सकरी होती जा रही हैं गोलघर काली मंदिर चौराहा
गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से प्रदेश की कमान संभाली है लगातार हुआ चहुँओर विकास कर रहे है लेकिन गोरखपुर के विकास की तस्वीर पर दाग लगाने का काम गोलघर काली मंदिर के पास अवैध रूप से अतिक्रमण कर मोटर मैकेनिक द्वारा गैरेज बनाकर संचालित किया जा रहा है जिसकी वजह से सड़क पर जाम भी लग जाता है और अधिकारियों को भी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।
सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण कर सड़क पर ही गैरेज बनाकर वहीं पर गाड़ियों के मरम्मत का काम करते हैं और सड़क पर अवैध अतिक्रमण का यह धंधा काफी समय से चल रहा है। अधिकारी कार्रवाई करने के बाद शांत हो जाते हैं जिसका फायदा मोटर मैकेनिक उठते हैं और मनमानी तरीके से सड़क के किनारे पर अपना धंधा शुरू कर देते हैं। कोना छोड़ो अभियान चलाकर चौराहे को चौड़ा करने की कवायद की गई, धीरे-धीरे चौराहे पर अतिक्रमण करने वाले अभियान समाप्त होने के बाद फिर उसी स्थान पर अतिक्रमण करके शान से अपना धंधा चला रहे हैं ।
गोलघर काली मंदिर के पास चौराहे को चौड़ा करने के साथ ही इसका सुंदरीकरण किया जा रहा है लेकिन सड़क के किनारे मोटर मैकेनिक द्वारा गैरेज बनाकर उसकी सुंदरता में बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं गोलघर काली मंदिर वह महत्वपूर्ण चौराहा है जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी काली मंदिर पर आते हैं अवैध रूप से संचालित गैरेज की वजह से सड़कों पर वहां खड़ा रहता है जिससे ट्रैफिक पुलिस की जवानों को भी कड़ी में मसक्कत करनी पड़ती है। दूसरे रेलवे स्टेशन से शहर में प्रवेश करने वाले लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शहर की खूबसूरती को देखते हैं लेकिन सड़क के किनारे मोटर मैकेनिक द्वारा गैरेज बनाकर अपना धंधा वहीं पर चला रहे है। और शहर की खूबसूरती पर बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं।
डीआईजी आनंद कुलकर्णी व एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने "एक दिन एक चौराहा अभियान" शुरू किया गया है इस अभियान के तहत चौराहे से 50 मीटर की परिधि में कोई भी अतिक्रमण नहीं करेगा ऐसा करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
Dec 23 2024, 20:20