नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में अभियुक्त को धनघटा पुलिस ने किया गिरफ्तार

रमेश दूबे

संतकबीरनगर।जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 538/2024 धारा 137(2)/87/352/351(2)/64(1) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता आकाश साहनी पुत्र राजेन्द्र साहनी निवासी बसवारी थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर को बस स्टैण्ड धनघटा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि वादिनी द्वारा थाना धनघटा पर वादिनी की नाबालिग पुत्री को उपरोक्त अभियुक्त द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना धनघटा पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 27.12.2024 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* उ0नि0 रवीन्द्र यादव, का0 सौरभ उपाध्याय ।

मनीष अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री पर्यावरण डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

रमेश दूबे

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में कंपनी द्वारा बड़े स्तर पर जनहित के कार्यों को निरंतर कराया जा रहा है ,और उन्हीं कार्यों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कॉर्पोरेट हेड एचआर, प्रशासन, विधि, सीएसआर एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की कंपनी द्वारा सदैव समाज हित में क्षेत्र एवं प्रदेश में जनहित के कार्य बड़ी तेजी से कराए जा रहे है। कंपनी सरकार के साथ सदैव कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करती है और सभी योजनाओं में प्रतिभाग करती है जैसे पर्यावरण क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण कराना, चिकित्सा के क्षेत्र में शिविर एवं हेल्थ एटीएम लगवाया ,तथा युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देना हो या रोजगार इसने कंपनी सदैव आगे रहती है। निदेशक अमित महर्षि के नेतृत्व में प्लांट संचालन अपनी पूरी क्षमता और गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों का निर्माण कर रही है तथा प्रबंध निदेशक समय समय पर प्लांट जाकर प्रत्येक उत्पादों की गुणवत्ता एवं श्रमिकों की कार्य कुशलता का परीक्षण करते रहते है और उनका मानना है की किसी भी औद्योगिक इकाई का विकास उसके मैनपावर की कुशलता,मेहनत और ईमानदारी पर निर्भर होती है।इसके साथ ही चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्लांट के अंदर उच्च तकनीकी की मशीनों को भी लगवा रहे है जिससे कम्पनी सरकार के लक्ष्य में अपना सम्पूर्ण योगदान दे सके।

इसके साथ ही कंपनी द्वारा कई और परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। निदेशक हिमांशु अग्रवाल ने मंत्री द्वार मिले प्रशस्ति पत्र पर प्रसन्नता व्यक्त किया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने माननीय मंत्री के प्रति आभार जताया और कहा की मंत्री जी क्षेत्र एवं समाज के लिए सदैव सर्वश्रेष्ठ देते रहते है और युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है।

कृष्ण-सुदामा मित्रता की कथा सुन छलक उठे आंसू

रमेश दुबे

संत कबीर नगर। नाथनगर विकासखंड अंतर्गत काली जगदीशपुर में अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक श्री अमरनाथ जी महाराज ने श्री राम महायज्ञ के पांचवें दिन रविवार को सुदामा चरित्र का वर्णन किया।इस दौरान कृष्ण-सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुनकर श्रद्धालुओं की आंखों में आंसू छलक उठे।उन्होंने कहा कि सुदामा जी भगवान कृष्ण के परम मित्र थे। भिक्षा मांगकर अपने परिवार का पालन पोषण करते। गरीबी के बावजूद भी हमेशा भगवान के ध्यान में मग्न रहते।

पत्नी सुशीला सुदामा जी से बार बार आग्रह करती कि आपके मित्र तो द्वारकाधीश हैं।उनसे जाकर मिलो शायद वह हमारी मदद कर दें। सुदामा पत्नी के कहने पर द्वारका पहुंचते हैं और जब द्वारपाल भगवान कृष्ण को बताते हैं कि सुदामा नाम का ब्राम्हण आया है तो यह सुनकर कृष्ण नंगे पैर दौङकर आते हैं और अपने मित्र को गले से लगा लेते हैं ।उनकी दीन -दशा देखकर कृष्ण के आंखों से अश्रुओं की धारा प्रवाहित होने लगती है। सिंघासन पर बैठाकर कृष्ण जी सुदामा के चरण धोते हैं। सभी पटरानियां सुदामा जी से आशीर्वाद लेती हैं।

सुदामा जी विदा लेकर अपने स्थान लौटते हैं तो भगवान कृष्ण की कृपा से अपने यहां टूटी -फूटी झोपड़ी के जगह पर महल बना पाते हैं ।लेकिन सुदामा जी अपनी फूंस की बनी कुटिया में रहकर भगवान का सुमिरन करते हैं।कथावाचक ने कहा कि यदि कृष्ण व सुदामा जैसी असली मित्रता हो जाए तो कोई दु:खी नहीं रह सकता है। कथा के दौरान मुख्य यजमान ग्राम प्रधान श्याम देव चौधरी अंकित चौधरी वीरेंद्र चौधरी राजाराम चौधरी रामसमुझ मुन्नालाल कल चौधरी रमेश चौधरी अमित रत्नेश आदर्श अंकित विशाल चिंटू सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

तीन दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ आगाज

रमेश दुबे

संत कबीर नगर। नाथनगर विकासखंड स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आरपी विद्यापीठ सीनियर सेकेंड्री स्कूल काली जगदीशपुर में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का रविवार को भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परचम फहराने के लिए संस्थान के नौनिहालों ने रविवार को जमकर पसीना बहाया। आगामी 22 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक चलने वाली तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता मे मेडल्स हासिल करने के लिए छात्र छात्राएं पूरी तरह संकल्पित नजर आए।

आरपी विद्यापीठ काली जगदीशपुर में रविवार को वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता काशुभारंभ बसपा नेता आफताब आलम और चौकी प्रभारी अमित कुशवाहा काली जगदीशपुर ने फीता काटकर किया।तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम दिवस खो खो में ग्रीन हाउस की हरसिना मानवी पल्लवी अंशिका आज छात्राओं ने ब्लू हाउस को परास्त कर अपना परचम फहराया। कक्षा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के मध्य चल रहे वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कड़ी टक्कर के बीच रेड हाउस के के आदित्य अनंत अखिलेश सहित अन्य खिलाड़ियों ने ब्लू हाउस को हराकर जीत दर्ज की। इसके साथ ही फुटबॉल बैडमिंटन कबड्डी व अन्य खेल प्रतियोगिताओं में छात्र और छात्राओं ने जमकर पसीना बहाया। इस दौरान संस्थान के चीफ एग्जीक्यूटिव डॉ अशोक यादव प्रधानाचार्य मोनिका यादव अमित चौधरी आदर्श पटेल अर्चना मौर्य अर्चना चौरसिया रंजू यादव सोनी यादव ब्रिज लक्ष्मी चौरसिया मनोज पांडे शाहिद अन्य शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

बिजली विभाग के कर्मचारी कर रहे मनमानी :सुभाष चंद्र यादव जिला सचिव सपा

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद के समाजवादी पार्टी के जिला सचिव ,वरिष्ठ समाजसेवी वार्ड नंबर 26 से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी सुभाष चंद्र यादव ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है।

सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि जिनके बकाया बहुत कम है उनका कनेक्शन काट दिया जा रहा है और जिन लोगों के बकाया बहुत जाते हैं उनका नहीं काटा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गरीब, मजलूम, नौजवान, किसान, व्यापारी की लड़ाई लड़ती रही है उनका दायित्व है जो लोग प्रताड़ित हो रहे हैं उनकी समस्याओं के लिए संघर्ष करें। उन्होंने कहा कि अगर यह मनमानी कार्यवाही नहीं रुकी तो बिजली विभाग के उच्च आधिकारियो से वह खुद मिलेंगे और जनता को परेशान नहीं होने देंगे।

यही बच्चे आगे चलकर नये भारत का निर्माण करेंगे, बच्चों के प्रतिभाओं को निखारने के लिए अभिभावक दे अपना योगदान -जिलाधिकारी

दिलीप उपाध्याय

संतकबीरनगर - खलीलाबाद मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर स्थित उदया इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी में स्पोर्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संत कबीर नगर महेंद्र सिंह तवर थे विद्यालय के बच्चों द्वारा जय - हिन्द, जय - भारत, माता की जय का गगन भेदी नारे लगाते हुए कई तरह के खेलकूद के आयोजन किए गए ! दौड़ में छात्र-छात्राओं ने जहाँ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी दौड़ में हिस्सा लेकर सभी के आकर्षक के केंद्र बने रहे,वहां उपस्थित सभी अभिभावकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।

विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित बच्चों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किए गए वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों ने कई तरह के आकर्षक और यादगार कार्यक्रम प्रस्तुत किया, विद्यालय के प्रबंध निदेशक वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता उदय राज तिवारी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय के अध्यापकों एवं बच्चों को बधाई दिया उन्होंने अभिभावकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके ही स्नेह और सहयोग का यह परिणाम है कि मेरे द्वारा देखा गया सपना आज मूर्त रूप लेता हुआ नजर आ रहा है उन्होंने सभी अभिभावकों से इसी तरह से अपना आशीर्वाद बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि आने वाले समय में आपका यह विद्यालय आपके सपनों को साकार करते हुए जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश में आपके बच्चों द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट के क्षेत्र में भी आपका नाम और विद्यालय के प्रयास का परचम लहराया जाएगा ।

जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि उदया इंटरनेशनल स्कूल आज पूरे जिले में पढ़ाई और अच्छी व्यवस्था के लिए जाना जा रहा है, अभी यह बच्चे छोटे हैं आगे चलकर यही एक विकसित भारत का निर्माण करेंगे, अभिभावकों का यह नैतिक कर्तव्य है कि बच्चों के प्रतिभा को जानते हुए उन्हें आगे बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करें अभी बच्चों खुद को पहचानने में लगे हैं उन्हें उनकी प्रतिभाओं का एहसास दिलाए और उनका उत्साह वर्धन करें, उन्होंने जाते-जाते यह भी कहा कि विद्यालय के लिए जो भी जरूरत पड़ेगी शासन प्रशासन द्वारा पूरा किया जाएगा ।

बहुप्रतीक्षित खेल दिवस ऊर्जा और उत्साह के एक विस्फोट के साथ आया क्योंकि छात्र, कर्मचारी और दर्शक खेल भावना और टीम वर्क की भावना का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए। दिन की शुरुआत एक जीवंत मार्च-पास्ट के साथ हुई, जिसमें प्रतिभागियों के बीच अनुशासन और एकता का प्रदर्शन किया गया। जैसे ही खेल शुरू हुए, वातावरण बिजली से भरा था, जिसमें ट्रैक और फील्ड इवेंट, टीम स्पोर्ट्स और मजेदार गतिविधियां थीं।पूरे स्थल में चीयर्स और तालियां गूँज उठी, एथलीटों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया।

दिन का मुख्य आकर्षण यूकेजी के प्रदर्शन से आंख को छूने वाला दृश्य था। दौड़ और लोक नृत्य, जहां टीमों ने अविश्वसनीय समन्वय और दृढ़ संकल्प प्रदर्शित किया। दर्शक अपनी सीटों के किनारे पर थे, रोमांचक अंत और अविस्मरणीय क्षण देख रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अंकित राज तिवारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.एन त्रिपाठी, डॉ आलोक सिंन्हा, राजेश उपाध्याय, दिनेश चतुर्वेदी, रविंद्र चौधरी, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे

कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि द्वारा एक प्रेरणादायक भाषण के साथ हुआ, जिसमें लचीलापन, नेतृत्व और सौहार्द को बढ़ावा देने में खेल के महत्व पर जोर दिया गया। विजेताओं को ट्राफियां और पदक प्रदान किए गए, लेकिन सच्ची जीत सामूहिक खुशी और साझा यादों में निहित थी।

खेल दिवस 2024 सिर्फ एक प्रतियोगिता से अधिक था - यह प्रयास, दृढ़ता और खेलों की एकता शक्ति का छाप छोड़ते हुए यादगार बन गया ! इस अवसर पर खुशबू पांडे, राजन ठाकुर, संदीप उपाध्याय, काशिफा मसूद, किरण पांडे, कुलदीप पांडे, सुधीर रावत, गुलशन, आदित्य उपाध्याय,अस्तित्व उपाध्याय, अक्सा, अंशिका, रिद्धिमा, गुरदीप, साकिब, एकता, कयूम, आज सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने सभी अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के सफलता के लिए पूरे विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया।

फिल्म यूनियन ने जिले मे उत्कृष्ट" योगदान देने के लिए उदय प्रताप चतुर्वेदी (वरिष्ठ समाजसेवी) को किया सम्मानित

दिलीप उपाध्याय,संत कबीर नगर।खलीलाबाद संत कबीर नगर में "संत कबीर फिल्म एवं टेलीविजन वेलफेयर" फिल्म संस्था फिल्म यूनियन की तरफ से संत कबीर नगर जिले मे उत्कृष्ट" योगदान देने के लिए संत कबीर नगर जिले के गरीबो के मशीहा कहे जाने वाले बहुत ही मशहूर (वरिष्ठ समाजसेवी) डॉ० उदय प्रताप चतुर्वेदी प्रबंध निदेशक सूर्या ग्रुप संत कबीर नगर को "संत कबीर अवॉर्ड 2024 ("देश का गौरव - प्रशस्ति पत्र") देकर सम्मानित किये जाने का कार्य फिल्म संस्था फिल्म यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व फिल्म डायरेक्टर धीरज श्रीवास्तव "प्रिंस" व संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विजय कुमार सैनी के द्वारा किया गया।

इसके लिए फिल्म यूनियन परिवार की तरफ मशहूर (वरिष्ठ समाजसेवी) डॉ० उदय प्रताप चतुर्वेदी जी प्रबंध निदेशक सूर्या ग्रुप संत कबीर नगर को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं।

धनघटा पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के दोनों आरोपियों को 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

रमेश दूबे संत कबीर नगर

। जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 741/2024 धारा 70(2), 115(2), 352 बी0एन0एस0 व 5/6 पाक्सो एक्ट तथा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(VA), 3(2)(V) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट के मामले में वांछित अभियुक्तगण 01. श्याम कुमार पुत्र साधी 02. सोनू पुत्र हरिश्चंद्र निवासीगण अजाव थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को ग्राम अजाव से गिरफ्तार किया गया ।

विदित हो कि वादिनी द्वारा दिनांक 19.12.2024 को थाना धनघटा पर वादिनी के साथ उक्त अभियुक्तगण द्वारा दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना धनघटा पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्तगण 01. श्याम कुमार पुत्र साधी 02. सोनू पुत्र हरिश्चंद्र को 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर दिनांक 19.12.2024 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा रामकृष्ण मिश्र, उ0नि0 रामदरश यादव, व0उ0नि0 रामवशिष्ठ, का0 रजनीश यादव, का0 सोनू कुमार ।

कोर्ट का आदेश हवा हवाई, न्यायालय को जिम्मेदार दिखा रहे ठेंगा

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर के खलीलाबाद पुरानी सब्जी मंडी के बगल में बाउंड्री वॉल तोड़कर सुशील कुमार जायसवाल की जमीन पर किया जा रहा कब्जा,पीड़ित सुशील कुमार जायसवाल ने पुलिस चौकी से पुलिस कप्तान तक खटखटाया दरवाजा मगर नही हो रही सुनवाई पीड़ित सुशील कुमार जायसवाल का कहना है कि शासन प्रशासन अगर नींद से नहीं जागा तो जमीनी विवाद में हो सकता है बड़ा हादसा पीड़ित ने लगाई गुहार, नहीं हो रही सुनवाई ! सुशील कुमार जायसवाल ने कहा इसके पहले भी प्राण घातक हमले हो चुके हैं।

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एमएमएमटीयू गोरखपुर के छात्रों को तकनीकी प्रशिक्षण देने हेतु खोले अपने द्वार

रमेश दूबे, सन्त कबीर नगर

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के अनुप्रेरणा से प्रदेश के युवाओं को शिक्षा के साथ साथ तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया कराने हेतु सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने खोले अपने द्वार। प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने बताया की कंपनी के चेयरमैन सदैव कहते है की औद्योगिक इकाइयों का विकास भारत के युवा पीढ़ी एवं नई तकनीकी पर निर्भर है।

लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से स्वतः प्रेरणा लेते हुए कम्पनी ने बीटेक के छात्रों को चार माह का तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया कराने हेतु आगे आई और इसके लिए गोरखपुर जनपद के मदन मोहन मालवीया प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय के छात्रों का चयन किया गया और पहले स्लॉट में सोलह छात्रों को तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा। इसके पाश्चात्य रुहेलखंड ,पूर्वांचल एवं समस्त प्रदेश के छात्रों हेतु तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा। कॉर्पोरेट हेड एचआर, प्रशासन, विधि एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की कम्पनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का मानना है की व्यवसाय के साथ साथ ,सामाजिक दायित्वों एवं रोजगार, सृजन में भी अत्यधिक भूमिका निभाई जाए और इसी संबंध में यह तकनीकी प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ है।

प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने बताया की इस प्रशिक्षण से बीटेक की पढ़ाई के दौरान ही छात्रों को कंपनियों में काम करने अनुभव भी मिलेगा तथा डिग्री लेने के बाद वह किसी भी कंपनी में बिना प्रशिक्षण के काम कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रकाश डालते हुए कहा की अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद 'एआइसीटीई' ने इस वर्ष से छात्रों के लिए छह माह की औद्योगिकी प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया है, अभी तक बीटेक छात्र चार साल के कोर्स में दो माह की इंटर्नशिप करते रहे लेकिन एआइसीटीई ने अपने अध्ययन में पाया कि बीटेक करने के बाद कॉलेजों से निकलने वाले कई छात्रों को नौकरी नहीं मिल पा रही है। इसका प्रमुख कारण शिक्षा प्रणाली पुराने परम्परा पर संचालित हो रही और कंपनियों में तेजी से कार्य की प्रक्रिया एवं तरीके तथा अत्याधुनिक आधुनिक सॉफ्टवेयर मशीनरी है जिसका ज्ञान छात्रों को बिना प्रशिक्षण नहीं हो सकता है। निदेशक अमित महर्षि ने कुलपति डॉ जेपी सैनी, एवं कुलसचिव और विभागाध्यक्ष विठ्ठल मोले जी के प्रति आभार जताया और कहा की आपने सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड को अपने छात्रों हेतु तकनीकी प्रशिक्षण हेतु जो चुनाव किया है हम उसमें अपना सर्वोच्च योगदान देगे। निदेशक हिमांशु अग्रवाल ने सभी छात्रों को प्लांट भ्रमण कराया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि आज हमारी इकाई पूरे प्रदेश में तेजी से आगे बढ़ रही है और हमारे उत्पाद प्रबंध निदेशक और अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में अपनी गुणवत्ता के कारण ग्राहकों की पहली पसंद बन गए है। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी छात्रों का स्वागत किया और मदन मोहन मालवीया प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय गोरखपुर के कुलपति, कुलसचिव,विभागाध्यक्ष, के प्रति आभार जताया। प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों के नाम,रितेश राय, नौशाद आलम, कन्हैया चौहान,कार्तिकेय अग्रहरि, आलोक चौधरी,सुभाष कुमार,अजय कुमार कुशवाहा,शुभम इत्यादि