4 साल से बंद पड़े ऐतिहासिक रीगा चीनी मिल का सीएम नीतीश ने फिर किया शुभारंभ, गन्ना किसानों में खुशी की लहर
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा प्रथम चरण के आज तीसरे दिन गुरुवार को सीतामढ़ी और शिवहर जिले का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दोनो जिलों को कई बड़े सौगात दिए। शिवहर में जहां उन्होंने 187 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात जिले के लोगों को दी है। सीतामढ़ी में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया। रीगा में उन्होंने चार साल से बंद पड़ी चीनी मिल के दोंगा में ईख रखकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया।
वही सीएम ने सीतामढ़ी जिले के मनियारी गांव में जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत तालाब, ध्यान केंद्र, शिशु उद्यान और ओपन जिम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई और जीविका भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने मनियारी गांव में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया और स्टॉल का निरीक्षण भी किया। पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने नव निर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन किया और डाकघर व आरटीपीएस केंद्र का भी निरीक्षण किया।
रीगा चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक पुतुर देव राजुलू ने बताया कि विस्तार के क्रम में इस मिल की पेराई क्षमता का विस्तार 5000 टीसीडी से बढ़कर 10000 टीसीडी तक किया जाएगा। डिस्टिलरी का विस्तार 45 केएलपीडी से 545 केएलपीडी तक, बिजली की आपूर्ति 11 मेगावाट से 50 मेगावाट तक करने के साथ ही प्रेस्डमड से 20 टीडीपी सीबीजी (कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट) स्थापित किए जाएंगे।
रीगा का यह चीनी मिल यहां के किसानों की रीढ़ मानी जाती है। साल 1932 में इस चीनी मिल की स्थापना हुई थी। यह एक ऐतिहासिक चीनी मिल है और इसके दोबारा चालू होने से बिहार के तीन जिलों के किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा। सीतामढ़ी के अलावा मुजफ्फरपुर और शिवहर जिले के किसान इस मिल से लाभान्वित होंगे।
वहीं चीनी मिल के एकबार फिर शुरु होने से सीतामढ़ी के साथ-साथ आसपास के जिलों के गन्ना किसानों में खुशी का लहर व्याप्त है।
Dec 26 2024, 19:39