रवि किशन ने गुरुद्वारा मोहद्दीपुर में मत्था टेककर साहिबजादों को किया नमन

गोरखपुर: वीरता और शहादत के प्रतीक चार साहिबजादों और सिख गुरुजन को श्रद्धांजलि देने के लिए गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला आज मोहद्दीपुर स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने मत्था टेकते हुए गुरु परंपरा और सिख धर्म के योगदान को नमन किया।

रवि किशन ने कहा, "श्री गुरु नानक देव जी महाराज से लेकर गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज तक, जो आदर्श सिख गुरुजन ने स्थापित किए, वे हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। उनकी शिक्षा और जीवन मूल्य समाज को सही दिशा देने का कार्य करते हैं।"

वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को नमन

सांसद रवि किशन ने वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों—बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, और बाबा फतेह सिंह—और उनकी माता माता गुजरी जी के बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, "देश और धर्म के लिए साहिबजादों ने अपने प्राणों की आहुति देकर शहादत की अद्वितीय मिसाल पेश की है। उनकी अमर स्मृतियां हमारे दिलों में सदैव जीवित रहेंगी।"

सिख धर्म का योगदान

रवि किशन ने गुरुद्वारा परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सिख समुदाय द्वारा देश और समाज के लिए दिए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सिख गुरुजनों के आदर्श और साहिबजादों का बलिदान हर भारतीय को प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और सभी ने गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। वीर बाल दिवस के इस मौके पर सामूहिक प्रार्थना और संगत ने माहौल को आध्यात्मिक बना दिया। सांसद रवि किशन ने सभी को साहिबजादों के बलिदान को अपने जीवन में प्रेरणा के रूप में लेने का आह्वान किया।

*एडीजी जोन डीआईजी रेंज एसपी सिटी उतरे रोड पर, ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने का दिया निर्देश*

गोरखपुर। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने रोड पर उतरकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया। एडीजी जोन डॉक्टर के एस प्रताप कुमार डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर आनंद कुलकर्णी पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, रेलवे बस स्टेशन का निरीक्षण कर ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित तरीके से चलने का निर्देश दिया रेलवे बस्ती स्टेशन के अंदर खाली जमीनों को व्यवस्थित करकर रोडवेज की बसों को खड़ा करने का निर्देश दिया जिससे रोड़ों पर बस ना खड़ी हो सके और यात्रियों को आवागमन में कोई कठिनाई न होने पाए। इस दौरान टीआई मनोज राय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम योगी के दृढ़ संकल्प की नजीर है गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे

गोरखपुर, 26 दिसंबर। लो लैंड के कारण जहां सामान्य सड़क बनाना ही दुरूह था, वहां योगी सरकार ने एक्सप्रेसवे बना दिया है। यह एक्सप्रेसवे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दृढ़ संकल्प की नजीर भी है। यूं तो यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर से आजमगढ़ के बीच चार जिलों से गुजरता है लेकिन इसकी कनेक्टिविटी से राजधानी लखनऊ की राह भी और आसान हो रही है। रोड इंफ्रास्ट्रक्चर की इस शानदार सौगात का नाम है गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे। इसका 98 प्रतिशत काम पूरा होने के साथ वाहनों का आवागमन भी होने लगा है।

प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने पर लगातार काम कर रही योगी सरकार नए साल में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर आवागमन की पूर्ण सुविधा के साथ इसका औपचारिक लोकार्पण भी करने की तैयारी में है। इस एक्सप्रेसवे से गोरखपुर क्षेत्र, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से लखनऊ, आगरा एवं दिल्ली तक त्वरित एवं सुगम यातायात कॉरिडोर से जुड़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से एक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर बाईपास एनएच- 27 ग्राम जैतपुर के पास से प्रारंभ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जनपद आजमगढ़ के सालारपुर में समाप्त हो रहा है। 91.35 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे की अद्यतन कुल लागत 7283.28 करोड़ रुपये (भूमि अधिग्रहण पर व्यय समेत) है। इससे जनपद गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ सीधे तौर पर लाभान्वित हुए हैं। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे तीव्र संपर्क तथा बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगा। साथ ही साथ संबंधित क्षेत्र के जनमानस को भी एक दूसरे के और निकट लाने में मदद करेगा। यूपी एक्‍सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) की ऑफिशियल वेबसाइट पर 23 दिसंबर तक अद्यतन जानकारी के अनुसार के अनुसार गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेसवे का 98 फीसद निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मेन कैरिजवे में क्लियरिंग एंड ग्रबिंग का काम 100 फीसद, मिट्टी का काम 100 फीसद पूरा कराया गया है। एक्‍सप्रेसवे पर कुल प्रस्‍तावित 343 संरचनाओं में से 337 बन चुके हैं। अन्य के निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण का कार्य अत्यंत दुरूह था। कारण, गोरखपुर जिले में जितनी भी दूरी इस एक्सप्रेसवे के दायरे में आती है, वह लो लैंड वाला है। यहां सामान्य सड़क भी हर साल क्षतिग्रस्त हो जाती थी। ऐसे में एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी भराई करना चुनौतीपूर्ण कार्य था। पर, सीएम योगी के निर्देश पर प्रशासन के अफसरों ने इस चुनौती को भी सफलतापूर्वक निपटा दिया है। अब जबकि एक्सप्रेसवे लगभग बनकर तैयार है और काफी वाहनों का आवगमन भी होने लगा है, अधिकारी अपनी मेहनत पर संतोष व्यक्त कर रहे हैं।

लखनऊ पहुंचने में लगेंगे सिर्फ साढ़े तीन घंटे

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए लोगों को गोरखपुर से लखनऊ पहुंचने में महज साढ़े तीन घंटे का समय लगेगा। इसके अलावा इसकी कनेक्टिविटी से लोग दिल्ली से लेकर आगरा तक के शानदार सफर का आनंद ले सकेंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से गोरखपुर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। एक्सप्रेसवे के प्रवेश नियंत्रित होने से वाहनों के ईंधन खपत में महत्वपूर्ण बचत, समय की बचत एवं पर्यावरणीय प्रदूषण का नियंत्रण भी संभव हो सकेगा।

लिंक एक्सप्रेसवे पर बन रहा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

इस एक्सप्रेसवे से अच्छादित क्षेत्रों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ ही कृषि, वाणिज्य, पर्यटन तथा उद्योगों की आय को बढ़ावा मिलेगा। एक्सप्रेसवे से अच्छादित क्षेत्रों में स्थित विभिन्न उत्पादन इकाइयों, विकास केंद्रों तथा कृषि उत्पादन क्षेत्रों को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने हेतु एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के रूप में सहायक होगा। एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ योगी सरकार इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बना रही है।

सनातन ही हमारा धर्म इसके प्रति लोगों को जागरूक करे:- दुर्गेश त्रिपाठी

गोरखपुर। आज राष्ट्र वंदन समिति द्वारा प्रति माह की 25 तारीख को होने वाली आरती के क्रम मे शास्त्री चौराहा पर भारत माता की 149वी आरती की गई।

आरती से पूर्व उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने समग्र समाज में धर्म और राष्ट्र के प्रति प्रेम और समाज सेवा के लिए लोगों को प्रेरित करने एवं अपना अपने धर्म और समाज की रक्षा करने के लिए शपथ लिया।

समिति के अध्यक्ष विजय खेमका और महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि कि आज युवाओं में अपने देश को समाज के प्रति भावना का विकास हो रहा है हम सबको युवाओं से मिलकर उन्हें देश धर्म तथा समाज की सेवा के लिए प्रेरित करना चाहिए आज अगर हमने अपने घरों में सनातन धर्म और देश प्रेम की भावना को जागृत कर लिया तो निश्चित तौर पर हम सब एक आदर्श भारत का निर्माण कर पाएंगे और साथ में हमारा घर भी नैतिक मूल्य वाला घर बनेगा।

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस पर उनको याद करते हुए अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके कृतित्व व्यक्तित्व के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया।

कार्यक्रम का संचालन रूप रानी और आरती व्यवस्था रीता शर्मा द्वारा की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष विनीता पांडेय उपाध्यक्षा माया गुप्ता संयोजिका रूपरानी महामंत्री रीता शर्मा नीलम पाण्डेय सुनीता लक्ष्मी गुप्ता मनोरमा पाल धनंजय हर्षदीप संजय श्रीवास्तव लक्ष्मी मद्धेशिया रोली अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

यूपी बार काउंसिल की प्रत्याशी ने अधिवक्ताओं से मतदान की अपील की

खजनी गोरखपुर।बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में सदस्य पद की प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह चंदेल ने अपने समर्थकों के साथ खजनी तहसील मुख्यालय में पहुंच कर तहसील के अधिवक्ताओं से संपर्क करते हुए अपने पक्ष में मतदान की अपील की। संपर्क के दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश के अधिवक्ताओं की समस्याओं से वह भली भांति परिचित हैं।

विजयी बनने के बाद वह प्रदेश के अधिवक्ताओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए काम करेंगी। उन्होंने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि वह प्रदेश के अधिवक्ताओं की आवाज बन कर उनकी सभी समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष करेंगी। इस दौरान उन्होंने हांथ जोड़ कर तहसील के अधिवक्ताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान तहसील के अधिवक्ताओं राणा प्रताप सिंह एडवोकेट, विनोद पांडेय एडवोकेट सहित दर्जनों अधिवक्ताओं से मिलकर उन्होंने एक जुट रह कर अधिवक्ता हित के संघर्षों में सहयोगी बनने और अपना समर्थन देने का निवेदन किया।

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेई की जयंती

खजनी गोरखपुर।देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती बुधवार को खजनी में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप मे मनाया।कस्बे में रामपुर पांडेय संपर्क मार्ग पर एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं ने खजनी क्लब तक प्रभातफेरी के रूप में पदयात्रा करते हुए हाथों में बैनर पोस्टर लेकर अटल बिहारी वाजपेई अमर रहें, वंदे मातरम् और भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाते हुए सुशासन दिवस से स्थानीय लोगों को अवगत कराया।

इसके पश्चात सरयां तिवारी गांव के परिषदीय स्कूल में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने अपने संबोधन में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जीवन के प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख करते हुए बताया कि अटल जी देश के ऐसे नेता थे जिनके लिए देश प्रथम था, सभी दलों के नेता उनका सम्मान करते थे। उन्हे देश की राजनीति में अजातशत्रु के नाम से जाना जाता है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने अटल जी के समय के कार्यकर्ता लल्लन गौंड़ और बागेश्वर राम त्रिपाठी को अंग वस्त्र भेंट देकर और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही दर्जनों लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण करते हुए उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली 5 लाख रूपए तक की मुफ्त उपचार की सुविधा की योजना की जानकारी दी।

जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी ने कहा कि अटल जी ने सुशासन का जो मॉडल अपने प्रधानमंत्री काल में देश के सामने रखा उसको देश ने सदैव सराहा। अपने नाम के अनुरूप अटल जी ने तमाम विरोधों के बावजूद परमाणु परीक्षण करके देश के सामने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति को प्रदर्शित किया। उनके व्यक्तित्व से सभी युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। इससे पूर्व सभी कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।

संगोष्ठी को मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया, विनोद शर्मा, रत्नेश पांडेय आदि ने भी संबोधित किया तथा संचालन रामवृक्ष सिंह ने किया। इस दौरान रिंकू दूबे, आदर्श राम त्रिपाठी, बृजेन्द्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी, गजेंद्र राम त्रिपाठी, संजय सिंह, जगदंबा शुक्ला, अनिल शुक्ला सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अटल जी की जयंती पर रवि किशन का जनसेवा अभियान: मरीजों से मिले, नामकरण किया और फल किए वितरित

गोरखपुर: जिला महिला चिकित्सालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने फल वितरण और मरीजों का हालचाल जानने के दौरान एक अनोखी पहल की। देवरिया के एक परिवार की विशेष गुजारिश पर सांसद ने नवजात शिशु का नामकरण किया और उसे 'सक्षम' नाम दिया।

'सक्षम' नाम का अर्थ और प्रेरणा

सांसद रवि किशन ने नवजात शिशु का नाम रखते हुए कहा, "'सक्षम' का अर्थ है हर कार्य में निपुण और सफल होना। यह नाम बच्चे को जीवन में हर चुनौती को पार करने की प्रेरणा देगा। "उन्होंने परिवार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि बच्चे का नाम उसकी पहचान और भविष्य को सकारात्मक दिशा देगा।

परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं

देवरिया से आए इस परिवार ने सांसद की इस पहल पर आभार व्यक्त किया। परिवार ने घोषणा की कि वे अपने बच्चे का नाम 'सक्षम' ही रखेंगे और इसे सभी आधिकारिक दस्तावेजों में दर्ज करेंगे। नामकरण के इस भावुक पल ने अस्पताल परिसर में मौजूद सभी लोगों को अभिभूत कर दिया।

अस्पताल में फल वितरण और व्यवस्थाओं की समीक्षा

सांसद रवि किशन ने अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना प्राथमिकता होनी चाहिए।

अधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे, महिला जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. जय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने सांसद की इस पहल की सराहना करते हुए इसे अटल जी की जयंती के अवसर पर प्रेरणादायक कदम बताया।

अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर सहजनवा में सांसद रवि किशन ने दी श्रद्धांजलि, पदयात्रा व कंबल वितरण

गोरखपुर: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सांसद रवि किशन शुक्ला ने सहजनवा स्थित अटल आवासीय विद्यालय में पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सांसद ने अटल जी की रचित कविताओं का काव्यपाठ कर बच्चों को उनके विचारों से परिचित कराया।

अटल जी के सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा

कार्यक्रम में रवि किशन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, "अटल जी के सिद्धांत और विचार हमें जीवन में सकारात्मकता और प्रेरणा देते हैं। हमें उनके आदर्शों पर चलकर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।"

ग्रामीण सड़क पर पदयात्रा और कंबल वितरण

सांसद रवि किशन ने अटल जी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी एक ग्रामीण सड़क पर पदयात्रा की। इसके बाद उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। कार्यक्रम में सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ला समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा

इसके अलावा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद रवि किशन की उपस्थिति में दुर्गाबाड़ी चौराहे से बेनीगंज स्थित बीजेपी कार्यालय तक पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा में बीजेपी महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पार्टी के पदाधिकारी, और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। अटल जयंती पर हुए इन कार्यक्रमों ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों और उनके योगदान को याद करते हुए जनमानस में उनकी अमिट छाप को पुनः जीवंत किया।

अटल जन्मशताब्दी वर्ष पर भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

गोरखपुर। भारतीय युवा मोर्चा के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीयअटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर निकाली गई मोटरसाइकिल रैली भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्ग अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष मनीष जैन के नेतृत्व में आजाद चौक से पैडलेगंज तक मोटरसाइकिल निकल गई रैली में मुख्य अतिथि के रूप में महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया राजेश गुप्ता ने कहा कि देश के गौरव हम सबके प्रेरणास्रोत भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वी स्वर्ण जयंती के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी कड़ी में आज 816 बुथो पर धूमधाम के साथ जयंती मनाई जा रही है आज सुशासन यात्रा निकाली जा रही है दसों मंडलों में बाइक रैली निकालकर युवाओं को संदेश देने का कार्य किया जा रहा है ।

वहीं भाजयुमो उपाध्यक्ष मनीष जैन ने कहा कि आज हमारे श्रद्धा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की स्वामी जयंती के अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में बाइक रैली आजाद चौक से पैडलेगंज तक निकाली गई है मोटरसाइकिल रैली का यह उद्देश्य है कि जो अटल बिहारी वाजपेई के द्वारा हमें प्रेरणा मिली है इसी क्रम में हम लोगों के द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया है जिससे युवाओं में प्रेरणा जाए हम उन्हें आदर्श पर चलकर देश को आगे बढ़ाएं।

दीनदयाल नगर मंडल भारतीय जनता युवा मोर्चा गोरखपुर के द्वारा रैली का आयोजन किया गया इस दौरान महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा सत्यार्थ मिश्रा महानगर उपाध्यक्ष भाजपा जनता युवा मोर्चा मनीष जैन महानगर महामंत्री रजत गुप्ता, हर्ष गुप्ता भारतीय जनता युवा मोर्चा, सौरभ सिंह मंडल अध्यक्ष जनता युवामोर्चा व अन्य लोग सम्मिलित थे।

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय निबंध, विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

गोरखपुर। विकास भवन सभागार गोरखपुर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जनपद स्तर पर निबंध, भाषण प्रतियोगिता एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉ मंगलेश श्रीवास्तव महापौर, गोरखपुर के द्वारा पुरस्कृत किया गया । एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में युगांत मिश्रा, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर ने प्रथम स्थान, क्षमा पांडे एवं आकाश कुमार, दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रद्युम्न दुबे, दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर में प्रथम स्थान, युगांत मिश्रा, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने द्वितीय स्थान तथा विशाल मौर्य, राजकीय महाविद्यालय कैंपियरगंज ने भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को रुपए 10,000 द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को रुपए 5,000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को रुपए 2,500 की पुरस्कार राशि व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया ।

जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में रिमझिम, उमा प्र. सिंह दामोदर दास इंटर कालेज, गोरखपुर ने प्रथम स्थान, शाहबुद्दीन, ग्रामोदय इंटर कालेज, बढ़यापार, गोरखपुर ने द्वितीय स्थान तथा अंकिता, जनता इ. कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को रु.5000, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को रु 3000 तथा तृतीय स्थान प्रात प्रतिभागी को रु. 2000 की धनराशि व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो अश्विनी कुमार मिश्रा, जनपदीय नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा डा. तरन्नुम बानो, समन्वयक रा.से.यो. डा. सत्यपाल सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक एन. पी. सिंह, डीसी एन.आर.एल. एम. आर पी सिंह, डा. दीपक सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जवाहर प्रसाद, सुधांशु शाही तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन आर. के. चंदोला सहायक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा किया गया।

संसद में केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा आंबेडकर के अपमान पर अधिवक्ताओं ने विरोध जताया

खजनी गोरखपुर।तहसील बार एशोसिएशन के अध्यक्ष कृपा शंकर सिंह के नेतृत्व मे मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा संसद में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर को अपमानित करने का विरोध कर रहे अधिवक्ताओं ने गृहमंत्री की टिप्पणी की सामुहिक निंदा करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रह कर विरोध प्रदर्शन किया, तथा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी को सौंपा।

विरोध प्रदर्शन में बार के मंत्री कामेश्वर प्रसाद,रामप्रीत यादव,कृष्णानंद शुक्ला,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ़ मल्लू लाल,आनंद चंद, दरगाही प्रसाद आजाद,रमाकांत प्रसाद, पलटराज,कृष्ण कुमार सिंह रामवृक्ष यादव,सुभाष चंद्र एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।