा सभा ने निकाली महाराजा अहिबरन की भव्य शोभायात्रा*
सुल्तानपुर,शहर में आज बरनवाल सभा सुल्तानपुर,बरनवाल महिला संघ,बरनवाल युवक संघ सुल्तानपुर के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई अहिवरन उद्यान में मुख्य अतिथि रामआशीष बरनवाल अध्यक्ष आदर्श नगर पंचायत फूलपुर आजमगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि बबिता जायसवाल पूर्व अध्यक्षा नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर तथा अजय कुमार जायसवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य* के द्वारा महाराजा अहिबरन जी को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। महाराजा अहिबरन जी की आरती महिला समिति के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ओंकार नाथ बरनवाल फूलपुर, सिकंदर फूलपुर, सुजीत कुमार बरनवाल इमलो जौनपुर, अनिल कुमार बरनवाल लंभुआ अध्यक्ष व्यापार मंडल, मनीष साहू जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं संजय गुप्ता जिला संगठन महामंत्री व्यापार मंडल तथा बरनवाल सभा के जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र बरनवाल एवं महामंत्री ‌बृजेन्द्र प्रताप बरनवाल पूर्व जिलाध्यक्ष, विभव बरनवाल सभा के संरक्षक, जितेन्द्र कुमार बरनवाल अध्यक्ष, देवेश कुमार बरनवाल उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बरनवाल एवं सुनील बरनवाल मंत्री, डां आशीष बरनवाल संयुक्त मंत्री, अजय बरनवाल, महिला संघ की अध्यक्षा कंचन बरनवाल, युवक संघ के संरक्षक राजीव बरनवाल, अध्यक्ष रजनीश बरनवाल, तीनों समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण अनिल कुमार बरनवाल, डां सुभाष चन्द्र बरनवाल, ढकवा अध्यक्ष हरिश्चंद्र बरनवाल, मंत्री पवन बरनवाल, दुर्गापुर से गुरु प्रसाद बरनवाल एवं सभी स्वजातीय बंधुओं एवं मातृशक्तियों की भागीदारी के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अहिवरन जी के माल्यार्पण के बाद अतिथियों को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि रामआशीष ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा शहर के अहिवरन उद्यान से चौक, सब्जी मंडी, मेडिकल कालेज गेट होते हुये गन्दा नाला, डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौराहा, घंटाघर होते हुए महाराजा अहिबरन उद्यान पर बिराम किया गया शोभायात्रा का स्वागत चौक में शिवकुमार बरनवाल, सब्जी मंडी में संरक्षक गुलाब चंद्र बरनवाल एवं किराना मंडी में उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बरनवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र बरनवाल ने किया। कार्यक्रम समापन के बाद अध्यक्ष ने आये हुए सभी अतिथि गण एवं शोभायात्रा में सम्मिलित सभी स्वजातीय बंधुओं एवं मात्रशक्तियों को सफल आयोजन पर धन्यवाद ज्ञापित किया। आशीष कुमार बरनवाल मंत्री *श्री बरनवाल सभा सुल्तानपुर*
*लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राज्य मार्ग अमहट चौराहे पर पुलिस की बाइक पर चढ़ी बस,बाल बाल बचे पुलिसकर्मी:सूत्र*
सुल्तानपुर,अमहट चौराहे पर पुलिस की बाइक पर चढ़ी बस,अनियंत्रित रोडवेज बस के नीचे आ जाने से अपाची गाड़ी की हालत खराब,मौके पर अफरा तफरी का माहौल। अमहट चौराहे स्थित अस्थायी पुलिस चौकी के निकट पुलिस की बाइक रोड वेज बस के नीचे आ गयी,जिससे वाहन क्षतिर्ग्रस्त हो गया। जानमाल की क्षति नही हुई है। बड़ा हादसा होने से  बचा। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत का मामला।
*वृद्ध महिला के टूटे पैर का ऑपरेशन करने के बजाय डॉक्टर ने कर दिया दूसरे पैर का ऑपरेशन,मचा हड़कंप*
सुल्तानपुर में हड्डी रोग विशेषज्ञ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आरोप है कि वृद्ध महिला के टूटे पैर का ऑपरेशन करने के बजाय डॉक्टर ने दूसरे पैर का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन रूम से वृद्ध महिला बाहर निकली तो परिजनों के होश उड़ गए। जिसके बाद दूसरे टूटे पैर का ऑपरेशन किया गया। बहरहाल मामला उजागर हुआ तो अब अस्पताल प्रशासन कुछ अलग ही सफाई दे रहा है। दरअसल प्रतापगढ़ जिले के कन्हई थानाक्षेत्र के सिकरी कानूपूर गांव की रहने वाली भुईला देवी के बाएं पैर में चोट लग गई थी जिसके कारण वो चलने फिरने में असमर्थ थी। एक्सरे हुआ तो पता लगा कि बाएं पैर में फ्रैक्चर है जिसपर डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन करने की सलाह दी। जिसके बाद परिजन उसे सुल्तानपुर के नगर कोतवाली स्थित सुल्तानपुर हॉस्पिटल में एडमिट करा दिए। आज भुईला देवी के बाएं पैर का ऑपरेशन करने के लिए उसे ऑपरेशन रूम में ले जाया गया और ऑपरेशन होने के बाद जब वहां का स्टाफ वृद्ध महिला को बाहर लाया तो परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों का आरोप है कि फ्रैक्चर बाएं पैर में था और ऑपरेशन दाएं पैर में किया गया। जिसके बाद दोबारा भुईला को ऑपरेशन रूम में ले जाया गया जहां बाएं पैर का ऑपरेशन किया गया। बाइट सुरेश प्रजापति - मरीज के पुत्र वी ओ - वहीं डॉक्टर के इस कारनामे की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। वहीं ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पी के पांडेय मौके से गायब हो गए,फिलहाल अस्पताल प्रशासन इस मामले में कुछ अलग ही सफाई दे रहा है। संचालक डॉ आशुतोष श्रीवास्तव की माने तो बाएं पैर की कटोरी टूटी हुई थी जिसका ऑपरेशन किया गया जबकि दाहिने पैर में सूजन थी और खून जमा हुआ था उसे निकाला गया। बहरहाल डॉक्टर वो अपनी सफाई दे रहे है। खबर सूत्रों के हवाले से.......वायरल खबर
*जल निकासी हेतु नाली निर्माण एवं डमरीकरण सड़क निर्माण के कार्य का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने किया*
सुल्तानपुर में आज घासीगंज वार्ड स्थित गभड़िया क्षेत्र में जेल रोड पर जल निकासी हेतु नाली निर्माण एवं डमरीकरण सड़क निर्माण के कार्य का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने बताया कि यह सड़क काफी समय से जर्जर और खराब हो चुकी थी,जहां समुचित जल निकासी न होने के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। जिससे होने वाली आशुविधाओं के निराकरण के लिए स्थानीय लोगों द्वारा इसका निराकरण करने के लिए काफी दिनों से लोगों द्वारा मांग की जा रही थी। जिसको लेकर नगर पालिका ने 6 मीटर चौड़ी सड़क एवं दोनों तरफ पटरी के किनारे नालियों का निर्माण का कार्य 15वें वित्त मद से कराया जा रहा है। इस सड़क के बनने से राजेंद्र नगर कॉलोनी एवं जेल के आस पास रहने वाले स्थानीय निवासियों को लाभ पहुंचेगा।

इस अवसर पर लाल चंद्र सरोज अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, सभासद अंतिम गुप्ता,संदीप गुप्ता, डॉक्टर रवि त्रिपाठी,डॉ अनिल पांडे, प्रशांत श्रीवास्तव,भूपेंद्र श्रीवास्तव, शिव भूषण लाल श्रीवास्तव,राज कुमार सिंह,राम लखन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
*अभाविप का चार-दिवसीय अधिवेशन भगवान कुश की धरती, कुशभवनपुर (सुल्तानपुर) में आरंभ*
अभाविप,काशी प्रांत के प्रांत अध्यक्ष एवं प्रांत मंत्री के रूप में प्रो सुचिता त्रिपाठी और अभय प्रताप सिंह पुनर्निर्वाचित

*अभाविप, काशी प्रांत की सदस्यता 3 लाख 5 हज़ार के पार पहुँची*

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), काशी प्रांत के चार-दिवसीय 64वें प्रांत अधिवेशन का शुभारंभ भगवान कुश की नगरी कुशभवनपुर (सुल्तानपुर) के फरीदीपुर स्थित केएनआईटी प्रांगण में हुआ। अधिवेशन के पहले दिन, उद्घाटन सत्र के साथ ही पिछले सत्र की कार्यकारिणी को भंग किया गया। इसके पश्चात चुनाव अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने वाराणसी महानगर की प्रो. सुचिता त्रिपाठी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अभय प्रताप सिंह को अभाविप काशी प्रांत के प्रांत अध्यक्ष और प्रांत मंत्री के रूप में पुनर्निर्वाचित किया। प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि पिछले सत्र में अभाविप काशी प्रांत के कार्यकर्ताओं ने कुल 3,05,802 सदस्य जोड़े हैं। अभाविप काशी प्रांत के इस चार-दिवसीय प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री, श्रीमती रजनी तिवारी, अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही, विकासार्थ विद्यार्थी की राष्ट्रीय संयोजिका कु. पायल राय, प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुचिता त्रिपाठी, प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह, स्वागत समिति अध्यक्ष डॉ राम आशीष वर्मा, और स्वागत समिति मंत्री चंदन नारायण द्वारा किया गया। यह अधिवेशन 25 से 28 दिसंबर तक महाराज कुश की नगरी कुशभवनपुर के फरीदीपुर स्थित केएनआई प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन की शुरुआत 25 दिसंबर को सायं प्रख्यात कवि पंडित राम नरेश त्रिपाठी के नाम से आयोजित प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ हुई, जिसमें आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृजेंद्र सिंह और काशी प्रांत की सह-मंत्री सुश्री आंचल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। प्रथम सत्र में प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुचिता त्रिपाठी ने प्रस्तावना प्रस्तुत की, और प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने पिछले सत्र में किए गए कार्यों का विवरण प्रांत मंत्री प्रतिवेदन के माध्यम से दिया। इसके पश्चात चुनाव अधिकारी द्वारा आगामी सत्र के लिए पुनः काशी प्रांत अध्यक्ष और प्रांत मंत्री के रूप में प्रो. सुचिता त्रिपाठी और अभय प्रताप सिंह का निर्वाचन किया गया। उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी, ने सभी कार्यकर्ताओं को अधिवेशन के सफल आयोजन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अभाविप ने अपनी विशिष्ट कार्यपद्धति के माध्यम से सदैव वैश्विक पटल पर अपनी पहचान बनाई है। अभाविप के कार्यकर्ता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यरत रहते हैं, और मुझे विश्वास है कि आगे भी रचनात्मक कार्यों से भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में योगदान देंगे। विद्यार्थी परिषद शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के उन्नयन का कार्य भी करती है, जो इसे अन्य छात्र संगठनों से विशिष्ट बनाता है। विशिष्ट अतिथि अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही ने कहा कि अभाविप के युवाओं ने देश के हर क्षेत्र और वर्ग को सशक्त बनाने का काम किया है। अभाविप अपनी विशिष्ट कार्यपद्धति के कारण ही 76 वर्षों की लंबी यात्रा सफलतापूर्वक तय कर पाया है, जबकि अन्य छात्र संगठन विशेष परिस्थितियों की उपज हैं, अभाविप एक वैचारिक अधिष्ठान लेकर काम करती है। अभाविप, कार्यकर्ता के व्यक्तित्व निर्माण की नर्सरी है जिससे जुड़कर विद्यार्थी पढ़ाई के साथ राष्ट्र पुनर्निर्माण में भी योगदान देते हैं। पुनर्निर्वाचित प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुचिता त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से हैं और वर्तमान में आर्य महिला पीजी कॉलेज के हिंदी विभाग में प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। वे पूर्व में वाराणसी महानगर उपाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, प्रांत छात्रा प्रमुख, और प्रांत उपाध्यक्ष जैसे दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुकी हैं। पुनर्निर्वाचित प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह मूलतः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से हैं और वर्तमान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विषय में शोधरत हैं। वे पूर्व में विभाग सह-संयोजक, इकाई अध्यक्ष (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। वर्तमान में वे केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य और काशी प्रांत के प्रांत मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। इस अवसर पर संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख युद्धवीर, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, जिला संगठन मंत्री आशीष, क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, अमरनाथ सिंह, अमर बहादुर सिंह,प्रो विनोद सिंह, नवनीत सिंह सोनू,,जगजीत सिंह छंगू,, डॉ प्रीति प्रकाश, रामेन्द्र सिंह राणा, डॉ शिल्पी सिंह,मनीषा पाण्डेय,प्रदीप शुक्ला, रूपेश सिंह, आलोक रंजन, रेनू सिंह, आदि के साथ हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।