नवादा :- गीत - संगीत के माध्यम से किया जा रहा शिक्षा का प्रचार प्रसार
पौष का प्रभात और बुद्धिजीवी विचार मंच की प्रभातफेरी का अंतहीन सिलसिला रविवार को उसी निष्ठा और समर्पण के साथ जारी रहा जो बीसियों वर्ष पहले शुरू हुआ था ।
बुद्धिजीवियों का ऊर्जावान जमात रजाई छोड़कर शिक्षा का अलख जगाने में जुटे रहे । सदर प्रखण्ड के लक्ष्मीपुर लोहड़ा ग्राम में शिक्षा जागरूकता अभियान की तख्तियाँ लहराने लगी तो ग्रामीण जनता अपने अपने घरों से निकलकर उत्सुकता के साथ अभियान का हिस्सा बन गए । बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ , शिक्षा है अनमोल रतन पाने की सब करो जतन जैसे आकर्षक नारों से ग्राम की गलियां गूंज उठी । डॉ सुनीति कुमार के निर्देशन में जारी यह अभियान बगैर किसी बाहरी वित्तीय सहयोग के सदस्यों की अपनी व्यक्तिगत भागीदारी से जिले के विभिन्न ग्रामीण और पिछड़े इलाके में लगातार जारी है । मंच के संयोजक अवधेश कुमार फरमाते हैं कि शिक्षा जागरूकता अभियान हमारे लिए अखण्ड तपस्या की तरह है जो जीवन के अंतिम क्षण तक जारी रहेगा । लोक गायक चंदेश्वर प्रसाद और राजू रंजन कुमार का अभियान गीत से मूढ़ता और अशिक्षा का अंधकार स्वतः दूर होने लगता है । दर्जनों स्कूली बच्चों के अलावे संयोजक अवधेश कुमार , रामविलास प्रसाद , राम लखन प्रसाद , मथुरा पासवान , रवीन्द्र प्रसाद यादव अधिवक्ता , रामवरण प्रसाद पूर्व प्रधानाध्यापक , चंदेश्वर प्रसाद यादव ,रामरूप प्रसाद यादव सेवानिवृत्ति शिक्षक ,और ग्रामीण दिलीप शर्मा इत्यादि ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई ।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Dec 22 2024, 16:30