बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर सम्मान को लेकर कांग्रेसियो ने मार्च निकाला

अमेठी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में आज मुख्यालय गौरीगंज में जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई में कांग्रेस कार्यालय से सैठा‌ तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट तक " बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च " निकाला गया।महामहिम राष्ट्रपति। को संबोधित ज्ञापन (द्वारा जिलाधिकारी) एसडीएम गौरीगंज को सौंपा गया।कांग्रेस जनों ने राष्ट्रपति से अमित शाह को केंद्रीय गृहमंत्री पद से तुरंत बर्खास्तगी और बाबा साहब के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का निर्देश देने की मांग की।हजारों की संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।इस अवसर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर मार्च मे शामिल ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षो ,न्याय पंचायत अध्यक्षो का जत्था रहा। ज्ञापन देने मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल,कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष राम बरन कश्यप,कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष ममता पाण्डेय,कांग्रेस जिला कोडिनेटर डा अरविन्द कुमार चतुर्वेदी, कांग्रेस पूर्व एम एल सी दीपक सिंह,कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल,कांग्रेस पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया सहित हजारो कांग्रेस नेताओ की फौज रही।

आज दूसरे दिन विराट किसान मेला, मिलट्स कार्यशाला एवं रबी उत्पादकता गोष्ठी का हुआ आयोजन

अमेठी। जवाहर नवोदय विद्यालय, गौरीगंज के प्रांगण में आज दूसरे दिन विराट किसान मेला, मिलट्स कार्यशाला एवं रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगोली एवं पेन्टिग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें प्रतिभाग करने वाले छात्रों को श्री अन्न के महत्व को बताते हुये पुरस्कृत किया गया।

किसान मेले में उपस्थित अवतीन्द्र मिश्र, संयुक्त कृषि निदेशक, अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा किसानों से जैविक खेती करने की अपील करते हुये अवगत कराया गया कि किसान कृषि के साथ बागवानी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन कर अपनी आय में वृद्धि कर सकतें हैं। आज कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विभागों (कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, समाज कल्याण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, इफको, फसल बीमा, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि) द्वारा अपनें विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाये गये।

कार्यक्रम में कृषि विभाग में संचालित सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत कृषक वैज्ञानिक संवाद एवं कृषि विज्ञान केन्द्र से आये वैज्ञानिकों एवं कृषकों के मध्य प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों ने अपनी जिज्ञासा के अनुसार कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिकों से प्रश्न कर उत्तर प्राप्त किया। इफको के क्षेत्राधिकारी अमेठी ने किसानों को नैनो यूरिया एवं डी0ए0पी0 के लाभ के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करायी साथ ही ए0आर0 कोआपरेटिव ने आगामी दिवस में किसानों हेतु यूरिया उर्वरक की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करायी। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी आदि द्वारा प्रतिभाग कर मेले में उपस्थित लगभग 900 किसानों को नवीनतम तकनीकी सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

जनता ऐसी सरकार को उखाड फेके,जो समान ना करे-अजित कुमार यादव

अमेठी।बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारो के साथ संसदीय क्षेत्र अमेठी के अमेठी विधानसभा के भेटुआ ब्लॉक के ग्राम सभाओ मे बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर सम्मान यात्रा निकाली गयी तथा ग्राम सभाओ मे चौपाल लगाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने किया। ग्राम पंचायत अमेयमाफी मे 10 बजे, ग्राम पंचायत शहरी में 11 बजे,ग्राम पंचायत बसहू 12 बजे, ग्राम पंचायत परितोष में बजे, व ग्राम पंचायत मडेरिका मे 2बजे चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुईं।

कार्यक्रम ग्राम पंचायत मडेरिका मे कांग्रेस किसान जिला सचिव सूर्य भान तिवारी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने संविधान को रचा था। आज उनका भाजपा अपमान कर रही है। संविधान के लिए कांग्रेस बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर सम्मान यात्रा निकाल कर उनका सम्मान करने का काम कर रहे है। जनता ऐसी ताकतो से सावधान रहे। हम संविधान के लिए संकल्प लिए है। और उसकी रक्षा करेगे।

कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष जगदीश सिंह ने कहा कि दलित बस्ती मे सम्मान यात्रा निकाल कर कांग्रेस बाबा साहब के मिशन को उजागर कर रहे है। चौपाल मे लोगो को भाजपा की मंसा को उजागर कर रहे है। कांग्रेस सदैव जाति और धर्म से ऊपर उठकर काम किए है।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने कहा कि भारत मे बाबा साहब और संविधान का सदैव सम्मान रहा है। और रहेगा इसे भुलाया नही जा सकता है। कांग्रेस बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के सम्मान के लिए जनता के बीच आयी है। जनता को भाजपा के करनी और कथनी को उजागर कर रही है। ऐसी सरकार को उखाड फेके।

न्याय पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष बिजय कुमार तिवारी,रत्नाकर सिंह,शिवबहादुर मौर्य,राम भुआल कोरी,बी के सिंह,बृहम प्रकाश शुक्ल आदि ने चौपाल कार्यक्रम को संबोधित किए। और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर सम्मान यात्रा मे जगह जगह शमिल हुए।

"सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर" कार्यक्रम के तहत आज 181 गांवों में शिविर का किया गया आयोजन

अमेठी। शासन के निर्देश पर प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाता है इस उपलक्ष में भारत सरकार द्वारा "सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर" कार्यक्रम 19 से 24 दिसंबर 2024 तक चलाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के तहत लोक शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील मुख्यालय, ब्लॉक व पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाना, भारत सरकार की केंद्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली में लंबित लोक शिकायतों का निराकरण किया जाना, स्टेट पोर्टल आईजीआरएस में प्राप्त लोक शिकायतों का निस्तारण, ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी की सेवाओं में वृद्धि करना, सर्विस डिलीवरी आवेदनों का निस्तारण करना, सुशासन के क्षेत्र में किए गए नवाचारों को फोटोग्राफ के साथ पोर्टल पर अपलोड किया जाना तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन सामान्य को उपलब्ध कराना आदि कार्यक्रम आयोजित कराएं जा रहे हैं।

इसी क्रम में आज 22 दिसंबर को जिलाधिकारी निशा अनंत के निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के मार्गदर्शन में जनपद के 181 गांवों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, उपरोक्त आयोजित शिविरों में कुल 580 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 557 शिकायतों का निस्तारण कराया गया। शिविर में पंचायती राज, राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, विद्युत, कृषि, सिंचाई व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहकर जन सामान्य की शिकायतों का निस्तारण कराया तथा उन्हें शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में पात्र लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित भी कराया गया।

संविधान के रचयिता डॉ बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर

अमेठी।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जी पर की गई आपत्तिजनक और असम्मानजनक टिप्पणी के खिलाफ हमारे कड़े विरोध के क्रम में, पार्टी ने उनके इस्तीफे की मांग को और अधिक मजबूती से उठाने का निर्णय लिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में डॉ. अंबेडकर जी की विरासत की रक्षा के लिए हमारे संघर्ष को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया। इस संदर्भ में निम्नलिखित गतिविधियों की योजना बनाई गई है:

सभी कांग्रेस सांसद और सीडब्ल्यूसी सदस्य अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों/राज्य मुख्यालयों/जिला मुख्यालयों में 22 या 23 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे। इस दौरान श्री अमित शाह की टिप्पणी की कड़ी निंदा की जाएगी और उनके इस्तीफे की मांग की जाएगी।

अमेठी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के नेतृत्व मे संसदीय क्षेत्र अमेठी के प्रत्येक ब्लाक के 5 दलित बाहुल्य गांवों में जाकर चौपाल करेंगे एवं उन्हें 24 दिसम्बर, 2024 को होने वाले मार्च कार्यक्रम के बारे में जानकारी देकर उन्हें 24 दिसम्बर के मार्च कार्यक्रम में सम्मिलित करेंगे।
मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 को, पूरे भारत के प्रत्येक जिले में 'बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान मार्च" का आयोजन किया जाएगा। यह मार्च डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगा, और जिला कलेक्टर  के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के साहबजादों की सहादत दृढ़ संकल्प एवं साहस का प्रमाण-मयंकेश्वर शरण सिंह

गौरीगंज, अमेठी।गौरीगंज स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर वीर बाल दिवस की शहादत की विषयक गोष्ठी का आयोजन जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तिलोई के लोकप्रिय विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह रहे।


गोष्टी को जिला महामंत्री केशव सिंह ने भी संबोधित किया। गोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने किया।
राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा साहिबजादे के ऊपर धर्म परिवर्तन के लिए कहा गया लेकिन साहिबजादे ने गरज कर जवाब देते थे कि हम अपने गुरु पिताजी के आगे सिर झुकाते हैं किसी को सलाम नहीं करते हमारी लड़ाई अन्याय धर्म और जुल्म के खिलाफ है हम तुम्हारे जुल्म के खिलाफ प्राण दे देंगे लेकिन झुकेंगे नहीं।मुगलों के पास लाखों की सी थी तो गुरु के वीर साहब जड़ों के पास साहस था वह अकेले होते हुए भी मुगलों के सामने झुके नहीं तभी मुगलों ने दोनों को दीवार में जीवित चुनवाने ने का आदेश दिया 26 दिसंबर को बच्चों को खड़ा करके दीवार में चुनवा दिया था।

आगे अपने संबोधन में कहा कि वीर साहिबजादे द्वारा प्रदर्शित साहस और दृढ़ संकल्प एक प्रमाण के रूप में खड़ा है जो औरंगजेब और उसके अनुयायियों को एक शक्तिशाली संदेश देता है कि युवा पीढ़ी कुर्ता के आगे झुकने से इंकार करती है और देश के मनोबल को बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित रहती है भारतीय इतिहास में इस घटना को बाद में साहब ज्यादा जोरावर सिंह और साहब ज्यादा फतेह सिंह द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान के रूप में याद किया गया। भारत की आने वाली पीढियां का भविष्य उनके प्रेरणा स्रोतों पर निर्भर है हमारी सांस्कृतिक विरासत भरत, भक्त प्रहलाद, नचिकेता, ध्रुव, बलराम, लव कुश और बालकृष्ण जैसे प्रेरक बच्चों के उदाहरण से समृद्ध है प्राचीन काल से लेकर आधुनिक युग तक वीर बालक बालिकाओं ने निरंतर भारत की वीरता को मूर्त रूप दिया है।
धर्म परिवर्तन के लिए जब उन पर दबाव डाला गया तो वह बहादुरी से इनकार करते रहे।
*जोरावर जोर से बोला, फतेह सिंह शोर से बोला।*
*धरोहित भरो गारे, चीनू दीवार हत्यारे।।*

प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गोष्ठी के अंत में शाहिद ज्यादा जोरावर सिंह और साहिबज़ादा फतेह सिंह के बलिदान पर 2 मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी पूर्व विधायक, कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना ब्लॉक प्रमुख तिलोई भवानी दत्त दीक्षित जिला उपाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी जिला महामंत्री प्रभात शुक्ला मनोज जायसवाल, उमेश सिंह ब्लाक प्रमुख गौरीगंज अवधेश सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता रामकृष्ण भारती उमा रमन सिंह भागीरथी मौर्य अशोक मौर्य अतुल सिंह ओम प्रकाश पांडे गिरीश चंद शुक्ला दीपचंद कौशल श्रीमती गीता सिंह श्रीमती कुसुम सिंह डीएन तिवारी अनिल पांडे शंकर बक्श सिंह प्रशांत शुक्ला रणवीर सिंह गौरव श्रीवास्तव पंकज अवस्थी राहुल पाठक नीरज सिंह सत्यनारायण सिंह अजय तिवारी रवि सिंह गुड्डू अध्यक्ष मुसाफिरखाना अजय द्विवेदी चंद्रकेश यादव महेश सोनकर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका जायस सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस अवसर पर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में 23 से 25 दिसम्बर तक होगा विराट किसान मेला का आयोजन

अमेठी। उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर विराट किसान मेला जनपद में 23 दिसम्बर 2024 से 25 दिसम्बर 2024 तक किसान सम्मान दिवस, मिलेट्स कार्यशाला एवं रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि रबी उत्पादकता गोष्ठी के अवसर पर रबी 2023-24 एवं खरीफ-2024 में उत्कृष्ट उत्पादन प्राप्त करने वाले किसानों को सम्मानित करने के साथ ही कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी, रंगोली, पेंन्टिग व सांस्कृतिक प्रतियोगिता, मिलेट्स रेसिपी एवं उपभोक्ता जागरूकता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त किसान मेले में समस्त विभागों द्वारा मिलेट्स रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम में सम्बन्धित विभागों के क्रिया कलापों एवं शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाओं की जानकारी, प्रदर्शनी/स्टाल के माध्यम से मेले में भाग लेने वाले किसानों/उपभोक्ताओं को दी जायेगी।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त किसान मेले में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, पंचायतीराज, बाल विकास, महिला कल्याण, उद्योग, स्वयं सहायता समूह आदि विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित स्टाल लगाए जाएंगे।

प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरुष हैण्डबाल प्रतियोगिता का अम्बेडकर स्टेडियम में किया गया आयोजन


अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने बताया कि खेल निदेशालय के निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरुष हैण्डबाल प्रतियोगिता 17 दिसम्बर 2024 को जनपद के डॉ० भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित किया गया।


उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के चौथे दिन एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी (न्यायिक) पंकज श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी अमेठी विशू शुक्ला उपस्थित रहे। इस दौरान चौथे दिन सीनियर पुरूष हैण्डबाल प्रतियोगिता दो टीमों (टीम-ए) व (टीम-बी) के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीमों द्वारा खेले गये दो सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच के तहत क्रमशः प्रथम सेमीफाइनल मैच में आजमगढ़ मण्डल ने 37-36 से अयोध्या मण्डल को एवं द्वितीय सेमीफाइनल मैच में लखनऊ मण्डल ने 37-25 से झांसी मण्डल को पराजित किया तथा फाइनल मैच में लखनऊ मण्डल ने 27-15 से आजमगढ़ मण्डल को हराकर टीम विजेता हुई।


इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक परमेन्द्र सिंह, तौहीद खान, संयुक्त सचिय उ०प्र० हैण्डबाल संघ अमित पाण्डेय, उपक्रीडाधिकारी मो० मोसर्रफ खॉ व शमीम अहमद ने आये हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन में निर्णायक के रूप में प्रेम प्रकाश, संदीप राय, परमेन्दर सिंह, ब्रिजेश खरवार, पंकज यादव, सचिन शुक्ला, अमित कुमार पाण्डेय, सूर्यभान, जय सिंह, गोविन्द निषाद, विमलेश ध्रुव एवं उज्ज्वल ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
इंदिरा गांधी स्कूल एंड कालेज आफ नर्सिंग अमेठी को मिला प्रथम ग्रेड के साथ मेंटोर इंस्टीट्यूट का दर्जा

अमेठी।संजयगांधी अस्पताल मुंशीगंज अमेठी परिसर स्थित इंदिरा गांधी स्कूल एंड कालेज ऑफ नर्सिंग उत्तर प्रदेश मेडिकल फैकल्टी विभाग के सचिव ने पत्र जारी कर ग्रेड प्रथम व मेंटोर इंस्टीट्यूट का दर्जा प्रदान किया है। साथ ही पठन-पाठन व सुसज्जित लैब की भी सराहना की है। यहां से शिक्षा ग्रहण कर काफी छात्र कालेज का नाम रोशन कर रहे हैं।

कालेज के प्राचार्य डॉक्टर एस रमेश ने बताया कि स्टेट मेडिकल फैकल्टी विभाग ने टीम बनाकर प्रदेश के सभी संचालित नर्सिंग व पैरामेडिकल कालेज की लैब से लेकर अन्य सुविधाओं की जांच कराई थी ।टीम की रिपोर्ट के बाद उत्तर प्रदेश मेडिकल फैकल्टी सचिव ने पत्र जारी कर इंदिरा गांधी स्कूल एंड कालेज आफ नर्सिंग को ए ग्रेड व मेंटोर इंस्टीट्यूट का दर्जा प्रदान किया गया है। 

डाक्टर एस रमेश ने बताया कि कालेज में एएनएम जीएनएम पोस्ट बीएससी नर्सिंग बीएससी नर्सिंग में एमएससी नर्सिंग के कोर्स संचालित है। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रदेश का उत्तम स्थान पाने वाला पहला कालेज है यहां से पढ़कर हजारों छात्राओं को रोजगार करने का अवसर मिल रहा है ‌ बताते चलें कि संजयगांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा यह कालेज संचालित किया जा रहा है।

हाल ही में अस्पताल प्रशासन ने यहां मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए प्रस्ताव रखा है जो कि वर्षों से लंबित है 

इस प्रकार की उपलब्धियां को देख लगता है राज्य सरकार को मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को स्वीकार कर स्वीकृति प्रदान कर सूबे की जनता का कल्याण हेतु एक पहल करनी चाहिए।

विधान सभा घेराव के लिए काग्रेस नेताओं का उमड़ा जत्था

अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार की अमेठी पुलिस छापामारी और हाऊस अरेट करती रही। लेकिन हैरत इस बात का है कि कांग्रेस का जत्था गांव गांव से भोर से निकलना शुरू हुआ। तिराहे और चौराहे पर कांग्रेस नेताओ का हुजूम वाहनो के काफिले से लखनऊ की ओर कूच किया। कडी सर्दी मे कांग्रेस नेताओ का हुजूम देखने लायक रहा ।

कांग्रेस संगठन ने इस बार विधान सभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने मे तूला। कांग्रेस न्याय पंचायत अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश शुक्ल भेटुआ,रत्नाकर सिंह भीमी,शिव बहादुर मौर्य घटकौर,बीके सिंह मडेरिका,राम भुआल कोरी सनहा,बिजय कुमार तिवारी मनीरामरामपुर आदि ने अपने अपने अपने ग्राम पंचायत कांग्रेस अध्यक्षो के साथ रवाना हुए। तो वही कांग्रेस सेवादल कमेटी अमेठी जिलाध्यक्ष राम बरन कश्यप,जिला उपाध्यक्ष भारत धुरिया,जिला संगठन मंत्री उदय राज यादव,निजामुद्दीन मुख्य संगठक ब्लाक कांग्रेस सेवादल कमेटी आदि नेताओ का जत्था रेलवे ट्रेन से देर शाम तो भोर मे बुधवार को इन्टर सिटी ट्रेन से लखनऊ कूच किए। जिले के कई हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओ का जत्था संविधान बचाने के राजधानी की राह पकडी। पुलिस कांग्रेस नेताओ को हाऊस अरेट करती रही। लेकिन संगठन के पदाधिकारियो ने घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने मे कामयाब रहे। इस कार्यक्रम मे कांग्रेस कमेटी भेटुआ ब्लाक अध्यक्ष अजित कुमार यादव,अमेठी अध्यक्ष डा देव मणि तिवारी,संग्रामपुर ब्लाक अध्यक्ष हीरा मणि कनौजिया,भादर ब्लाक अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार सिंह( राजा,), आदि नेताओ की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।