*निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे 125 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परिक्षण*
*थाने पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर एएसपी ने किया उद्घाटन*
*कृष्णपाल ( के डी सिंह )*
पिसावां (सीतापुर) रविवार को थाने पर एनजीओ श्रीलक्ष्मी नारायण सेवा समिति एवं युवराज मेडिकल केयर सेंटर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन एडिशनल एसपी डाक्टर प्रवींण रंजन सिंह ने फीता काट कर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा पुलिस कर्मियों के पास समय कम होने के कारण उनकी फिटनेस को लेकर एनजीओ द्वारा थाना स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिवरों का आयोजन होता रहता है। उन्होंने कहा कि शिविर मे सभी को स्वास्थ्य परिक्षण के साथ निशुल्क दवा दी जाती है।
एनजीओ के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डाक्टर एलएन त्रिपाठी ने उन्हे रामचरित मानष की पुस्तक भेंट करते हुए बताया कि उनका एनजीओ इस तरह के आयोजन के लिये संकल्पित है। डाक्टर त्रिपाठी ने कहा लोगों का ईलाज कर सेवा करना अच्छा लगता है बताया कि वह थाने आदि स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते रहते है ।
जो लोग मंहगी जांच नहीं करा पाते उनकी जांच करा कर निशुल्क दवा भी देते है तथा मरीजों का परीक्षण कर उचित सलाह दी जाती है। उन्होंने बताया शिविर के दौरान 125 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमे सुगर, बीपी, सहित काफी जांचे की गयी और निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने एनजीओ की सराहना करते हुए बताया शिविर के माध्यम से हमारे पुलिस कर्मियों सहित काफी लोग लाभान्वित हुये।
इस अवसर पर डायरेक्टर रजनीश मिश्रा, हॉस्पिटल इंचार्ज सौरभ त्रिवेदी, स्वास्थ्य टीम मे फार्मा सिस्ट विवेक कुमार दिक्षित, लैब टेक्नीशियन रानू राठौर, स्टाप नर्स शालिनी, विनीता, अनुभव मिश्रा शामिल रहे।
Dec 26 2024, 17:25