आजमगढ़:-समाज निर्माण और आत्माओं के कल्याण के लिए शाकाहारी बनें: सतीश चन्द

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील के अंबारी स्थित एक निजी स्कूल में जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय उपदेशक सतीश चंद्र जी के द्वारा शनिवार को सत्संग किया गया । इस दौरान अच्छे समाज के निर्माण और आत्माओं के कल्याण हेतु शाकाहारी अपनाने के लिए उपदेश दिया गया। इसके पहले शोभायात्रा निकाली गयी।
जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय उपदेशक सतीश चंद्र जी ने सत्संग के माध्यम परम् संत बाबा जय गुरुदेव के विचारों आगे बढ़ाने का आह्वान किया। सत्संग के दौरान उन्होंने कहा कि बाबा जय गुरुदेव ने आगाह करते हुए कहा था कि आगे समय बड़ा नाजुक,दुःखदायी और हाहाकारी आने वाला है। इसलिए कोई हिंसा मत करिए, आदमी की, जानवर की किसी की हिंसा बड़ा पाप है।मैं चाहता हूं कि एक अच्छे समाज की स्थापना हो।सब लोग आपस में प्रेम, मुहब्बत से रहें,अपना-अपना काम मेहनत और ईमानदारी से करें।मनुष्य का शरीर बेशकीमती है यह थोड़े दिन के लिए मिला है।इसमें जीते जी जीवात्मा, रूह को जगाकर मालिक के पास जाने का अधिकार प्राप्त है। यदि हम परिवार और समाज में खुशहाली चाहते हैं तथा जीते जी प्रभु का दीदार कर मानव जीवन को सफल बनाना चाहते हैं तो प्रत्येक इंसान को दो नियमों का पालन कड़ाई से करना होगी। प्रथम-हम कट्टर शाकाहारी बने। किसी भी पशु-पक्षी का मुर्दा, मांस और अंडा ना खाएं। द्वितीय- कोई भी ऐसा नशा(शराब, ताड़ी,गांजा,भांग,अफीम आदि) ना करें। जिससे बुध्दि पागल हो जाये और माँ,बहन, बेटी,बहू की पहचान खत्म हो जाये। कस मौके पर अध्यक्ष जय गुरुदेव सतसंग आजमगढ़ रामचनरन यादव, तहसील अध्यक्ष फूलपुर राजनाथ यादव, जियालाल बिंद, सतेंद्र मौर्य, अरविंद यादव, अंबिका वर्मा, धनराज प्रजापति,राजबली मौर्य, रामसिंगार मौर्य, कमला प्रसाद मौर्य, अच्छेलाल मौर्य, रामजीवन आदि रहे।
Dec 26 2024, 16:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.2k