*बीआरसी पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम मे विधायक ने प्रधानो, शिक्षकों व निपुण बच्चों को किया सम्मानित*
पिसावां (सीतापुर) कस्बे में स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर शनिवार को ब्लाक स्तरीय प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों की संगोष्ठी उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत करने आए विधायक शशांक त्रिवेदी द्वारा बारह संकुलों के निपुण बच्चों, प्रधान व प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शशांक त्रिवेदी और बीईओ अवनीश कुमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प, माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान और अन्य जन प्रतिनिधियों को बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाएं जैसे डीबीटी मिशन, कायाकल्प कार्यों, निपुण शिक्षा और भारत मिशन आदि की विस्तृत जानकारी की गई।
मौजूद शिक्षकों से बच्चों को शत प्रतिशत निपुण बनाने में हर संभव प्रयास करने की अपील की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शशांक त्रिवेदी ने कहा पिछली सरकारों की अपेक्षा भाजपा सरकार के दौरान शिक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधार किए गए है। शिक्षकों और प्रधानों के बीच में समन्वय की स्थिति बनी रहे जिसके तहत शासन द्वारा समय समय पर संगोष्ठी और उन्मुखीकरण जैसे कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किए जाते हैं।

इस दौरान बीईओ अवनीश कुमार ने कहा कि विद्यालयों में कायाकल्प के तहत बेहतर कार्य कराने वाले प्रधानों, शिक्षण कार्य के लिए प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र और निपुण बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है। इस मौके पर एआरपी अभय सिंह, शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अश्वनी सिंह, अमित त्रिवेदी, अतुल सिंह, नवल शुक्ला, शैक्षिक संघ कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजीव रावत, जूनियर संघ ब्लाक अध्यक्ष पंकज अवस्थी, चंद्रभाल, विजय मिश्रा, रामारमन, प्रवीण, अनिल, आदि लोग मौजूद रहे।
Dec 24 2024, 20:03