*धरना पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों मिले प्रशांत किशोर, साथ देने का किया वायदा*
पटना : पिछले 9 दिनों से गर्दनीबाग धरना स्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थी सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं। अब इनके समर्थन में आज कई इंस्टिट्यूट के संस्थापक के साथ-साथ राजनेता भी पहुंचे। वही बीपीएससी के छात्रों के समर्थन में जन स्वराज के प्रशांत किशोर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि जिस अभ्यर्थी ने लड़ाई लड़ते अपने जान दे दिया है उनको सरकार 10 लाख तक का मुआवजा तुरंत दे। क्योंकि वह गरीबों के बच्चे थे। प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों से अपील किया कि सरकार को 3 दिनों का अल्टीमेट दीजिए। अगर सरकार 3 दिनों में आपकी बात की बात नहीं सुनती है तो छात्र के आंदोलन में प्रशांत किशोर सबसे आगे चलेगा। लेकिन प्रशांत किशोर के तीन दिन के अल्टीमेटम को अभ्यर्थी मानने को तैयार नहीं है। फिर प्रशांत किशोर ने अपना बयान चेंज किया और कहा कि आप लोग के साथ हम कल चलने को तैयार है। अगर कोई लाठी मारेगा तो सरकार गिरेगी ,आपको कोई लाठी नही मार सकती है।
भाजपा के नेता सुरेश रूंगटा की पुस्तक 'अमृतलाल में स्वर्णिम यात्रा पर भारत ' 27 दिसंबर को होगा लोकार्पण, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद*
*

पटना : चिंतक, विचारक, स्तंभकार तथा भाजपा के प्रवक्ता सुरेश रूंगटा की सद्य: प्रकाशित पुस्तक 'अमृतलाल में स्वर्णिम यात्रा पर भारत' का लोकार्पण 27 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े करेंगे। पटना के चाणक्य होटल में आयोजित लोकार्पण समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित कई दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे। बताया गया कि प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित इस पुस्तक में विगत दशक में भारत के विकास के मॉडल को उद्धृत किया गया है। यह पुस्तक भारत के विकास का जो मॉडल उभरकर सामने आया, उसमें एक विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इर्द-गिर्द घूमता है, जो आशा और उम्मीदों से भरपूर, आर्थिक आकांक्षाओं के संदर्भ में प्रगतिशील है, जो लोगों के जीवन-स्तर में लगातार सुधार के लिए प्रयासरत रहने की बात करता है। दूसरा विचार राहुल गांधी का है, जिसमें नाउम्मीदी है, आर्थिक प्रगति में ठहराव है तथा देश की अधिकांश जनता के जीवन को दुरूह बनाने वाला है।
दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं के विस्तार को लेकर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने पीएम का जताया आभार, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
*
* पटना : दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने दरभंगा के एयरपोर्ट मे यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधाओं के विस्तार पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है। सांसद ने कहा उत्तर बिहार का केंद्र दरभंगा है और मिथिला की एक बड़ी आबादी है। उड़ान स्कीम के तहत जो दरभंगा एयरपोर्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 78 एयरपोर्ट को देने का काम देश में किया वहीं दरभंगा भी हुआ। 8 नवंबर 2020 को हम लोगों ने इसे चालू करवाया। आज 25 लाख लोग वहां से उड़ान भर चुके हैं। उन्होंने कहा कि 912 करोड़ की लागत से अभी-अभी प्रधानमंत्री ने उसका शिलान्यास् किया है और वहां पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बने 90 एकड़ जमीन का अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है। दरभंगा एयरपोर्ट यशस्वी एयरपोर्ट बनकर खड़ा हुआ और दरभंगा से बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता की पहले उड़ान थी अब इंडिगो से भी मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद की उड़ान शुरू होने वाली है। उत्तर बिहार के लोग, नेपाल के 14 जिला, पश्चिम बंगाल के लोग भी वही विमान पकड़ने के लिए आते हैं। दरभंगा एयरपोर्ट जल्द ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर उभरेगा और लोगों को लाभ मिल रहा है। देश के प्रधानमंत्री के द्वारा इसके लिए बधाइ देते है। तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार दरभंगा में यात्रा करना और कई स्कीम देने की घोषणा पर सांसद ने निशाना साधते हुए कहा सबको यात्रा करने का अधिकार है। लोकतंत्र में सबको अपना बात रखने का अधिकार है, लेकिन तेजस्वी जी को समझना चाहिए जो 15 साल उनकी सरकार थी राज्य में तो कहां राज्य को पहुंचा दिया। कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है। आज 88 साल बाद कोसी रेल महासेतु बनकर उभरा है और वहां लोग वहां से लाभ ले रहे हैं और अटल बिहारी वाजपेई ने 1934 के भूकंप में मिथिला जो दो भाग में बांटा था वहां निर्मली भपटियाही में सेतु बनाने का काम किया नरेंद्र मोदी ने 516 करोड़ के लागत से कोसी रेल सेतु देकर जोड़ने का काम किया। महागठबंधन लंबे समय से इस राज्य में शासन किया वह कुछ काम नहीं कर पाया। इन्हीं के पिताजी जब रेल मंत्री थे तो कई योजनाओं का शिलान्यास किया लेकिन उसको शुरू नहीं कर पाया। एनडीए की सरकार ने उस योजनाओं को शुरू करवाया है। विपक्ष के द्वारा यह कहने की खेल होने वाला है। इस पर सांसद ने कहा कि खेल होते ही रहता है। नरेंद्र मोदी ने जहां बिहार में एम्स लाकर के दिए हैं। एयरपोर्ट लाकर के दिए हैं। यहां सिक्स लेन फोर लेन सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का निर्माण हो रहा है। भागलपुर में मुजफ्फरपुर में दरभंगा में। नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगले चुनाव हम लोग लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे और इसके लिए हम लोग लगातार काम कर रहे हैं।
34वां कंटिन्युयिंग ऑर्थोपेडिक एजुकेशन कार्यक्रम 28-29 दिसंबर को पटना में - पारस एचएमआरआई* • देश के विशेषज्ञ होंगे शामिल
पटना देशभर के प्रमुख हड्डी रोग विशेषज्ञ और अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा विशेषज्ञ 28 और 29 दिसंबर को पटना में आयोजित होने वाले 34वें कंटिन्युयिंग ऑर्थोपेडिक एजुकेशन कार्यक्रम (सीओई) में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम पारस एचएमआरआई और ऑर्थोपेडिक रिसर्च एंड एजुकेशन फाउंडेशन इंडिया (ओआरईएफ) के संयुक्त तत्वावधान में एक निजी होटल में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम बिहार आर्थोपेडिक एसोसिएशन द्वारा समर्थित है। बिहार मेडिकल रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने इस शैक्षिक कार्यक्रम के लिए 8 क्रेडिट पॉइंट्स मान्यता प्रदान की है। इस बार का विषय "घुटने के जोड़ के आसपास के फ्रैक्चर" पर केंद्रित है। पारस एचएमआरआई में गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ओआरईएफ के *चेयरमैन और आयोजन अध्यक्ष डॉ. जॉन मुखोपाध्याय* ने बताया कि 1983 में पद्म भूषण डॉ. (प्रो.) बी. मुखोपाध्याय द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हड्डी रोग सर्जनों के कौशल और ज्ञान को उन्नत करना है। कोरोना महामारी के कारण पिछले कुछ वर्षों तक इसका भौतिक आयोजन बाधित रहा, लेकिन इस बार बड़ी संख्या में विशेषज्ञों और प्रतिभागियों की भागीदारी की उम्मीद है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में इंदौर के डॉ. (प्रो.) डीके तनेजा, कोलकाता के डॉ. राजीव चटर्जी, मुजफ्फरनगर के डॉ. मुकेश जैन, गंगा हॉस्पिटल कोयंबटूर के डॉ. दीन दयालन, और एम्स दिल्ली के डॉ. विवेक त्रिखा जैसे अनुभवी विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे। अंतरराष्ट्रीय सत्र में चीन, थाइलैंड और बिहार के अनुभवी डॉक्टर उन्नत फ्रैक्चर प्रबंधन और नवीनतम तकनीकों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। *
मनीष पटना
BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की राजद सुप्रीम लालू प्रसाद ने की घोर निंदा
*

* पटना : बीते बुधवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था। उससे पहले पिछले कई दिनों तक गर्दनीबाग मे परीक्षा को रद्द करने को मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। कल देर शाम छात्र प्रदर्शन करने और घेराव करने के लिए bpsc पहुँचे थे। जहां पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई थी और काफी नोक झोंक के बाद पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठीचार्ज किया था कई छात्र घायल भी हो गये थे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसका विरोध किया था और आज लालू प्रसाद यादव ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने गलत किया है। छात्रों पर लाठीचार्ज नही करना चाहिए था गलत बात है।
बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा*
*

पटना : बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से धरना पर बैठे है। लेकिन सरकार ने यह साफ कर दिया है सिर्फ बापू सभागार सेंटर का परीक्षा दोबारा लिया जाएगा। जिसके बाद आज अभ्यर्थियों का धैर्य ज जवाब दे दिया। सरकार द्वारा उनकी मांगों को अनसुना किए जाने के बाद अभ्यर्थी आज बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे, जहां पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
तेजस्वी के बयान पर भड़के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, कहें यह बड़ी बात*
*
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान बिहार सीएमओ को अमित शाह चला रहे हैं पर सत्ता पक्ष और खासकर बीजेपी उनपर हमलावर है। तेजस्वी के इस बयान पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव क्या है?उनकी पहचान क्या है। उनके माता-पिता पूर्व मुख्यमंत्री थे यही उनकी पहचान है। उनका कोई मेहनत नहीं है जनता के लिए। उनका कोई काम नहीं है। फिर उनके स्टेटमेंट पर इनका महत्व इतना महत्व क्यों दिया जाए। कहा कि महत्व उनकी होनी चाहिए जो जमीन पर मेहनत करता है। जो सेवा की भाव से काम करता है वह नेता होता है। जिसमें त्याग तपस्या और बलिदान की क्षमता होता है जो सोने का चम्मच लेकर माता-पिता के नाम से राजनीति करते हैं उसकी बातों पर चर्चा करना समय की बर्बादी है।
जदयू ने निकाला अंबेडकर और अल्पसंख्यक विकास रथ, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई मंत्रियों ने हरी झंडी दिखा किया रवाना*
*

पटना : जेडीयू ने आज पार्टी कार्यालय से अंबेडकर और अल्पसंख्यक विकास रथ को रवाना किया। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री रत्नेश सदा ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। इस मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि आज पार्टी की ओर से दो प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ और अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का रथ निकाला गया है। इसका उद्देश्य हम सबों के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 19 वर्षों का काम घर-घर और जन-जन तक पहुंचाना है। कहा कि न्याय के साथ विकास की रफ्तार को तेजी करने के लिए फिर से नीतीश कुमार को 2025 मुख्यमंत्री का बागडोर सौंपने के लिए पुनः उनको स्थापित करने के लिए सामाजिक सद्भाव का समानता को संदेश जन जन तक पहुंचना है। इस उद्देश्य हम लोगों ने रथ को रवाना किया है।
तेजस्वी के बयान पर मंत्री मंगल पांडेय का पलटवार, उनके पेट में होता रहता है दर्द*
*

पटना ::नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार मे सरकार अमित शाह चला रहे हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने निशाना साधा है। मंगल पांडे ने कहा कि उनके पेट में दर्द होता रहता है। बिहार मे सब कुछ बहुत बढ़िया से हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रहा है। हम सब लोग अपने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं।बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा विकसित बिहार की ओर बढ़ रहा है। कहा कि जनता का विश्वास बढ़ रहा है। उप चुनाव में भी जनता ने चारों सीट एनडीए की झोली में डाल दिया है।इन सारे काम से उनके पेट में दर्द हो रहा है। उस दर्द की दवा उनको खोजनी पड़ेगी। मंत्री ने कहा कि इस दर्द की दवा हम लोगों के पास नहीं है और आगे जो विधानसभा चुनाव होगा उसके बाद उनका दर्द और बढ़ने वाला है। क्योंकि दहाई में भी राजद पहुंच नहीं पाएगा और इस तरह के अनर्गल बयान बाजी वह करते रहेंगे।
आरएसएस के ऊपर लालू प्रसाद के बयान पर भड़के भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, किया यह पलटवार
*
* पटना - आरएसएस के ऊपर लालू प्रसाद के बयान पर भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे राष्ट्रभक्त संगठन से लालू प्रसाद यादव का विचारधारा मिल ही नहीं सकता। जो देश को धर्म और जाति के नाम पर तोड़ने पर आमादा हो भला वह देश को एक सूत्र मैं पिरौने वाले राष्ट्रीय संगठन के साथ खड़ा कैसे रह सकता है। इंसानियत के भावनाओं और भाईचारा का संदेश प्रवाहित करने वाले संघ से लोगों का जुड़ाव और उनकी शाखों के बढ़ती संख्या से गवाह है कि किसका किससे प्रेम है कौन राष्ट्रहित का बात करता है और कौन देशवासियों का पैसा हजम करने में उस्ताद है। कहा है कि सन 2005 के पूर्व बिहार की क्या स्थिति थी हर व्यक्ति जानता है। सूर्यास्त के बाद लड़कियों के घर से निकलने तक मुश्किल था। इसलिए लालू प्रसाद यादव जी के बातों पर कोई ध्यान ही नहीं देता क्योंकि राजनीति से पूरी तरह से प्रसांगिक हो सके हैं। वे अपनी डफली और अपनी राग गाते बजाते रहते हैं।