बलिया :चोगड़ा में मनाई गई अटल जी की 100वीं जयंती, भारत रत्न को किया गया याद -
संजीव सिंह बलिया।  चोगड़ा में अटल जी की 100वीं वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. इस दौरान भारत रत्न को याद कर नमन किया गया

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बलिया के चोगड़ा में भी एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

इस अवसर पर चोगड़ा में  मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी जिला मंत्री  सतवीर सिंह ने अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके द्वारा भारत के विकास में किए गए कार्यों को याद किया गया. जिला मंत्री  सतवीर सिंह  ने बताया अटल जी द्वारा किए गए गए विकास कार्यों का आज आम जनता को लाभ मिल रहा है. इसअवसर पर  संयुक्त रूप  से भाजपा मंडल अध्यक्ष चोगड़ा जयप्रकाश वर्मा,  मंडल महामंत्री ओमकारनाथ सिंह  ने कहा अटल जी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर पूर विश्व को संदेश दिया था कि भारत अपनी शक्ति के आगे दूसरे की जबरदस्ती की शक्ति को स्वीकार नहीं करेगा. हम शांति के दूत हैं लेकिन क्रांति निश्चित रूप से करना जानते हैं. यह अटल जी ने सिखाया था. आज हम उनको अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. इस मौके पर बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे. उन्होंने देश की प्रगति में ऐसा काम किया जिसे आज हम उनकी जयंती पर सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं.
मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री  सतवीर सिंह  व भाजपा मंडल अध्यक्ष चोगड़ा जयप्रकाश वर्मा,  मंडल महामंत्री ओमकारनाथ सिंह, मंडल महामंत्री, छोटेलाल ठाकुर मंडल उपाध्यक्ष  प्रकाश श्रीवास्तव मंडल उपाध्यक्ष शिवलाल राम ,मंडल मंत्री, दीपक गिरी, मंडल मंत्री ,विवेक कुमार द्विवेदी, मंडल मंत्री, उग्रसेन सिंह एडवोकेट ,अरविन्द कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, अनिल सिंह, और मंडल के सभी शक्ति केंद्र संयोजक वह शक्ति केंद्र प्रभारी वह मोर्चा के सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे

बलिया: दुर्बल वर्ग बच्चो2307 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन के सापेक्ष 1507 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन लॉटरी में विद्यालयआवंटित प्रवेश के लिए सीट अलॉट
संजीव सिंह बलिया । निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) ग के अन्तर्गत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों का निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा एक अथवा नर्सरी कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की लाटरी प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में एसडीएम सदर अत्र्येय मिश्रा एवं बीएसए मनीष कुमार सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। 
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि 2307 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया गया था। इसके सापेक्ष 1507 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन लॉटरी में विद्यालय आवंटित किया गया। इन अभ्यर्थियों का प्रवेश उनके आवंटित विद्यालयों में निःशुल्क किया जाएगा। पुनः दूसरे चरण का आवेदन 01 जनवरी से प्रारंभ होगा। बीएसए ने बताया गया कि प्रथम चरण की लॉटरी प्रकिया पूर्ण कर ली गई है। जल्द ही आवंटन पत्र निर्गत कर दिया जायेगा। साथ ही दूसरे चरण की प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन एक जनवरी से प्रारंभ होंगे, जिन्हें भी उक्त प्रक्रिया में सम्मिलित होना हो वे अपने बच्चो का ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी तक कर सकते है। इस अवसर पर जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) शिव सौरभ गुप्ता उपस्थित रहे।
बलिया :भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सौवीं जयंती जूनियर हाईस्कूल तुर्की दौलतपुर में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)।भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सौवीं जयंती जूनियर हाईस्कूल तुर्की दौलतपुर में इस सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई।इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अटल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई की सोच थी कि सुदूर गांवों को भी मुख्य सड़क से जोड़ा जाए तभी गावो का विकास होगा। इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की नींव रखी गई। जनपद बलिया में तमाम गांव जो सड़क से अभी वंचित है । उन्हें चिन्हित किया गया है और शीघ्र ही वंचित गांव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़ेंगे, इसकी प्रक्रिया चल रही है।अवर अभियंता अरुण कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना का शुभारंभ वर्ष 2000 में शुरू किया गया अब तक 758.28कि मी का निर्माण हो चुका है । समारोह को अवर अभियंता अखिलेश तिवारी ,शैलेन्द्र जी , पाण्डेय ,नागाजी ,रामजी ठाकुर आदि ने संबोधित किया। इसी क्रम में बिहरा हरपुर चट्टी पर भी एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का भावपूर्ण स्मरण किया गया।इस अवसर पर राम मोहन सिंह,राकेश सिंह ,अमरनाथ शर्मा,आदि मौजूद रहे।
हिंदुत्व की रक्षा के लिए शस्त्र उठाएगा बजरंग दल: मंगल देव चौबे
संजीव सिंह बलिया: विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल द्वारा सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर सिकंदरपुर में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई यात्रा से पूर्व त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंगल देव चौबे ने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम कर रहा है तथा एक-एक नौजवान तक त्रिशूल पहुंचने का काम बजरंग दल करेगा मुख्य वक्ता प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप राव ने कहा कि सभी समस्या का एक ही हाल है वह बजरंग दल है राव ने कहा कि एक करोड़ गायों को बचाने का शासन कार्य तथा लब्जिहाद में प्रताड़ित परिवारों की मदद करने का काम बजरंग दल करता है तथा हम प्रत्येक वर्ष त्रिशूल दीक्षा करेंगे कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य रूप से  सुजीत दास जी महाराज बलिया विभाग सहसंयोजक दीपक गुप्ता बलिया जिला मंत्री भानु तिवारी जी रसड़ा जिला संयोजक और कार्यक्रम संयोजक प्रतीक राय जी एवं जिला अध्यक्ष राजू सिंह जिला उपाध्यक्ष मनदीप सिंह जी मारकंडे सोनी जी जिला सामंथरी डॉक्टर सुनील यादव जी प्यारेलाल पांडे सोनू गुप्ता सतीश जी भगवंत सिंह प्रिंस गुप्ता संतोष आर्या विपिन गुप्ता राजकुमार सिंह अजय गुप्ता,जिले एवं प्रखंड के सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे!! कार्यक्रम के अध्यक्षता अजय सिंह आचार्य और संचालन बलिया विभाग सहसंयोजक दीपक गुप्ता ने किया
बलिया:नगरा में धूमधाम से मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल विहारी वाजपेयी की जयंती
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल विहारी वाजपेयी की जयंती नगरा में धूमधाम से मनाई गई। अटल बिहारी वाजपेई की जयन्ती पर भाजपा बेल्थरारोड़ विधानसभा के मण्डल नगरा में मनायी गयी। उनके चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारतीय राजनीति के श्रेष्ठ राजनेता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश को नई दिशा दी। उनके 100वीं जन्म जयंती "सुशासन दिवस" मण्डल चौपाल के अवसर पर डाक बंगला नगरा पर जनप्रतिनिधि गण, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।अटल पद यात्रा भी मलप मार्ग प्रधानमंत्री सड़क निधि पर निकाला गया ।आज के कार्यक्रम के मुख्यअतिथि: पूर्व भाजपा विधानसभा प्रत्याशी छठ्ठू राम, मण्डल अध्यक्ष उमाशंकर सैनी, जिला संयोजक आईटी विभाग के जयप्रकाश जायसवाल, अरविंद सिंह, पप्पु सिंह, रामशिरोमणि तिवारी, फतेहबहादुर सिंह, कंचन सोनी, रामायण ठाकुर, आदि रहे।
डॉ भीमराव अम्बेडकर के अपमान का कोई भी मौका नहीं छोडती भाजपा - पूर्वांचल के गांधी राम गोविंद चौधरी
संजीव सिंह बलिया।भारत की बहुसंख्य आबादी डॉ. अम्बेडकर को अपना भगवान मानती है केन्द्रीय गृहमंत्री के बयान पर हैरानी जताते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राम गोविंद चौधरी ने कहा कि राज्यसभा में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संविधान पर चर्चा के दौरान बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर दिये गए बयान से ये साफ़ है कि वह किस मानसिकता से ग्रसित है ऐसे लोग अपनी ग्रसित मानसिकता के चलते दलितों पिछड़ों एवं नौजवानों का जिन्हें संविधान में अधिकार मिला है उसे अधिकार का किस प्रकार हवन करना चाहते हैं और संविधान प्रदत्त समानता व सम्मान का अधिकार नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अब सामाजिक न्याय की लड़ाई दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के साथ सभी बहुजनों को एकजुट होकर लड़नी होगी तभी सामंतवादी सोच रखने वाले लोगों के दूषित प्रयासों को रोका जा सकेगा। श्री चौधरी ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा ये कहा जाना कि अम्बेडकर, अम्बेडकर कहने की जगह ईश्वर का नाम लो तो सात जन्मों के बराबर स्वर्ग मिलेगा। उनके द्वारा बाबा साहब का नाम लेते हुए स्वर्ग और ईश्वर के साथ तुलना करना उनकी अपनी मूल विचारधारा को दर्शाता है। बाबा साहब ने लिखा है कि हमें सिर्फ राजनीतिक लोकतंत्र से ही संतुष्ट नहीं हो जाना चाहिए, हमें अपने राजनीतिक लोकतंत्र को सामाजिक लोकतंत्र भी बनाना है, राजनीतिक लोकतंत्र तबतक नहीं टिक सकता जबतक सामाजिक लोकतंत्र न हो। देश में सामाजिक लोकतंत्र स्थापित करने के लिए बहुजन समाज से निकले नेताओं को इकट्ठा होकर यह लड़ाई लड़नी पड़ेगी यह हम सब की जिम्मेदारी बनती है, समाज हित में सरकार में बैठे लोगों की ऊंची और इन घिनौनी हरकतों के लिए जन जागरण चलाना होगा आम जनता को सही बात बतानी होगी की किस तरीके से संविधान को दरकिनार कर संविधान विरोधी गतिविधियां जारी रखी गई है सामंतवादी मानसिकता से ग्रसित यह नेता हमारे महापुरुषों पर इस तरह की अनर्गल टिप्पणी करते रहेंगे और उनके द्वारा रचे गए संविधान का उल्लंघन करते रहेंगे समाजवादी अंबेडकरवादी मार्क्सवादी जयप्रकाश वादी गांधीवादी सभी विचारको एकजुट होकर के देश में यह जो नई विचारधारा देश विखंडन की ओर ले जाए जा रही है इसे रोकना होगा
बलिया: कमान संभालने के साथ ही नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह ने पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने के संकेत दिए

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;"> संजीव सिंह बलिया ।कमान संभालने के साथ ही नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह ने पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने के संकेत दिए। कहा कि थानों पर आने वाली शिकायतों की समस्याओं का समाधान तेजी से होगा। इसके लिए प्रत्येक थाने में एक दरोगा की तैनाती होगी, जो सुबह 9 बजे से 5 बजे तक जनता की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे।इस काम के लिए उम्रदराज दरोगा को तैनात किया जाएगा, जो शालीनता के साथ संवेदनशीलता से लोगों की समस्याओं का निवारण करेंगे। 

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों के सवाल पर नवागत एसपी ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी अभियान तो चलेगा ही, अपराधियों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।जिले में वारंटियों और वांछित अपराधियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसपी ने गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि हर थाने के स्तर पर वांछित अपराधियों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही उन्हें निर्धारित समय में गिरफ्तार करने का लक्ष्य रखा जाएगा।oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; display:inline!important; float:none; text-align:left;">एसपी ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए सीओ के नेतृत्व में एक प्रभावी अभियान चलाया जाएगा। वहीं, जिले में सक्रिय अपराधियों के गैंगों की गतिविधियों पर नजर रखने और उन पर कड़ा अंकुश लगाने का पूरा प्रयास होगा। एक सवाल के जबाब में एसपी ने कहा कि स्नेचिंग और छिनैती की घटनाओं पर पूरी तरह से नियंत्रण किया जाएगा।oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; display:inline!important; float:none; text-align:left;">कहा कि उनका लक्ष्य है, प्रत्येक माह थानों पर 10 प्रतिशत अधिक मुकदमे दर्ज किए जाएं, लेकिन झूठी घटनाओं पर आधारित तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी की आकस्मिक चेकिंग वे खुद करेंगे। यदि किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि थानों में साफ-सफाई और जनता के साथ बेहतर व्यवहार को लेकर उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; width:364px; height:auto; clear:both">
नगरा डायमण्ड राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 के.सर्वसम्म्ति से अध्यक्ष बने डॉक्टर संजय सिंह
संजीव सिंह बलिया: इस दौरान सर्वसम्म्ति से  संजय सिंह को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी  दी गयी। *नगरा डायमण्ड राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 की कार्यकारिणी बैठक में  डॉ० संजय सिंह को पुनः सर्वसम्म्ति से अध्यक्षयोजन का अध्यक्ष मनोनित किया गया एवं कार्यकारणी का भी गठन किया गया।।  27 जनवरी 2025, प्रातः 10 बजे से डायमण्ड कप सुनिश्चित किया गया हैं।
*डायमंड राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता नगरा बलिया निर्धारित तिथि 27 जनवरी अध्यक्ष डॉ संजय सिंह उपाध्यक्ष~अरुण पांडेय उर्फ चुलबुल पांडे,आसिफ गुरु सचिव ~बसीर शाह,धर्मपाल जी,अरविंद नारायण जी संयोजक~दिलीप सिंह,पप्पू कुरैशी सभासद,अब्दुल्ला शाह,शमीम अहमद, व्यवस्थापक ~ शिवलाल यादव,समस्त सभासद नगर पंचायत नगरा बलिया,इरफान अहमद,सदाकत,मनोवर,राजा,संतोष राठौर,चंदन सिंह,मुश्ताक अहमद,जफर शाह, पिच क्यूरेटर~रियाज,सद्दाम,आरिफ
अधिवेशन में गूंजा 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे':कर्मचारियों के साथ-साथ जनता हित सर्वोपरि: वेदप्रकाश
संजीव सिंह बलिया: सोमवार को गंगा सभागार में आयोजित अधिवेशन के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। गंगा बहुउदेश्यीय सभागार में हजारों कर्मचारियों व शिक्षकों की मौजूदगी में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन दो सत्रों में आयोजित हुआ। पहले सत्र में संगठन के विकास और भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। दूसरे सत्र में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिला कार्यकारिणी का नए सिरे से गठन किया गया। चुनाव अधिकारी कौशल कुमार उपाध्याय ने चार नामों की घोषणा की तो खचाखच भरे हाल में गूंजती तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रधान सहायक वेदप्रकाश पाण्डेय को अध्यक्ष, विनोद मिश्र को मंत्री, ग्राम पंचायत संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सिंचाई संघ के अजीत कुमार को संप्रेक्षक चुना गया। इनके नाम का प्रस्ताव आते ही सभी कर्मचारियों व शिक्षकों ने एक स्वर से मुहर लगाई। इसके अलावा नवनिर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री समेत सभी चारों पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी व अपर महामंत्री नरेश कुमार ने माला पहनाकर बधाई दी और मिठाई खिलाई। इसके बाद हरिकिशोर तिवारी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही सैकड़ों कर्मचारियों व शिक्षकों द्वारा फूल-माला से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को लाद दिया गया। इसके पहले अधिवेशन को विशिष्ट अतिथि पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र यादव, राजस्व अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष निखिल शुक्ला, उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय कान्हजी, मुर्तजा हुसैन, ब्रजेश सिंह, सुशील त्रिपाठी, चंद्रशेखर विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. अखिलेश राय, डा. अवनीश चन्द्र पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, डा. राजेश पाण्डेय, जेपी सिंह, निर्भयनारायन सिंह, वंशरोपण पाण्डेय, कौशल उपाध्यक्ष, राघवेंद्र मिश्रा, राजेश रावत, सुनील चौबे, आलोक मिश्र, नरेन्द्र सिंह, अरविंद राय आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डा. जैनेन्द्र पाण्डेय, राहुल सिंह, संजय भारती, धीरज राय, आशुतोष सिंह, अशोक केसरी, अरुण सिंह, अनूप सिंह, रामप्रताप सिंह, करुणानिधि तिवारी, अनिल पाण्डेय, तुषार राय, ज्ञानेन्द्र गुप्ता, अजीत पाण्डेय, अजय पाण्डेय, ददन भारती, अनिल सिंह, आशुतोष राय व अभय मिश्र आदि उपस्थित थे। उस्मान व श्रीराम ने संयुक्त रूप से स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रथम सत्र की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष सत्या सिंह व संचालन वेदप्रकाश पाण्डेय ने किया। अधिवेशन में गूंजा 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के शनिवार को गंगा बहुद्देश्यीय सभागार में आयोजित द्विवार्षिक अधिवेशन में 'बंटेंगे तो कटेंगे' और 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' का नारा बार-बार गूंजा। अधिवेशन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि हमने एकजुट रहकर कई मांगों को मनवाया है। हम एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने पुराने आंदोलनों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बहुत बड़ा संगठन है। इसमें करीब सौ से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों के संगठन हैं। कहा कि कर्मचारियों को राजनीतिक हलचल से दूर रहने चाहिए। हमें ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सिर्फ हक के लिए लड़ना होगा। कहा कि कर्मचारियों को अपनी लड़ाई से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। बातचीत के टेबल पर सरकार जो दे रही है उसे ले कर आगे लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन के लिए लगातार लड़ते रहेंगे। पेंशन के लिए हम काफी हद तक आगे बढ़े भी हैं। सरकार से बातचीत चल रही है। आगे हमारी जीत होगी। संगठनों का आह्वान किया कि सबकी मांगों को लेकर बड़ी लड़ाई छेड़ी जाएगी। वहीं, विशिष्ट अतिथि अपर महामंत्री नरेश कुमार ने कैशलेस चिकित्सा का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपने गठन के काल से ही सभी संगठनों को एकजुट करने में सफलता हासिल की है। आगे भी एकजुट रह कर हम सभी लड़ाइयां जीतेंगे। उन्होंने कर्मचारियों से अपने हक में आंदोलन के लिए हर समय तैयार रहने की अपील की। वरना सरकार कर्मचारियों का नुकसान करने के लिए तैयार बैठी है। कर्मचारियों के साथ-साथ जनता हित सर्वोपरि: वेदप्रकाश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने सभी का अभिवादन स्वीकार करने के बाद कहा कि कर्मचारियों के साथ-साथ मेरे लिए जनता का हित सर्वोपरि है। जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए ही कर्मचारियों के हक की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए तन-मन से काम करेंगे। सभी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए लोकतांत्रिक ढंग से कार्य किया जाएगा।