जहानाबाद के खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय कैडेट भारोत्तोलन प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

जहानाबाद के खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर भारोत्तोलन के खिलाड़ियों ने नवादा में आयोजित राज्यस्तरीय कैडेट भारोत्तोलन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-11 और अंडर-13 बालक एवं बालिका वर्ग में विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इसके साथ ही, प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक जीतकर "ओवरऑल विजेता" का खिताब भी अपने नाम किया। प्रतियोगिता का आयोजन और भागीदारी यह प्रतियोगिता बिहार भारोत्तोलन संघ और नवादा जिला भारोत्तोलन संघ द्वारा 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक मौर्या गार्डन, नवादा में आयोजित की गई। इसका शुभारंभ नवादा की विधायिका विभा यादव ने किया। इस प्रतियोगिता में बिहार के 24 जिलों से आए कुल 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों का प्रदर्शन और उपलब्धियां खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर के कोच गिरिजेश कुमार ने बताया कि उनके खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया। नियमित प्रशिक्षण और जिला प्रशासन के सहयोग से यह सफलता संभव हो सकी।

विजेता खिलाड़ियों की सूची:

अंडर-11 बालक वर्ग:

35 किग्रा भार वर्ग: आयुष राज (गोल्ड मेडल)

40 किग्रा भार वर्ग: लक्ष्य कुमार (सिल्वर मेडल)

40 किग्रा से ऊपर भार वर्ग: प्रिंस कुमार (गोल्ड मेडल), आकाश राज (सिल्वर मेडल)


अंडर-11 बालिका वर्ग:

35 किग्रा भार वर्ग: साक्षी कुमारी (ब्रॉन्ज मेडल)

30 किग्रा भार वर्ग: साक्षी (गोल्ड मेडल)


अंडर-13 बालक वर्ग:

30 किग्रा भार वर्ग: सोनाक्षी कुमारी (सिल्वर मेडल)

35 किग्रा भार वर्ग: अपरीत कुमार (गोल्ड मेडल), दिवाकर शर्मा (सिल्वर मेडल)

45 किग्रा भार वर्ग: उज़ाफ़ खान (गोल्ड मेडल), देव कुमार (सिल्वर मेडल)

50 किग्रा भार वर्ग: विवेक (सिल्वर मेडल), प्रियांशु कुमार (ब्रॉन्ज मेडल)

55 किग्रा भार वर्ग: मोहम्मद असद (गोल्ड मेडल), अनुराग (सिल्वर मेडल), आनंद कुमार (सिल्वर मेडल)


अंडर-13 बालिका वर्ग:

45 किग्रा भार वर्ग: प्रतिज्ञा (गोल्ड मेडल), कोमल (सिल्वर मेडल)
कोच और जिला प्रशासन की भूमिका
खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर के कोच गिरिजेश कुमार ने खिलाड़ियों के मेहनत और नियमित प्रशिक्षण की सराहना की। जिला खेल पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि खिलाड़ियों की सफलता से जिला में भारोत्तोलन खेल को नई पहचान मिली है। टीम मैनेजर अंशु कुमार और गोपाल खत्री तथा कोच गिरिजेश कुमार ने खिलाड़ियों को इस सफलता के लिए बधाई दी। जहानाबाद के इन खिलाड़ियों ने न केवल जिले का नाम रोशन किया है, बल्कि अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया है। यह सफलता उनके समर्पण और मेहनत का प्रमाण है।

जहानाबाद में मगधभूमि पत्रिका का भव्य लोकार्पण
जहानाबाद मगही विकास मंच के तत्वावधान में "मगधभूमि पत्रिका" का लोकार्पण होटल राजदरबार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें प्रमुख रूप से समाजसेवी एवं पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, एस. के. सुनील, शकील अहमद काकवी, डॉ. राजदेव प्रसाद, डॉ. अमरजीत कुमार, डॉ. उज्जवल कुमार और अरवल की कला एवं सांस्कृतिक पदाधिकारी सुनैना कुमारी ने भाग लिया। कार्यक्रम में मगही विकास मंच का यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया गया। इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन में दीपक कुमार, मानसी सिंह, ममता प्रिया, राजेंद्र सुधाकर, अमर अलंकृत, प्रमोद प्रतिबद्ध, नंदन मिश्र, अमृतेश मिश्र, सावित्री सुमन, और रूबी कुमारी जैसे कवियों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। गया से आए टोला टाटी मगही पत्रिका के संपादक सुमंत कुमार और अजीत कुमार कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए एस. के. सुनील ने कहा, "हमें अपनी मातृभाषा को कभी नहीं भूलना चाहिए।" वहीं संतोष श्रीवास्तव ने इस तरह के कार्यक्रमों के लिए हर संभव सहयोग देने का वादा किया। द विंग्स फाउंडेशन के निदेशक संतोष कुमार ने कहा, "मैं अपने विद्यालय में बच्चों को मगही भाषा की शिक्षा देना सुनिश्चित करूंगा।" कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार आजास और विश्वजीत महाराज ने किया। सभा की अध्यक्षता डॉ. राजदेव प्रसाद ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन गौतम परासर ने किया।इस भव्य आयोजन ने मगही भाषा और साहित्य के प्रचार-प्रसार में एक नई ऊर्जा का संचार किया।
जहानाबाद जनता दरबार में 67 आवेदन प्राप्त हुए, त्वरित निष्पादन का आदेश
जहानाबाद जिला पदाधिकारी  अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के आमजनों के परिवादों को सुना गया। आज जनता दरबार में कुल 67 परिवाद प्राप्त हुए। आज के जनता दरबार में अतिक्रमणवाद, आवास योजना, भू-अर्जन, विद्युत, वृद्धावस्था पेंशन, आपसी विवाद, श्रम कार्ड, अनुग्रह अनुदान, राशन कार्ड सहित अन्य कार्यालयों/योजनाओं से संबंधित है। सभी परिवादियों की समस्याओं को सुना गया एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को जनता दरबार में आए, सभी मामलों में विशेष रुप से ध्यान देते हुए, ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारियो एवं अन्य अधीनस्थ कार्यालयों को साफ निर्देश दिया गया है कि जिला स्तर पर प्राप्त होने वाले शिकायतो का निष्पादन ससमय करें जिससे की परिवादी को लाभ मिल सके एवं उन्हें उनके शिकायतों के निमित्त संतोषजनक जवाब प्राप्त हो सके। जनता दरबार में प्राप्त परिवाद, संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया एवं कुछ मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर सूचित करते हुए ,आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। वैसे मामले जो लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत आते हैं उन्हें सुनवाई हेतु पंजीकृत किया गया और ऐसे मामले जो इसके अंतर्गत नहीं है उन पर कार्रवाई हेतु, संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने एवं प्रतिवेदन भेजने के लिए निर्देशित किया गया।
53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर शुरू
पूर्णिया के विद्या बिहार आवासीय स्कूल में खिलाड़ियों का आवासीय प्रशिक्षण शिविर जारी

जहानाबाद: 53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 5 जनवरी से 9 जनवरी 2025 तक विद्या बिहार आवासीय स्कूल, परोरा, पूर्णिया में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता विद्या बिहार आवासीय स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय रमेशचंद्र मिश्रा की स्मृति में आयोजित हो रही है। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देशभर के 30 राज्यों से करीब 600 खिलाड़ी और 50 तकनीकी पदाधिकारी भाग लेंगे।

प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति और बिहार हैंडबॉल संघ पूरी तरह से सक्रिय है। इसी कड़ी में बिहार महिला हैंडबॉल टीम के लिए आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया।

शिविर का उद्घाटन विद्या बिहार आवासीय स्कूल के सचिव राजेश कुमार मिश्रा, प्राचार्य निखिल रंजन, संयुक्त निदेशक दिगेंद्र नाथ चौधरी, पीआरओ इंजीनियर राहुल शांडिल्य और बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर उप प्राचार्य जी.सी. सिंह, डॉ. गोपाल झा, रीता मिश्रा, निदेशक आर.के. पॉल, फिजिकल एजुकेशन एचओडी अमित लकड़ा, बिहार हैंडबॉल के संयुक्त सचिव आलोक कुमार, कोच संजीव कुमार और रीना कुमारी सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण शिविर में बिहार के विभिन्न जिलों से डेढ़ दर्जन से अधिक महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं। इस अवसर पर पूर्णिया जिला सचिव अजीत कुमार, अध्यक्ष अविनाश कुमार, और प्रशिक्षक अखिलेश कुमार ने खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह प्रशिक्षण शिविर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करने और बिहार को विजयी बनाने की उम्मीद के साथ आयोजित किया गया है।

जहानाबाद में आशीर्वाद मिल्क द्वारा केटर मीट का आयोजन, मिठाई व्यवसायियों को किया सम्मानित
जहानाबाद जिले के एक निजी रेस्ट हाउस में आशीर्वाद मिल्क द्वारा केटर मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आईटीसी कंपनी ने जिले भर के मिठाई व्यवसायियों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान आशीर्वाद मिल्क के प्रदेश सेल्स प्रबंधक जितेन्द्र कुमार ने मिठाई व्यवसायियों को आशीर्वाद मिल्क द्वारा तैयार की जाने वाली उच्च गुणवत्ता वाली दही, पनीर, और पेड़े के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आशीर्वाद मिल्क उत्पाद न केवल स्वादिष्ट हैं, बल्कि उनमें प्रोटीन की भरपूर मात्रा उपलब्ध है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है।कार्यक्रम में जिले भर से आए केटर भाईयों को अंग वस्त्र और दही किट भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, व्यवसायियों को आशीर्वाद मिल्क की शुद्धता और पोषण संबंधी विशेषताओं के बारे में जागरूक किया गया।

इस आयोजन में जिले के कई प्रमुख मिठाई व्यवसायी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम मिठाई उद्योग और आशीर्वाद मिल्क के बीच साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
जहानाबाद में रसोई घर रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन
जहानाबाद के रीस्टार्ट ऑफिस के पास रसोई घर रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया। इस रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट भोजन के साथ आधुनिक सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है।

रेस्टोरेंट संचालक अमित कुमार ने बताया कि यहां शुद्ध शाकाहारी और मांसाहारी भोजन के साथ-साथ स्वादिष्ट मिठाइयों की भी व्यवस्था की गई है। रेस्टोरेंट का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को उचित मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाला भोजन और सुविधाएं प्रदान करना है। रेस्टोरेंट में परिवारों और स्टूडेंट्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। यहां शौचालय और बाथरूम की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो खासतौर पर उन छात्रों के लिए मददगार होंगी जिन्हें इस तरह की सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ता है। रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी और अन्य फंक्शन्स के आयोजन की भी सुविधा दी गई है। साथ ही, रेस्टोरेंट का माहौल स्वच्छ और आरामदायक बनाया गया है ताकि ग्राहक सहज महसूस करें। संचालक ने सभी स्थानीय निवासियों और छात्रों से रेस्टोरेंट में आने और सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हमारे ग्राहक संतुष्ट रहें और उन्हें सर्वोत्तम सेवा प्रदान की जा सके।”
पता: रसोई घर रेस्टोरेंट, रीस्टार्ट ऑफिस के पास, जहानाबाद

इस रेस्टोरेंट के उद्घाटन के साथ जहानाबाद के लोगों के लिए एक नई और अनोखी सेवा शुरू हो गई है।
जहानाबाद पेंशनर समाज द्वारा 42 वां पेंशन दिवस का आयोजन
जहानाबाद पेंशनर समाज द्वारा 42 बां पेंशन दिवस का आयोजन स्थानीय पेंशन भवन में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पेंशनरों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम की शुरुआत पेंशनर समाज के अध्यक्ष पशुराम शर्मा के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने पेंशनरों की समस्याओं और उनके समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पेंशनर समाज के सचिव ने बताया कि पेंशनरों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और उनके लाभों की जानकारी दी एवं आज के बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि पुराना पेंशन चालू किया जाए एवं गाड़ी भाड़ा में 40 प्रतिशत का छूट दिया जाए एवं निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा एवं जहानाबाद स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक थे एवं मंच संचालन संतोष श्रीवास्तव ने किया। पेंशनरों ने अपने अनुभव साझा करते हुए अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा, जिनमें समय पर पेंशन वितरण, महंगाई राहत भत्ता और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव मुख्य रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर समाज ने सरकार से पेंशन वितरण प्रणाली को सुगम बनाने और पेंशनरों के स्वास्थ्य बीमा का विस्तार करने की मांग की। बैठक में 80 वर्ष के ऊपर के पेंशनरों को गीता, अंगवस्त्र ,माला,कलम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र शर्मा द्वारा दिया गया। इस आयोजन में मदन मोहन सिंह,रामचंद्र शर्मा , राम जी पांडेय, राम सुरेश शर्मा सहित जहानाबाद के सैकड़ों पेंशनरों ने भाग लिया और इसे सफल बनाया।
जहानाबाद: एस.एस. कॉलेज में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन शोध पत्र प्रस्तुत
जहानाबाद के एस.एस. कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय बहुउद्देश्यीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन देश-विदेश के अनेक शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। यह सेमिनार एस.एस. कॉलेज के आईक्यूएसी और आईवीटीटीआरआई, धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। सेमिनार का मुख्य विषय "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की वर्तमान शोध, विश्लेषण और परिकल्पना में आवश्यकता और प्रभाव" पर केंद्रित है। हाइब्रिड मोड में आयोजित इस शैक्षणिक और शोध महत्व के कार्यक्रम में शोधार्थियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभाव और उपयोगिता पर चर्चा की। शोधार्थियों ने पठन-पाठन, कृषि, ऊर्जा, स्वास्थ्य, परिवहन, शोध, और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के प्रभाव पर अपने विचार प्रस्तुत किए। दूसरे दिन के कार्यक्रम के दो सत्र आयोजित किए गए, जिनकी अध्यक्षता क्रमशः डॉ. अविनाश कुमार और डॉ. कमल कुमार ने की। इस अवसर पर प्रतिभागी शोधार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। सेमिनार की सह-संयोजक डॉ. स्नेहा स्वरूप, डॉ. नम्रता कुमारी, और डॉ. अंशु कुमार मल्लिक ने प्रमाण पत्र वितरण की जिम्मेदारी निभाई। सेमिनार में शिक्षाविदों और शोधार्थियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की संभावनाओं और चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श किया। यह सेमिनार शोध और तकनीकी विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
जहानाबाद 19 दिसम्बर, 2024 *मिशन निपुण बिहार के अंतर्गत पंचायती राज प्रतिनिधियों की कार्यशाला का सफल आयोजन

जहानाबाद जिला पदाधिकारी जहानाबाद के नेतृत्व में शिक्षा विभाग, जहानाबाद द्वारा मिशन निपुण बिहार के अंतर्गत जिले के सभी पंचायतों के माननीय मुखिया गणों का उन्मुखीकरण कार्यशाला दिनांक 17/12/24 से 18/12/24 तक ग्राम्प्लेस भवन, समाहरणालय जहानाबाद में आयोजित किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पंचायत प्रमुखों को सरकार द्वारा किए जा रहे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN) के कौशलों को बढ़ाने के लिए किए जा रहे रणनीतियों के सम्बन्ध में जागरुक करना था। साथ ही यह प्रयास करना था कि सभी पंचायतों के मुखिया गण समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करा सकें जिससे कि जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित हो सके। कार्यशाला में सभी मुखिया गणों को आँकड़ों के माध्यम से यह बताया गया कि सरकार के कई प्रयासों के बावजूद भी विद्यालयों में 60 से 70 प्रतिशत की उपस्थिति ही देखी जा रही है। ऐसी स्थिति में बच्चों की मुख्य धारा से कटते जाने का अंदेशा बढ़ता है। माननीय मुखियाओं ने सहमति व्यक्त की कि कोई भी बच्चा विद्यालय से बाहर न रहे, इसके लिए पंचायती-राज प्रतिनिधि कार्य करेंगे एवं बुनियादी शिक्षा के महत्व पर समुदाय एवं माता-पिता की जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने पंचायत में निपुण ग्राम सभाओं का आयोजन कराएंगे। कार्यक्रम के अंत में कुछ पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने पंचायत में किये गए बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान से संबंधित निपुण ग्राम सभा का अनुभव साझा किए। उन्होंने मिशन निपुण बिहार को सफल बनाने में अपनी भूमिका को और मजबूत करने का संकल्प व्यक्त किया।
माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार द्वारा रिमोट के माध्यम से बिहार के 5671 ग्राम पंचायत में 6656 खेल मैदान का उद्घाटन किया गया

जिसमें जहानाबाद जिले के चिन्हित 75 खेल मैदान के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया गया।* जहानाबाद जिले में कुल 88 पंचायत में से 75 पंचायत में खेल मैदान को चिन्हित किया गया था। भूमि की उपलब्धता के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में तीन प्रकार के खेल मैदान विकसित किया जा रहे हैं , जो निम्नवत है * प्रथम प्रकार में बड़े खेल मैदान 04 एकड़ तक है, जिसमें 30 स्थलों को चयनित किया गया था। घोसी प्रखंड में 05 स्थल, हुलासगंज प्रखंड में 06 स्थल, जहानाबाद सदर प्रखंड में 04 स्थल, काको प्रखंड में 02 स्थल, मखदुमपुर प्रखंड में 04 स्थल, मोदनगंज प्रखंड में 05 स्थल एवं रतनी फरीदपुर प्रखंड में 03 स्थल खेल मैदान बनाया गया है। * दूसरे प्रकार में मध्यम खेल मैदान 01 से 01.5 एकड़ तक है, जिसमें 39 स्थलों को चयनित किया गया था। घोसी प्रखंड में 02 स्थल, हुलासगंज प्रखंड में 04 स्थल, जहानाबाद सदर प्रखंड में 08 स्थल, काको प्रखंड में 03 स्थल, मखदुमपुर प्रखंड में 12 स्थल, मोदनगंज प्रखंड में 03 स्थल एवं रतनी फरीदपुर प्रखंड में 07 स्थल खेल मैदान बनाया गया है। * तीसरे प्रकार में छोटे खेल मैदान 01 एकड़ तक है, जिसमें 06 स्थलों को चयनित किया गया था। हुलासगंज प्रखंड में 01 स्थल, जहानाबाद सदर प्रखंड में 02 स्थल, काको प्रखंड में 01 स्थल, मखदुमपुर प्रखंड में 02 स्थल खेल मैदान बनाया गया है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ खेल की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में खेल मैदान विकसित किया जा रहे हैं। खेल मैदान के विकास के फल स्वरुप जिले के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और प्रोत्साहन भी मिलेगा। बड़े खेल मैदान में क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल, वालीबाल, रनिंग ट्रेक, बैडमिंटन, लंबी कूद ,कबड्डी, खो खो आदि की खेल सुविधाएं विकसित की जाएगी। दूसरे प्रकार के खेल मैदान में क्रिकेट ,फुटबाल, बास्केटबाल, वालीबाल, रनिंग ट्रेक, बैडमिंटन, ऊंची कूद और लंबी कूद की सुविधा स्थानीय आवश्यकता के अनुसार विकसित किए जाएंगे। तीसरे प्रकार के खेल मैदान में बास्केटबाल, वालीबाल ,रनिंग ट्रैक ,और बैडमिंटन को शामिल किया गया है। सभी कार्यारंभ स्थल पर वेब कास्टिंग के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधि और युवा कार्यक्रम से जुड़े थे।