सत्यम् शिवम् सुन्दम् से गूंजा साई कॉलेज, गायन प्रतियोगिता में कलाकारों ने मिलाया ताल से ताल, क्रिसमस उत्सव में गाये केरोल

अम्बिकापुर-  श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को गायन प्रतियोगिता के साथ क्रिसमस उत्सव मनाया गया। कल्चरल कमेटी के तत्वावधान में आयोजित गायन प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन में उत्साह, उमंग होना चाहिए जिसके लिये गीत-संगीत जरूरी है। अपनी बेहतरीन आदतों को एक नये गुण से विभूषित कीजिये। डॉ. श्रीवास्तव ने इस अवसर पर क्रिसमस की सभी को बधाई दी।

प्रतियोगिता के दौरान सत्यम् शिवम् सुन्दम्..., बड़े अच्छे लगते हैं ये नदियां..., प्यार किया तो डरना क्या..., घुमर घुमर घुमर घुमर घुमे रे..., तोरे नैना बड़ा दगाबाज रे..., कृष्ण को गोकुल से, राधे को बरसाने से बुलाए रही है..., अलथी- कलथी मांदर बाजे... हाय रे सरगुजा नाचे..., करमा कुहूक गाबो, मादर की ताल मा... आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति हुई। कलाकारों ने गिटार के साथ लाजवाब संगत की।

प्रतियोगिता के निर्णायकों में गायक संजय सुरीला, कवि रंजीत सारथी, मीना वर्मा और राजेश जायसवाल रहे। शताक्षी ने दिल है कि मानता नहीं...की प्रस्तुति से अपने दिल का इजहार किया तो सरगुजिहा गायक संजय सुरीला ने सरगुजिहा से सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कवि रंजीत सारथी बालिका शिक्षा को प्रेरित करते हुए गीत सुनाया। गायन प्रतियोगिता में अश्मि वर्मा प्रथम, द्वितीय शमा टोप्पो, अनुश बी मथाई, तीसरे स्थान पर अंकुश कुमार गुप्ता, मीनल सिंह और इरफान उद्दीन रहे।

इस अवसर पर यीशू जन्मोत्सव क्रिसमस मनाया गया। विद्यार्थियों ने केरोल गा कर अपने उत्साह, आस्था का इजहार किया। सभी ने कर्मा और केरोल पर ताल से ताल मिलाया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार गुप्ता और रिया नामदेव ने किया।

कार्यक्रम के दौरान संयोजक सहायक प्राध्यपक देवेन्द्र दास सोनवानी, कल्चरल प्रभारी जसप्रीत कौर, डॉ. जगमीत कौर आदि ने सहयोग किया।

राज्य में अब तक 67.77 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीदी की जा रही है। वहीं धान खरीदी व्यवस्था पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। राज्य में धान 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीदी का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। अब तक लगभग 67.77 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। धान खरीदी के एवज में 14.04 लाख किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 14059 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। धान खरीदी के साथ-साथ मिलर्स द्वारा धान का उठाव भी शुरू कर दिया गया है। धान उठाव के लिए 36.89 लाख मीट्रिक टन धान के लिए डीओ और टीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध अब तक 15.25 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 23 दिसम्बर को 78175 किसानों से 3.42 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है। इसके लिए 93 हजार 714 से अधिक टोकन जारी किए गए थे। आगामी दिवस के लिए 93 हजार 985 टोकन जारी किए गए हैं।

महतारी वंदन योजना : सनी लियोनी के नाम पर फर्जी भुगतान मामले में सरकार की बड़ी कार्रवाई, वीरेंद्र गिरफ्तार, वेदमती बर्खास्त, दो अधिकारी निलंबित

रायपुर-  महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना में फर्जीवाड़ा सामने आने पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सनी लियाेन के नाम पर योजना का लाभ लेने वाले वीरेंद्र जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस प्रकरण पर गंभीर लापरवाही के लिए संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी को बर्खास्त किया गया है. पर्यवेक्षक प्रभा नेताम एवं परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है. वहीं तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी स्पष्टीकरण जारी किया गया है.

वास्तव में सन्नी लिओनी के बैंक खाते में महतारी वंदन की राशि का भुगतान नहीं हुआ है अपितु यह वीरेन्द्र कुमार जोशी नाम के एक व्यक्ति ने स्थानीय स्तर पर मिलीभगत कर सन्नी लिओनी के नाम से आवेदन किया. आधार एवं अन्य जानकारी अपनी डालते हुए शासकीय राशि अवैधानिक रूप से प्राप्त करने के उद्देश्य से हरकत की है.

बस्तर जिले के बस्तर विकासखंड के आंगनवाड़ी केन्द्र तालूर में वीरेन्द्र कुमार जोशी ने फर्जीवाड़ा करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र तालूर के कार्यकर्ता के माध्यम से सन्नी लिओनी के नाम से आवेदन किया है. इस आवेदन में अन्य जानकारी के रूप में अपना आधार नंबर और अपने बैंक खाते की जानकारी डाली गई है. प्रत्येक आवेदन के परीक्षण एवं सत्यापन का दायित्व ग्राम स्तर पर बनाई गई समिति, जिसमें ग्राम प्रभारी/वार्ड प्रभारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा किया जाना था. इसके उपरांत पोर्टल में अंकित दस्तावेजों का परीक्षण प्रथम सत्यापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और द्वितीय सत्यापन पर्यवेक्षक द्वारा किया जाना था. फिर परियोजना अधिकारी द्वारा अनुमोदित किया जाना था.

इस मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी, जो की वीरेन्द्र कुमार जोशी की पड़ोसी है, ने बिना तथ्यों की जांच परख किए ऑनलाइन पोर्टल पर वीरेन्द्र कुमार जोशी द्वारा सन्नी लिओनी के नाम से किए गए आवेदन को सत्यापित कर दिया. इसी प्रकार पर्यवेक्षक ने भी बिना परीक्षण किए इस आवेदन का सत्यापन कर दिया, जिसके कारण इस फर्जी नाम वाले हितग्राही को उनके द्वारा दिए गए आधार नबंर से लिंक स्टेट बैंक के खाते में डीबीटी के रूप में राशि का भुगतान हुआ है.

इस प्रकरण पर गंभीर लापरवाही के लिए संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी को बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई है. पर्यवेक्षक प्रभा नेताम एवं परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है. तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी स्पष्टीकरण जारी किया गया है. साथ ही वीरेन्द्र कुमार जोशी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. उनके बैंक खाते को सीज कर भुगतान की गई राशि की वसूली की कार्रवाई की जा रही है.

सरकार की मंशा है कि पात्रता रखने वाली महतारियों को योजना का लाभ मिल सके, अतः सभी आवेदन करने वाले पात्र हितग्राहियों को योजना में शामिल किया गया है. योजना को लागू किए जाने के लिए विस्तृत प्रावधान किए गए हैं, जिसमें योजना अंतर्गत आवेदन पत्र प्राप्त करने ऑनलाइन साफ्टवेयर विकसित करते हुए प्रत्येक मैदानी अमलों को पृथक-पृथक आईडी/पासवर्ड प्रदान किया गया था. इसी क्रम में संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी आईडी/पासवर्ड प्रदान किया गया. योजना अंतर्गत हितग्राहियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त किए जाने के उपरांत आवेदन पत्रों का इन्द्राज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम प्रभारी द्वारा ऑनलाइन पोर्टल में किया जाकर संलग्न दस्तावेजों का परीक्षण करते हुए दस्तावेज अपलोड किया गया.

साफ्टवेयर में दर्ज आवेदनों का प्रथम स्तर पर ग्राम समिति के माध्यम से सत्यापन और उसके उपरांत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा किए जाने का प्रावधान रखा गया है. फिर द्वितीय सत्यापन किए जाने का दायित्व संबंधित सेक्टर पर्यवेक्षक का निर्धारित किया गया था, ताकि दो स्तर पर सत्यापन हो सके. सत्यापन उपरांत वार्ड/पंचायत स्तर पर गठित समिति द्वारा अनंतिम सूची का प्रकाशन कर आंगनवाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत आदि सार्वजनिक जगह पर यह सूची चस्पा की गई है. ग्रामीणों को यह अवसर दिया गया कि वे इस सूची में परीक्षण कर गलत आवेदन करने वाले के विरूद्ध दावा आपत्ति कर सके.

प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण के लिए बाल विकास परियोजना स्तर पर गठित समिति द्वारा निराकरण का प्रावधान रखा गया है एवं दावा आपत्ति प्राप्त किया जाकर लगभग 12000 से अधिक गलत आवेदनों को निरस्त किया गया. दावा आपत्ति का निराकरण उपरांत अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाकर प्रकाशित किया गया. उपरोक्त प्रक्रियाओं के निर्धारण के उपरांत भी ऐसे फर्जी आवेदन प्राप्त न हो इस दृष्टि से लगातार इनके सत्यापन की कार्यवाही हेतु मैदानी अमलों को दिशा निर्देश दिए गए एवं लगभग 15 हजार गलत आवेदनों को चिन्हांकन करते हुए निरस्त किया गया.

50 प्रतिशत आवेदक फर्जी होने का कथन पूरी तरह गलत

अंतिम सूची में 70,26,352 आवेदकों का भी राज्य स्तर से विभिन्न उपलब्ध डाटा से वेरीफाई किया गया है एवं आधार का सत्यापन कराया गया है. अतः 50 प्रतिशत आवेदक फर्जी होने का कथन पूरी तरह गलत है. विभाग द्वारा समय-समय पर मैदानी स्तर पर सत्यापन, सॉफ्टवेयर के माध्यम से भी खोजकर 15000 से अधिक गलत हितग्राहियों का चिन्हांकन कर, उन्हें लाभ सूची से बाहर कर दिया गया है. लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की सूची प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र के आईडी पर परिलक्षित है. महतारी वंदन योजना से प्रदेश की महतारियों को बेहद लाभ प्राप्त हुआ है, जैसे महतारियों द्वारा इस राशि का उपयोग बच्चों एवं स्वयं के स्वास्थ्य पोषण पर व्यय, बचत करने तथा सुकन्या समृद्धि के खाते खोलकर बेटियो के नाम से जमा करने, बच्चों की शिक्षा पर, अपनी दिन प्रतिदिन की आवश्यकताओं की पूर्ति पर एवं अपना स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने जैसे महिला सशक्तिकरण के अनेक उदाहरण है.

मृत्यु होने पर 21 हजार से अधिक हितग्राहियों का नाम हटाया गया

महतारी वंदन योजना को लागू करते समय सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए गए हैं. प्रक्रिया के आवेदन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम/वार्ड प्रभारी के स्तर पर प्राप्त करते हुए सारे दस्तावेज के साथ आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम प्रभारी द्वारा भरा गया है. आवेदकों ने स्वतः ऑनलाइन आवेदन का भी प्रावधान रखा था. विभाग द्वारा लगातार प्रत्येक स्तर पर हितग्राहियों के सत्यता की जानकारी ली जा रही है. समय-समय पर निर्देश जारी किए गए हैं. इसी के परिणाम स्वरूप मृत हितग्राहियों की जानकारी भी लेकर उन्हें लाभ सूची से हटाया जा रहा है. अद्यतन स्थिति में 21 हजार से अधिक हितग्राहियों को मृत्यु हो जाने के कारण लाभ सूची से हटाया गया है. इस प्रकार विभाग द्वारा लगातार योजना को लागू किए जाने के लिए तत्परता से कार्यवाही जा रही है.

नगरीय निकाय चुनाव : प्रदेश के निगम, पालिका और पंचायतों के लिए आरक्षण की डेट तय, आदेश जारी

रायपुर-    छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर जबरदस्त माहौल है. इस बीच आज नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रदेश के नगरीय निकायों के चुनाव के लिए महापौर और अध्यक्ष पदों का आरक्षण करने आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार, राजधानी रायपुर के पं. दीन दयाल उपाध्याय आडिटोरियम, साइंस कॉलेज परिसर में 27 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से यह प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.

सबसे पहले नगर निगम को लेकर महापौर पद का आरक्षण किया जाएगा. उसके बाद नगर पालिका और फिर नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की कार्रवाई की जाएगी. यह आरक्षण छत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम 1999 के तहत होगा.

देखिये आदेश की कॉपी –

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने चार नगरीय निकायों में 14.34 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर-     उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने आज आरंग में चार नगरीय निकायों में 14 करोड़ 34 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने आरंग नगर पालिका में तीन करोड़ दस लाख रुपए के 13, मंदिरहसौद नगर पालिका में 50 लाख 44 हजार रुपए के छह, चंदखुरी नगर पंचायत में दो करोड़ आठ लाख रुपए के सात और समोदा नगर पंचायत में 49 लाख 18 हजार रुपए के एक कार्य का लोकार्पण किया। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने आरंग नगर पालिका में दो करोड़ 74 लाख रुपए के 26, मंदिरहसौद नगर पालिका में दो करोड़ 55 लाख 47 हजार रुपए के 37, चंदखुरी नगर पंचायत में एक करोड़ 76 लाख रुपए के दस और समोदा नगर पंचायत में एक करोड़ 12 लाख रुपए के 15 कार्यों का भूमिपूजन भी किया। अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं आरंग के विधायक गुरु खुशवंत साहेब और लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में मोदी की गारंटी और सुशासन लेकर आई है। आरंग क्षेत्र के साथ ही पूरे प्रदेश में आज विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास और किसानों के हित में राज्य शासन द्वारा किए जा रहे प्रमुख कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में आरंग विकासखंड के चार नगरीय निकायों चंदखुरी, समोदा, आरंग और मंदिरहसौद में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा कुल 174 करोड़ 72 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। क्षेत्र में विकास के ये कार्य आगे भी जारी रहेंगे।

अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं आरंग के विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में क्षेत्र के शहरों और गांवों के विकास में तेजी आई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी वर्गों के विकास और कल्याण के लिए सक्रियता से काम कर रही है। उन्होंने आरंग में व्यवहार न्यायालय की स्थापना के लिए उप मुख्यमंत्री तथा विधि एवं विधाई कार्य मंत्री अरुण साव को धन्यवाद दिया।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम में कहा कि डबल इंजन की सरकार राज्य के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। उन्होंने आज लोकार्पित तथा भूमिपूजन किए गए कार्यों के लिए चारों नगरीय निकायों के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। आरंग बस स्टैंड में आयोजित लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा, तहसीलदार सीता शुक्ला और पूर्व विधायक संजय ढीढी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा आरंग, मंदिरहसौद, चंदखुरी और समोदा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद थे।

ISBM विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल रामेन डेका, छात्रों को गोल्ड मेडल से करेंगे सम्मानित

गरियाबंद/छुरा-   आई.एस.बी.एम. विश्वविद्यालय, नवापारा (कोसमी) का द्वितीय दीक्षांत समारोह 24 दिसंबर, मंगलवार को आयोजित किया जाएगा. इस समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष रामेन डेका करेंगे. दीक्षांत समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल होंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय परिसर में होगा. इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. अशोक जिंदल, कार्यपालक निदेशक एवं सी.ई.ओ. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर, दीक्षांत भाषण देंगे.

दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय में तैयारियाँ जोरों पर हैं. विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.पी. भोल ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों की विशिष्ट उपलब्धियों के लिए उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा पुरस्कार दिए जाएंगे.

विश्वविद्यालय ने शिक्षा, नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्टता स्थापित की है. इस समारोह का उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों का सम्मान करना और उन्हें अपने करियर की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करना है.

इस समारोह में सत्र 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 के छात्रों को उपाधियाँ दी जाएंगी. इसके साथ ही शोधकार्य पूर्ण कर चुके शोधार्थियों को विद्यावाचस्पति की उपाधियां प्रदान की जाएंगी, जबकि पत्रोपाधि, स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों को पूरा कर चुके छात्र-छात्राओं को भी उपाधियाँ दी जाएंगी. समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर और पत्रोपाधि में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे.

माओवादी विरोधी अभियान : सुरक्षा बलों को मिली सफलता, बड़ी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद

बीजापुर-   जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने कोमटपल्ली के जंगलों से बड़ी मात्रा में माओवादियों के हथियार बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद किया है.

थाना तर्रेम क्षेत्र के वाटेवागु में नवीन कैंप की स्थापना के बाद डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, कोबरा 205, 210 एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस की संयुक्त टीम कोमटपल्ली की ओर निकली थी. सर्चिंग के दौरान संयुक्त टीम ने कोमटपल्ली जंगल-पहाड़ में माओवादियों द्वारा बड़े चट्टानों के बीच में छुपाकर रखे हथियार बनाने के उपकरण और सामग्री को बरामद किया गया.

सुरक्षा पार्टी ने माओवादी डंप से गैस वेल्डिंग मशीन मय नोजल, आक्सीजन सिलेण्डर, गैस वेल्डिंग में उपयोग आने वाला पावडर- 08 डिब्बा, इन्वर्टर-01 नग, स्टेबलाईजर 05 नग, स्टील कंटेनर 03 नग, कमर्सियल मोटर 03 नग, ब्लोवर (धौकनी मशीन)-02 नग, ग्लेण्डर मोटर-01 नग, वेल्डिंग राड 200 नग , टुकड़ा लोहे का राड छोटा बड़ा 3-3 नग, खाली मैग्जीन 03 नग, इलेक्ट्रिक स्वीच- 65 नग, रायफल सिलिंग -08 नग एवं 02 नग पोच बरामद किया है. क्षेत्र में लगातार गश्त सर्चिंग जारी है.

नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में मुख्यमंत्री साय ने निवेशकों को दिया न्योता,कहा- छत्तीसगढ़ निवेश के लिए असीम संभावनाओं वाला राज्य

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में आज आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 की खूबियों को साझा करते हुए इसे निवेशकों के लिए बेहद अनुकूल बताया। कार्यक्रम में शामिल हुए प्रमुख उद्योगपतियों से छत्तीसगढ़ सरकार को 15184 करोड़ के निवेश प्रस्ताव भी प्राप्त हुए।

मुख्यमंत्री श्री साय ने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ निवेश के लिए असीम संभावनाओं वाला राज्य है। हमारी नई औद्योगिक नीति उद्योगों को कर, भूमि, और बिजली में छूट के साथ-साथ सिंगल-विंडो क्लीयरेंस जैसी सुविधाएं देती है। यह नीति न केवल उद्योगों की स्थापना, बल्कि रोजगार सृजन पर भी जोर देती है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, ऊर्जा, खनन, और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। नई औद्योगिक नीति में विशेष सब्सिडी और प्रोत्साहन पैकेज शामिल हैं। डिजिटल सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 से सभी स्वीकृतियां और लाइसेंस प्राप्त करना आसान हो गया है। उद्योग विभाग द्वारा सब्सिडी जारी करने के लिए अधिकतम 3 स्तर और अधिकतम 7 दिनों की समय सीमा सुनिश्चित की गई है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि उद्योग स्थापित करने हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लिए, न्यूनतम सरकार की अवधारणा के तहत निजी औद्योगिक पार्क को 30 प्रतिशत सब्सिडी देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ, उद्योगों के लिए रेडी और विकसित प्लॉट आवेदन के 60 दिनों के भीतर सुनिश्चित कर रहे हैं।

उन्होंने बताया हम यह सुनिश्चित कर रहे कि उद्योग स्थापना एवं संचालन में सरकारी हस्तक्षेप न्यूनतम हो एवं यथासंभव सेल्फ सर्टिफिकेशन अथवा ऑनलाइन माध्यम से हो ताकि उद्योग हेतु आपको सरकार के पास आने की आवश्यकता ना हो।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने निवेशकों के सवालों का जवाब देते हुए भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने राज्य में उपलब्ध बेहतर बुनियादी ढांचे, कुशल मानव संसाधन और शांतिपूर्ण माहौल के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपतियों द्वारा छत्तीसगढ़ की पहल की सराहना करते हुए निवेश की संभावनाओं पर सकारात्मक चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि यह इन्वेस्टर मीट छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत और नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर सुश्री ऋतु सेन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इन अधिकारियों ने नई औद्योगिक नीति की खासियतों को समझाते हुए निवेशकों को छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापित करने के लाभ बताए।

उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार ने उद्योगपतियों से चर्चा करते हुए बताया कि खनिज संपदा और खानों के लिए प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ अब तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के विनिर्माण का एक प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। राज्य अपने औद्योगिक आधार को विविधतापूर्ण बनाते हुए फार्मास्यूटिकल्स, ट्रेन शेल, टेलीविज़न और प्रकाश उपकरणों जैसे विविध उत्पादों के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

बस्तर क्षेत्र में निवेश पर विशेष प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि बस्तर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कोर सेक्टर की स्टील इकाइयों और अन्य उद्योगों को बड़ी राहत दी गई है। आयरन ओर पर 50% और कोयले पर 100% रॉयल्टी की छूट का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही, उद्योगों द्वारा चुकाए गए रॉयल्टी और राज्य को मिलने वाले सेस की प्रतिपूर्ति 15 वर्षों तक की जाएगी। इसके अलावा, ग्राम नियानार में 118 एकड़ भूमि पर एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है।

आईआईएम के छात्र नियुक्त होंगे इन्वेस्टमेंट मैनेजर

मुख्यमंत्री ने बताया कि उद्योगपतियों को राज्य सरकार द्वारा विशेष सहूलियतें दी जा रही है। इसके लिए आईआईएम रायपुर के साथ एमओयू (समझौता) करके वहां के पास आउट छात्रों को मुख्यमंत्री औद्योगिक इंटर्नशिप के तहत इन्वेस्टमेंट मैनेजर के रूप में नियुक्त किया जा रहा है, जो घर बैठे प्रक्रियाओं को सुगम बनाएंगे।

आधुनिक तकनीकों में निवेश को प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति में कई नए और आधुनिक तकनीकों का ध्यान रखा गया है जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), रोबोटिक्स, ग्रीन हाईड्रोजन और डेटा सेंटर। इसके अलावा, आईटी, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्र भी खास होंगे। इन क्षेत्रों में उद्योगों को 30 से 50 प्रतिशत तक सहायता मिलेगी। इसके अलावा कंपनियों को अपना काम शुरू करने के लिए 5 से 12 साल तक करों में छूट दी जाएगी, जिससे वे आसानी से अपना काम शुरू कर सकें।

देश के शीर्ष उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की जताई इच्छा

कार्यक्रम में पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के एमडी ईश्वर नंदन ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में 1134 करोड़ निवेश का प्रस्ताव रखा जिससे 100 से अधिक रोजगार सृजित होंगे। वहीं टेलीपरफॉर्मेंस के सीओओ आशीष जौहरी ने 300 करोड़ का निवेश कर बैक ऑफिस केंद्र स्थापित करने की योजना साझा की। माइक्रोमैक्स के राजेश अग्रवाल ने सौर सेल निर्माण में 100 करोड़ निवेश का प्रस्ताव दिया। वरुण बेवरेजेज के सीईओ कमलेश जैन ने पेप्सिको बॉटलिंग प्लांट में 250 करोड़ निवेश की इच्छा जताई। टीडब्ल्यूआई ग्रुप के पुरुषोत्तम और उत्तम सिंघल ने 1650 करोड़ के निवेश का सुझाव दिया, जिससे 1000 रोजगार अवसर सृजित होंगे। पैरामाउंट कम्युनिकेशंस के प्रवीण गुप्ता द्वारा 250 करोड़ निवेश और 1000 नौकरियों की योजना साझा की गई । रिन्यू पावर लिमिटेड के सुमंत सिन्हा ने पंप स्टोरेज और ग्रीन हाइड्रोजन परियोजनाओं में 11,500 करोड़ निवेश की योजना साझा की।

अपराधियों की अब खैर नहीं : पुलिस ने आधी रात चलाया अभियान, बदमाशों को थाने बुलाकर करवाया परेड

खैरागढ़-  शहर में अपराधों पर लगाम लगाने खैरागढ़ पुलिस ने आधी रात अभियान चलाया. जिससे पुलिस ने अपराधियों को अपराध करने पर कड़ी कार्रवाई करने का सीधा सन्देश दिया. पुलिस ने आधी रात से लेकर तड़के 4 बजे तक ऑपरेशन चलाया. इस दौरान 26 बदमाशों के घरों में जाकर कड़ी चेतवानी दी गई. अपराधियों से साफ शब्दों में कहा गया, “अपराध से तौबा करो, वरना जेल की हवा खानी पड़ेगी.”

गली-मोहल्लों के साथ गस्त के दौरान पुलिस ने बैंकों, एटीएम, सर्राफा दुकानों और आउटर बायपास रोड पर पैनी नजर बनाकर रखी. साथ ही देर रात सड़कों पर घूमने वाले, संदिग्धों और नशेबाजों से पूछताछ और जांच की गई. इन बदमाशों को थाने बुलाकर परेड कराकर चेतवानी दी गई.

पुलिस ने इस अभियान से आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना भी जगाई गई है. कोतवाली थाना प्रभारी अनिल शर्मा की अगुवाई में अभियान चलाया गया. जिसमें ओपी जालबांधा और रक्षित केंद्र के जवान शामिल रहे. पुलिस ने अपराधियों को अपराध नहीं करने का कड़ा सन्देश दिया, साथ ही जनता को भरोसा दिलाने का काम किया.

मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने बड़ी संख्या में निकले युवा कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर चलाया वॉटर केनन

रायपुर-  छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का आह्वान किया. बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम गार्डन से सभा कर मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच करने निकले हैं. मुख्यमंत्री निवास की ओर बढ़ते कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त रुख अपनाया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिससे प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई.

युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री निवास का घेराव कानून व्यवस्था और छात्र हितों से जुड़े मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कर रही है. इस प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज कर रहे हैं.

इन बिंदुओं को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन

युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री निवास का घेराव प्रदेश में बढ़ते अपराध, बढ़ते नशे के व्यापार, बढ़ती महंगी बिजली दरें, युवाओं को रोजगार से वंचित रखना, प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही वादा खिलाफी, 33,000 शिक्षकों की भर्ती के झूठे वादे समेत ₹500 के गैस सिलेंडर के वादे से वादा खिलाफी को लेकर कर रही है.