*इंजन में खराबी आने से घंटे की रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन,यात्री परेशान*
सुल्तानपुर,वापसी लखनऊ से छपरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन Dn का इंजन रविवार शाम कोइरीपुर स्टेशन से छूटने के बाद अचानक फेल हो गया। ट्रेन को करीब दो घंटे तक रास्ते में रोकना पड़ा। सराय हरखू स्टेशन से दूसरा इंजन मंगाया गया। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इससे यात्रियों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा।
वंदे भारत एक्सप्रेस डाउन रविवार को सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से करीब 4:33 बजे रवाना हुई थी। ट्रेन 4:42 बजे पर जैसी ही कोइरीपुर स्टेशन से आगे बढ़ी तभी अचानक इंजन में खराबी आ गई। जिससे घंटों झेलना पड़ा।
*मनाया गया प्रभु यीशु के जन्मदिन की तैयारी पर सिंगिंग डांस*
सुलतानपुर में प्रभु ईशा मशीह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में करुणाश्रय अस्पताल में क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन किया। वैसे तो देखा जाए तो सुल्तानपुर में गिरजाघर व चर्च में क्रिसमस के पर्व को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। जहां पर करुणाश्रय अस्पताल में बड़े ही हर्षोल्लास और आनंद के साथ क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया। इस पावन अवसर पर करुणाश्रय अस्पताल की प्रशासिका सिस्टर डॉक्टर बीना जार्ज ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। संतपाल चर्च के पल्ली पुरोहित फादर ने क्रिसमस का संदेश दिया। दरअसल आपको बता दे कि क्रिसमस का त्योहार शांति मुक्ति प्रेम सद्भावना और आनंद का त्यौहार है। प्रभु यीशु ने मानव रूप धारण कर एक बालक के रूप में इस धरा पर जन्म लिया। ताकि वह सारी मानव जाति को पापों से मुक्त कर सके। अनंत जीवन का भागी बन सके। इस कार्यक्रम के दौरान करुणाश्रय अस्पताल में स्टाफ ने केवल सॉन्ग, नृत्य एवं प्रभु यीशु के जन्म की सुंदर नाटिका प्रस्तुत की। संता क्लाज की उपस्थिति ने क्रिसमस की उत्सव की खुशी को और भी बढ़ा दिया। सिस्टर बिना जार्ज ने बताया कि क्रिसमस ऐसा त्यौहार है,जिसे पूरा विश्व मानता है। खुशी और धूमधाम के साथ अपने-अपने घरों में सजावट करते हुए क्रिसमस ट्री लगते हैं। विशेष हमें प्रभु यीशु का प्यार मिलता है, मानव बन एक साधारण आवेश में उनका जन्म हुआ है। हम सब प्रभु यीशु की आराधना करते हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमएस डॉक्टर एस.के गोयल,डॉ डीएस मिश्रा और सिस्टर एवं स्टाफ के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे।
*यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 शांतिपूर्ण व सकुशल हुई संपन्न,4447 अभ्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी*
सुलतानपुर,सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 जनपद के 20 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न हुई। 20 परीक्षा केंद्रों को पांच जोन में बांटा गया था प्रत्येक जॉन में एक,एक जोनल मजिस्ट्रेट और एक एक सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को डबल लेयर तलाशी में बायोमेट्रिक,आयरिश स्कैन कर प्रवेश दिलाया गया। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी गई। लोक सेवा आयोग प्रयागराज में बने कंट्रोल रूम से प्रत्येक सेंटर पर एआई के माध्यम से गहन निगरानी रखी जा रही थी। परीक्षा को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केंद्र-राजकीय इंटर कॉलेज सुलतानपुर,गनपत सहाय पीजी कॉलेज पयागीपुर,सर्वोदय इंटर कॉलेज लंभुआ का निरीक्षण किया गया। दोनों पालियों में 9024 अभ्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जबकि 4447 अभ्यार्थी अनुपस्थित पाए गए। जबकि प्रथम पाली में 4461,तो वही दूसरी पाली में 4447 अभ्यार्थी अनुपस्थित पाए गए। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है।
*स्वच्छता साफ करने से नहीं गन्दगी न करने से होगी,गोमती मित्रों की बात समझनी होगी*
सुल्तानपुर,समझनी होगी कीमत जल की,कीजिए चिंता आने वाले कल की,कुछ ऐसा ही संदेश दे रहे थे गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह रविवार साप्ताहिक स्वच्छता जागरूकता श्रमदान के दिन धाम पर पहुंचे श्रद्धालुओं को और निवेदन कर रहे थे। गोमती मित्रों का स्वच्छ सीता कुंड धाम-निर्मल गोमती की धारा का संकल्प और स्वप्न साकार करने के लिये सहयोग का,प्रबंधक राजेंद्र शर्मा ने उनकी बातों को आगे बढ़ते हुए कहा की स्वच्छता सफाई करने से नहीं होगी बल्कि गंदगी ना करने से होगी,उपस्थित गोमती मित्रों ने गोमती नदी के किनारे-किनारे सफाई करते हुए एकत्रित कूड़े को दूर एक चिन्हित स्थान पर जाकर इकट्ठा किया उसके बाद पूरे परिसर में झाड़ू लगाते हुए सायंकाल होने वाली आरती के लिए तैयारी की। श्रमदान कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, संत कुमार प्रधान, राजेंद्र शर्मा,मुन्ना पाठक,दाऊ जी,मुन्ना सोनी,आलोक तिवारी,राकेश मिश्रा,राकेश सिंह दद्दू,महेश प्रताप,अमित पंडा,राम कुमार मौर्य, रोहित यादव,आयुष, अर्पित...आदि उपस्थित रहे।
*PCS की परीक्षा शुरू,9024 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल,DM और SP रखेंगे नजर,CCTV की निगरानी में कराई जा रही परीक्षाएं*
जनपद सुल्तानपुर में आज हो रही PCS की परीक्षा....

2 पालियों में जनपद में सम्पन्न कराई जाएगी परीक्षा।

प्रथम पाली की सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक व दूसरी पाली 2:30 से 4:30 तक कराई जाएगी संपन्न।

परीक्षा को लेकर 20 स्थानों पर बनाए गए परीक्षा केंद्र।

सुरक्षा को लेकर किए गए व्यापक इंतजाम।

CCTV की निगरानी में कराई जाएगी परीक्षाएं।

सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर रखेगे निगरानी।

DM और SP परीक्षा केंद्रों पर रखेगे विशेष नजर।

9024 परीक्षार्थी होंगे शिक्षा में शामिल।
*एक घंटा विलंब से पहुंचे सुल्तानपुर सांसद,कुछ बदहाल व्यवस्थाओ पर हुए नाराज,सुधार लाने के दिए दिशा निर्देश*

सुल्तानपुर,बिजली सेवाओं की स्थिति और सड़क की जर्जर व्यवस्था पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। विकास भवन प्रेरणा सभागार में हुई शनिवार को आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई गई। शिक्षा और बिजली विभाग व जिला पूर्ति को चेतावनी देते हुए शासन की योजनाओं पर गंभीरता से काम करने की नसीहत दी। विकास भवन के प्रेरणा सभागार में सांसद राम भुआल निषाद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित हुई। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया। लेकिन कुछ जनप्रतिनिधियों के साथ विधायक भी रहे नदारत। जिसमें सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। बरसात से टूटी सड़कों और जल जीवन मिशन योजना का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए सांसद ने सुधार लाने की नसीहत दी।
ग्रामीण अभियंत्रण अभियंता को गांवों में टूटी सड़कों को जल्द सही कराकर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया। विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी ने हलियापुर मार्ग,भवानीगढ़ से कापा मार्ग के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ कार्य पूरा न होने पर नाराजगी जाहिर की। राशन कार्डों की स्थिति व पात्रों तक सुविधा का लाभ न पहुंच पाने पर डीएम से रिपोर्ट बनाकर शासन में भेजने के लिए कहा गया। इसौली विधायक ताहिर खान ने कांशीराम आवासों में अवैध रूप से रहने वालों का मुद्दा उठाया और आवासों का सत्यापन कराने के लिए कहा।
इस मौके पर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना,एसपी सोमेन बर्मा,सीडीओ अंकुर कौशिक,एडीएम प्रशासन गौरव शुक्ला,सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,सदस्य विधान परिषद प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह,विधायक लम्भुआ प्रतिनिधि पंकज वर्मा आदि मौजूद रहे।
*12वीं की छात्रा ने लगाया गैंगरेप का आरोप,पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जूटी*
सुल्तानपुर जिले के लंभुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। घटना दो दिन पुरानी बतायी जा रही है। घटना के बाबत सीओ लंभुआ अब्दुल सलाम ने बताया कि आज लंभुआ थाने पर पीड़िता की मां द्वारा घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी स्थिति सामान्य है। उन्होंने बताया कि पीड़िता और आरोपी एक ही गांव के ही हैं और पड़ोसी हैं। घटना दो दिन पुरानी है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बना दी गई है, जल्दी ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।
*संभागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या द्वारा सुल्तानपुर उप संभागीय कार्यालय का निरीक्षण किया गया*
सुल्तानपुर,संभागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या विश्वजीत प्रताप सिंह द्वारा सुल्तानपुर कार्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें साफ सफाई सभी काउंटरों पर पटल सहायकों के नाम एवं पद नाम लिखवाने हेतु सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री नंदकुमार को दिशा निर्देश दिए गए। तत्पश्चात विश्वजीत प्रताप सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी परिवर्तन अयोध्या द्वारा श्री नंदकुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं श्री अश्वनी कुमार उपाध्याय यात्री मालकर अधिकारी के साथ मिलकर जनपद सुल्तानपुर के विभिन्न चौराहा पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कैसे चालान हेल मत 19 चालान सीट बेल्ट तीन चालान बकाए के अभियोग में किया गया साथ ही साथ एक मस्त समाधान योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया गया जिसमें वाहन स्वामी अधिक से अधिक इसका लाभ उठा सकें।
*कोषागार कार्यालय से यूपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रो पर पहुंचाए जाएंगे,कल होगी दो पालियों में परीक्षा*
सुल्तानपुर,लोहे के बॉक्स में डिजिटल लॉक करके रखे गए यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र शुक्रवार को जिले के कोषागार में पहुंचाए गए। बॉक्स में ही ओएमआर शीट और अन्य कागजात भी भेजे गए हैं। कोषागार से इन बॉक्सों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। शनिवार को बॉक्स पहुंचाने का कार्य होगा। केंद्रों पर बॉक्स से पेपर के पैकेट निकाले जाएंगे। परीक्षा से 30 मिनट पहले दो अभ्यर्थी की मौजूदगी में पैकेट खोले जाएंगे। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी,ताकि हर बात का सुबूत रहे।
पेपर लीक से बचने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। जिले में 20 केंद्र बनाए गए हैं,22 दिसंबर को दो पालियों में परीक्षा होगी। जिसमें 9024 परीक्षार्थियों में शामिल होने की उम्मीद।
*थाना अखण्डनगर की पुलिस टीम द्वारा 15000 रु0 इनामिया वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी कादीपुर महोदय के नेतृत्व में चोरी, नकबजनी,लूट,डकैती मे संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अखण्डनगर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 169/2024 धारा 379 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 211/2024धारा 305 भा0न्या0सं0 व मु0अ0सं0 219/2024 धारा 305 भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित वाछिंत/ 15000/- रू0 इनामिया अभियुक्त अमित कुमार उर्फ अमृतलाल पुत्र रविन्द्र प्रताप उर्फ राजेन्द्र निवासी मीरपुर प्रतापपुर (बसैतिया) थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर को समय करीब 12.45 बजे मुखबिर की निशादेही पर देवनगर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त :- 1. अमित कुमार उर्फ अमृतलाल पुत्र रविन्द्र प्रताप उर्फ राजेन्द्र निवासी मीरपुर प्रतापपुर (बसैतिया) थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 22 वर्ष अपराधिक इतिहास:- 1. मु0अ0सं0 169/24 धारा 379 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
2. मु0अ0सं0 211/24 धारा 305 BNS थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
3. मु0अ0सं0 219/24 धारा 305 BNS थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
1. प्र0नि0 श्याम सुन्दर
2. उ0नि0 विनोद कुमार पटेल
3. का0 मनीष सिंह
4. का0 प्रदीप कुमार प्रथम