झारखंड में JPSC और JSSC की परीक्षाए CBT के माध्यम से होगी, सीएम ने कहा समय भी बचेगा और गड़बड़ियां भी नहीं होगी


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड में JPSC और JSSC के माध्यम से होने वाली नियुक्तियों की परीक्षाएं अब ऑनलाइन मोड में ली जा सकती है। इसके लिए सरकार की तरफ से JPSC और JSCC को विचार करने को कहा गया है। सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ बैठक में इस बात की चर्चा की और कहा कि ऑनलाइन मोड में प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने की तैयारी करे।

 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि झारखंड में आने वाले दिनों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में नियुक्तियों को लेकर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में गड़बड़ियों की गुंजाइश न हो, इस दिशा में ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करने की दिशा में आगे बढ़ाने की जरूरत है।

 उन्होंने कहा कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी ) माध्यम से परीक्षा लेने पर काफी हद तक पेपर लीक जैसे मामलों को नियंत्रित किया जा सकता है। साथ ही इस माध्यम में परीक्षा लेने पर परेशानियों के साथ समय की भी बचत होगी।

JSSC CGL परीक्षा के विवादों और शिकायतों की निष्पक्षता के साथ जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपे

JSSC CGL परीक्षा 2023 से जुड़े मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा दिए जांच के आदेश पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा दिए निर्देश के अनुसार उसी के मुताबिक पूरी निष्पक्षता के साथ जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपे। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान परीक्षा आयोजन के दौरान हुई गड़बड़ियों तथा मिली शिकायतों और परीक्षा परिणाम के बाद हुए विवाद एवं हंगामें की भी जांच हो। 

इसमें जो भी दोषी हों, उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए।

JSSC CGL पेपर लीक में नया मोड़, आखिर गुनहगार कौन, SIT ने दी रिपोर्ट

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : आज हम बात करते है छात्राओं के भविष्य को लेकर करेंगे। क्योंकि झारखंड में JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक में बड़ा खुलासा सामने आया है। झारखंड की स्पेशल टीम SIT ने बड़ा खुलासा किया है। JSSC CGL परीक्षा 2023 पेपर लीक मामले की जांच कर रही स्पेशल टीम ने कोर्ट में जो रिपोर्ट पेश की है उसमें पेपर लीक के पुख्ता सबूत दिए हैं। 

इस रिपोर्टें की माने तो छापाखाने से लेकर एजेंसी से भारी चूक हुई है।दरअसल पेपर तैयार करने की जिम्मेदारी सतवत इंफोसोल के जिम्मे था। पूरा काम एजेंसी के क्लाइंट रिलेशनशिप मैनेजर तन्मय कुमार दास की देखरेख में हुआ। पेपर चेन्नई और रांची के शिक्षकों ने तैयार किया। 

सीजीएल परीक्षा में नागपुरी के पंचपरगनिया भाषा का पेपर रांची वीमेंस कॉलेज की सहायक प्रोफेसर सबिता कुमारी मुंडा ने सेट किया था, इसमें उनके पति एंथोनी मुंडा ने उनको मदद की थी। आश्चर्य की बात ये है कि एंथोनी मुंडा खुद सीजीएल की परीक्षा दे रहे थे। सबिता ने इस बात को आयोग और परीक्षा एजेंसी दोनों से छिपाई थी। उनके पति एंथोनी ने पश्चिम सिंहभूम के लुपुंगगुटू स्थित संत जेवियर स्कूल में सीजीएल की परीक्षा दी थी, लेकिन पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया।

दूसरी ओर SIT के रिपोर्ट में कहा गया कि छापाखाना से लेकर रांची ट्रेजरी में पेपर रखने में भारी सुरक्षा चूक हुई है। ट्रक से पेपर उतारकर ट्रेजरी में रखने के दौरान जो कर्मचारियों और मजदूरों को लगाया गया था उनके पास मोबाइल फोन मौजूद था। सभी के मोबाइल ट्रेजरी के अंदर गए, जहां सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हुए थे।

रांची के मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव में झारखंड की लोकगायिका रंजना रॉय ने अपनी आवाज से बांधा समा

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव-2024 का आगाज हो गया है।इस महोत्सव में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत स्थानीय उद्यमियों के 485 स्टॉल लगाये गये हैं, जिसमें जेएसएलपीएस के 120 स्टॉल हैं। इन स्टॉलों पर खादी उत्पाद, लाह, डोकरा, मिट्टी, चमड़े से बने हस्तशिल्प की बिक्री हो रही है। 17 दिवसीय यह खादी एवं सरस महोत्सव छह जनवरी, 2025 तक चलेगा।

 

राजधानी रांची में चल रहे इससे महोत्सव में प्रत्येक दिन संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव 2024-25 के दूसरे दिन शनिवार को लोकगीत गायिका रंजना रॉय ने अपनी मधुर गीतों से लोगों को खूब झुमाया। बता दे कि रांची में आयोजित खादी मेला में वो चौथीबार शामिल हो हुई और अपने गीतों से मेला में समा बांधा।

लोकगायिका रंजना रॉय ने इसके अलावा अयोध्या में राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा मैं भी अपनी आवाजों का जलवा बिखरा था। उन्होंने बताया कि देशभर में कई दूरदर्शन में अपनी प्रस्तुतियां देती रहती है। वो अपनी गायकी का शिक्षा दीक्षा बनारस से ली है। रंजना रॉय मैथिली भोजपुरी एवं नागपुरी भाषाओं में लोकगीतों को गाया है। खादी सरस महोत्सव मेले में आए रंजना राय ने मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के गाए गीत सैया मिले लड़कईया मैं क्या करूं... कोयल बिन बगिया ना शोभे राजा... जैसे गीतों को गया। वहीं उन्होंने नागपुरी में भी मोर सुंदर झारखंड जैसे गीत गाए।

उन्होंने कहा कि झारखंड में भोजपुरी और खोरठा दोनों लोकगीत के बराबर चाहने वाले है। उन्होंने अयोध्या में रामलल्ला मंदिर के उद्धघाटन समारोह शामिल होना एक सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि झारखंड में लोकगीत के क्षेत्र में आजीविका बनाने वालों के लिए सुनहरा भविष्य है।

हटिया विधानसभा के नेताजी निकले हथियार तस्कर, रांची पुलिस ने दबोचा


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : रांची पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में रांची पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसे सुन सबके होश उड़ रहे है। वह आरोपी झारखंड विधानसभा चुनाव में हटिया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। रांची पुलिस ने उस प्रत्याशी ओमशंकर गुप्ता उर्फ डेविड को हथियार तस्कर के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 

आप भी सोच रहें होंगे की आखिर रांची पुलिस ने निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नेताजी को कैसे गिरफ्तार किया। दरअसल हटिया सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नेताजी रांची के कई इलाकों में अपराधियों को हथियार की सप्लाई किया करते थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी। कोतवाली डीएसपी प्रकाश ने खुद उसकी रेकी की और हथियार तस्कर बनकर हथियार खरीदने के लिए राजन के पास पहुंचे थे। 

डीएसपी ने राजन को अवैध हथियारों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। राजन ने अपने कन्फेक्शन में पुलिस को यह बताया था कि हथियार तस्करी गिरोह का मुखिया डेविड है उसके बाद से ही डेविड फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में आरोपी ओम शंकर गुप्ता ( डेविड ) को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ओमप्रकाश गुप्ता से पूछताछ कर अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। जैसे कि वह हथियार कहा से लाता था साथ ही किन-किन अपराधियों को उसने अब तक हथियार की सप्लाई की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह आरोपी रांची और आस-पास के इलाकों में हथियार की सप्लाई किया करता था। अपना पूरा नेटवर्ट वह व्हाट्सएप पर ही चलाया करता था। इसके साथ ही डेविड के द्वारा हर हथियार का बकायदा रेट भी तय किया गया था, जिसमें पिस्टल की शुरूआती कीमत 27 हजार 500 रुपए रखी गई थी। इस सब की खबर पुलिस को मिली और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पीवीयूएनएल पतरातु द्वारा बनाये गए कटिया में बहुउद्देश्यीय सामुदायिक भवन का उद्घाटन

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : पीवीयूएनएल पतरातु के द्वारा आज 21 दिसंबर को कटिया में सामाजिक विकास कार्य के अन्तर्गत बहुप्रतीक्षित बहुउद्देश्यीय बनाए गए सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी उपस्थित रहे। उनके साथ पीवीयूएनएल के अधिकारीगण, जिनमें देवदीप बोस (महाप्रबंधक ओ एंड एम), श्री अनुपम मुखर्जी (महाप्रबंधक परियोजना), और जियाउर रहमान (एचओएचआर) शामिल थे।

इस भवन का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों और कार्यक्रमों के लिए एक मंच प्रदान करना है। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और इस नई सुविधा को लेकर उत्साह व्यक्त किया। विधायक श्री रोशन लाल चौधरी ने इस परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि यह सामुदायिक भवन क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबितडी होगा।  

पीवीयूएनएल के महाप्रबंधक जी एंड एम श्री देवदीप अनुपम मुखर्जी (महाप्रबंधक परियोजना)बोस ने बताया कि कंपनी स्थानीय समुदायों के सशक्तिकरण और विकास के लिए हमेशा तत्पर रही है। यह भवन उनके सीएसआर पहल का एक हिस्सा है, जो समाज के कल्याण के लिए समर्पित है।  

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए पीवीयूएनएल और स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया। यह भवन आने वाले समय में विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक प्रमुख केंद्र बनेगा।

स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट 2024’ कौशल से कुशलता की ओर कार्यक्रम श्रम मंत्री ने किया उद्घाटन

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि उद्योगों की मांग के अनुरूप रोजगार व कार्यबल का सृजन विभाग का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हम प्रशिक्षण कार्यक्रमों में समय की मांग के अनुसार नए जॉब रोल शामिल करेंगे। 

जिससे झारखण्ड के युवा प्रतिभा प्रतिस्पर्धा में पीछे न रहें। श्रम विभाग कौशल विकास के क्षेत्र में जल्द ही नए जॉब रोल शामिल करेगा, जिसमें से एक विदेशी भाषा प्रशिक्षण में शामिल होगी। कम जनसंख्या वाले देशों में बेहतर वेतन के साथ रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। 

हमारी कोशिश है कि हमारे युवाओं को हम रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराएं। वे शुक्रवार को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अन्तर्गत झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी द्वारा राँची के एक स्थानीय होटल में ‘स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट 2024’ के उद्घाटन के अवसर पर बोले रहे थे ।

श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव यादव ने स्टेकहोल्डर्स को संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड सरकार का श्रम विभाग कौशल विकास के महत्वपूर्ण ढांचे के रूप में काम कर रहा है। हमारा प्रयास कौशल विकास की चुनौतियों का समाधान ढूंढना है। 

इसके लिए आवश्यक है कि सभी हितधारक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। सभी हितधारकों के बीच सामूहिक प्रयास एवं जिम्मेदारी की प्रतिबद्धता ही हमारी सफलता सुनिश्चित करेगी।

मुकेश कुमार, सचिव, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने विभागीय पदाधिकारियों एवं उपस्थित सभी हितधारकों को संबोधित करते हुए कहा, “हम सब के लिए यह मूल्यांकन का समय है कि कौशल के मानकों पर हमारी उपलब्धि क्या हैं। समय महत्वपूर्ण है और समय तेजी से बदलता है। जो समय के साथ नहीं चलता वह पीछे रह जाता है। कौशल विकास के हितधारक होने के नाते हमें समय की मांग को पूरा करने के लिए तैयार रहने की जरूरत है।” उन्होंने भविष्य के कौशल पर जोर डालते हुए कहा कि कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में पारंपरिक जाॅब रोल से बाहर आकर भविष्य की मांग अनुरूप नए जॉब रोल अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हमारा देश युवाओ का देश है, यदि हम अपनी युवा शक्ति को सही दिशा में इस्तेमाल नहीं करेंगे तो, विकास की राह में काफी पीछे रह जाएंगे।

शैलेन्द्र कुमार लाल, मिशन निदेशक-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी ने परिचर्चा का शुरुआत करते हुए स्वागत एवं परिचय अभिभाषण में चर्चा में भागीदारी के लिए सभी उपस्थिति हितधारकों विशेषकर प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं, सेक्टर स्किल काउन्सिल को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कौशल विकास एवं रोजगार के क्षेत्र में आने वाली नई चुनौतियों का सामना करने के लिए नए वर्ष में भविष्य के कौशल की मांग पर ध्यान केंद्रित करने को वर्तमान समय की जरूरत बताया। उन्होंने विभागीय मंत्री के मार्गदर्शन एवं विभागीय सचिव के नेतृत्व में विभाग को ज्यादा बेहतर एवं गतिशील बनाने की बात कही।

झारखण्ड के युवाओं को कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के माध्यम से बेहतर नियोजन के अवसर उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार एवं विभागीय नीति हेतु आयोजित परिचर्चा में झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी अंतर्गत सूचीबद्ध प्रशिक्षण सेवा प्रदाता एजेंसी के प्रतिनिधि, सेक्टर स्किल काउन्सिल के प्रतिनिधि, उद्योग समूहों के प्रतिनिधि एवं नियोक्ता कंपनियों के प्रतिनिधि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के साथ आईएचएम राँची के प्राचार्य ने की शिष्टाचार मुलाकात

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के साथ होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम), राँची के प्राचार्य डॉ.भूपेश कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात कर क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

 इस दौरान संस्थान के प्राचार्य ने माननीय राज्यपाल को संस्थान की उपलब्धियां साझा करते हुए, 2024 में संस्थान को पुरे भारत वर्ष में इंडिया टुडे रैंकिंग में प्रथम मर्जिंग होटल मैनेजमेंट संस्थान, जीआरडीसी के रैंकिंग सर्वे में 6वें स्थान तथा कम्पटीशन सक्सेस रिव्यु में प्रथम स्थान, खाद्य सेवा क्षेत्र में ग्रामीण महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में आईएचएम राँची में जेएसएलपीएस की एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के तहत अगले तीन वर्षों में 500 दीदी को प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा 100 पलाश दीदी कैफे खोले जायेंगे।

झारखंड की स्थानीय व विलुप्त हो रहे व्यंजनों पर शोध करने हेतु दो दिवसीय "अंतरराष्ट्रीय शेफ सम्मेलन" एवम् राष्ट्रीय कुकरी प्रतियोगिता का आयोजन कर राज्य की स्थानीय व्यंजनों को एक मंच पर प्रस्तुत करने हेतु "कॉफी टेबल बुक" का प्रकाशन करने के बारे में बताया। 

साथ ही उन्होंने झारखंड राज्य के पारंपरिक व्यंजनों को विश्व स्तर की पहचान दिलाने के लिए आईएचएम राँची द्वारा को झारखंड के स्थानीय मिलेट "मड़ुआ" को अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने हेतु "इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स 2023" में स्थापित कीर्तिमान जैसे विषयों के बारे में बताया। इसके अलावा विशेष केंद्रीय सहायता योजना" के अंतर्गत जिला प्रशासन, लोहरदगा और इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट(आईएचएम) राँची के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर से लोहरदगा जिले के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को संस्थान के विभिन्न रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रमों मे दाखिला दिया जा रहा है। 

छात्रों का पाठ्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात शत प्रतिशत रोजगार भी मुहया कराया जा रहा है। 

साथ हीं बताया कि होटल एवं पर्यटन उद्योग के क्षेत्र में यह संस्थान विद्यार्थियों को त्रिवर्षीय बी.एससी इन हॉस्पिटैलिटी और होटल एमिनिस्ट्रेशन तथा डिप्लोमा एवम क्राफ्ट्समेनशिप पाठ्यक्रम में बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ देश-विदेश में शतप्रतिशत रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रहा है। 

इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान "मडुआ" आधारित विभिन्न प्रकार की रेसिपी पुस्तक "मडुआ कुकीज़ फ्रॉम हिड्डन ट्रेजर ऑफ झारखंड" तथा विद्यार्थियों द्वारा तैयार केक एवम अन्य बेकरी उत्पाद भी सप्रेम भेंट किया गया।

झारखंड आंदोलन के पुरोधा स्व बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर उनके नीति व सिद्धांतों पर चलने का लिया संकल्प

बोकारो: अगल झारखंड आंदोलन के पुरोधा स्व बिनोद बिहारी की पुण्यतिथि शहर से गांव तक मनाई गयी। सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजलि दी। साथ ही बिनोद बाबू की जीवनी पर प्रस्तुति के साथ उनके नीति व सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया। 

हवाई अड्डा के समीप झामुमो नेता विश्वनाथ महतो के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों ने स्व. बिनोद बिहारी महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

सोनाबाद व रामडीह में लोगों ने मनाई पुण्यतिथि

चास प्रखंड के सोनाबाद व रामडीह मोड़ बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में स्व. बिनोद बिहारी महतो को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण करते हुए उनके नीति व विचारों पर चलने का संकल्प लिया गया। आंदोलनकारियों ने एक स्वर में कहा कि बिनोद बाबू के बताए मार्ग में ही चलकर ही आंदोलनकारिओं को हक और अधिकार मिलेगा। हक पाने के लिए सभी आंदोलनकारियों को एक मंच में आकर लड़ना होगा। इस मौके पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजदेव माहथा, हाबूलाल गोराई, पार्वती चरण महतो, संतोष कुमार सिंह, नंदराज महतो, खगेन्द्र नाथ वर्मा सहित अन्य शामिल थे।

पढ़ो और लड़ों नारा पर आज भी काम करने की जरूरत

पिंड्राजोरा गवाई डैम में स्थापित बिनोद बिहारी महतो की मूर्ति पर पंचायत के मुखियाओं ने माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान मुखियाओं ने बिनोद बाबू के नीति, सिद्धांत व विचारों पर चलने की बात कही। साथ ही उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया। मुखियाओं ने कहा कि उनकी बनाई रूप रेखा और आंदोलन से झारखंड अलग राज्य बन पाया। 

स्व. बिनोद महतो ने पढ़ो और लड़ो का नारा दिया। आज भी इसी दो शब्द से समाज की दशा और दिशा बदली जा सकती है। अवसर पर मुखिया मुखिया गुलाम अंसारी, कृष्ण पद महतो, पूरण चंद्र महतो, राज कुमार गोप, लंबोदर महतो, युधिष्ठिर महतो, घोषाल महतो सहित अन्य शामिल रहे।

सफल पुलिसिंग के लिए समाज के लोगों का सहयोग जरूरी है:जोनल आइजी अखिलेश झा* झारखंड

डेस्क जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में जमशेदपुर पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल जोनल आइजी अखिलेश झा ने कहा कि पुलिस और समाज एक-दूसरे के पूरक हैं. सफल पुलिसिंग के लिए समाज के लोगों का सहयोग जरूरी है. ऐसे में जनता को अगर लगता है कि समाज में कुछ गलत हो रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को जरूर दें. अगर जनता को डर लगता है कि उनका नाम या फोन नंबर से परेशानी हो सकती है. तो जनता गुमनाम चिट्ठी लिखकर जानकारी दे.पुलिस अवश्य कार्रवाई करेगी. जोनल आइजी अखिलेश झा ने कहा कि अगर कोई भी शिकायतकर्ता आपके थाना में शिकायत लेकर आता है या फोन पर कोई शिकायत करता है तो पुलिसकर्मी उसके साथ अच्छा व्यवहार करें. अच्छा व्यवहार नहीं करने की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि लोग अब ऑनलाइन भी शिकायत कर सकते हैं. हर शिकायत पर पुलिस अपना काम करती है. कई ऐसे भी मामले आते हैं, जो पुलिस विभाग का नहीं होता है. ऐसे में पदाधिकारी उस शिकायत को संबंधित विभाग को भेज देते हैं. जमशेदपुर पुलिस की जन शिकायत समाधान कार्यक्रम एक बेहतरीन पहल है. इस कार्यक्रम का लक्ष्य है शिकायतकर्ता की परेशानी का समाधान करना. जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने चिटफंड, कम समय में रुपये डबल करने और अन्य कई ऐसी जालसाजी के बारे में बताया और ऐसी चीजों से बचने की अपील की. साथ ही ऐसा काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. एसएसपी ने बताया कि शिकायत की रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर संबंधित थाना प्रभारी को देनी है. कार्यक्रम में आने वाले सभी शिकायतों को संबंधित थाना को भेजा जाता है. उसकी मॉनिटरिंग के लिए कोषांग भी बनाया गया है. जोनल आइजी और एसएसपी ने संयुक्त रूप से डीएसपी को शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. *जमीन, घरेलू हिंसा की ज्यादा शिकायत* कार्यक्रम में विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर सैंकड़ों लोगों से ठगी का मामला भी आया. पीड़तों ने आइजी को हयात कंसलटेंसी कंपनी द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी के बारे में बताया. पीड़ित ने बताया कि उन लोगों में से कई का पासपोर्ट भी उनके पास ही है. जिसे देने से वे मना कर रहे हैं. शिकायत सुनने के बाद आइजी ने दाे दिन के भीतर कार्रवाई करने का आदेश साकची थाना को दिया. डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर ने बताया कि जन शिकायत कार्यक्रम के दौरान कुल 54 आवेदन अलग-अलग थाना क्षेत्र के लोगों ने दिया है. सभी आवेदनों की जांच कर संबंधित थाना प्रभारी को सौंप दिया गया है. सप्ताहभर के भीतर जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. मनोज ठाकुर ने बताया कि अधिकांश मामले जमीन विवाद का है. इसके अलावे दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के आवेदन भी जनसुनवाई में आये हैं. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में बागबेडा पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव ने बागबेडा थाना के जर्जर भवन की जगह नया भवन निर्माण की मांग की. जोनल आइजी अखिलेश झा ने जल्द से जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
कल दिन दहाड़े हुई कांग्रेसी कार्यकर्त्ता मुन्ना गुप्ता की हत्या पर वर्तमान विधायक सरयू राय और पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता आमने सामने, लगाया एक दूसर

* झारखंड डेस्क जमशेदपुर . कदमा शास्त्रीनगर में बन्ना गुप्ता के समर्थक आलोक मुन्ना की हत्या को लेकर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय और पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता आमने सामने हो गये है. सरयू राय ने जहां बन्ना गुप्ता को इस कांड को दोषी ठहराया है, वहीं, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय के संरक्षण में अपराध करने का आरोप लगाया है. जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने कहा है कि बन्ना गुप्ता के संरक्षण में चल रहे आपराधिक गिरोह अब आपस में ही लड़ने लगे हैं. शास्त्री नगर के आलोक भगत की हत्या बन्ना समर्थित आपराधिक गिरोहों की परपस्पर प्रतिद्वंदिता का ही परिणाम है. सत्ता का दबाव हटते ही बन्ना गुप्ता के संरक्षण में चल रहे गिरोह आपस में ही भिड़ने लगे हैं. यहां जारी एक बयान में श्री राय ने कहा कि जिन लोगों को हथियार बना कर बन्ना गुप्ता ने पिछले पांच वर्षों में जमशेदपुर में भय और आतंक का साम्राज्य खड़ा किया था, वे अब खुद भयभीत और आतंकित हैं. उनका यह भय और आतंक कहीं बाहर से नहीं बल्कि एक ही थैली के चट्टे-बट्टों का आपसी संघर्ष है. पुलिस इसकी छानबीन करे और बन्ना गुप्ता द्वारा पिछले पांच वर्षों में कायम किये गये भय और आतंक के माहौल का पर्दाफाश करे. उनके संरक्षण में चल रहे गिरोहों की परस्पर प्रतिस्पर्धा पर पुलिस नजर रखे. श्री राय ने कहा कि खुफिया विभाग जरूरी दस्तावेज जुटाये ताकि आगे ऐसी घटनाएं ना हों. *पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता मुन्ना के परिजनों से मिले, सरयू पर बोला हमला* वहीं दूसरी ओर इस हत्याकांड के बाद पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता अपने दल बल के साथ आलोक मुन्ना के कदमा स्थित घर गये. परिजनों से मिले. उनको ढांढस बंधाया. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान गला फाड़ कर भय और अपराध मुक्त जमशेदपुर बनाने का झूठा प्रचार करने वाले विधायक और झूठ के सौदागर सरयू राय पोषित अपराधियों ने कांग्रेस कार्यकर्त्ता अलोक भगत ऊर्फ मुन्ना की दिन दहाड़े हत्या की हैं. इस संबंध में यदि त्वरित कार्यवाई नहीं हुई और अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए तो डीजीपी और मुख्यमंत्री से मिलेंगे. यह एक राजनीतिक हत्या हैं. कई कांग्रेस के साथियों को भी धमकी मिल रही हैं. यदि पुलिस किसी के दवाब में कार्य करती हैं तो इसको लेकर आंदोलन किया जायेगा.