ससुराल आए 30 वर्षीय युवक की मिली लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कटिहार : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुसापुर मरघी टोला, वार्ड नंबर 14 में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान मोहम्मद साबिर (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के शरीफ गंज हवाई अड्डा का रहने वाला था।

मोहम्मद साबिर तीन दिन पहले अपने ससुराल आया हुआ था। मृतक के भाई ने बताया कि सोनी खातून (मृतक) अपने पति का मोबाइल और रुपये लेकर अपने मायके चली गई थी। मोहम्मद साबिर अपना मोबाइल वापस लेने के लिए अपने ससुराल आया हुआ था और सुबह सूचना मिला कि उनका मौत हो गया है। फिलहाल कोढ़ा पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

सदर डीएसपी धर्मेंद्र कुमार और अन्य पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर  शव को शिनाख्त करते हुए शव अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया गया । हालांकि  घटना की सूचना के बाद  कटिहार पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा  अन्य सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस कप्तान वैभव शर्मा ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है और मामले की जांच जा रही है। एफएसएल टीम घटनास्थल की जांच कर रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।

कटिहार से श्याम
"कटिहार का मखाना: डाक विभाग की पहल से किसानों को सीधा लाभ |SB|
"कटिहार का मखाना: डाक विभाग की पहल से किसानों को सीधा लाभ

कटिहार: खाद की कालाबाजारी के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, कृषि पदाधिकारी बंधक |SB|
कटिहार: खाद की कालाबाजारी के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, कृषि पदाधिकारी बंधक

महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा वार्ड नंबर 12 में हो रहे विकास कार्यों एवं साफ सफाई का किया गया निरीक्षण

कटिहार - नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल लगातार कटिहार शहर का भ्रमण कर रही है और विकास कार्यों का निरीक्षण कर रही है।

आज उसी क्रम में वार्ड नंबर 12 का दौरा कर नगर निगम द्वारा हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण एवं वार्ड की साफ सफाई का निरीक्षण महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा किया गया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के घर भी जाकर उनसे मिलकर योजनाओं की जानकारी दी।

इस मौके पर महापौर उषा देवी अग्रवाल के साथ पार्षद प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह गोलू, भाजपा नेता बबलू गुप्ता, कनिय अभियंता पिंटू चौधरी, स्वच्छता प्रभारी कैलाश चौधरी, आवास योजना के पदाधिकारी अभिषेक ठाकुर, अभिषेक कुमार, पंकज नायक, चंदन कुमार, एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कटिहार से श्याम

कटिहार में हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत
कटिहार में हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत

"कटिहार: अवैध नर्सिंग होम की लापरवाही से नवजात की मौत, शव को बंधक बनाकर परिजनों से वसूली का आरोप"
"कटिहार: अवैध नर्सिंग होम की लापरवाही से नवजात की मौत, शव को बंधक बनाकर परिजनों से वसूली का आरोप"

"कटिहार में महिला की गोली मारकर हत्या: अवैध संबंध का शक, पुलिस जांच में जुटी"
"कटिहार में महिला की गोली मारकर हत्या: अवैध संबंध का शक, पुलिस जांच में जुटी"

बंगाल के आलू कर्फ्यू से कटिहार में नहीं पड़ा खास असर, जानिए इसकी वजह
बंगाल के आलू कर्फ्यू से कटिहार में नहीं पड़ा खास असर, जानिए इसकी वजह

कटिहट में भीषण सड़क हादसा: बाइक, ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर, एक घायल
कटिहट में भीषण सड़क हादसा: बाइक, ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर, एक घायल

कटिहार: सड़क दुर्घटना में एक बाइक, ट्रक और स्कॉर्पियो की हुई टक्कर, बाईक सवार गंभीर रूप से घायल

कटिहार: कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर ट्रेनिंग स्कूल के पास NH-31 पर आज सुबह एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई। हादसे में एक बाइक, ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई।

इस हादसे में बाइक सवार राजीव कुमार (20), जो कि जिला पूर्णिया के निवासी हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत ग्रामीणों की मदद से कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति और उसका चालक बाल-बाल बच गए।

बताया जा रहा है कि राजीव कुमार बीती रात अपनी नानी के घर शादी समारोह में शामिल होने आए थे और सुबह टहलने के बहाने घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटी। स्कॉर्पियो चालक मणिकांत सिंह उर्फ बम बम सिंह पूर्णिया से कुरसेला की ओर जा रहे थे।

दुर्घटना के बाद बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि स्कॉर्पियो टकराने के बाद हवा में उछलकर एक पेड़ पर अटक गई।

घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।