BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की राजद सुप्रीम लालू प्रसाद ने की घोर निंदा
*

* पटना : बीते बुधवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था। उससे पहले पिछले कई दिनों तक गर्दनीबाग मे परीक्षा को रद्द करने को मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। कल देर शाम छात्र प्रदर्शन करने और घेराव करने के लिए bpsc पहुँचे थे। जहां पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई थी और काफी नोक झोंक के बाद पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठीचार्ज किया था कई छात्र घायल भी हो गये थे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसका विरोध किया था और आज लालू प्रसाद यादव ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने गलत किया है। छात्रों पर लाठीचार्ज नही करना चाहिए था गलत बात है।
बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा*
*

पटना : बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से धरना पर बैठे है। लेकिन सरकार ने यह साफ कर दिया है सिर्फ बापू सभागार सेंटर का परीक्षा दोबारा लिया जाएगा। जिसके बाद आज अभ्यर्थियों का धैर्य ज जवाब दे दिया। सरकार द्वारा उनकी मांगों को अनसुना किए जाने के बाद अभ्यर्थी आज बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे, जहां पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
तेजस्वी के बयान पर भड़के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, कहें यह बड़ी बात*
*
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान बिहार सीएमओ को अमित शाह चला रहे हैं पर सत्ता पक्ष और खासकर बीजेपी उनपर हमलावर है। तेजस्वी के इस बयान पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव क्या है?उनकी पहचान क्या है। उनके माता-पिता पूर्व मुख्यमंत्री थे यही उनकी पहचान है। उनका कोई मेहनत नहीं है जनता के लिए। उनका कोई काम नहीं है। फिर उनके स्टेटमेंट पर इनका महत्व इतना महत्व क्यों दिया जाए। कहा कि महत्व उनकी होनी चाहिए जो जमीन पर मेहनत करता है। जो सेवा की भाव से काम करता है वह नेता होता है। जिसमें त्याग तपस्या और बलिदान की क्षमता होता है जो सोने का चम्मच लेकर माता-पिता के नाम से राजनीति करते हैं उसकी बातों पर चर्चा करना समय की बर्बादी है।
जदयू ने निकाला अंबेडकर और अल्पसंख्यक विकास रथ, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई मंत्रियों ने हरी झंडी दिखा किया रवाना*
*

पटना : जेडीयू ने आज पार्टी कार्यालय से अंबेडकर और अल्पसंख्यक विकास रथ को रवाना किया। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री रत्नेश सदा ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। इस मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि आज पार्टी की ओर से दो प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ और अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का रथ निकाला गया है। इसका उद्देश्य हम सबों के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 19 वर्षों का काम घर-घर और जन-जन तक पहुंचाना है। कहा कि न्याय के साथ विकास की रफ्तार को तेजी करने के लिए फिर से नीतीश कुमार को 2025 मुख्यमंत्री का बागडोर सौंपने के लिए पुनः उनको स्थापित करने के लिए सामाजिक सद्भाव का समानता को संदेश जन जन तक पहुंचना है। इस उद्देश्य हम लोगों ने रथ को रवाना किया है।
तेजस्वी के बयान पर मंत्री मंगल पांडेय का पलटवार, उनके पेट में होता रहता है दर्द*
*

पटना ::नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार मे सरकार अमित शाह चला रहे हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने निशाना साधा है। मंगल पांडे ने कहा कि उनके पेट में दर्द होता रहता है। बिहार मे सब कुछ बहुत बढ़िया से हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रहा है। हम सब लोग अपने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं।बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा विकसित बिहार की ओर बढ़ रहा है। कहा कि जनता का विश्वास बढ़ रहा है। उप चुनाव में भी जनता ने चारों सीट एनडीए की झोली में डाल दिया है।इन सारे काम से उनके पेट में दर्द हो रहा है। उस दर्द की दवा उनको खोजनी पड़ेगी। मंत्री ने कहा कि इस दर्द की दवा हम लोगों के पास नहीं है और आगे जो विधानसभा चुनाव होगा उसके बाद उनका दर्द और बढ़ने वाला है। क्योंकि दहाई में भी राजद पहुंच नहीं पाएगा और इस तरह के अनर्गल बयान बाजी वह करते रहेंगे।
आरएसएस के ऊपर लालू प्रसाद के बयान पर भड़के भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, किया यह पलटवार
*
* पटना - आरएसएस के ऊपर लालू प्रसाद के बयान पर भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे राष्ट्रभक्त संगठन से लालू प्रसाद यादव का विचारधारा मिल ही नहीं सकता। जो देश को धर्म और जाति के नाम पर तोड़ने पर आमादा हो भला वह देश को एक सूत्र मैं पिरौने वाले राष्ट्रीय संगठन के साथ खड़ा कैसे रह सकता है। इंसानियत के भावनाओं और भाईचारा का संदेश प्रवाहित करने वाले संघ से लोगों का जुड़ाव और उनकी शाखों के बढ़ती संख्या से गवाह है कि किसका किससे प्रेम है कौन राष्ट्रहित का बात करता है और कौन देशवासियों का पैसा हजम करने में उस्ताद है। कहा है कि सन 2005 के पूर्व बिहार की क्या स्थिति थी हर व्यक्ति जानता है। सूर्यास्त के बाद लड़कियों के घर से निकलने तक मुश्किल था। इसलिए लालू प्रसाद यादव जी के बातों पर कोई ध्यान ही नहीं देता क्योंकि राजनीति से पूरी तरह से प्रसांगिक हो सके हैं। वे अपनी डफली और अपनी राग गाते बजाते रहते हैं।
*पूरे बिहार की रद्द नही होगी BPSC परीक्षा, अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई*

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग की पूरे राज्य की परीक्षा रद्द किए जाने की अभ्यर्थियों की मांग को बिहार लोक सेवा आयोग ने पूरी तरीके से खारिज कर दिया है। पिछले 7 दिनों से अभ्यर्थी सत्याग्रह कर रहे हैं बिहार लोक सेवा आयोग ने कल एक प्रेस रिलिज जारी करके परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी दी है। रिलिज में कहा गया है कि परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से हुई थी। जहां बापू सभागार में परीक्षा मैं गड़बड़ी हुई वहा रद्द कर दी गई है और वहां 4 जनवरी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा होगी। बिहार लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील किया है कि वह कोचिंग संस्थानों और उन लोगों के बहकावे में नहीं आए और सीधे तौर पर मुख्य परीक्षा का जाकर तैयारी करें। बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रेस रिलीज़ में यह भी कहा है कि जो भी लोग अफवाह फैला रहे हैं षड्यंत्र कर रहे हैं उनकी जांच जिला प्रशासन कर रहा है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। बिहार लोक सेवा आयोग ने रिलीज में स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कैंसिल या रद्द नहीं की जाएगी।
सांता ही सांता राजधानी मे एक हि दिन 22 सांता बच्चे का हुआ जन्म।


पटना कल क्रिसमस है भगवान ईसा मसीह के जन्म का दिन है और राजधानी में एक साथ 23 बच्चों ने शिवम हॉस्पिटल में जन्म लिया है सभी बच्चे स्वस्थ हैं तमाम बच्चों को सांता क्लास बनाकर उनके गार्जियनों के साथ रखा गया वहीं प्रसिद्ध महिला चिकित्सक सरिका राय ने कहा कि तमाम बच्चे स्वस्थ हैं हर साल के हर त्यौहार को शिवम हॉस्पिटल अपने मरीज के साथ ऐसे ही सेलिब्रेट करता है यह एक छोटा सा प्रयास है कि जो मरीज का विश्वास डॉक्टरों पर बना रहे हर साल के खास दिन में हम लोग जो बच्चे किसी खास दिन के आसपास जन्म लेते हैं उन्हें बच्चों के साथ सेलिब्रेट करते हैं किसी भी जात् और धर्म पर हम लोग विश्वास नहीं करते हैं डॉक्टर कोई जात और धर्म नहीं देखता है। सभी को एक समान देखें सबके लिए सेवा का भाव रखें
मनीष पटना
सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बोले तेजस्वी यादव, सभी वर्गों के बीच पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए ईमानदारीपूर्वक सदस्यता
*

* पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में राष्ट्रीय जनता दल सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान सबो के बीच चलाना है और एक करोड़ सदस्य बनाने का जो लक्ष्य पहले से निर्धारित है उसको हर स्तर पर पूरा करना है। इन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान खासतौर से शोषित, वंचित, पीडि़त, दलित, आदिवासी, किसान, मजदूर, नौजवान के साथ-साथ महिलाओं के बीच सदस्यता अभियान को मजबूती से चलाना है। इन्होंने आगे कहा कि पार्टी के द्वारा जो माई बहिन मान योजना के अन्तर्गत 2500 रूपया दिये जाने की घोषणा की गई है उसके साथ-साथ 200 युनिट बिजली फ्री, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1500 किये जाने के अलावा युवाओं के बीच नौकरी और रोजगार तथा छात्रों की समस्याओं को जन अभियान के रूप में हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लेना होगा। इसके लिए जिनको भी सदस्यता दी जाये उन्हें इस बात की जानकारी दी जाय कि 17 महीने में महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ जो जनहित के कार्य किये गये हैं उसके साथ नौकरी और रोजगार के कार्यों की जानकारी भी सबो के बीच पहुंचाना है। संगठन की मजबूती के लिए हमसभी को गंभीरता दिखानी होगी और समन्वय बनाकर पार्टी के लिए ईमानदारीपूर्वक पार्टी के नीति और सिद्धांत और लालू जी के विचारों को हर घर तक पहुंचाना है। श्री तेजस्वी ने आगे कहा कि सदस्यता अभियान में एक बुथ पर 10 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित करके हमें हर लोगों के बीच समाज का कोई भी तबके छूटे नहीं इसका ख्याल रखना होगा। संगठन की मजबूती के लिए हर स्तर पर सभी का साथ लेकर मजबूती से कार्य करें। जो भी व्यक्ति राष्ट्रीय जनता दल का सदस्य बनता है वो पूरी मजबूती के साथ अपनी पहचान और उपस्थिति हर जगह दर्ज करायें ऐसा संकल्प लेकर हमसभी को सदस्यता अभियान से लोगों को जोड़ना है।
राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ. आर के सिन्हा के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिले अवसर ट्रस्ट के मेधावी बच्चे*
*

पटना : अवसर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष और राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ आर के सिन्हा के नेतृत्व में अवसर ट्रस्ट के आईआईटी और एनआईटी उतीर्ण 21 मेधावी छात्रों ने आज राष्टपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाक़ात की। राष्ट्रपति ने मेधावी बच्चों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि जिस तरह डॉ सिन्हा ने आपको दो साल पटना में रखकर आपके रहने, खाने और पढने की व्यवस्था की, आपका भी दायित्व बनता है कि आप भी आगे चलकर गरीब बच्चों को पढ़ाने और जीवन में आगे बढ़ने में मदद करें। सिर्फ सरकार के भरोसे रहने से समाज का सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता। इसके लिए सरकार के साथ समाज को भी कदम से कदम मिलाकर चलना पड़ता है। राष्ट्रपति ने कहा कि मैं जब झारखंड की राज्यपाल थी, तब से डॉ आर के सिन्हा को जानती हूं। सामाजिक कार्यों में और गरीबों की मदद करने में यह कभी पीछे नहीं रहे। इनका कार्य अनुकरणीय है। उल्लेखनीय है कि अवसर ट्रस्ट आर्थिक रूप से गरीब बच्चों की शिक्षा तथा उनके रहने-खाने की व्यवस्था करता रहता है। अवसर ट्रस्ट से पढ़े सैकड़ों लोग आज उच्च पदों पर आसीन हैं। ट्रस्ट न सिर्फ बच्चों को किताबें सुलभ कराता है, बल्कि लैपटॉप और आगे की पढ़ाई में आर्थिक सहयोग देकर उन्हें काबिल बनाता रहा है।