प्रभाकर राव की गतिविधियां और भूमिका
प्रभाकर राव छत्तीसगढ़ सहित ओडिशा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में माओवादी संगठन के शीर्ष नेताओं का करीबी सहयोगी था. वह उत्तर सब जोनल ब्यूरो के लॉजिस्टिक्स सप्लाई और MOPOS (मोबाइल पॉलिटिकल स्कूल) टीम का प्रभारी था. माओवादी संगठन में 1984 में शामिल होकर प्रभाकर राव ने पार्टी सदस्य के रूप में कार्य शुरू किया और विगत 40 वर्षों से सक्रिय रहकर अलग-अलग क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों को अंजाम दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से प्रतिबंधित और गैरकानूनी सीपीआई (माओवादी) संगठन के उत्तर बस्तर सब जोनल ब्यूरो के सीनियर माओवादी कैडर प्रभाकर राव की गतिविधियां कांकेर जिले में देखी जा रही थीं. इस सूचना की तस्दीक के बाद 22 दिसंबर को कांकेर जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र में की गई नाकाबंदी कार्रवाई के दौरान प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव (57 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार माओवादी प्रभाकर राव तेलंगाना के जगित्याल जिले के बीरपुर गांव का निवासी है. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने बताया कि बस्तर संभाग में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे प्रभावी अभियानों के तहत 2024 में अब तक कुल 884 माओवादी कैडरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव की गिरफ्तारी नक्सल विरोधी अभियान की दृष्टिकोण से पुलिस बल को प्राप्त एक महत्वपूर्ण सफलता है.
कांकेर रेंज के डीआईजी अमित तुकाराम कांबले के मार्गदर्शन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलेसेला के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर संदीप पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ जयप्रकाश बढ़ई के पर्यवेक्षण में अंतागढ़ पुलिस ने इस सफलता को अंजाम दिया. प्रभाकर राव की गिरफ्तारी से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने में उल्लेखनीय प्रगति होगी.
प्रभाकर राव का नक्सली संगठन में इतिहास
वर्ष 1984 से नक्सल संगठन में पार्टी सदस्य के रूप में भर्ती
वर्ष 1984-1994 तक अविभाजित राज्य आन्ध्रप्रदेश में माओवादी संगठन में सक्रिय
वर्ष 1995-1997 तक बालाघाट क्षेत्र (मध्यप्रदेश) में सक्रिय
वर्ष 1998-2005 तक उत्तर बस्तर, कोयलीबेड़ा क्षेत्र में सक्रिय
वर्ष 2005-2007 DKSZC Supply team & Urban network का कार्य
वर्ष 2007-2008 मानपुर-मोहला क्षेत्र में सक्रिय
वर्ष 2008-2024 वर्तमान समय तक- DKSZC Supply एवं MOPOS (मोबाईल पॉलेटिकल स्कूल) का प्रभारी

मनेन्द्रगढ़- प्रदेश में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद भी राजनीति गरमाई हुई है. विधानसभा के भीतर सरकार को तीखे सवालों से घेरने वाले पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है.
कांकेर- छत्तीसगढ़ पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 25 लाख रुपये के इनामी सीनियर माओवादी कैडर प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव को कांकेर जिले में गिरफ्तार किया है. वह पिछले 40 वर्षों से माओवादी संगठन में सक्रिय था और कई राज्यों में नक्सली गतिविधियों को अंजाम दे चुका है.
धमतरी- जिले के ग्राम सिरसिदा में युवक की रातभर बेदम पिटाई से उसकी मौत हो गई. धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने युवक को इतना पीटा की उसने दम तोड़ दिया. मृतक के पिता ने गांव के ही पुरुष और महिला पर पिटाई करने का आरोप लगाया है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है. इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव तारण प्रकाश सिन्हा ने सभी जिला कलेक्टरों को एक हफ्ते के भीतर आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण कर जानकारी प्रषित करने के आदेश दिए हैं.
रायपुर- उप मुख्यमंत्री अरुण साव पीआरएसआई (Public Relations Society of India) के 46वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन्स नेशनल कॉन्फ्रेंस-2024 के समापन में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। उन्होंने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि पीआरएसआई ने अपने 46वें अधिवेशन के लिए छत्तीसगढ़ को चुना। मैं देशभर से आए प्रतिनिधियों का छत्तीसगढ़ की पावन भूमि और माता कौशल्या की इस धरती पर हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं।
रायपुर- छत्तीसगढ़ की पहचान और देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित तीजन बाई का एम्स में इलाज शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीजन बाई की बीमारी की जानकारी मिलते ही उनके समुचित और बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनसे मिलने भी पहुंचे थे और पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायी थी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया था कि तीजन बाई के लिए घर में ही मोटराइज्ड रिमोट कंट्रोल आटोमेटिक बेड, बेड टेबल और व्हील चेयर उपलब्ध कराया जाए। निर्देशों का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तीजन बाई के लिए ये आवश्यक सामान उपलब्ध करा दिया है। इसके साथ ही एक मेडिकल आफिसर और एक फिजियोथिरेपिस्ट को भी तीजन बाई की देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है। डाक्टरों की टीम दिन में एक बार उनके घर में ही उनकी स्वास्थ्य जांच करके मेडिकल रिपोर्ट तैयार करती है।
रायपुर- राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव, तेलीबांधा के सामने स्थित एक कैफे में आज सुबह आग लग गई. सिप एंड बाइट कैफे में आग लगने से धुंआ बाहर आने लगा. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस और फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है. घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है.
आरंग- केंद्र सरकार के रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअली 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. आरंग के ग्राम भिलाई स्थित सीआरपीएफ कैंप में आयोजित रोजगार मेला में केंद्रीय राज्य मंत्री (आवास एवं शहरी) तोखन साहू ने 450 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू, सीआरपीएफ अपर महानिदेशक अमित कुमार,डीआईजी अजय सिंह भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने सरकारी नौकरियों में चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि पहले ग्रामीण क्षेत्रों में मेले का आयोजन होता था, जिसमें लोग मेले का आनंद लेते थे।
उन्होंने प्रदेश में भाजपा सरकार के एक साल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार को 10 में से पूरे 10 अंक दिए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में खुशहाली है। किसानो से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीद कर 3100 रुपए का भुगतान किया जा रहा है। इसके अलावा महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए बैंक के माध्यम से दिया जा रहा है।
सूरजपुर- छत्तीसगढ़ में सरकार समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी कर रही है. इस बीच उमेश्वरपुर धान खरीदी केंद्र में आज धान खरीदी बंद हो सकती है. समिति प्रबंधन ने जिला विपणन अधिकारी को पत्र लिखकर धान खरीदी बंद किए जाने का कारण बताया है.
Dec 23 2024, 17:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k