*हुआ तुलसी पूजन आरती के संग,जुटे गोमती मित्र और विश्व हिन्दु महासंघ*
सुल्तानपुर,तुलसी पूजन दिवस के शुभ अवसर पर 25 दिसंबर को देर शाम गोमती मित्र मंडल व विश्व हिंदू महासंघ द्वारा सीता कुंड धाम स्थित सीता उपवन में तुलसी पूजन दिवस मनाया गया जिसमें बच्चों,महिलाओं व पुरुषों द्वारा हरिप्रिया तुलसी माता का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तिलक लगाकर एवं अक्षत,प्रसाद,पुष्प अर्पित कर आरती व परिक्रमा के साथ पूजन किया गया,गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने कहा कि आज लोग अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं जिससे आने वाली पीढ़ी प्रभावित हो रही है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारी संस्कृति को बचाना है।
विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने बताया की पूजन का उद्देश्य केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करना नहीं बल्कि यह भी बताना है की प्रकृति का संरक्षण कितना महत्वपूर्ण है,गौ रक्षा वाहिनी के वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश सिंह दद्दू ने सभी से तुलसी के औषधीय महत्व को समझते हुए इन्हें संरक्षित करने का संकल्प लेने का आवाहन किया,,अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती मिथिलेश पाण्डेय,श्रीमती अन्नपूर्णा शर्मा, श्रीमती राधा मौर्य, श्रीमती मधू शुक्ला,श्रीमती देवकी जायसवाल, मोनी सिंह,नीलम श्रीवास्तव,रुद्र प्रताप सिंह "मदन",मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,राकेश मिश्रा (अधि.), राकेश कुमार सिंह "दद्दू",डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राजेश पाठक, रामकिंवचल मौर्य,विकास शर्मा, अजीत शर्मा,आलोक तिवारी,संतोष कुमार तिवारी,विनीत मिश्रा,पं.आनंद वत्स,दिव्यांश सिंह,सूरज इत्यादि उपस्थित रहे।
Dec 26 2024, 14:06