भूपेश बघेल के खिलाफ अमित जोगी का चुनाव लड़ना दुर्भाग्यपूर्ण था- डॉ. रेणु जोगी
रायपुर- जोगी परिवार कांग्रेस में वापसी करना चाहता है. वापसी को लेकर जोगी परिवार की ओर से आवेदन भी दिया गया है. आवेदन दिए जाने के बाद से राजनीतिक गलियारों में यही कहा जा रहा है जल्द ही कांग्रेस में जोगी परिवार की वापसी हो जाएगी. न सिर्फ जोगी परिवार की बल्कि जनता कांग्रेस से जुड़े सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की. क्योंकि जेसीसी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी अपनी पार्टी का विलय ही कांग्रेस में कराना चाहते हैं. हालांकि इस पर निर्णय कांग्रेस की ओर से बनाई गई समिति को लेना है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत सहित कई बड़े नेता शामिल हैं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव शामिल नहीं हैं. ऐसे में बघेल और सिंहदेव जैसे नेताओं का क्या रुख रहेगा यह देखना भी महत्वपूर्ण है. हालांकि समिति अगर निर्णय ले भी तो अंतिम निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से लिया जाएगा और जाहिर इसमें बघेल और सिंहदेव की सहमति भी ली जाएगी.
वैसे इन चर्चाओं के बीच डॉ. रेणु जोगी का एक बयान महत्वपूर्ण है जो उन्होंने कहा है. डॉ. रेणु जोगी ने अमित जोगी के उस निर्णय को गलत ठहराया है, जिसमें उन्होंने भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन में चुनाव लड़ा था. श्रीमती जोगी ने कहा कि मैं मानती हूं कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था. अमित का यह निर्णय सही नहीं था. जिस दौरान अमित ने यह निर्णय लिया था, तब मैं कोटा में अपने चुनाव में व्यस्त थीं.
वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि वह जल्द ही भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगी. क्योंकि बघेल उनके पड़ोसी हैं. पड़ोसियों के साथ मुलाकात और बात होती रहनी चाहिए. वैसे भी मेरे साथ बघेल का संबंध बेहतर ही रहे हैं. वे जब मुख्यमंत्री रहे तो मैं विधायक थीं. मुझे भरपूर सम्मान उनकी ओर से मिलता रहा. इसी तरह टीएस सिंहदेव से भी नाता अच्छा रहा है. कांग्रेस में वापसी को लेकर आवेदन करने से पूर्व ही मैं काफी पहले उनसे मिल चुकी हूं. मुझे यह विश्वास है जोगी परिवार की वापसी को लेकर दोनों ही नेता जरूर सहमत होंगे.

रायपुर- जोगी परिवार कांग्रेस में वापसी करना चाहता है. वापसी को लेकर जोगी परिवार की ओर से आवेदन भी दिया गया है. आवेदन दिए जाने के बाद से राजनीतिक गलियारों में यही कहा जा रहा है जल्द ही कांग्रेस में जोगी परिवार की वापसी हो जाएगी. न सिर्फ जोगी परिवार की बल्कि जनता कांग्रेस से जुड़े सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की. क्योंकि जेसीसी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी अपनी पार्टी का विलय ही कांग्रेस में कराना चाहते हैं. हालांकि इस पर निर्णय कांग्रेस की ओर से बनाई गई समिति को लेना है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत सहित कई बड़े नेता शामिल हैं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव शामिल नहीं हैं. ऐसे में बघेल और सिंहदेव जैसे नेताओं का क्या रुख रहेगा यह देखना भी महत्वपूर्ण है. हालांकि समिति अगर निर्णय ले भी तो अंतिम निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से लिया जाएगा और जाहिर इसमें बघेल और सिंहदेव की सहमति भी ली जाएगी.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 25 दिसम्बर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मालवीय जी भारत की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले अग्रणी नेताओं में से एक थे। पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृभाषा तथा भारत माता की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले मालवीय जी ने नवयुवकों के चरित्र-निर्माण के लिए और भारतीय संस्कृति की जीवंतता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की। उनका मानना था कि संसार के जो राष्ट्र उन्नति के शिखर पर हैं, वे शिक्षा के कारण ही हैं। वे अपने सरल स्वभाव के कारण लोगों के बीच प्रिय थे। वे भारत के पहले और अंतिम व्यक्ति थे जिन्हें 'महामना' की उपाधि से विभूषित किया गया। मालवीय जी का निस्वार्थ जीवन हम सभी को सदा निस्वार्थ देशसेवा और मानवसेवा के लिए प्रेरित करते रहेगा।
रायपुर- पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के 46वें राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक को बस्तर की कला-संस्कृति प्रतीक अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस मौके पर डॉ. अजीत पाठक ने रायपुर चैप्टर के सदस्यों को अवार्ड और सर्टिफिकेट वितरित किए.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रसिद्ध विधिवेत्ता, शिक्षाविद, समाज सेवी और सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. हरिसिंह गौर की 25 दिसंबर को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ.गौर बीसवीं शताब्दी के सर्वश्रेष्ठ शिक्षाविदों में से एक थे। उन्होंने शिक्षा, कानून, और साहित्य के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान दिया। वे भारतीय संविधान सभा के सदस्य भी रहे। उन्होंने युवाओं में उच्च शिक्षा के प्रसार हेतु सागर विश्वविद्यालय की स्थापना की। देवदासी प्रथा को बंद कराने और महिलाओं को वकालत करने का अधिकार दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. गौर का व्यक्तित्व प्रेरणादायक और सम्पूर्ण जीवन अनुकरणीय है।
रायपुर- राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र स्थित दिगंबर जैन मंदिर में 22 दिसंबर को हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मंदिर में चोरी करने वाले कोई और नहीं, बल्कि वहीं कार्यरत कर्मचारी ही निकले. पुलिस ने मामले में तीन अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला और उसके दो पुत्र शामिल हैं. आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, कलश समेत लगभग 15 लाख रुपये मूल्य की चोरी की गई सामग्री बरामद की गई है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का चुनावी बिगुल बजने वाला है। 30 दिसंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण होगा और इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग 31 दिसंबर को चुनाव की तिथियों की घोषणा करेगा। यदि 31 दिसंबर को घोषणा नहीं होती, तो चुनाव महीना भर के लिए टलने संभावना है, क्योंकि 1 जनवरी से नई मतदाता सूची पर काम शुरू हो जाएगा। लिहाजा राज्य निर्वाचन आयोग को इससे पहले चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करना होगा। चुनाव की तैयारियों के बीच राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिकारियों को आचार संहिता के संदर्भ में गाइडलाइन जारी किया है।
रायपुर- उत्साह से भरे स्कूली बच्चों से जब भी मैं मिलता हूँ, मुझमें भी नई ऊर्जा का संचार हो जाता है। आप लोग छत्तीसगढ़ का भविष्य हैं। सभी बच्चे खूब पढ़ें और अपने संस्कार को कभी न छोड़ें। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धमतरी जिले के ग्राम सांकरा में डीपीएस स्कूल के वार्षिकोत्सव अनुभव 2024 में बच्चों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
बेमेतरा- गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान बेमेतरा विधायक दीपेश साहू को पेट्रोल से भरी शराब से मारने का प्रयास किया गया. हालांकि, बोतल विधायक को न लगकर साउंड ऑपरेटर को लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गया. घटना से मचे हड़कंप के बीच पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
Dec 25 2024, 13:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2