ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ भजन पर हंगामा, गायिका देवी ने मांगी माफी तो लालू यादव बोले- महिला विरोधी है बीजेपी
बिहार में नया विवाद छिड़ गया है. पटना के बापू सभागार में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई जा रही थी. इसमें भोजपुरी गायिका देवी ने ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ भजन गाया. कार्यक्रम में बैठे लोगों ने इस पर हंगामा कर दिया. इस मामले को लेकर बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी को महिला विरोधी करार दिया है. साथ ही उन्होंने सवाल किया, ‘ये संघी ‘सीता माता’ सहित महिलाओं का अपमान क्यों करते हैं?’
लालू यादव ने अपने पोस्ट में कहा, संघियों और भाजपाइयों को ‘जय सियाराम, जय सीताराम’ के नाम और नारे से शुरू ही नफरत है, क्योंकि उसमें माता सीता का जयकारा है. ये लोग शुरू से ही महिला विरोधी है और ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ आधी आबादी महिलाओं का भी अपमान करते हैं.
भाजपाइयों ने माइक पर माफी मंगवाई
इसी पोस्ट में उन्होंने आगे कहा, गायिका देवी ने कल कार्यक्रम में बापू के नाम पर निर्मित सभागार में बापू का भजन गाकर उसने ‘सीताराम’ बोल दिया तो टुच्चे भाजपाइयों ने माइक पर उससे माफी मंगवाई. साथ ही माता सीता के जय सीताराम की बजाय जय श्रीराम के नारे लगवाए. ये संघी ‘सीता माता’ सहित महिलाओं का अपमान क्यों करते है?
उनकी पार्टी की ओर से भी इस मामले पर सरकार को घेरा गया है. आरजेडी ने एक पोस्ट में कहा, रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान, श्री राम ने सबको ‘सन्मति’ दी पर संघियों ने अपने मस्तिष्क में केवल घृणा और कट्टरपंथ को जगह दी. संघियों को बिहार की राजनीति में सत्तालोभी नीतीश कुमार ने जगह दी.
लौटकर इस मुद्दे पर लड़ाई लड़ेंगे
उधर, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गांधी जी का नाम लेकर गोडसे का शासन मत चलाइए. अब यह दर्शाता है, कैसे आपके सारे सिद्धांतों को बीजेपी निगल गई है. मैं बेलगावी कर्नाटक में कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में शामिल होने आया हूं. लौटकर इस मुद्दे और बीपीएसी परीक्षार्थियों के मसले पर फैसलाकुन लड़ाई लड़ेंगे.
Dec 26 2024, 21:25