प्रदेश में लोगों को कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत, तापमान में 1 से 2 डिग्री की होगी वृद्धि, कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना..

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में लोगों को कड़ाके की ठण्डी से आज भी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की वृद्धि होगी. वहीं आसमान में बादल छाए रहने और एक दो स्थानों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान बलरामपुर में दर्ज किया गया है. राजधानी रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं. वहीं सोमवार से मंगलवार तक मौसम साफ हो जाएगा. जिससे तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण पश्चिम भाग में दबाव का क्षेत्र का बना हुआ है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से 5.9 डिग्री अधिक रहा. दिन में भी पारा 30.8 डिग्री रहा. यह भी सामान्य से 2.8 है.

भड़काऊ भाषण पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज, भाजपा नेताओं ने की थी पुलिस में शिकायत…
सारंगढ़-बिलाईगढ़-   प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण व अमर्यादित बयान पर कांग्रेस विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े के साथ नपा अध्यक्ष सोनी बंजारे के पति अजय बंजारे के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. मामले में भाजपा पदाधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराई थी.
एएसपी निमिषा पाण्डेय ने बताया कि कल भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने लिखित आवेदन पेश किया था. इस पर प्रथम दृष्टया दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 56, 351(1)(ड), 352, 296 के तहत मामला पंजीबध किया है.
क्या था मामला
बता दें कि दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ से कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े के भड़काऊ भाषण का वीडियो सामने आया था. इसमें जांगड़े कलेक्ट्रेट ऑफिस में तोड़-फोड़ की बात कह रही हैं. साथ ही बलौदाबाजार की घटना का भी उन्होंने जिक्र किया था. इस वीडियो को बीजेपी ने शेयर कर लिखा कि कांग्रेस इस तरह से जहर घोलने का काम करती है.
दरअसल, यह वीडियो कांग्रेस के किसी प्रदर्शन और घेराव कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है. इसमें उत्तरी जांगड़े युवाओं को ये कह रही हैं कि कलेक्ट्रेट के भीतर जाना है, केवल बाहर से ही नहीं आना है. हम सबको एक साथ जाकर तोड़-फोड़ कर आना है. बलौदाबाजार कैसा है, ये तो आप जान ही रहे हैं.
यह प्रदर्शन उत्तरी जांगड़े के पति गनपत जांगड़े सहित छह लोगों के खिलाफ धान गड़बड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया था, जिसके विरोध में कलेक्टोरेट का घेराव कर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान उत्तरी जांगड़े ने यह विवादास्पद बयान दिया था.
मुख्यमंत्री ने पंडित सुंदरलाल शर्मा की जयंती पर उन्हें किया नमन
रायपुर -     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक और प्रसिद्ध साहित्यकार स्वर्गीय पंडित सुंदरलाल शर्मा की जयंती पर उन्हें नमन किया है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा है कि किसानों के अधिकारों की लड़ाई के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। वे छत्तीसगढ़ में हुए प्रसिद्ध कंडेल सत्याग्रह के प्रमुख सूत्रधार थे। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सुंदरलाल जी ने छत्तीसगढ़ में स्वाधीनता आंदोलनों की मजबूती और जनजागरण के लिए भरसक प्रयत्न किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में फैले अंधविश्वास, छुआ-छूत, रूढ़िवादिता जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए अथक प्रयास किया। श्री साय ने कहा कि पंडित सुंदरलाल शर्मा का देश की स्वतंत्रता और छत्तीसगढ़ के सामाजिक विकास में योगदान हमेशा याद किया जाएगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- लोकतंत्र विरोधी है कांग्रेस

रायपुर- संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू देर रात दिल्ली से राजधानी रायपुर लौटे. रायपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही उन्होंने पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने संसद में हुई धक्का-मुक्की पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

तोखन साहू ने संसद में धक्का-मुक्की मामले पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से दुर्व्यवहार किया गया है. जो हमारे अनुसूचित जाति की महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. उसकी जीतनी निंदा की जाए कम होगी. बीजेपी के सांसद जब प्रदर्शन कर रहे थे, तो उन्हें बीच में नहीं आना चाहिए था, लेकिन उन्होंने जानबूझकर आकर अपने सांसदों को उकसाया और धक्का दिया, जिससे हमारे सांसद घायल हो गए. यह घटनाक्रम संसदीय इतिहास में काला दिन के रूप में माना जाएगा. यही कांग्रेस पार्टी की संस्कृति और प्रवृत्ति है.

तोखन साहू ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी नहीं चाहती कि लोकतंत्र स्थापित हो, वे लोकतंत्र विरोधी हैं. जिस प्रकार बाबा साहब अंबेडकर का नेहरू जी के समय और इंदिरा गांधी के समय में अपमान किया गया, आज भी उनका सम्मान करना इनकी नीयत में नहीं है. जीते जी उनका अपमान किया गया और जब वे इस संसार से चले गए, उसके बाद भी उनका अपमान कर रहे हैं. भारत रत्न के जो अधिकारी थे बाबा साहब अंबेडकर उन्हें यह सम्मान नहीं दिया गया, जबकि खुद भारत रत्न ले लिए.

उन्होंने कहा कि जब भाजपा के सहयोग से सरकार बनी तो बाबा साहब को सम्मान मिला है. सेंट्रल हॉल में भी बाबा साहब के तस्वीर लगाने में इनको आपत्ति थी. लेकिन वहां भी जब भाजपा की सरकार बनी तो सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर लगाई गई.

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि लोकसभा में इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया है, पास होते ही प्रक्रिया शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. आरक्षण का दौर जारी है, बहुत ही जल्द चुनाव होगी.

मुख्यमंत्री श्री साय ने ठाकुर प्यारेलाल सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन
रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय ठाकुर प्यारेलाल सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री साय ने कहा है कि ठाकुर प्यारेलाल सिंह छत्तीसगढ़ में श्रमिक और सहकारी आंदोलन के प्रणेता माने जाने जाते हैं। वेे छात्र जीवन से ही स्वाधीनता आंदोलनों से जुड़े। उन्होंने अत्याचार और अन्याय के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की और जन असंतोष को संगठित दिशा प्रदान की। उन्होंने जन-जागरण के लिए भी कई काम किये। छत्तीसगढ़ के इतिहास में अपने अमूल्य योगदान के लिए ठाकुर प्यारेलाल सिंह हमेशा याद किये जाएंगे।
भाजपा नेता हत्याकांड : NIA ने तीन सीपीआई लीडर के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र

नारायणपुर- राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता रतन दुबे हत्याकांड में तीन सीपीआई (माओवादी) operatives के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. आरोपियों में सैनुराम कोरम, लालुराम कोरम और एक सशस्त्र सदस्य का नाम शामिल है. इन तीनों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) और अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UA(P) Act) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. इन आरोपियों को 27 जून 2024 को गिरफ्तार किया गया था.

रतन दुबे की हत्या 4 नवंबर 2023 को कौशलनार गांव में एक भीड़-भाड़ वाले साप्ताहिक बाजार में हाथों से कुल्हाड़ी से की गई थी. यह हत्याकांड प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) के सदस्यों द्वारा किया गया था, जिसका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना और स्थानीय लोगों के बीच आतंक फैलाना था. NIA की जांच में यह सामने आया कि हत्याकांड में ईस्ट बस्तर डिवीजन के बयेनार और बरसूर क्षेत्र समितियों के सदस्य शामिल थे.

बता दें कि एनआईए ने इस मामले को 23 फरवरी 2024 को दर्ज किया था और स्थानीय पुलिस से जांच अपने हाथ में ली थी. 5 जून को एनआईए ने एक आरोपी धन सिंह कोरम के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. मामले की आगे की जांच जारी है.

आईएएस सुबोध सिंह बने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
रायपुर- IAS सुबोध सिंह को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया है। 1997 बैच के IAS सुबोध सिंह कल ही केंद्र से लौटकर अपनी ज्वाइनिंग दी थी। आज उनकी पोस्टिंग का आदेश जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि सुबोध सिंह के लिए खुद मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की थी। राज्य सरकार के अनुरोध पर ही उन्हें रिलीव किया गया था।
जल्द शुरू होगा सगनीघाट और सिल्लीघाट के बीच बन रहे नए पुल पर आवागमन, पुल का 95 प्रतिशत काम पूरा

रायपुर-   दुर्ग जिले के सगनीघाट और सिल्लीघाट के बीच शिवनाथ नदी पर निर्माणाधीन नए पुल का काम पूर्ण होने के कगार पर है। 14 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बन रहे पुल का 95 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। अभी पुल के दोनों ओर सीसी रोड निर्माण का काम प्रगति पर है। अगले कुछ दिनों में पुल के ऊपर बीटी वर्क के बाद पुल आवागमन के लिए तैयार हो जाएगा।

लोक निर्माण विभाग द्वारा दुर्ग-धमधा मार्ग को जालबांधा-खैरागढ़ मार्ग से जोड़ने वाली सड़क में शिवनाथ नदी पर सगनीघाट और सिल्लीघाट के बीच 400 मीटर लंबे नए पुल का निर्माण किया जा रहा है। इससे क्षेत्र के 12 गांवों की करीब 20 हजार आबादी के साथ ही इस मार्ग का उपयोग कर जिला मुख्यालय दुर्ग, विकासखंड मुख्यालय धमधा, जालबांधा एवं खैरागढ़ की ओर आने-जाने वालों को फायदा होगा। धमधा, ननकट्ठी, सगनी, लिटिया, बोरी और सिल्ली जैसे कई गांवों के लोग अब नदी के उस पार के गांवों में बारहों महीने निर्बाध आवागमन कर सकेंगे। इससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

सायकिल रैली और नुक्कड़ नाटक में दिखा युवाओं का उत्साह
अम्बिकापुर-  श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर युवा गतिविधि, राष्ट्रीय सेवा योजना और स्वीप के तत्वावधान में शुक्रवार को स्लोगन, सायकल रैली और नुक्कड़ नाटक आयोजित हुई। स्लोगन प्रतियोगिता में 50 से अधिक से प्रतिभागियों ने प्रदेश सरकार के काम और उसकी योजनाओं को प्रस्तुत किया। इस अवसर नुक्कड़ नाटक आयोजित हुआ जिसमें खुशहाल जनता और सरगुजा के जनजीवन को दिखाया गया। महाविद्यालय प्रांगण से डिगमा, गांधीनगर तक सायकिल रैली आयोजित हुई जिसमें विद्यार्थियों ने प्रदेश सरकार के लिए नारे लगाये। यह रैली कॉलेज पहुंच कर सभा के रूप में परिणत हो गयी। कार्यक्रम के दौरान सहयोग करने वालों में युवा गतिविधि प्रभारी नीतू सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र दास सोनवानी, सुमन मिंज, डॉ. अजय कुमार तिवारी ने सहयोग किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से प्रख्यात अभिनेता और पद्मश्री मनोज जोशी ने सौजन्य भेंट की

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में प्रख्यात अभिनेता पद्मश्री मनोज जोशी ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री श्री साय ने शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर छत्तीसगढ़ की माटी में उनका स्वागत और अभिनंदन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री और अभिनेता श्री जोशी के मध्य छत्तीसगढ़ में फिल्म निर्माण की संभावनाओं सहित निर्माताओं और फिल्म कलाकारों में छत्तीसगढ़ को लेकर बढ़ती रुचि के संबंध में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने श्री जोशी के अभिनेता के रूप में निभाए चर्चित किरदारों की प्रशंसा भी की।