जहानाबाद में मगधभूमि पत्रिका का भव्य लोकार्पण
जहानाबाद मगही विकास मंच के तत्वावधान में "मगधभूमि पत्रिका" का लोकार्पण होटल राजदरबार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें प्रमुख रूप से समाजसेवी एवं पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, एस. के. सुनील, शकील अहमद काकवी, डॉ. राजदेव प्रसाद, डॉ. अमरजीत कुमार, डॉ. उज्जवल कुमार और अरवल की कला एवं सांस्कृतिक पदाधिकारी सुनैना कुमारी ने भाग लिया। कार्यक्रम में मगही विकास मंच का यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया गया। इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन में दीपक कुमार, मानसी सिंह, ममता प्रिया, राजेंद्र सुधाकर, अमर अलंकृत, प्रमोद प्रतिबद्ध, नंदन मिश्र, अमृतेश मिश्र, सावित्री सुमन, और रूबी कुमारी जैसे कवियों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। गया से आए टोला टाटी मगही पत्रिका के संपादक सुमंत कुमार और अजीत कुमार कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए एस. के. सुनील ने कहा, "हमें अपनी मातृभाषा को कभी नहीं भूलना चाहिए।" वहीं संतोष श्रीवास्तव ने इस तरह के कार्यक्रमों के लिए हर संभव सहयोग देने का वादा किया। द विंग्स फाउंडेशन के निदेशक संतोष कुमार ने कहा, "मैं अपने विद्यालय में बच्चों को मगही भाषा की शिक्षा देना सुनिश्चित करूंगा।" कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार आजास और विश्वजीत महाराज ने किया। सभा की अध्यक्षता डॉ. राजदेव प्रसाद ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन गौतम परासर ने किया।इस भव्य आयोजन ने मगही भाषा और साहित्य के प्रचार-प्रसार में एक नई ऊर्जा का संचार किया।
Dec 24 2024, 19:16