पूर्व सीएम बघेल ने अवैध रेत उत्खनन का वीडियो किया ट्वीट, कहा- जिस नदी को पार कर छत्तीसगढ़ आए राम, उसी नदी में…

मनेन्द्रगढ़-    प्रदेश में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद भी राजनीति गरमाई हुई है. विधानसभा के भीतर सरकार को तीखे सवालों से घेरने वाले पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल का ट्वीट :-

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर एक नदी में हो रहे अवैध रेत उत्खनन का वीडियो पोस्ट किया. साथ ही पोस्ट में लिखा कि “हे राम” राम के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाली भाजपा ने उस ही नदी से रेत उत्खनन शुरू करवा दिया, जिस नदी को पार कर प्रभु श्रीराम ने छत्तीसगढ़ प्रवेश किया था.

मवई नदी को पार कर छत्तीसगढ़ आए थे राम-लक्षण और सीता

भरतपुर सोनहत विधानसभा के भरतपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सीतामढ़ी हरचोका के पास छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश की सीमा पर मवई नदी है. वनवास के दौरान प्रभु श्री राम माता सीता और भगवान लक्ष्मण ने इसी नदी को पार कर छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर हरचोका में कुछ दिन बिताए थे. इसे रामवनगमन के नाम से भी जाना जाता है.

खुले मंच से रेणुका सिंह ने कही थी ये बात

बीते साल 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान भरतपुर सोनहत विधानसभा से प्रत्याशी और अब विधायक रेणुका सिंह ने रेत का उत्खनन नहीं होने की बात खुले मंच से ग्रामीणों के बीच कही थी. रेणुका सिंह ने कहा था कि, जनता जो बोलेगी वही रेणुका सिंह करेगी, जनता बोलेगी रेत खनन रोक दो तो रेत ले जाने वाले वही अपनी गाड़ी खड़ी कर देंगे. किसी के माई के लाल में इतना दम नहीं होगा जो जनता के भावनाओ के विरोध में काम करेगा. सारे रेत माफियाओं के काम रोक दिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता: 25 लाख रुपये का इनामी माओवादी कैडर प्रभाकर राव गिरफ्तार, 40 वर्षों से कई राज्यों में था सक्रिय
कांकेर-    छत्तीसगढ़ पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 25 लाख रुपये के इनामी सीनियर माओवादी कैडर प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव को कांकेर जिले में गिरफ्तार किया है. वह पिछले 40 वर्षों से माओवादी संगठन में सक्रिय था और कई राज्यों में नक्सली गतिविधियों को अंजाम दे चुका है.

प्रभाकर राव की गतिविधियां और भूमिका

प्रभाकर राव छत्तीसगढ़ सहित ओडिशा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में माओवादी संगठन के शीर्ष नेताओं का करीबी सहयोगी था. वह उत्तर सब जोनल ब्यूरो के लॉजिस्टिक्स सप्लाई और MOPOS (मोबाइल पॉलिटिकल स्कूल) टीम का प्रभारी था. माओवादी संगठन में 1984 में शामिल होकर प्रभाकर राव ने पार्टी सदस्य के रूप में कार्य शुरू किया और विगत 40 वर्षों से सक्रिय रहकर अलग-अलग क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों को अंजाम दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से प्रतिबंधित और गैरकानूनी सीपीआई (माओवादी) संगठन के उत्तर बस्तर सब जोनल ब्यूरो के सीनियर माओवादी कैडर प्रभाकर राव की गतिविधियां कांकेर जिले में देखी जा रही थीं. इस सूचना की तस्दीक के बाद 22 दिसंबर को कांकेर जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र में की गई नाकाबंदी कार्रवाई के दौरान प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव (57 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार माओवादी प्रभाकर राव तेलंगाना के जगित्याल जिले के बीरपुर गांव का निवासी है. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने बताया कि बस्तर संभाग में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे प्रभावी अभियानों के तहत 2024 में अब तक कुल 884 माओवादी कैडरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव की गिरफ्तारी नक्सल विरोधी अभियान की दृष्टिकोण से पुलिस बल को प्राप्त एक महत्वपूर्ण सफलता है.

कांकेर रेंज के डीआईजी अमित तुकाराम कांबले के मार्गदर्शन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलेसेला के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर संदीप पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ जयप्रकाश बढ़ई के पर्यवेक्षण में अंतागढ़ पुलिस ने इस सफलता को अंजाम दिया. प्रभाकर राव की गिरफ्तारी से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने में उल्लेखनीय प्रगति होगी.

प्रभाकर राव का नक्सली संगठन में इतिहास

वर्ष 1984 से नक्सल संगठन में पार्टी सदस्य के रूप में भर्ती
वर्ष 1984-1994 तक अविभाजित राज्य आन्ध्रप्रदेश में माओवादी संगठन में सक्रिय
वर्ष 1995-1997 तक बालाघाट क्षेत्र (मध्यप्रदेश) में सक्रिय
वर्ष 1998-2005 तक उत्तर बस्तर, कोयलीबेड़ा क्षेत्र में सक्रिय
वर्ष 2005-2007 DKSZC Supply team & Urban network का कार्य
वर्ष 2007-2008 मानपुर-मोहला क्षेत्र में सक्रिय
वर्ष 2008-2024 वर्तमान समय तक- DKSZC Supply एवं MOPOS (मोबाईल पॉलेटिकल स्कूल) का प्रभारी

रातभर पिटाई से युवक की मौत : मृतक के पिता का आरोप – धान चोरी करने वाले का दोस्त कहकर दंपती ने बेदम पीटा

धमतरी-  जिले के ग्राम सिरसिदा में युवक की रातभर बेदम पिटाई से उसकी मौत हो गई. धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने युवक को इतना पीटा की उसने दम तोड़ दिया. मृतक के पिता ने गांव के ही पुरुष और महिला पर पिटाई करने का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम कार्तिक पटेल, उम्र 19 वर्ष ग्राम सिरसिदा निवासी है. मृतक के पिता तुलसी राम पटेल ने कहा कि कुरूद पुलिस को सूचना देने के बाद भी गांव नहीं पहुंची. पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में शव को लाया गया है. इस मामले में कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

भीखम के घर से हुई है धान की चोरी

बताया जा रहा कि सिरसिदा में भीखम साहू के घर से धान की चोरी हुई है. मृतक के पिता ने बताया, धान चोरी करने वाले का दोस्त कहकर दंपती ने कार्तिक की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर डेडलाइन तय, एक सप्ताह के भीतर करानी होगी आरक्षण की प्रक्रिया, आदेश जारी…

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है. इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव तारण प्रकाश सिन्हा ने सभी जिला कलेक्टरों को एक हफ्ते के भीतर आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण कर जानकारी प्रषित करने के आदेश दिए हैं.

बता दें, बीते दिनों आरक्षण प्रक्रिया को स्थगित कर दी गई थी, जिसके बाद आज आरक्षण प्रक्रिया शुरू करने के आदेश के बाद जल्द ही पंचायत चुनाव होने की संभावना है.

देखें आदेश की कॉपी:

पीआरएसआई के नेशनल कॉन्फ्रेंस के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव

रायपुर-  उप मुख्यमंत्री अरुण साव पीआरएसआई (Public Relations Society of India) के 46वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन्स नेशनल कॉन्फ्रेंस-2024 के समापन में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। उन्होंने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि पीआरएसआई ने अपने 46वें अधिवेशन के लिए छत्तीसगढ़ को चुना। मैं देशभर से आए प्रतिनिधियों का छत्तीसगढ़ की पावन भूमि और माता कौशल्या की इस धरती पर हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रकृति ने छत्तीसगढ़ पर असीम कृपा बरसाई है। छत्तीसगढ़ ऐसा भू-भाग है जिसका उल्लेख हर काल में मिलता है। छत्तीसगढ़ ऐतिहासिक, पौराणिक एवं प्राकृतिक रूप से अत्यंत समृद्ध रहा है। यहां एक ओर पहाड़, जंगल और नदियां हैं, तो दूसरी ओर कोयले से लेकर हीरे तक के भंडार हैं। यही छत्तीसगढ़ की ताकत है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का जितना विकास और विश्व पटल पर नाम होना चाहिए था, वह अभी तक नहीं हो पाया है। देशभर के लोग आज यहां आए हैं, निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की विशेषताएं देशभर में जाएंगी। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि जनसंपर्क की ताकत संचार कौशल में है। जनता तक अपनी बात पहुंचाने का जनसंपर्क अद्भुत माध्यम है, जिसमें लगातार इनोवेशन हो रहे हैं। इन इनोवेशन्स के कारण जनसंपर्क की क्षमता का विस्तार भी हो रहा है।

तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर के दर्शन के साथ हुआ। सम्मेलन में जनसंपर्क के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभिन्न संस्थाओं तथा व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया।

CM साय की पहल पर एम्स में तीजन बाई का इलाज शुरू, मोटराइज्ड आटोमेटिक बेड और व्हील चेयर भी कराया उपलब्ध…

रायपुर-  छत्तीसगढ़ की पहचान और देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित तीजन बाई का एम्स में इलाज शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीजन बाई की बीमारी की जानकारी मिलते ही उनके समुचित और बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनसे मिलने भी पहुंचे थे और पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायी थी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया था कि तीजन बाई के लिए घर में ही मोटराइज्ड रिमोट कंट्रोल आटोमेटिक बेड, बेड टेबल और व्हील चेयर उपलब्ध कराया जाए। निर्देशों का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तीजन बाई के लिए ये आवश्यक सामान उपलब्ध करा दिया है। इसके साथ ही एक मेडिकल आफिसर और एक फिजियोथिरेपिस्ट को भी तीजन बाई की देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है। डाक्टरों की टीम दिन में एक बार उनके घर में ही उनकी स्वास्थ्य जांच करके मेडिकल रिपोर्ट तैयार करती है।

उल्लेखनीय है कि पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित तीजन बाई ने पंडवानी के माध्यम से छत्तीसगढ़ का नाम देश विदेश में रोशन किया है। तीजन बाई वास्तव में छत्तीसगढ़ की पहचान हैं। इस लिहाज से राज्य सरकार भी तीजन बाई की देखरेख में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहते हैं और अपने प्रतिनिधि के रूप मे उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को तीजन बाई की देखरेख करने की पूरी जिम्मेदारी दी है।

कैफे में लगी आग, ऊपर अस्पताल में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी…

रायपुर-  राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव, तेलीबांधा के सामने स्थित एक कैफे में आज सुबह आग लग गई. सिप एंड बाइट कैफे में आग लगने से धुंआ बाहर आने लगा. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस और फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है. घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, तेलीबांधा तालाब के सामने सिप एंड कैफे में सोमवार सुबह आग लग गई. कैफे से बाहर आ रहे धुंए को देखने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस और दमकल की एक वाहन भी पहुंच गई. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. दमकल की वाहन आग बुझाने में जुटी हुई है. दुकान के ऊपर अस्पताल है, आग लगने से हड़कंप मच गया है.

PM मोदी ने दी सौगात : केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने रोजगार मेले में प्रदेश के 450 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र…

आरंग-     केंद्र सरकार के रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअली 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. आरंग के ग्राम भिलाई स्थित सीआरपीएफ कैंप में आयोजित रोजगार मेला में केंद्रीय राज्य मंत्री (आवास एवं शहरी) तोखन साहू ने 450 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू, सीआरपीएफ अपर महानिदेशक अमित कुमार,डीआईजी अजय सिंह भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने सरकारी नौकरियों में चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि पहले ग्रामीण क्षेत्रों में मेले का आयोजन होता था, जिसमें लोग मेले का आनंद लेते थे।

लेकिन देश में जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने है तब से देश में रोजगार मेला, आवास मेला, किसान मेला जैसे कई योजनाओं के लिए मेला का आयोजन किया जा रहा है। मोदी की गारंटी के तहत पूरे देश में विकास कार्य हो रहे है। युवाओं को रोजगार मिल रहा है, किसानों को समर्थन मूल्य पर फसलों की कीमत मिल रही है। साल 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है और इस संकल्प को पूरा करना हम सबकी प्राथमिकता है।

उन्होंने प्रदेश में भाजपा सरकार के एक साल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार को 10 में से पूरे 10 अंक दिए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में खुशहाली है। किसानो से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीद कर 3100 रुपए का भुगतान किया जा रहा है। इसके अलावा महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए बैंक के माध्यम से दिया जा रहा है।

इस केंद्र में आज बंद हो सकती धान खरीदी, समिति प्रबंधक ने बताई वजह…

सूरजपुर-  छत्तीसगढ़ में सरकार समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी कर रही है. इस बीच उमेश्वरपुर धान खरीदी केंद्र में आज धान खरीदी बंद हो सकती है. समिति प्रबंधन ने जिला विपणन अधिकारी को पत्र लिखकर धान खरीदी बंद किए जाने का कारण बताया है.

दरअसल, अबतक कुल 38783.20 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है. वहीं केवलं 1520 क्विंटल धान का उठाव हो सका है. कुछ धान डेनेज का स्टेक बनाकर रखा गया है. समिति का बफर लिमिट 1400 क्विंटल ही है. जहां सभी धान रखने के स्टेक फुल हो चुके हैं. समिति में जगह का अभाव होने के चलते आगे की खरीदी कर पाना संभव नहीं है. अधिकारी से धान उठाव की व्यवस्था करने की मांग की गई है. जिससे आगे धान खरीदी सुचारु रूप से की जा सके.

इस संबंध में अधिकारियों को लिखा एक पत्र भी सामने आया है, जिसमें अपनी समस्या बताई गई है.

गंगरेल बांध में 500 योग साधकों ने मनाया महिला योग शक्ति दिवस, योग और मनोरंजन का हुआ समावेश

रायपुर-  भारतीय योग संस्थान, रायपुर और धमतरी के योग साधकों ने आज गंगरेल बांध में लगभग 500 योग साधकों के साथ मिलकर बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ महिला योग शक्ति दिवस मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राणायाम, ध्यान और आसान से हुई, जिसका नेतृत्व राजेश अग्रवाल, मुकेश सोनी, वंदना आहूजा और राजेश डागा ने किया. योग आसनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन जयंती, लता और सविता द्वारा किया गया।

मंच संचालन अनीता जोशी, सुदेशना मैने ने किया कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पूर्व विधायिका जयंती साहू ने दीप प्रज्वलन कर अपना उत्कृष्ट और प्रेरणादाई उद्बोधन दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुदेशना ने दशावतार पर योग के साथ सुंदर प्रदर्शन एवं नीलम की ग्रुप, पिंकी के ग्रुप, किरण के ग्रुप द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा स्थल भ्रमण का आनंद के साथ रिया फतनानी, सपना की टीम ने विभिन्न प्रकार के मनोरंजक गेम से बच्चों का मन मोह लिया.

केआर साहू के हंसी के अभ्यास ने सभी में जोश भर दिया.सुदेशना मैम के द्वारा नियमित योग करने तथा न करने वालों में अंतर की जानकारी दी गई.

कार्यक्रम के अंत में प्रेरणादायक योग नृत्य शिव साईं हनुमान मंदिर केंद्र तथा ऑक्सिजोन केंद्र के साधकों ने सभी में ऊर्जा का संचार कर दिया. अंत में राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में भावना खत्री,राजेश अग्रवाल, हेमंत, कंवलजीत, लता चौधरी, नीलम नवलानी, किरण प्रसाद, पीतांबर मिश्रा, रेखाप्रकाश बजाज, प्रभात फेरी ग्रुप देवेंद्र नगर, स्वर्ण भूमि योग केंद्र ग्रुप ममता, गीता, अनिता, सपना शादिजा, सोनिया, जया केआर साहू और फोटोग्राफी टीम में मितेश,लोकेश,संदीप हर्षपाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.