बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, प्रदेश के इन जिलों में अगले दो दिनों में बारिश के आसार

* डेस्क : दिसंबर माह के समाप्त होने में अब महज चार दिन ही बचे है। बावजूद इसके कड़ाके की ठंड का नामोनिशान नही है। प्रदेश का तापमान सामान्य से अधिक है। ऐसे में शीतलहर व कड़ाके की ठंड नहीं है। हालांकि अब मौसम विभाग ने इसमें बदलाव की संभावना जताई है। प्रदेश में कल 28 और 29 दिसंबर के बीच बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी किया है। पटना सहित दक्षिण बिहार के अधिकतर भागों के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है। वहीं आज शुक्रवार से प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बादल छाए रहने की संभावना है। इस कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जबकि रात में तापमान चढ़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 28 से 29 दिसंबर के बीच उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करने की संभावना है। इसके साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश और उत्तरी पंजाब के साथ ही उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊपर बना है। इस दौरान निचले वायुमंडल में पूर्वी एवं पश्चिमी हवाओं के सम्मिश्रण होने से प्रदेश के मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है। *प्रदेश के इन जिलों में बारिश की संभावना* मौसम विभाग के अनुसार बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल के कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। जबकि पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के एक या दो स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 9.5 डिग्री के सेल्सियस के साथ सहरसा का अगवानपुर और समस्तीपुर का पूसा रहा जबकि सबसे गर्म शहर 28.2 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िया रहा। पटना का अधिकतम तापमान 25.8 और न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
निजी वाहन पर पुलिस या सरकारी नेम प्लेट लगाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर पड़ जाएंगे लेने के देने

डेस्क : निजी वाहन पर पुलिस या किसी सरकारी नेम प्लेट लगाकर घूमने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। पकड़े जाने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। इस बात की जानकारी पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने दी है है।

उन्होंने बताया कि इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि क्रिसमस के दिन सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए लगभग 50 वाहनों के ऑन द स्पॉट चालान काटे गए और जुर्माने की राशि वसूली गई। वहीं ड्रिंक कर वाहन चलानों पर एफआईआर कर कार्रवाई की गई है।

ट्रैफिक एसपी ने कहा कि राजधानी पटना में यह देखा जा रहा है कि कई लोग अपने निजी वाहनों में भारत सरकार, बिहार सरकार और पुलिस का नेम प्लेट इस्तेमाल कर रहे है। जो कानूनन गलत है और इसमें प्राथमिकी का भी प्रावधान है। ऐसे नेम प्लेट का इस्तेमाल उन्हीं गाड़ियों में किया जा सकता है, जिन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है। क्रिसमस के दिन पुलिस चेकिंग के दौरान ऐसे छह निजी गाड़ियों को पकड़ा गया, जो सरकारी नेम प्लेट का प्रयोग कर रहे थे। पहले उन गाड़ियों के बारे में पता किया गया, फिर उन पर कार्रवाई की गई है।

4 साल से बंद पड़े ऐतिहासिक रीगा चीनी मिल का सीएम नीतीश ने फिर किया शुभारंभ, गन्ना किसानों में खुशी की लहर

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा प्रथम चरण के आज तीसरे दिन गुरुवार को सीतामढ़ी और शिवहर जिले का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दोनो जिलों को कई बड़े सौगात दिए। शिवहर में जहां उन्होंने 187 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात जिले के लोगों को दी है। सीतामढ़ी में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया। रीगा में उन्होंने चार साल से बंद पड़ी चीनी मिल के दोंगा में ईख रखकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया।

वही सीएम ने सीतामढ़ी जिले के मनियारी गांव में जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत तालाब, ध्यान केंद्र, शिशु उद्यान और ओपन जिम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई और जीविका भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने मनियारी गांव में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया और स्टॉल का निरीक्षण भी किया। पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने नव निर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन किया और डाकघर व आरटीपीएस केंद्र का भी निरीक्षण किया।

रीगा चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक पुतुर देव राजुलू ने बताया कि विस्तार के क्रम में इस मिल की पेराई क्षमता का विस्तार 5000 टीसीडी से बढ़कर 10000 टीसीडी तक किया जाएगा। डिस्टिलरी का विस्तार 45 केएलपीडी से 545 केएलपीडी तक, बिजली की आपूर्ति 11 मेगावाट से 50 मेगावाट तक करने के साथ ही प्रेस्डमड से 20 टीडीपी सीबीजी (कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट) स्थापित किए जाएंगे।

रीगा का यह चीनी मिल यहां के किसानों की रीढ़ मानी जाती है। साल 1932 में इस चीनी मिल की स्थापना हुई थी। यह एक ऐतिहासिक चीनी मिल है और इसके दोबारा चालू होने से बिहार के तीन जिलों के किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा। सीतामढ़ी के अलावा मुजफ्फरपुर और शिवहर जिले के किसान इस मिल से लाभान्वित होंगे।

वहीं चीनी मिल के एकबार फिर शुरु होने से सीतामढ़ी के साथ-साथ आसपास के जिलों के गन्ना किसानों में खुशी का लहर व्याप्त है।

बिहार में बड़े पैमाने पर डीएसपी का हुआ तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

डेस्क : बिहार में एकबार फिर बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। राज्य सरकार ने आज गुरुवार को बिहार पुलिस में डीएसपी स्तर के अधिकारियों को बड़े स्तर पर तबादला किया है।

राज्य के अलग-अलग जगह पर तैनात 101 डीएसपी के 101 डीएसपी का ट्रांसफर किया गया है। राज्य सरकार ने सभी 101 प्रभारी डीएसपी को पदस्थापित कर दिया है। अधिकांश डीएसपी के पोस्टिंग अपराध अनुसंधान विभाग में की गई है।

कई डीएसपी की एसटीएफ में ताबदला की गई है। कई डीएसपी के पोस्टिंग विभिन्न आईजी और डीआईजी के कार्यालय में की गई है। कई डीएसपी के पोस्टिंग निगरानी विभाग में की गई है।

यहां देखे पूरी लिस्ट

प्रगति यात्रा के आज तीसरे दिन शिवहर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, जिले को 187 करोड़ रुपये के विभिन्न योजनाओं की दिए सौगात

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा आज तीसरा दिन है। अपने इस प्रगति यात्रा के तीसरे दिन आज गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवहर और सीतामढ़ी जिले के दौड़े पर है। इस दौरान वे शिवहर पहुंचे है, जहां उन्होंने 187 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात जिले के लोगों को दी है। यात्रा की शुरुआत पिपराही प्रखंड के मेसौढा पंचायत से हुई, जहां मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री मंत्री विजय चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, शिवहर विधायक चेतन आंनद, पूर्व विधायक मो सरफुदीन, नगर सभापति राजन नंदन सिंह, जदयू तिरहुत प्रमंडल प्रभारी राणा रणधीर सिंह चौहान, जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने शिवहर के बागमती प्रमंडल पहुंचने के बाद पिपराही प्रखंड के मेसौढा पंचायत में 10 कट्टा जमीन में एक करोड़ 30,33,300 रूपये की लागत से निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही अमृत सरोवर, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका स्वच्छता मिशन, ग्रामीण सड़क का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की।

वहीं उन्होंने कुशहर में पैरामेडिकल कॉलेज, जीएनएम कॉलेज, मीनापुर से शिवहर राजस्थान चौक तक 98 करोड़ की लागत से पथ चौड़ीकरण, देकुली धाम से कुशहर चौक तक दो लेन में पथ का निर्माण सहित 230 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। वही विभिन्न विभागों के कुल 23 स्टाल लगाए गए जिसका निरीक्षण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। जिसमें समेकित मुर्गी विकास योजना, पशु चिकित्सा, बस डायल नंबर 1962, शिक्षा विभाग द्वारा आधारभूत संरचना के कार्य, जल जीवन हरियाली, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शिवहर कल्याण विभाग समेत 23 स्टॉल शामिल हैं।

गंगा को गंदा करनेवालों पर बरती जाएगी सख्ती, लगाया जाएगा जुर्माना

डेस्क : गंगा को गंदा करनेवालों पर सख्ती बरती जाएगी। गंगा को प्रदूषित करने, उसमें कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। सरकार जुर्माने के प्रावधानों को सख्ती से लागू करेगी। साथ ही फेंके गये ठोस अपशिष्टों को नदी के किनारे से हटाने के इंतजाम किए जाएंगे। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है।

उनके निर्देश के बाद बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने बुधवार को आवयश्क कदम उठाते हुए नगर निकायों को गंगा में गिर रही गंदगी को रोकने के लिए सख्ती बरतने को कहा। साथ ही वैसे कारकों की पहचान को कहा, जो गंगा के पानी को दूषित कर रहे हैं। लोगों को कचरा नहीं फेंकने, फैलाने के लिए जागरूक करने को होर्डिंग लगाने का आदेश भी दिया है।

मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से कहा कि कई स्थानों से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि नदियों में ठोस कचरा फेंका जा रहा है। इसके कारण जल प्रदूषित हो रहा है। नदियों के प्रवाह पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। इसपर रोक लगाने के लिए तत्काल कदम उठाया जाए। नगर निकायों की ओर से ठोस कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना के प्रावधानों को सख्ती से अमल में लाया जाए। फेंके गये ठोस अपशिष्टों को नदी के किनारे से हटाने के इंतजाम करने होंगे। उन्होंने पर्यावरण विभाग के साथ राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद को आवश्यक और सख्त कदम उठाने का आदेश दिया है।

प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि मंत्री ने जिला पर्यावरण समिति की ओर से भी स्थानीय स्तर पर गंगा को प्रदूषित होने से रोकने के लिए ठोस कार्रवाई करने को कहा है। ताकि शहर और औद्योगिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाली गंदगी सीधे नदी में नहीं जाए। होर्डिंग के माध्यम से आम लोगों को ठोस-अपशिष्टों, प्लास्टिक, निर्माण व विध्वंस अपशिष्ट, घरेलू या औद्योगिक कचरा को नदियों में प्रवाहित नहीं करने के लिए जागरूक करने के भी आदेश दिए गए हैं।

पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, एंबुलेंस मालिक की गोली मारकर उतारा मौत के घाट

पटना : राजधानी पटना में एकबार फिर अपराधियों ने तांडव मचाया है। बेखौफ अपराधियों ने बीते बुधवार की देर रात पीएमसीएच के सामने जेपी गंगा पथ पर एंबुलेंस मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी।

मृतक का नाम विनय कुमार था और वह पाटलिपुत्र थाना इलाके के गोसाई टोला स्थित दुर्गा मंदिर के समीप का रहने वाला था। अपराधियों ने दो गोलियां मारीं, जिससे मौके पर ही विनय ने दम तोड़ दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी अशोक सिंह और पीरबहोर के थानेदार अब्दुल हलीम ने तफ्तीश शुरू की। प्रथमदृष्टया वर्चस्व की लड़ाई में विनय को गोली मारने की बात सामने आई है।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी व विनय के एंबुलेंस के चालक गोसाईं टोला निवासी भोला कुमार ने बताया कि वह एंबुलेंस की अगली सीट पर बैठा था। जबकि, विनय पिछली सीट पर आराम कर रहा था। इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी गांधी मैदान की ओर से आए। अपराधियों ने विनय को बुलाया। पहले दोनों शूटरों ने विनय से बातचीत शुरू की। फिर वे उसके साथ बहस करने लगे। देखते ही देखते दोनों अपराधियों ने विनय के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतने में एक शूटर ने पिस्तौल निकाल ली, जिसे देख विनय भागने लगा। इस पर शूटरों ने दौड़ा कर उसे दो गोलियां मारी, जिससे वह जमीन पर गिर गया। भोला कुमार ने बताया कि इसके बाद अपराधी आराम से बाइक स्टार्ट कर भाग निकले।

प्रदेश के कुख्यात अपराधियों की आएगी सामत, डीजीपी ने सभी जिलों के थानों को जारी किया यह बड़ा आदेश

डेस्क : बिहार के नये डीजीपी विनय कुमार अपने अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते है। वहीं उन्होंने जब से राज्य के पुलिस महकमे का कमान संभाला है पुलिस महकमे को दुरुस्त करने के साथ-साथ अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाने की कवायद में जुटे है। पहले राज्य के जिन थानों के बारे में अधिक शिकायत मिलेगी, उनकी जांच सीआईडी से करायी जाएगी यह आदेश जारी करने के बाद अब एक ऐसा आदेश जारी किया है जिससे प्रदेश के कुख्यात अपराधियों की सामत आने वाली है।

डीजीपी विनय कुमार ने सभी जिलों के थाने को आदेश जारी किया है कि अपने थाने के कम से कम दो मोस्ट वांटेड अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव तैयार कर इस पर कार्रवाई करें। सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र के वैसे कुख्यात अपराधियों की पहचान करने के लिए कहा गया है, जिन्होंने अपराध की बदौलत काफी संपत्ति जमा कर ली है। इसका पूरा लेखा-जोखा तैयार कर कार्रवाई करने को कहा गया है। इन अपराधियों ने स्वयं या अपने परिजनों के नाम पर जो भी संपत्ति जमा की है,सभी की जांच कर जब्ती की जाएगी।

डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है कि जो अपराधी फरार हैं या बेल पर बाहर आए हुए हैं, सभी की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। राज्य में अभी थानों की संख्या 1300 के आसपास है। इन सभी में टॉप-10 सह मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची मौजूद है, जो अपडेट होती रहती है। जिला स्तर पर क्राइम बैठकों में भी बड़े अपराधियों की सूची अपडेट होती है। डीजीपी के निर्देश में इस सूची से भी अपराधियों की पहचान कर उनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है।

जाम से हलकान राजधानी पटना को मुक्त करने की कवायद, आज से इन इलाकों में चलाया जाएगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

* डेस्क : राजधानी पटना बीते कुछ दिनों से जाम से हलकान है। शहर का कोई ऐसा इलाका नहीं है जहां महाजाम से लोग प्रतिदिन परेशान हो रहे है। इसकी सबसे बड़ी वजह अतिक्रमण है। अब इस समस्या से निजात को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी शुरु की गई है। शहर में जाम की समस्या से निपटने को आज गुरुवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। 21 इलाकों में 11 जनवरी तक यह अभियान चलेगा, जिसमें 13 विभागों के अधिकारी और कर्मचारी को शामिल किया गया है। *इन इलाकों में चलेगा अभियान* नगर निगम के छह अंचलों-नूतन राजधानी अंचल, पाटलिपुत्र अंचल, पटना सिटी अंचल, अजीमाबाद अंचल, बांकीपुर अंचल एवं कंकड़बाग अंचल के साथ नगर परिषद फुलवारीशरीफ एवं दानापुर निजामत में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इसमें प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहेंगे। जिन इलाकों में यह अभियान चलाया जाएगा उसमें नेहरू पथ, डाक बंगला चौराहा, आयकर गोलंबर से राजाबाजार होते हुए रूपसपुर पुल, पटना जंक्शन क्षेत्र, अनीसाबाद, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, राजापुल सब्जी मंडी, गोलघर दीघा सड़क, दीघा बाजार, गांधी मैदान के चारों तरफ, कंकड़बाग मेन रोड, ओल्ड बाईपास मुख्य सड़क से दोनों तरफ, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कम्पलेस, कंकड़बाग टेम्पू स्टैंड, मलाही पकड़ी, बैरिया बस स्टैंड, गायघाट, अशोक राजपथ आदि शामिल हैं। कुल आठ टीमें अलग अलग इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए सुबह निकलेगी। टीम में शामिल अधिकारियों का कहना है कि शहर के मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अस्थायी अतिक्रमण करने वालों पर पांच हजार व स्थायी तौर पर वालों पर 20 हजार जुर्माना लगेगा। दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर केस दर्ज करने का निर्देश है। दोबारा अतिक्रमण नहीं हो इसके लिए फालोअप टीम भी गठित किया गया है।
प्रगति यात्रा के आज तीसरे दिन शिवहर और सीतामढ़ी का दौरा करेंगे सीएम नीतीश कुमार, रीगा चीनी मिल का करेंगे शुभारंभ

* डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा आज तीसरा दिन है। अपने इस प्रगति यात्रा के तीसरे दिन आज गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवहर और सीतामढ़ी का दौरा करेंगे। सीएम इस दौरान सीतामढ़ी जिले में बंद पड़े रीगा चीनी मिल का फिर से शुभारंभ करेंगे। बता दें कि 1932 में स्थापित रीगा चीनी मिल जनवरी 2021 में बंद हो गई थी। उस समय मिल में 400 कर्मचारी थे। कर्नाटक की कंपनी नूरानी सुगर लिमिडेट ने इसे अधिगृहित किया है। वर्तमान में मिल की पेराई क्षमता 40 हजार क्विंटल प्रतिदिन है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा के दौरान दोनों जिलों में क्षेत्र भ्रमण कर विकास योजनाओं की स्थिति का जायजा लेंगे। लोगों से समस्याओं से अवगत होंगे। जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर, उनकी भी राय जानेंगे। सीएम चीनी मिल प्रबंधन और गन्ना किसानों से बातचीत करेंगे। वहां से मनियारी गांव जाकर जल, जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत विकसित तालाब, ध्यान केन्द्र ओपन जिम का लोकार्पण करेंगे। सीतामढ़ी कलेक्ट्रेट में अफसरों संग समीक्षा बैठक भी करेंगे। साढ़े तीन बजे वे पटना लौट आएंगे।