भिक्षाटन के रूप में स्वच्छता का संकल्प व वचन लेते हैं : सरदार पतविंदर सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी प्रयागराज।तट पर भिक्षा मांग रही टोलियो के साथ सरदार पतविंदर सिंह उन के साथ पंक्तिबद्ध बैठकर स्वच्छता जन-जागरूकता के प्रति घाट में स्नान को आए हुए श्रद्धालुओं से हाथ जोड़कर निवेदन करते है कि जिस प्रकार आप घाट में दान-पुण्य कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार हमें भी भिक्षा के रूप में वचन देकर जाएं कि हम घाट को स्वच्छ स्वयं जरूर करेंगे और लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगेl

सरदार पतविंदर सिंह ने भिखारियों की तरह श्रद्धालुओं से रूबरू होकर निवेदन करते है कि धार्मिक महोत्सव में भक्तों,धर्म को स्वच्छता जरूर।संगम घाट पर गंगा-यमुना एवं उसके घाट,तट को स्वच्छ रखने का संकल्प के रूप में वचन लेते हैं आए हुए माघ मेला /अर्धकुंभ /महाकुंभ में श्रद्धालुओं से सरदार पतविंदर सिंह अपने सहयोगियों के साथ भिक्षा के रूप में घाट में भिखारियों के साथ बैठकर मांगते हैं गंगा,यमुना में हो रहे प्रदूषण को लेकर सरदार पतविंदर सिंह मेले में प्ले कार्ड में स्लोगन लिखकर सामाजिक कार्य अपने सहयोगियों के साथ करते हैंl

एजाजुद्दीन ने बताया कि पैसे नहीं बल्कि गंगा यमुना और उनके तट को स्वच्छ रखने की मांग करते हैं उन्होंने कहा कि ना पैसा चाहिए ना कोई मूल्यवान वस्तु यह सब मेरे लिए अपमान के समान होगा ।

अशफाक खान ने बताया कि लोगों को सलाह देते है कि धर्म की नगरी में पान,गुटखा,तंबाकू का नशा ना करें। इस दौरान जन जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में एजाजुद्दीन,एम ए खान,कौशल किशोर, सत्यम,हरमनजी सिंह,

दलजीत कौर,सरदार पतविंदर सिंह आदि है।

नहर बंद होने के कारण किसान परेशान जल्द चालू कराई जाए नहर नहीं तो होगा आंदोलन,: दीपक तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज के यमुनापार बारा तहसील के अंतर्गत आने वाली नहरों के बंद होने की वजह से किसान गेहूं की बुआई नहीं कर पा रहे हैं और बुआई का समय भी जा रहा है जिसको लेकर आज भाकियू (भानु) के मंडल महासचिव किसान क्रांति दल जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी किसानों के साथ उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन देकर चेतावनी दी गई अगर जल्द से जल्द नहर में पानी नही छोड़ा गया तो होगा बड़ा आंदोलन ।

हरियाणा के राज्यपाल को दिया महाकुम्भ 2025 का निमंत्रण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज चंडीगढ़ स्थित राजभवन में राज्यमंत्री औद्योगिक विकास जसवंत सिंह सैनी के साथ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट कर माँ गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम तट पर 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहे दिव्य, भव्य एवं नव्य महाकुंभ 2025 के लिए सादर आमंत्रित किया।

वहीं प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों और सांस्कृतिक समूहों ने भाग लिया। यह रोड शो भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक परम्पराओं और महाकुम्भ के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रभावशाली माध्यम बना।

उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य प्रशिक्षण केन्द्र, सुबेदारगंज में पाँच दिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्निवाल, का आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि वी.के. गर्ग राज्य मुख्य आयुक्त एवं वरि.उप महाप्रबन्धक, राज्य सचिव एम.के कुलश्रेष्ठ, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (मु.), संतोष वाजपेयी सहा. राज्य आयुक्त, सीमा कुलश्रेष्ठ स्टेट कमीशनर (मु.) / गाइड एवं स्टेट कमीशनर (मु.) / स्काउट की गरिमामयी उपस्थिति में प्रथम राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्निवाल, का शुभाराम्भ किया गया*

राष्ट्र के विकास में अटल जी का अमूल्य योगदान- राज्यपाल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में अटल बिहारी बाजपेई सुशासन पीठ के तत्वावधान में बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेई का सौवां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरस्वती परिसर में अटल प्रेक्षागृह के समीप अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा की स्थापना की गई। जिसका अनावरण राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के संरक्षकत्व में कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने किया। इस अवसर पर अटल जी को याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

अटल जन्मोत्सव पर अटल प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने राजभवन से ऑनलाइन संदेश देते हुए कहा कि अटल जी ने राष्ट्र के विकास में अमूल्य योगदान दिया। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी महापुरुष थे। वे अच्छे कवि व पत्रकार के साथ ही लोकतंत्र के प्रहरी थे। वह सामाजिक समरसता पर जोर देते थे और महिला सशक्तिकरण के प्रबल समर्थक थे। श्रीमती पटेल ने कहा कि अटल जी के प्रेरक नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था ने स्थिर वृद्धि प्राप्त की और देश के सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी बनने का मार्ग प्रशस्त किया। अटल बिहारी बाजपेई का व्यक्तित्व विद्यार्थियों के लिए प्रेरक है। उनकी बहुत सी बातें ऐसी हैं जिन पर विद्यार्थियों को मनन करना चाहिए। शिक्षा द्वारा ही युवाओं में राष्ट्र प्रेम का भाव जागृत किया जा सकता है। उन्होंने विश्वविद्यालय में अटल जी की प्रतिमा स्थापित होने पर हर्ष व्यक्त किया।

विश्वविद्यालय परिसर में भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई की आदमकद प्रतिमा की स्थापना के उपरांत कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी भारत की महत्वपूर्ण शख्सियत थे। उन्होंने कहा कि भावुक होना एक राजनीतिज्ञ की कमजोरी होती है लेकिन उसे भावुकता को अटल जी ने एक शिला की तरह अटल कर दिया और ऐसे भारत के निर्माण की नींव रखी जिसमें हम अपने को पहचान सकें कि हम भारतीय हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के स्वास्थ्य कल्याणार्थ प्राची अस्पताल से समझौता ज्ञापन पत्र पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम की मौजूदगी में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने एवं अस्पताल प्रबंधन ने हस्ताक्षर किया। इसके साथ ही कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने प्रवेश सत्र जनवरी 2025 से कुम्भ अध्ययन में प्रमाण पत्र कार्यक्रम के संचालन संबंधी घोषणा की तथा विश्वविद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन तथा नववर्ष के कैलेंडर का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की रूपरेखा अटल बिहारी बाजपेई सुशासन पीठ के निदेशक प्रोफेसर पी के पांडेय ने प्रस्तुत की। समारोह का संचालन डॉ त्रिविक्रम तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी, शोध छात्र एवं लाल बहादुर शास्त्री राजकीय होम्योपैथी कॉलेज के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

लेडियारी गल्ला मंडी में किसानों के साथ लोचा , दलालों को दी जा रही वरीयता

विश्वनाथ प्रताप सिंह

लेडियारी , प्रयागराज।कोरांव तहसील के अन्तर्गत लेडियारी धान मण्डी में धान की तौल दलालो के माध्यम से किया जा रहा है किसानों का कहना है कि किसानों का धान 1800 से 2000 रुपये तक लिया जा रहा है कही न कही आज भी किसान अपने धान को लेकर बेचने में परेशान है किसानों के साथ सरासर अन्याय किया जा रहा है।

किसानों को न्याय तथा किसानो का हक दिलाने के लिए सगठन के पदाधिकारियों द्वारा जांच करने पर UPSS और PCF द्वारा संचालित DCF क्रय केन्द्र बनवाया गया जबकि कागज में लगभग 600 कुत्तल धान तौल प्रतिदिन दिखाया जा रहा है जवकि मौके पर क्रय केन्द्र बन्द पाया गया भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह , प्रयागराज जिलाध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह , संकल्प सिंह जिला महासचिव , जिला सचिव अनिल तिवारी . नागेन्दर सिंह मण्डल महामंत्री , मण्डल प्रभारी मण्डल मिडिया प्रभारी प्रयागराज मण्डल से ठाकुर कृष्णराज सिंह , जिला मिडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह , रुबी बानो , आल्या बानों , रामसजीवन , राम ललन विनय सिंह युवा मोर्चाइत्यादि संगठन के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे देखना है किसानों का हक मिल पाता है या यू ही योगी सरकार बदनाम करने में हिल्ला हवाली चलता रहेगा ।

लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए तत्पर रहे अटल जी- मिथिलेश नारायण

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में अटल सुशासन सप्ताह के अंतर्गत अटल बिहारी बाजपेई की सौवीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में लोकतंत्र में नैतिक मूल्य विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता मिथिलेश नारायण, क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, पूर्वी उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई लोकतांत्रिक मूल्य की रक्षा करते हुए सभी कार्य करते थे।

वह सत्य के साथ कभी समझौता नहीं करते थे। उन्होंने कहा कि अटल जी की कविताएं रोटी कपड़ा मकान के लिए सीमित नहीं थीं। उनकी कविताएं भारतीय जीवन मूल्यों से ओतप्रोत थी। अटल जी कहते थे विश्व के लिए सबसे बड़ी चुनौती पर्यावरण है यदि यह सुरक्षित ना रहा तो जीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा। इसलिए आज पर्यावरण को संरक्षित करना हम सब की जिम्मेदारी है। अटल जी ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किए जिनमें स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना आज फलीभूत हो रही है। उन्होंने कहा कि अटल जी का मानना था कि भारत केवल एक नक्शा नहीं है बल्कि हम सभी भारत हैं।

विशिष्ट अतिथि राधाकांत ओझा, वरिष्ठ अधिवक्ता, उच्च न्यायालय, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ने कहा कि आज अटल जी को मानने वाले बहुत हैं लेकिन उनकी विचारधारा पर लोगों को चल कर दिखाना पड़ेगा। समाज में जिस प्रकार नैतिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है, उसको बचाने के लिए हमें अटल जी के जीवन दर्शन को आत्मसात करना आवश्यक हो गया है। भारतीय परिप्रेक्ष्य में देखा जाए तो अटल जी एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने न केवल नैतिक मूल्यों की स्थापना की बल्कि नैतिक मूल्यों के साथ जिए भी। उन्होंने कहा कि समाज में ऊंचे पद पर बैठे हुए लोगों का मूल्यांकन किया जा रहा है इसलिए हमें अपने नैतिक मूल्यों के प्रति वफादार रहना होगा।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर सत्यकाम, कुलपति, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने कहा कि अटल जी नैतिकता की प्रतिमूर्ति के साथ ही नैतिकता की अवधारणा थे। जहां अहिंसा और शांति है, वहीं अटल जी हैं। भारत को शक्तिशाली बनाने के लिए अटल जी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया। उन्होंने पूरे भारत को नई दिशा दी। उन्होंने भारतीय संस्कृति को केंद्र में रखा। धर्म और अधर्म का जो संवाद गीता में है, वही संवाद अटल बिहारी करते हैं। प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि अटल जी के अंदर भारत को शक्तिशाली बनाने के लिए बड़ी उदारता तथा हृदय की विशालता थी। आज भी कोई व्यक्ति अटल जी की आलोचना नहीं करता।

इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत अटल सुशासन पीठ के निदेशक प्रोफेसर पीके पांडेय ने तथा विषय प्रवर्तन समाज विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर एस कुमार ने किया। संचालन डॉ आनंदानंद त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ त्रिविक्रम तिवारी ने किया। प्रारंभ में कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने अतिथियों का अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं पौधा देकर सम्मान किया।

जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि 25 दिसंबर को विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर में भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा की स्थापना की जाएगी एवं अटल जी द्वारा रचित चुनी हुई कविताएं नामक पुस्तक का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिवार के स्वास्थ्य कल्याणार्थ प्राची अस्पताल से समझौता ज्ञापन होगा तथा कुम्भ अध्ययन में प्रमाण पत्र कार्यक्रम के संचालन संबंधी घोषणा कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम करेंगे।

यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूकता

गुफरान खान

प्रयागराज। जनपद न्यायाधीश /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष राय के आदेशानुसार शुक्रवार को जनपद न्यायालय में विभिन्न छात्र-छात्राओं के द्वारा विंटर इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत आज सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,सचिव दिनेश कुमार गौतम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आयोजित किया गया।

जिसमें जनपद प्रयागराज के इंस्टीट्यूट आफ लॉ एंड सोशल साइंस छतनाग झूसी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया साथ ही साथ यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता के बारे में यातायात निरीक्षक पवन कुमार पांडे द्वारा बच्चों को यातायात के नियमों ,सड़क चिन्हों, गोल्डेन आवर,एमवी एक्ट,के बारे जागरूक किया गया, चाइल्ड लाइन से नितीश शुक्ला के द्वारा छात्रों को नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी। विद्यालय प्रबंधन के ओर से रोनित चौरसिया और अध्यापिका प्रज्ञा मौजूद रही यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्रदान की गई। और छात्रों द्वारा किए गए प्रश्नों का भी उत्तर दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में इंस्पेक्टर पवन पाण्डेय को रोनित चौरसिया द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

भाविनी वेलफेयर सोसाइटी में मनाया गया क्रिसमस डे

गुफरान खान

प्रयागराज। भाविनी वेलफेयर सोसाइटी (भाविनी डे केयर) में आज दिनांक 24.12.2026 को "क्रिसमस डे" का आयोजन किया गया, जो पूरी तरह से स्पेशल बच्चों के लिए समर्पित था।

बच्चों को मिला सेंटा क्लॉज का प्यार

कार्यक्रम में मीनाक्षी सिंह ने सेंटा क्लॉज का रूप धारण किया और बच्चों को क्रिसमस के उपहार में टॉफी, चॉकलेट, बिस्किट, चिप्स और केक बांटे। इन उपहारों ने बच्चों के चेहरों पर खुशियां बिखेर दीं और उनकी ऊर्जा व उत्साह देखते ही बन रहा था।इस कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा और संयोजन संस्था की सचिव पूनम सिंह ने किया। आयोजन को सफल बनाने में स्कूल से जुड़े कई सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। इनमें उपसचिव रुचि राय, शीलू सोनकर, पुष्पा भारती, श्वेता सिंह, डॉक्टर छविराज कुमार, विद्या कश्यप, मीनाक्षी सिंह और कृष्णा चौधरी शामिल थे।

बच्चों में दिखा उत्साह

इस आयोजन ने बच्चों में जोश और उमंग भर दिया। क्रिसमस डे जैसे उत्सव बच्चों के मानसिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

यह आयोजन भाविनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्पेशल बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक प्रयास है, जो उनके चेहरे पर मुस्कान लाने और उनके जीवन को खुशियों से भरने का कार्य करता है।

दायरा शाह अजमल के 12 वें सज्जादानशीन बने सैय्यद अरशद फ़ाख़री

प्रयागराज। शहर इलाहाबाद की मशहूर ख़ानक़ाह ए अजमली, दायरा शाह अजमल में एक शानदार जलसे में सैयद अरशद ज़की फ़ाख़री को 12 वें सज्जादाह नशीन के रूप में दस्तार बंदी हुई।तो वहीं पूर्व सज्जादानशीन सैय्यद ज़र्रार फाखरी के चालीसवें पर खानकाह की मस्जिद में कुरानख्वानी के साथ मज़ार शरीफ पर फातेहा पढ़ने का दौर चला।

अक़ीदतमन्दों ने मज़ार पर चादर पोशी व गुलपोशी कर दुआ ए मग़फिरत कि मरहूम ज़र्रार फाखरी के खानकाह स्थित आवास पर फातेहा ख्वानी भी हुई।रस्म ए दस्तारबन्दी में सैयद सैयद शमीम गौहर सज्जादानशीन ख़ानक़ाह हलीमिया अबुल ओलाइया ने अरशद फ़ाख़री के सर पर साफ़ा पहनाया और ख़िलाफ़तनामा जारी किया।

बताते चलें कि पिछले माह 17 नवंबर को ख़ानक़ाह के सज्जादानशीन सैयद ज़र्रार फ़ाख़री की अचानक अल्पायु में मृत्यु हो गई।उनके देहान्त के बाद उनके वालिद और 10 वें सज्जादानशीन स्व सैय्यद नासिर फ़ाख़री की वसीयत के मुताबिक़ सैय्यद अरशद फ़ाख़री जो नायब् सज्जादाह थे उनको सज्जादानशीन बनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दायरा शाह अजमल मस्जिद के इमाम मौलाना शमशेर आज़म ने कलाम ए पाक की तिलावत से किया, प्रोफेसर अली अहमद फ़ातमी ने शहर के दायरों और दायरा शाह अजमल के इतिहास पे विस्तृत प्रकाश डाला ,क़ारी फ़ैयाज़ मिस्बाही और मौलाना अरमान मियाँ ने भी हाज़रीन महफ़िल को संबोधित किया। मुख्य अतिथि मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली व मौलाना शमीम गौहर ने नए सज्जादानशीन सैय्यद अरशद फाखरी को मुबारकबाद देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ व लम्बी उम्र की शुभकामनाएं दीं।संचालन अख़्तर अज़ीज़ इलाहाबादी ने किया।अंत में नये सज्जादानशीन ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और स्व सैय्यद ज़र्रार फ़ाख़री के बड़े पुत्र सैय्यद राशिद फ़राज़ फ़ाख़री को अपना नायब् सज्जादानशीन होने का एलान किया।वहीं सैय्यद अरशद फाखरी के पुत्र अब्दुल्ला नासिर फाखरी को नायब सज्जादानशीन दोयम द्वितीय बनाया गया।

खानकाह दायरा शाह अजमल के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रयागराज सहित दूसरे शहरों से मशहूर हस्तियाँ शामिल हुईं जिनमें प्रमुख रुप से लखनऊ से आये मेहमान ए ख़ुसूसी  मौलाना ख़ालिद रशीद फ़िरंगी महली ,चेन्नई से आये जस्टिस शमीम अहमद ,रिटायर्ड जस्टिस असलम सिद्दीक़ी ,पंजाब से आईपीएस फ़ैयाज़ फ़ारूक़ी, दायरा शाह मुहम्मदी के शाह महमूद रम्ज़ ,दायरा शाह मोहिबुल्लाह के अली मियाँ , शहर क़ाज़ी मुफ़्ती शफ़ीक़ अहमद शरीफी ,मुफ़्ती रिज़वान हामिद, मुफ़्ती फ़ैयाज़ मिस्बाही ,क़ारी ज़ुल्फ़िकार ,सूफ़ी यूसुफ़ इमाम जामा मस्जिद नैनी, सूफ़ी दिलदार मियाँ सिरसा, मौलाना सूफ़ी शाहिद दानदूपुर ,क़ारी फ़ैज़ान , डॉक्टर हसीन जीलानी ,पूर्व महाअधिवक्ता कमरूल हसन सिद्दीक़ी , सैय्यद जमील फाखरी , नूर सफ़ी फ़ाख़री, अदीब फाखरी ,अर्सल फाखरी ,निज़ाम हसनपुरी ,रुस्तम साबरी इलाहाबादी,अनस निज़ामी ,ज़िया ओबैद सभासद , ख़ालिद हाशमी ,कलीम सिद्दीक़ी ,शहज़ादे ,मतलूब निजामी ,अहमद युसुफ निजामी ,आमिर सिद्दीकी ,जमाल क़ासिम आदि शामिल रहे।