*अभाविप का चार-दिवसीय अधिवेशन भगवान कुश की धरती, कुशभवनपुर (सुल्तानपुर) में आरंभ*
अभाविप,काशी प्रांत के प्रांत अध्यक्ष एवं प्रांत मंत्री के रूप में प्रो सुचिता त्रिपाठी और अभय प्रताप सिंह पुनर्निर्वाचित
*अभाविप, काशी प्रांत की सदस्यता 3 लाख 5 हज़ार के पार पहुँची*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), काशी प्रांत के चार-दिवसीय 64वें प्रांत अधिवेशन का शुभारंभ भगवान कुश की नगरी कुशभवनपुर (सुल्तानपुर) के फरीदीपुर स्थित केएनआईटी प्रांगण में हुआ। अधिवेशन के पहले दिन, उद्घाटन सत्र के साथ ही पिछले सत्र की कार्यकारिणी को भंग किया गया। इसके पश्चात चुनाव अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने वाराणसी महानगर की प्रो. सुचिता त्रिपाठी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अभय प्रताप सिंह को अभाविप काशी प्रांत के प्रांत अध्यक्ष और प्रांत मंत्री के रूप में पुनर्निर्वाचित किया।
प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि पिछले सत्र में अभाविप काशी प्रांत के कार्यकर्ताओं ने कुल 3,05,802 सदस्य जोड़े हैं। अभाविप काशी प्रांत के इस चार-दिवसीय प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री, श्रीमती रजनी तिवारी, अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही, विकासार्थ विद्यार्थी की राष्ट्रीय संयोजिका कु. पायल राय, प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुचिता त्रिपाठी, प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह, स्वागत समिति अध्यक्ष डॉ राम आशीष वर्मा, और स्वागत समिति मंत्री चंदन नारायण द्वारा किया गया। यह अधिवेशन 25 से 28 दिसंबर तक महाराज कुश की नगरी कुशभवनपुर के फरीदीपुर स्थित केएनआई प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।
अधिवेशन की शुरुआत 25 दिसंबर को सायं प्रख्यात कवि पंडित राम नरेश त्रिपाठी के नाम से आयोजित प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ हुई, जिसमें आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृजेंद्र सिंह और काशी प्रांत की सह-मंत्री सुश्री आंचल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। प्रथम सत्र में प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुचिता त्रिपाठी ने प्रस्तावना प्रस्तुत की, और प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने पिछले सत्र में किए गए कार्यों का विवरण प्रांत मंत्री प्रतिवेदन के माध्यम से दिया। इसके पश्चात चुनाव अधिकारी द्वारा आगामी सत्र के लिए पुनः काशी प्रांत अध्यक्ष और प्रांत मंत्री के रूप में प्रो. सुचिता त्रिपाठी और अभय प्रताप सिंह का निर्वाचन किया गया। उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी, ने सभी कार्यकर्ताओं को अधिवेशन के सफल आयोजन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अभाविप ने अपनी विशिष्ट कार्यपद्धति के माध्यम से सदैव वैश्विक पटल पर अपनी पहचान बनाई है। अभाविप के कार्यकर्ता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यरत रहते हैं, और मुझे विश्वास है कि आगे भी रचनात्मक कार्यों से भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में योगदान देंगे।
विद्यार्थी परिषद शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के उन्नयन का कार्य भी करती है, जो इसे अन्य छात्र संगठनों से विशिष्ट बनाता है। विशिष्ट अतिथि अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही ने कहा कि अभाविप के युवाओं ने देश के हर क्षेत्र और वर्ग को सशक्त बनाने का काम किया है। अभाविप अपनी विशिष्ट कार्यपद्धति के कारण ही 76 वर्षों की लंबी यात्रा सफलतापूर्वक तय कर पाया है, जबकि अन्य छात्र संगठन विशेष परिस्थितियों की उपज हैं, अभाविप एक वैचारिक अधिष्ठान लेकर काम करती है। अभाविप, कार्यकर्ता के व्यक्तित्व निर्माण की नर्सरी है जिससे जुड़कर विद्यार्थी पढ़ाई के साथ राष्ट्र पुनर्निर्माण में भी योगदान देते हैं। पुनर्निर्वाचित प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुचिता त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से हैं और वर्तमान में आर्य महिला पीजी कॉलेज के हिंदी विभाग में प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। वे पूर्व में वाराणसी महानगर उपाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, प्रांत छात्रा प्रमुख, और प्रांत उपाध्यक्ष जैसे दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुकी हैं। पुनर्निर्वाचित प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह मूलतः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से हैं और वर्तमान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विषय में शोधरत हैं। वे पूर्व में विभाग सह-संयोजक, इकाई अध्यक्ष (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। वर्तमान में वे केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य और काशी प्रांत के प्रांत मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। इस अवसर पर संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख युद्धवीर, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, जिला संगठन मंत्री आशीष, क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, अमरनाथ सिंह, अमर बहादुर सिंह,प्रो विनोद सिंह, नवनीत सिंह सोनू,,जगजीत सिंह छंगू,, डॉ प्रीति प्रकाश, रामेन्द्र सिंह राणा, डॉ शिल्पी सिंह,मनीषा पाण्डेय,प्रदीप शुक्ला, रूपेश सिंह, आलोक रंजन, रेनू सिंह, आदि के साथ हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Dec 27 2024, 17:18