दिल्ली में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को टिकट
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 26 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने मंगोलपुरी सीट से हनुमान चौहान को उम्मीदवार बनाया है. रिठाला से सुशांत मिश्रा और मोती नगर सीट से राजेंद्र नामधारी को मैदान में उतारा है. वहीं, जंगपुरा विधानसभा सीट से पार्टी ने फरहाद सूरी को मैदान में उतारा है. ये वो सीट है जहां पर आम आदमी पार्टी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को चुनाव लड़ा रही है.
कांग्रेस की ओर से जारी दूसरी लिस्ट में अन्य उम्मीदवारों के नाम की बात करें तो पार्टी ने शकूरबस्ती से सतीश लथुरा, त्रि नगर से सतेंद्र शर्मा, मटिया महल से असिम अहमद खान, मदीपुर सीट से जेपी पंवार, राजौरी गार्डन से धर्मपाल चंदेला, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा, मटियाला से रघुवीर शोकीर, बिजवासन से देवेंद्र सहरावत, दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु को उम्मीदवार बनाया है.
त्रिलोकपुरी से अमरदीप सिंह को टिकट
वहीं, महरौली से पुष्पा सिंह, देवली से राजेश चौहान, संगम विहार से हर्ष चौधरी, त्रिलोकपुरी से अमरदीप, कोंडली से अक्षय कुमार, लक्ष्मी नगर से सुमीत शर्मा, कृष्णा नगर से गुरचरण सिंह राजू, सीमापुरी से राजेश लिलोठिया, बाबरपुर से हाजी मोहम्मद इशराक़ खान, गोकलपुर से प्रमोद कुमार जयंत और करावल नगर विधानसभा सीट से डॉ पीके मिश्रा को मैदान में उतारा है.
कई मुस्लिम चेहरों को टिकट
कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो दूसरी लिस्ट जारी की है उसमें कई मुस्लिम चेहरे भी शामिल हैं. दूसरी लिस्ट में तीन मुस्लिम चेहरे हैं. वहीं, पहली लिस्ट में 3 मुस्लिम और दो महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. हालांकि, दूसरी लिस्ट में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है.
पहली लिस्ट में शामिल थे 21 उम्मीदवार
पार्टी की ओर से जारी पहली लिस्ट में 21 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए थे. इस तरह से देखें तो पार्टी 47 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों पर अगले साल की शरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं. सत्ताधारी पार्टी की ओर से 70 की 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जा चुके हैं. वहीं, बीजेपी अभी तक अपने पत्ते नहीं खोली है.
बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. इससे पहले लोकसभा में दोनों ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था, लेकिन विधानसभा चुनाव अपने-अपने दम पर लड़ रही हैं. दूसरी ओर बीजेपी पहले से ही अपने दम पर मैदान में है.
Dec 25 2024, 11:08