चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
गोरखपुर: पूर्व प्रधानमंत्री, किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन एनेक्सी भवन परिसर में किया गया। जिसका शुभारंभ सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने फीता काटकर किया।
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए किसानों में अपने-अपने उत्पादों को स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित किया। कृषि विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्थानों का अवलोकन भी सदर सांसद द्वारा किया गया। तत्पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया साथ ही किसान सम्मान का शुभारंभ भी सदर सांसदों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Dec 24 2024, 18:01