पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को पूर्णिया हवाई अड्डा से किया जाएगा लिंक,सीमावर्ती जिला को होगा फायदा
जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा अपर समाहर्ता पूर्णिया, जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया के साथ पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण का समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में सबसे पहले पूर्णिया एयरपोर्ट के चहारदीवारी निर्माण की स्थिति की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता पूर्णिया को पूर्णिया एयरपोर्ट के चहारदीवारी निर्माण हेतु एलाइनमेंट का कार्य कार्यपालक अभियंता , भवन प्रमंडल पूर्णिया के साथ पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण आगामी 30-40 वर्षों के फुटफॉल को ध्यान में रख कर किया जा रहा है, इसलिए ये जरूरी है कि इसके लिए एयरपोर्ट से सड़कों का बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराया जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता पूर्णिया जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया को पटना- पूर्णिया ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे से पूर्णिया एयरपोर्ट को जोड़ने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पटना पूर्णिया ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे का एलाइनमेंट अभी फाइनल नहीं हुआ है तो अभी इसे पूर्णिया एयरपोर्ट से जोड़ना आसान होगा। जिला पदाधिकारी द्वारा पटना पूर्णिया ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे को पूर्णिया एयरपोर्ट से जोड़ने हेतु एनएचएआई के वरीय पदाधिकारी से वार्ता करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट को पटना पूर्णिया ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे से जोड़ने से सीमावर्ती जिलों के लोगों को एयरपोर्ट की सुविधा का लाभ मिलेगा। पूर्व में ही एएआई के वास्तुविद द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाईन तैयार कर लिया गया है। एएआई के द्वारा तैयार डिजाइन में पूर्णिया एयरपोर्ट को अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने की सभी आवश्यकताओं को समाहित किया गया है। एएआई के वास्तुविद द्वारा अगले 30 से 40 वर्षों के फुट फॉल को ध्यान में रख कर डिजाइन तैयार किया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट पर पांच एयरोब्रिज के निर्माण को भी डिजाईन में समाहित किया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है। पूर्णिया एयरपोर्ट में एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग, एयरोब्रिज आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। अगस्त माह में ही एएआई के द्वारा स्थलीय सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया एवं सर्वे के दौरान प्रस्तावित हवाई अड्डे पर डीजीपीस मशीन के द्वारा लगभग 3000 डेटा पॉइंट्स लिया गया। सर्वे में एएआई के टीम के द्वारा टोपोग्राफी के साथ कंटूर मैपिंग का कार्य किया गया जिससे पूरे भूमि का अक्षांश, देशांतर तथा भूमि का एलिवेशन आदि का सर्वे भी किया जा चुका है। सर्वे रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के टीम के द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित भूमि का सॉयल टेस्टिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट तथा अन्य आधारभूत संरचनाओं का निर्माण पूर्णिया के विकास के लिए बहुत ही जरूरी है इसलिए इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने में सभी को अपना शत प्रतिशत योगदान देना सुनिश्चित करना होगा। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट से पटना पूर्णिया ग्रीन एक्सप्रेसवे को जोड़ने तथा जिले में प्रस्तावित अन्य नए बाईपास के बन जाने से पूर्णिया के साथ साथ अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा कटिहार यह तक की नेपाल के यात्रियों को भी पूर्णिया एयरपोर्ट से सुखद जाम रहित यात्रा का लाभ मिलेगा । बैठक में अपर समाहर्ता पूर्णिया, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था पूर्णिया, निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Dec 24 2024, 17:41