क्रिसमस से न्यू-ईयर तक… किस-किस दिन होगी दिल्ली में बारिश, कैसे रहेंगे अगले 7 दिन?
दिल्ली-NCR समेत पूरा देश कड़ाके की ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच मौसम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस दैरान ठंड बढ़ने की संभावना है,विभाग ने 31 दिसंबर तक बारिश, घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट दिया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सुबह कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है.
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को दिन में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक 25 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाया रहेगा, जिसके चलते येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 26 दिसंबर को बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश होने के आसार है. इस दौरान अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. विभाग ने 27 दिसंबर को दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया है, इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
दिन के वक्त धूप निकलने की उम्मीद
मौसम विभाग ने बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में 28 दिसंबर को भी येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक 28 दिसंबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा 29 और 30 दिसंबर के दिल्ली में हल्का कोहरा छाया रहेगा. वहीं दिन के वक्त धूप निकलने की उम्मीद है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, हल्की बारिश के बावजूद राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार नहीं हुआ और यह 406 रहा, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है












Dec 24 2024, 12:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
26.0k