कैफे में लगी आग, ऊपर अस्पताल में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी…

रायपुर-  राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव, तेलीबांधा के सामने स्थित एक कैफे में आज सुबह आग लग गई. सिप एंड बाइट कैफे में आग लगने से धुंआ बाहर आने लगा. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस और फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है. घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, तेलीबांधा तालाब के सामने सिप एंड कैफे में सोमवार सुबह आग लग गई. कैफे से बाहर आ रहे धुंए को देखने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस और दमकल की एक वाहन भी पहुंच गई. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. दमकल की वाहन आग बुझाने में जुटी हुई है. दुकान के ऊपर अस्पताल है, आग लगने से हड़कंप मच गया है.

PM मोदी ने दी सौगात : केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने रोजगार मेले में प्रदेश के 450 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र…

आरंग-     केंद्र सरकार के रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअली 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. आरंग के ग्राम भिलाई स्थित सीआरपीएफ कैंप में आयोजित रोजगार मेला में केंद्रीय राज्य मंत्री (आवास एवं शहरी) तोखन साहू ने 450 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू, सीआरपीएफ अपर महानिदेशक अमित कुमार,डीआईजी अजय सिंह भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने सरकारी नौकरियों में चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि पहले ग्रामीण क्षेत्रों में मेले का आयोजन होता था, जिसमें लोग मेले का आनंद लेते थे।

लेकिन देश में जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने है तब से देश में रोजगार मेला, आवास मेला, किसान मेला जैसे कई योजनाओं के लिए मेला का आयोजन किया जा रहा है। मोदी की गारंटी के तहत पूरे देश में विकास कार्य हो रहे है। युवाओं को रोजगार मिल रहा है, किसानों को समर्थन मूल्य पर फसलों की कीमत मिल रही है। साल 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है और इस संकल्प को पूरा करना हम सबकी प्राथमिकता है।

उन्होंने प्रदेश में भाजपा सरकार के एक साल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार को 10 में से पूरे 10 अंक दिए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में खुशहाली है। किसानो से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीद कर 3100 रुपए का भुगतान किया जा रहा है। इसके अलावा महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए बैंक के माध्यम से दिया जा रहा है।

इस केंद्र में आज बंद हो सकती धान खरीदी, समिति प्रबंधक ने बताई वजह…

सूरजपुर-  छत्तीसगढ़ में सरकार समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी कर रही है. इस बीच उमेश्वरपुर धान खरीदी केंद्र में आज धान खरीदी बंद हो सकती है. समिति प्रबंधन ने जिला विपणन अधिकारी को पत्र लिखकर धान खरीदी बंद किए जाने का कारण बताया है.

दरअसल, अबतक कुल 38783.20 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है. वहीं केवलं 1520 क्विंटल धान का उठाव हो सका है. कुछ धान डेनेज का स्टेक बनाकर रखा गया है. समिति का बफर लिमिट 1400 क्विंटल ही है. जहां सभी धान रखने के स्टेक फुल हो चुके हैं. समिति में जगह का अभाव होने के चलते आगे की खरीदी कर पाना संभव नहीं है. अधिकारी से धान उठाव की व्यवस्था करने की मांग की गई है. जिससे आगे धान खरीदी सुचारु रूप से की जा सके.

इस संबंध में अधिकारियों को लिखा एक पत्र भी सामने आया है, जिसमें अपनी समस्या बताई गई है.

गंगरेल बांध में 500 योग साधकों ने मनाया महिला योग शक्ति दिवस, योग और मनोरंजन का हुआ समावेश

रायपुर-  भारतीय योग संस्थान, रायपुर और धमतरी के योग साधकों ने आज गंगरेल बांध में लगभग 500 योग साधकों के साथ मिलकर बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ महिला योग शक्ति दिवस मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राणायाम, ध्यान और आसान से हुई, जिसका नेतृत्व राजेश अग्रवाल, मुकेश सोनी, वंदना आहूजा और राजेश डागा ने किया. योग आसनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन जयंती, लता और सविता द्वारा किया गया।

मंच संचालन अनीता जोशी, सुदेशना मैने ने किया कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पूर्व विधायिका जयंती साहू ने दीप प्रज्वलन कर अपना उत्कृष्ट और प्रेरणादाई उद्बोधन दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुदेशना ने दशावतार पर योग के साथ सुंदर प्रदर्शन एवं नीलम की ग्रुप, पिंकी के ग्रुप, किरण के ग्रुप द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा स्थल भ्रमण का आनंद के साथ रिया फतनानी, सपना की टीम ने विभिन्न प्रकार के मनोरंजक गेम से बच्चों का मन मोह लिया.

केआर साहू के हंसी के अभ्यास ने सभी में जोश भर दिया.सुदेशना मैम के द्वारा नियमित योग करने तथा न करने वालों में अंतर की जानकारी दी गई.

कार्यक्रम के अंत में प्रेरणादायक योग नृत्य शिव साईं हनुमान मंदिर केंद्र तथा ऑक्सिजोन केंद्र के साधकों ने सभी में ऊर्जा का संचार कर दिया. अंत में राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में भावना खत्री,राजेश अग्रवाल, हेमंत, कंवलजीत, लता चौधरी, नीलम नवलानी, किरण प्रसाद, पीतांबर मिश्रा, रेखाप्रकाश बजाज, प्रभात फेरी ग्रुप देवेंद्र नगर, स्वर्ण भूमि योग केंद्र ग्रुप ममता, गीता, अनिता, सपना शादिजा, सोनिया, जया केआर साहू और फोटोग्राफी टीम में मितेश,लोकेश,संदीप हर्षपाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

धान खरीदी के लिए अनशन : भूख हड़ताल पर बैठे युवक को समर्थन देने पहुंचे किसान, खरीदी में हो रही देरी पर जताई चिंता

मोहला-मानपुर- मानपुर ब्लॉक स्थित भर्रीटोला धान खरीदी केंद्र में पिछले 12 दिसंबर से धान खरीदी बंद होने के कारण किसान भारी परेशानी झेल रहे हैं. किसानों की इस समस्या को लेकर भर्रीटोला निवासी देवानंद कौशिक ने 22 दिसंबर से भूख हड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने गांधीवादी तरीके से शासन-प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करते हुए मांग की है कि किसानों के हित में तुरंत धान खरीदी शुरू की जाए.

युवक देवानंद कौशिक स्थानीय धान खरीदी केंद्र परिसर में रविवार से भूख हड़ताल पर बैठा है. युवक ने ऐलान किया है कि जब तक भर्रीटोला समिति में धान खरीदी आरंभ नहीं होती तब तक वह भूख हड़ताल में पर बैठे रहेगा. युवक देवानंद कौशिक के भूख हड़ताल में बैठने की जानकारी पाकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से किसान हड़ताल स्थल में पहुंचकर न केवल देवानंद से मिल रहे हैं बल्कि इस हड़ताल में उसे अपना समर्थन भी दे रहे हैं.

भूख हड़ताल के पहले दिन ही आस-पास के गांवों के कई किसानों ने मौके पर पहुंचकर भूख हड़ताल पर बैठे युवक देवानंद का समर्थन करते हुए तत्काल धान खरीदी आरंभ करने की मांग दोहराई है. वहीं हड़ताली युवक समेत क्षेत्रवासी किसानों ने तर्क दिया है कि धान समय पर नहीं बेच पाने से किसानों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.

दूसरी ओर भर्रीटोला सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक ने धान खरीदी केंद्र से धान का उठाव न होने तथा केंद्र जगह की कमी को धान खरीदी बंद किए जाने का कारण बताते हुए बिना धान का उठाव किए धान खरीदी आरंभ करने में असमर्थता जताई है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई
रायपुर-     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय किसान दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानो के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने किसानों से 21 क्विंटल के मान से 3100 रुपये में धान खरीदी करने के साथ ही 3716 करोड़ रुपए धान बोनस की राशि भी किसानों को प्रदान की है। श्री साय ने कहा कि किसानों के मसीहा माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसम्बर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय में दृढ़ विश्वास रखने वाले चौधरी चरण सिंह किसानों के लिए किए गए कार्यों के लिए हमेशा याद किये जाएंगे।
महतारी वंदन योजना में युवक ने किया फ्रॉड : सनी लियोन के नाम पर ले रहा था योजना का लाभ, FIR दर्ज, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

रायपुर-   बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने संबंधित के बैंक खाते को सीजकर वसूली की कार्यवाही करने और इस कार्य में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को संबंधितों पर आवश्यक कार्रवाई भी की है. बता दें कि बस्तर में एक युवक सनी लियोन के नाम से योजना का लाभ ले रहा था. इसकी शिकायत मिलते ही प्रशासन ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

बस्तर के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मीडिया में दिखाया जा रहा समाचार महतारी वंदन योजना में सनी लियोन को मिल रहे हजार रुपए की शिकायत प्राप्त हुई. इसकी प्रारंभिक जांच से पता चला कि उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है. मामले की जांच किए जाने पर पता चला कि वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा है.

संबंधित युवक के विरुद्ध शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उसके बैंक खाते को होल्ड कर वसूली की भी कार्यवाही की जा रही है. इसके अलावा संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है.

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा बने छत्तीसगढ़ स्टेट वॉलीबॉल एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष, कहा- नेशनल स्तर पर खिलाड़ियों को भेजने बनाएंगे रणनीति

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. छत्तीसगढ़  स्टेट वॉलीबॉल एसोशिएशन संघ के अध्यक्ष रूप में उन्हें चुना गया है. भारतीय कुस्ती महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह के मौजूदगी में नियुक्ति हुई है.

इसमें बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए है. वहीं इस जिम्मेदारी को संभालते हुए महेश गागड़ा नेशनल स्तर खेल में खिलाड़ियों को भेजने के लिए रणनीति बनायेंगे.

दो दिवसीय इन्टरनेशनल कान्फ्रेंस का साई कॉलेज में हुआ समापन

समाज के लिए हो शोध और शिक्षा : कुलसचिव अम्बिकापुर-    पढ़ाई, शिक्षा समाज के लिए होनी चाहिए। पठनीयता के क्षेत्र में विद्यार्थी कभी संतुष्ट नहीं होता है, उसकी जिज्ञासा बढ़ती ही जाती है। यह बातें श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लाइफ साईंस संकाय के तत्वावधान में दो दिवसीय इन्टर डिसीप्लीनरी इन्नोवेशन इन साईंस एड्रेसिंग ग्लोबल इन्वायरमेंटल एंड हेल्थ चैलेंजेस विषय पर आयोजित इन्टरनेशनल कान्फ्रेंस के समापन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के कुलसचिव शारदा प्रसाद त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि विज्ञान, अनुसंधान, पर्यावरण और स्वास्थ्य की शोधात्मक गतिविधियों को एक मंच पर लाना कान्फेंस की सफलता है। इससे शोध अध्येताओं के साथ प्राध्यापकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वयं से शुरू होती है और बाद में यह अकादमिक शिक्षा समाज के लिए हो जाती है। स्वार्थ परार्थ में बदल जाता है। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि शोध कभी पूरा नहीं होता है बल्कि एक नये रास्ते के साथ नवाचार बन जाता है। उन्होंने फिंगर प्रिंट के इतिहास से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सिर्फ परीक्षा, अकादमिक कार्य ही विश्वविद्यालय नहीं करता बल्कि भविष्य की योजनायें भी तैयार करता है। उसी के अनुसार नये विषय भी प्रारम्भ करने हैं।
इससे पहले शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने अतिथियों के साथ मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और बैच लगा कर किया गया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि विज्ञान जब साहित्य, कला, प्रबंधन के साथ मिलता है तो नवाचार होता है। उन्होंने कहा कि विज्ञान के नवाचार से सभी को जुड़ना होगा।
दो दिवसीय कान्फ्रेंस की उपलब्धि से अवगत कराते हुए कन्वीनर अरविन्द तिवारी ने कहा कि २२० से अधिक शोध पत्रों का वाचन हुए जिसमें अमेरिका के साथ ही देश कई विश्वविद्यालयों से लोग जुड़े रहे। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में शोध पत्र पढ़े गये जो अध्येताओं के लिए लाभप्रद होगा।
अतिथियों ने शोध अध्येताओं, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को शोध पत्र प्रस्तुति का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
शाशी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव और सहायक प्राध्यापक अरविन्द तिवारी ने मुख्य अतिथि डॉ. शारदा प्रसाद त्रिपाठी को शाल, श्रीफल और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया है।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक पल्लवी द्विवेदी और आकांक्षा श्रीवास्तव ने किया। कान्फ्रें स के सह संयोजक डॉ. श्रीराम बघेल ने उद्घाटन सत्र का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विज्ञान और पर्यावरण पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी भी आयोजित हुई जिसे अतिथियों ने अवलोकन किया।
ऑनलाइन मोड में अमेरिका के रोवान विश्वविद्यालय से डॉ. लालचंद विश्वकर्मा, पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय से डॉ. पवन झा, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से डॉ. आरएन विश्वकर्मा, गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर से डॉ. आशीष बंजारा, डॉ. डीके श्रीवास्तव आदि जुड़ रहे।
क्रान्फ्रेंस के दौरान फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष शैलेष देवांगन, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष राकेश सेन, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष दिनेश शाक्य, कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग के अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के डॉ. एच.डी महार, डॉ. सुमित कुमार डे, डॉ. विनोद कुमार साहू तथा देश के विश्वविद्यालयों से आये शोधार्थी और प्राध्यापकों के साथ विद्यार्थी उपस्थित रहे।
महतारी वंदन पर कांग्रेस के बयान पर भाजपा का पलटवार, विधायक सुशांत बोले – डरे हुए हैं दीपक बैज, अपने गिरेबान में झांके कांग्रेसी

रायपुर- महतारी वंदन योजना पर पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि दीपक बैज डरे हुए हैं. महतारी वंदन योजना से इनकी राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है. तथाकथित हेरोइन के नाम पर पैसे जारी होने का बस्तर से मामला आया है. इतनी बड़ी लाभकारी योजना में ऐसी छोटी-मोटी विसंगतियां हो जाती है. शुक्ला ने कहा, कांग्रेस ने महिलाओं से किए वादे को पांच सालों में पूरा नहीं किया. कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

बता दें कि पीसीसी चीफ दीपक बैज ने महतारी वंदन योजना में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाया है. भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि पॉर्न स्टार के नाम से महतारी वंदन की राशि जारी हो रही है. पति का नाम पोर्न स्टार जॉनी सिंस लिखा हुआ है. सनी लियोनी के नाम से हर महीने 1000 रुपए जारी हो रहा है. बैज ने सरकार से मामले की जांच करने की मांग की है.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है. घोटाले के लिए मंत्री और सरकार जिम्मेदार है. सनी लियोनी के नाम से राशि जारी हो रही है. कल करीना कपूर का नाम भी सामने आएगा. गड़बड़ी के लिए साय सरकार जिम्मेदार है. गंभीरता से जांच होनी चाहिए.