सुबोध सिंह के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया था. अब सचिव के रूप में मुकेश बंसल की नियुक्ति हुई है. इससे पहले सीएम सचिवालय में राहुल भगत, पी दयानंद और बसव राजू मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कार्यरत हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुबोध सिंह और मुकेश बंसल की नियुक्ति करते हुए अपने सचिवालय को मजबूत कर लिया है. सुबोध सिंह और मुकेश बंसल रिजल्ट देने वाले अफसर माने जाते हैं.
अमित कटारिया को मिली जिम्मेदारी
इसके साथ ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे अमित कटारिया को अस्थाई तौर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में सचिव के तौर पर पदस्थ किया गया है. उनके पदभार ग्रहण करने के साथ ही आईएएस मनोज कुमार पिंगुआ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त पदभार से मुक्त हो जाएंगे.

राजनांदगांव- पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राजनांदगांव पुलिस भर्ती घोटाला मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, विष्णुदेव साय के सुशासन में पुलिस भर्ती में बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है. पूरे प्रदेश में हो रही पुलिस भर्ती की जांच होनी चाहिए. प्रदेश में युवाओं के साथ भाजपा सरकार न्याय करे.
रायपुर- संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए बयान पर कांग्रेस ने गृहमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का वीडियो दिखाते हुए राज्यसभा सांसद एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा फूलोदेवी नेताम ने प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर हमला बोला.
रायपुर- गांजा तस्करी में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का नाम सामने आने पर मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेचर रहा है आपराधिक गतिविधियों, शराब माफिया, गांजा तस्करों को संरक्षण देना. कई क्षेत्रों में जब उनकी सरकार थी तो खुलेआम सट्टाबाजी कराया. अब कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का गांजा तस्करी में नाम आया है. ये शुरुआत है. आगे और ऐसे मामले बाहर निकलेंगे.
रायपुर- कांग्रेस ने महतारी वंदन योजना में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाया है. भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, पॉर्न स्टार के नाम से महतारी वंदन की राशि जारी हो रही है. पति का नाम पोर्न स्टार जॉनी सिंस लिखा हुआ है. सनी लियोनी के नाम से हर महीने 1000 रुपए जारी हो रहा है. बैज ने सरकार से मामले की जांच करने की मांग की है.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव विक्रम सिसोदिया के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की।
रायपुर- कांग्रेस के अंबेडकर मार्च पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तंज कसते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को जो सम्मान भाजपा पार्टी ने दिया है, वह दुनिया देख रही है. कांग्रेस ने क्या किया, यह देश जानता है. कांग्रेस के कहने का कोई मतलब नहीं है.
रायपुर- कांग्रेस के पूर्व विधायक के गाड़ी से गांजा मिलने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कांग्रेस से जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि भाजपा जब इस पर कहती है तो कांग्रेसी कहते हैं कि भाजपा राजनीति कर रही है. लेकिन जितने भी ऐसे मामले आते हैं, उनमें कांग्रेस के लोगों का इन्वॉल्वमेंट क्यों होता है.
रायपुर- सीएम सचिवालय में सुबोध सिंह की नियुक्ति के बाद सरकार ने आज एक और अहम नियुक्ति की है. वित्त सचिव मुकेश बंसल को मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है. बंसल अपने वर्तमान दायित्वों के साथ नई जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.
महासमुंद- जिले का आबकारी विभाग इन दिनों शराब में मिलावट और लाखों के गबन के मामले खूब सुर्खियां बटोर रहा है. ताजा मामला महासमुंद नगर स्थित शासकीय प्रीमियम विदेशी मदिरा दुकान का है, जहां जांच में 36 लाख 90 हजार 790 रुपए के शराब गबन का मामला सामने आया है. मामले में दुकान संचालित कर रहे ईगल हण्टर सोल्यूशन लिमिटेड के चार कर्मचारियों के खिलाफ शराब के गबन के पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
Dec 22 2024, 17:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k