पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में लगी आग मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
धनबाद जिले के गोविंदपुर क्षेत्र के आमाघटा में पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड आज लगभग सुबह 5:00 बजे लगी आग आग लगने के बाद आसपास अफरा तफरी मच गई आनन फानन में दमकल की गाड़ी को सूचना दी गई इसके बाद से मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करती नजर आई काफी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे बीत जाने के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए तब तक काफी नुकसान हो चुकी थी वही बता दे की दमकल की एक गाड़ी से पूरी तरह से आग नहीं बुझ पाई थी
 
जिसके बाद से एक के बाद एक दूसरी गाड़ी आए और दो दमकल की गाड़ियां मिलकर आग को बुझाने में पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया।
 
वही कामकाज मजदूरों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में आग लगने से वह आग़ फैक्ट्री में भी फैल गई और देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा सामान धू धूकर जलने लगी अभी पूरी तरह से कह पाना मुश्किल है कि इसमें कितना का नुकसान हुआ है।
पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लगी आग मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
धनबाद जिले के गोविंदपुर क्षेत्र के आमाघटा में पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड आज लगभग सुबह 5:00 बजे लगी आग आग लगने के बाद आसपास अफरा तफरी मच गई आनन फानन में दमकल की गाड़ी को सूचना दी गई इसके बाद से मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करती नजर आई काफी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे बीत जाने के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए तब तक काफी नुकसान हो चुकी थी वही बता दे की दमकल की एक गाड़ी से पूरी तरह से आग नहीं बुझ पाई थी
  जिसके बाद से एक के बाद एक दूसरी गाड़ी आए और दो दमकल की गाड़ियां मिलकर आग को बुझाने में पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया।
 
वही कामकाज मजदूरों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में आग लगने से वह आग़ फैक्ट्री में भी फैल गई और देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा सामान धू धूकर जलने लगी अभी पूरी तरह से कह पाना मुश्किल है कि इसमें कितना का नुकसान हुआ है।
पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में लगी आग दो दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
धनबाद जिले के गोविंदपुर क्षेत्र के आमाघटा में पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड आज लगभग सुबह 5:00 बजे लगी आग आग लगने के बाद आसपास अफरा तफरी मच गई आनन फानन में दमकल की गाड़ी को सूचना दी गई इसके बाद से मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करती नजर आई काफी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे बीत जाने के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए तब तक काफी नुकसान हो चुकी थी वही बता दे की दमकल की एक गाड़ी से पूरी तरह से आग नहीं बुझ पाई थी
 
जिसके बाद से एक के बाद एक दूसरी गाड़ी आए और दो दमकल की गाड़ियां मिलकर आग को बुझाने में पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया।
 
वही कामकाज मजदूरों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में आग लगने से वह आग़ फैक्ट्री में भी फैल गई और देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा सामान धू धूकर जलने लगी अभी पूरी तरह से कह पाना मुश्किल है कि इसमें कितना का नुकसान हुआ है।
पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में लगी आग दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची काफी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
धनबाद जिले के गोविंदपुर क्षेत्र के आमाघटा में पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड आज लगभग सुबह 5:00 बजे लगी आग आग लगने के बाद आसपास अफरा तफरी मच गई आनन फानन में दमकल की गाड़ी को सूचना दी गई इसके बाद से मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करती नजर आई काफी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे बीत जाने के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए तब तक काफी नुकसान हो चुकी थी वही बता दे की दमकल की एक गाड़ी से पूरी तरह से आग नहीं बुझ पाई थी
जिसके बाद से एक के बाद एक दूसरी गाड़ी आए और दो दमकल की गाड़ियां मिलकर आग को बुझाने में पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया।
वही कामकाज मजदूरों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में आग लगने से वह आग़ फैक्ट्री में भी फैल गई और देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा सामान धू धूकर जलने लगी अभी पूरी तरह से कह पाना मुश्किल है कि इसमें कितना का नुकसान हुआ है।
चार साहिबजादों के शहीदी दिवस पर निकाली प्रभातफेरी
धनबाद:शहीद हुए चार साहिबजादे की याद में आज धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित छोटा गुरुद्वारा से मटकुरिया गुरूद्वारे तक पांच प्यारे को सजा प्रभातफेरी निकाली गई। गुरु गोविंद सिंह जी की माता गुजर कौर एवं चार साहिबजादों बाबा अजीत सिंह,बाबा जुझार सिंह,बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की अद्वितीय शहादत को याद किया गया।इस दौरान कीर्तन व रागी जत्थों द्वारा गुरुजन से श्रद्धालुओं को निहाल किया। वहीं साहिबजादों की शहीदी व जीवनी का विस्तारपूर्वक वर्णन करके संगतो को निहाल किया।इस प्रभातफेरी में विधायक राज सिन्हा, समाजसेवी दिलीप सिंह समेत जिले के कई प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि चार साहिबजादो की याद में यह प्रभातफेरी निकाली गई है। इसे बाल दिवस के रूप में भी मनाते हैं और उनके शहादत को याद किया गया।उन्होंने कहा ऐसे आयोजनों से उन बलिदानियों का जो इतिहास रहा उसका संदेश पुरे विश्व में जाता है।समाजसेवी दिलीप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी की माता गुजर कौर एवं चार साहिबजादों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। प्रभातफेरी मटकुरिया गुरुद्वारा पहुंचने के बाद वापस प्रभात फेरी बड़ा गुरुद्वारा पहुंची जहाँ सभी लंगर में शामिल हुए जिनके बीच लंगर वितरित किया गया।गुरु सिंह सभा के द्वारा नगर कीर्तन हुआ।
अचानक गाड़ी में लगी आग आसपास में अफरतरफी का माहौल। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग पर पाया काबू
धनबाद जिले लगातार वाहनों में आग लगी की घटना प्रकाश में आ रहा इसी तरह आज करीब शाम 5 बजे बरवाअड्डा  थाना क्षेत्र के  लोहार बरवा चंद्रावती क्लीनिक के समीप एक हुंडई की वेन्यू गाड़ी फोर व्हीलर अचानक ब्रेक फेल हो गई और आग लग गई गाड़ी चालक सौरभ सिंह ने बताया  गाड़ी में वो अकेले थे हैंड ब्रेक लगा कर गाड़ी को रोका गया किसी की हताहत की खबर नहीं , स्थानीय लोगों की सूझ बुझ  से आग़ पर  काबू पाया गया।गनीमत रही  चालक को किसी तरह की छती नहीं हुई।वो सकुशल गाड़ी से निकल गए।किसी तरह का जैविक नुकसान नहीं हुआ लेकिन गाड़ी जल गई ।
अचानक गाड़ी में लगी आग आसपास में अफरतरफी का माहौल। स्थानीय लोगों द्वारा आ पर पाया काबू
धनबाद जिले लगातार वाहनों में आग लगी की घटना प्रकाश में आ रहा इसी तरह आज करीब शाम 5 बजे बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के लोहार बरवा चंद्रावती क्लीनिक के समीप एक हुंडई की वेन्यू गाड़ी फोर व्हीलर अचानक ब्रेक फेल हो गई और आग लग गई गाड़ी चालक सौरभ

पहला कदम में तीन दिवसीय क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन
धनबाद:नारायणी चरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित  जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में  मंगलवार को तीन दिवसीय क्रिसमस सेलिब्रेशन के पहले दिन सिंगापुर से खुशबु झुंझुनवाला , पहला कदम स्कूल की चेयर मैन  रेनु दुदानी  का आगमन हुआ। सभी अतिथियों ने सभी बच्चों के साथ  दीप प्रज्ज्वलित कर  कार्यक्रम की  शुरुआत की।  बच्चों ने इस अवसर पर  जिंगल बेल, हैप्पी क्रिसमस  गीत मे शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। सभी छोटे बच्चों ने सांता  के ड्रेस मे केक काटकर आज के बड़े दिन को मनाया।  सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया की पहला कदम स्कूल मे किसी भी त्यौहार की छुट्टी नही दे कर स्कूल प्रांगण मे बच्चों के साथ ही सभी त्योहार मनाये जाते है। खुशबु झुंझुनवाला  सिंगापुर  मे रह कर भी इन दिव्यांग बच्चों के साथ लगाव रखती है जो बहुत ही सराहनीय है।  खुशबु झुनझुनवाला  जब भी इंडिया आती है पहला कदम स्कूल विजिट कर बच्चों से  अवश्य  से मिलती है  तथा उनका साथ  इन बच्चो  के चेहरे  में मुस्कान आता है।सचिव  अनिता अग्रवाल ने उन्हे दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मानित किया और पहला कदम परिवार ने उनका आभार  प्रकट किया।
सनातन धर्म व हिंदू संस्कृति की रक्षा और संवर्धन में महामना का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है:सुरेश तिवारी
धनबाद: बुधवार को नगर निगम स्थित युनियन बैंक के नजदिक भारत रत्न से अलंकृत महामना पंडित मदनमोहन मालवीय के 164 वें जयंती पर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने उनके प्रतिमा में माल्यार्पण कर नमन किया। उनके जीवनी पर महिला मोर्चा की नेत्री तारा पाठक, बोबी पाण्डेय,भागवत प्रसाद पाण्डेय वशिष्ठ ‌ ब्राह्मण समाज के संरक्षक हृदय कुमार मिश्र ने प्रकाश डाला। मौके पर ब्राह्मण समाज के सुरेश चन्द्र तिवारी,स्टेट बार काउंसिल एग्जीक्यूटिव कमिटी के चैयरमेन अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी,ब्रीज ‌मोहन मिश्रा, सुमन मिश्रा,मनोज मिश्र, शक्ति पाठक, राजीव ओझा, अनील कुमार पाण्डेय,मनोज दूबे, रामाकांत ओझा,दिनेश चौबे,किशोर पाण्डेय,विनोद दसंधी, अनील शर्मा, सत्येन्द्र प्रकाश पाण्डेय आदी ने उपस्थित होकर महामना की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही भारत रत्न से अलंकृत अटल बिहारी बाजपेई  को भी माल्यार्पण किया।
दिव्यांग रेप पीड़िता को न्याय दिलाने डालसा की टीम पहुंची अस्पताल
धनबाद : झालसा के तत्वाधान मे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश व सचिव डालसा राकेश रौशन के आदेश पर डालसा की टीम पहुंची एसएनएमएमसीएच हॉस्पिटल डॉ. गिनदोरिया और डॉक्टर राजलक्ष्मी एचओडी स्त्री रोग  विभागाध्यक्ष से बात कर पीड़िता एवं उनके परिजनों से मिलकर समुचित इलाज सुनिश्चित करवाया गया साथ ही सरायढेला थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि आरोपी को जल्द से जल्द पड़कर न्यायालय के समक्ष हाजिर किया जाए, सचिव डालसा ने बताया कि पीड़िता को जल्द ही इंटिरिम मुआवजा राशि दिलाया जाएगा ताकि पीड़िता का भविष्य सुगम हो सके।और इसी दौरान एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी विभाग के बाहर लावारिस अवस्था में पाए मोहम्मद आशिक जो कि डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन रोड हजारीबाग का रहने वाले है पूछने से पता चला कि उनकी यह स्थिति देखकर उनके परिजन यहां पर छोड़ कर चले गए। जिनके दोनों पैर पूरी तरह से जख्मी एवं कीड़े पड़े हुए हैं। जिनको विछिप्त अवस्था में कुत्ते ने चार्ट रहे थे उनको भी डालसा के टीम द्वार द्वारा एडमिट करा कर उनका ड्रेसिंग करवा कर समुचित इलाज सुनिश्चित करवाया गया।गठित टीम एल ए डी सी एस सहायक सुमन पाठक ,राजेश कुमार सिंह , अनामिका सिंह,श्याम झा , वीरेंद्र कुमार,नवीन कुमार , हेमराज चौहान,ज्योति कुमारी की उपस्थिति मे राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। मौके पर सरायढेला थाना की टीम भी उपस्थित थी।सचिव डालसा ने बताया कि ऐसे लोगों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं उसकी टीम हमेशा तत्पर है ।