भारी मात्रा में विदेश शराब लेकर कटिहार पहुंचे थे तीन युवक, पुलिस ने दबोचा
कटिहार – जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कुर्सेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 सड़क पर कुर्सेला शहीद स्मारक के पास विदेशी शराब की बड़ी खेंप ले जा रहे तीन युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुर्सेला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुर्सेला में अहले सुबह शराब की बड़ी खेंप ले जाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर कुर्सेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने शक के आधार पर बस से उतरे तीन व्यक्ति (1)छोटू कुमार (2)राजेश कुमार (3) दीपक पासवान को गिरफ्तार किया। सभी जिला बेगूसराय का रहने वाला है।
वहीं तलाशी के दौरान इनके पास से 5 काला बैंग, 3 बंडल कॉपी और 2 पीतल का बना स्टेपलाइजर से चार विभिन्न प्रकार के ब्रांड मैकडोनाल्ड 180 एम एल का 96 पीस कुल 32.4 लीटर , ओल्ड मॉन्क रम 750 एम एल का 129 बोतल कुल 96.75 लीटर , ब्लेंडर्स प्राइड 750 एम एल का 8 बोतल कुल 6 लीटर , ऑफिसर चॉइस 180 एम एल का 40 पिस कुल 7.2 लीटर कुल 273 पिस से 142.35 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
जिसके बाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड अंकित कर अग्रिम करवाई किया जा रहा है।
कटिहार से श्याम
Dec 25 2024, 13:36