डीएम ने गंगाधारी उच्च विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, इस बात को लेकर जताई नाराजगी
औरंगाबाद : डीएम श्रीकांत शास्त्री ने गुरुवार को प्रखंड के देवकुंड स्थित गंगाधारी उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन विहिन विद्यालय को देखकर काफी नाराजगी जताई।
विद्यालय के प्रभारी से भवन निर्माण में हो रही समस्याओं की जानकारी ली। वहीं विद्यालय जाने वाले रास्ते को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की बात कही। साथ ही विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल बनाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर, थानाध्यक्ष अनंत कुमार, सीओं अजय कुमार सिंह, बीईओ अशोक कुमार सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक आलोक कुमार, पंचायत सचिव राजीव कुमार, पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर यादव, समाजिक कार्यकर्ता रामाशंकर यादव, अभाविप छात्र नेता गौरव मिश्रा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार रिपोर्ट
Dec 21 2024, 10:52