पौष पार्बन मेला का दीप प्रज्वलित कर एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दन ने किया उद्घाटन
धनबाद:लिन्डसे क्लब एव लाईब्रेरी के प्रांगन में शुक्रवार से तीन दिवसीय पौष पार्बन मेला का अगाज हो चुका हे। 20 से 22 दिसंबर तक आयोजित  इस पौष मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप मे धनबाद के एसएसपी  ह्रदीप पी. जनार्दनन के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे  एसएसएलएनटी महाविद्यालय के प्राचार्या सह डीन शिक्षा  बीबीएमकेयु के डॉ. शर्मिला राणी व लिन्डसे क्लब एंड लाइब्रेरी के  अध्यक्ष अमलेन्दु सिन्हा,सचिव सलिल विश्वास,संस्कृतिक सचिव डॉक्टर देवयानी विश्वास व क्लब के महिला एवं पुरुष सदस्य उपस्थित थे। मेले  में आये हुए धनबाद के आस पास के क्षेत्र से लोगो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया।जिसमें सदस्याओं द्वारा बंगला गाना तत्पश्चात बच्चो द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। मेले में बंगाल  एव धनबाद के अलग अलग जगह से  तरह-तरह के मिठाई एव फुड के लगभग बीस स्टॉल्स लगाया गया है।
जिसमे पौषे हुल्लोर,पीठा घर, ऐपार बंगला, खाई खाई,सेनको , महुया बुटीक, माटीस फेशन,स्वादिष्ट बंगाली, तनिष्क, सर्फ साईट,स्पाशि वाईट  खास है। प्रवक्ता ने बताया मेला 2019 से अब तक निरंतर चल रहा है।पौष मेला के अवसर पर एक हर साल के तरह सोभेनियर का उनमोचन किया गया।एसएसपी हृदीप पी. जनार्दनन ने अपने भाषण मे इस तरह का पारंपरिक मेला जारी रखने का आग्रह किये साथ ही कार्यक्रम आयोजकों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिये।
मेले में शनिवार को  बंगाल के वाउल और रविवार को  बंगला बैंड का आयोजन होगा ।
महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर पुलिस 18 को आयोजित करेगी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम
धनबाद:पुलिस अधीक्षक नगर अजीत कुमार  ने मंगलवार को प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि 18 दिसम्बर को आयोजित होने वाले जन शिकायत समाधान शिविर अभियान के तहत 18 दिसम्बर को धनबाद के पांच स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जाएगा। जिसमें बाघमारा अनुमंडल अंतर्गत सभी थानों के लिए शिविर कतरास स्थित राजस्थानी धर्मशाला में आयोजित की जाएगी, सिंदरी अनुमंडल के लिए जोरापोखर स्थित टाटा कम्युनिटी हॉल डिगवाडीह, निरसा अनुमंडल के लिए निरसा पॉलिटेक्निक कॉलेज, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 एवं 2 के क्षेत्र की जनता के लिए अल इकरा कॉलेज टुंडी गोविंदपुर रोड तथा डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के अंतर्गत सभी थानों के लिए शिविर का आयोजन अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय हीरापुर में किया जाएगा। सिटी एसपी ने कहा कि जन शिकायत समाधान शिविर के तहत शिकायतों के निवारण के लिए जिला स्तरीय विशेष सेल का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से शिकायतों का निवारण विभिन्न चरणों में किया जाएगा। लोग अपनी शिकायत व्हाट्सएप नंबर 9470589467 तथा ईमेल आईडी पर भी सीधे दर्ज़ करा सकते हैं।
वहीं कार्यक्रम में शिकायतकर्ता की शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), पारा लिगल वॉलेंटियर भी शिविर में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में नागरिकों की समस्या को समझते हुए पुलिस व्यवस्था में आवश्यक नीतिगत सुधार करने का प्रयास किया जाएगा।पुलिस पदाधिकारी या पुलिसकर्मी के विरुद्ध शिकायत मिलने पर शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा वरीय पदाधिकारी के माध्यम से उसका निवारण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान लोगों को विक्टिम कंपनसेशन स्कीम, नये कानून के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा जीरो एफआईआर, ऑनलाइन एफआईआर, डायल 112, डायल 1930 इत्यादि की जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही संपत्ति मूलक अपराध, अपराधियों की सूचना, साइबर अपराध, नॉन बैंकिंग फाइनेंस, मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव के द्वारा अत्याधिक लाभ दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान 18 दिसम्बर को शिविर में आने वाले नागरिकों द्वारा संबंधित शिकायतों को प्राप्त कर उक्त शिकायतों का पंजीकरण किया जाएगा । शिविर में प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए मामले का निस्तारण उसी वक़्त शिविर मे किया जाएगा ।
शिविर के दौरान जिन शिकायतों का निबटारा तत्काल संभव नहीं होगा, वैसे मामलों के निस्तारण के लिए एक समय सीमा निर्धारित करते हुए शिकायतकर्ता को सूचित किया जाएगा।अभियान के उद्देश्य से गठित विशेष सेल यह सुनिश्चित करेगी कि जिन शिकायतों का निबटारा शिविर में नही हुआ वैसे मामलों का निस्तारण तय समय सीमा के भीतर किया जा सके।पुलिस द्वारा बनाये जा रहे सर्वोत्तम पद्धतियों को इस कार्यक्रम के  दौरान शिविर में प्रदर्शित किया जाएगा ताकि आम जनता को इसकी जानकारी दी जा सके। धनबाद मे रहने वाले नागरिक अपनी किसी भी तरह की शिकायत को अपने घर के नजदीक आयोजित होने जा रहे जन समस्या समाधान शिविर में जाकर दर्ज़ करा सकते हैँ।प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी श्री अजीत कुमार के साथ डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेन्द्र नारायण बंका भी मौजूद थे।
छात्रों पर लाठी चार्ज के खिलाफ धनबाद में प्रदर्शन,भाजपा ने हेमंत सरकार का पुतला फूंका सीबीआई से जेएससीसी सीजीएल से परीक्षा की जाँच कराने की मांग
धनबाद:सीजीएल परीक्षा 2023 का परिणाम रद्द करने की मांग एवं सीबीआई जाँच की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन भाजयुमो अध्यक्ष नित्यानंद मंडल की अध्यक्षता में रणधीर वर्मा चौक में किया गया।
नित्यानंद मंडल ने कहा सीजीएल परीक्षा परिणाम तत्काल सरकार रोके यह मामला कोर्ट में लंबित है ,हेमंत सरकार झारखंड के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही करे, और इस पूरे मामले को सीबीआई को सौप कर सरकार जांच करावे।भाजयुमो छात्रों के इस आंदोलन में कदम कदम साथ है।सड़क से सदन तक आंदोलन जारी रहेगा।भाजपा अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा हेमंत सरकार अपने कारनामे दिखाने सुरु कर दिए है।
भाजयुमो प्रदेश महामंन्त्री रूपेश सिन्हा ने कहा जब आयोग ने रोक लगा रखी थी तब एकाएक सीजीएल परीक्षा परिणाम आना संसय स्थापित करती है और भाजयुमो झारखंड के नैजवानो के   साथ है,हेमंत सरकार के मनमानी का विरोध होगा।भाजपा ज़िला महामंन्त्री मानस प्रसून ने कहा आज सरकार का पुतला दहन हुआ अगर रिजल्ट वापस नही लेगी तब क्रमबद्ध आंदोलन होगा,छात्रों को न्याय मिले ।संचालन महामंत्री तमाल राय, मुकेश पांडेय, पिंटू झा,,अमलेश सिंह, राजाराम दत्ता, अवधेश साव,किशोर मंडल, रवि मिश्रा,उचित महतो, अमित विशाल,साकेत श्रीवास्तव,आनंद खंडेलवाल, गोलू सिंह, भीम राय, मोंटी सिंह, जीत सोनी, उमेश सिंह,आमोद साहू,शिबू झा, संतोष रवानी, भगीरथ दास, पार्थो चक्रवर्ती आदि अन्य शामिल हुए।
नेशनल लोक अदालत, शुरूआती चार घंटे में 12 अरब रूपए की रिकवरी
धनबाद : नालसा के निर्देश पर वर्ष 24 के अंतिम  नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन शनिवार को झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन जस्टिस एस. एन. प्रसाद ने ऑनलाइन रांची से किया। धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी ने इस मौके पर धनबाद मे आयोजित  समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नेशनल लोक अदालत अब परिचय का मोहताज नहीं रह गया है वह लोगों के स्वाद व आदत में शामिल हो चुका है। नेशनल लोक अदालत संविधान के परिकल्पना को पूरी करने के दिशा में एक  कदम है ,नवम्बर 2013 से पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन  हर तीन माह मे किया जा रहा है।हमारा संविधान हर लोगों को सामाजीक,आर्थिक एवं सस्ता सुलभ न्याय की गारंटी देता है । उन्होंने कहा कि बिना प्रशासनिक सहयोग के हम समाज तक न्याय नहीं पहुंचा सकते।लोक अदालत में महीनों कोर्ट का चक्कर लगाने और पैसे की बर्बादी से बचा जा सकता है।इससे लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है। साथ ही प्रेम और सौहार्द आपस में फिर से बन जाता है। लोगों मे प्रेम, शाति ,समृद्धि और समरसता बनी रहे यही इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य है।डीडीसी धनबाद सादात अनवर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत आम आदमी के हित के लिये लगाये जाते हैं जिला प्रशासन हर वक्त समाज के लोगों की सेवा में डालसा के साथ कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रहा है।धनबाद बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि डालसा आम लोगों के हित मे लगातार काम कर रहा है।सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से व्यापक पैमाने पर मुकदमों का निष्पादन किया जा रहा है। जिसमें समय की बचत के साथ-साथ वादकारियों को विभिन्न कानूनी पचड़ों से मुक्ति मिल रही है।

दो लाख तीन हजार 488 विवादों का निपटारा

अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश रोशन व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला ने बताया कि  विवादों एवं मुकदमो के निपटारे के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश पर 12 बेंच का गठन किया गया था है जिनके द्वारा विभिन्न तरह के सुलहनीय विवादों का निपटारा किया गया । नेशनल लोक अदालत में शुरूआत  के केवल चार घंटे मे ही बीस  हजार 34 कोर्ट मे लंबित विवादों का निपटारा कर दिया गया वहीं विभिन्न विभागों से संबंधित दो लाख दस हजार प्रिलेटिगेसन मामलों का निपटारा किया गया। दोपहर एक बजे तक
12 अरब रूपए की रेकॉड रिकवरी की गई। शाम तक यह आंकड़ा और बढने की संभावना है।
उन्होंने सभी वादकारी, न्यायिक पदाधिकारियों विभाग के अधिकारियों एवं बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया ।

मौजूद थे न्यायाधिश
न्यायिक पदाधिकारियों में  प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय टी, हसन, एस एन मिश्रा,  जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी,संजय कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, आरती माला ,अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी, सिविल जज एंजेलिना जॉन, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत पांडे, रेलवे मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी  ऋषि कुमार,  हेमंत कुमार सिंह,संतोषणी मुर्मू ,स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष पीयूष कुमार, सर्टिफिकेट ऑफिसर रवींद्रनाथ ठाकुर, जिला उपभोक्ता फोरम की सदस्य शिप्रा डालसा के पैनल अधिवक्ता, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के  चीफ कुमार विमलेंदु,डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट व टीम, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर गोबिंदपुर थाने की पुलिस ने बीते रात को की बड़ी कार्रवाई 295 पेटी अवैध शराब किया जब्त
धनबाद: गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के थाना के समीप जीटी रोड पर वाहन चैकिंग लगाकर गोबिंदपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात 9  की बड़ी कार्रवाई 295 पेटी अवैध शराब किया जब्त सीटी एसपी अजीत कुमार ने शुक्रवार की दोपहर 12 बजे प्रेसवार्ता कर दी जानकारी. प्रेसवार्ता के दौरान सीटी एसपी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की मैथन की तरफ से एक टाटा ट्रक गाड़ी संख्या BR01GE-1552 में 295 पेटी अवैध शराब लोड कर बिहार ले जाया जा रहा है. प्राप्त सुचना के आधार पर गोबिंदपुर के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रुस्तम अली अपने दल बल के साथ थाना के समीप जीटी रोड पर वाहन चैकिंग लगाकर अवैध शराब लोड सहित चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं चालक की पहचान बलबीर सिंह उत्तर प्रदेश के निवासी के रूप में हुई है. प्रेस वार्ता के उपस्थित रहे मुख्यालय 1 के डीएसपी शंकर कामती, ASI दिनेश मेहता, गोरव कुमार, गुरदायल सबर, फरीद आलम, सुखदेव उरांव सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे
गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर गोबिंदपुर थाने की पुलिस ने बीते रात को की बड़ी कार्रवाई 295 पेटी अवैध शराब किया जब्त ।
धनबाद: गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के थाना के समीप जीटी रोड पर वाहन चैकिंग लगाकर गोबिंदपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात 9  की बड़ी कार्रवाई 295 पेटी अवैध शराब किया जब्त सीटी एसपी अजीत कुमार ने शुक्रवार की दोपहर 12 बजे प्रेसवार्ता कर दी जानकारी. प्रेसवार्ता के दौरान सीटी एसपी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की मैथन की तरफ से एक टाटा ट्रक गाड़ी संख्या BR01GE-1552 में 295 पेटी अवैध शराब लोड कर बिहार ले जाया जा रहा है. प्राप्त सुचना के आधार पर गोबिंदपुर के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रुस्तम अली अपने दल बल के साथ थाना के समीप जीटी रोड पर वाहन चैकिंग लगाकर अवैध शराब लोड सहित चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं चालक की पहचान बलबीर सिंह उत्तर प्रदेश के निवासी के रूप में हुई है. प्रेस वार्ता के उपस्थित रहे मुख्यालय 1 के डीएसपी शंकर कामती, ASI दिनेश मेहता, गोरव कुमार, गुरदायल सबर, फरीद आलम, सुखदेव उरांव सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे
अज्ञात व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जांच में जुटी पुलिस।
धनबाद जिले के बरवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दमकल बड़वा के समीप धोबी बस्ती के सामने एक अज्ञात शव मिला जिसको अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर लघु लोहान करके रोड किनारे फेंक दिया था वहीं मौके पर पुलिस की टीम पहुंच के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया इसके बाद डीएसपी शंकर कामती कर मौके पर पहुंच कर घटना के जगह का जायजा लिए और उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने किसी अज्ञात आदमी को दो गोली मारकर उन्हें लघु लोहान कर दिया अभी घटना की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और शव का भी पहचान नहीं हो पाया है अभी आमने-सामने के सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए जांच की जा रही है
बच्चे देश के सुनहरे भविष्य है जिन्हें सवांरना और साजना हम सब का कर्तव्य: प्रधान जिला जज मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए बीस सदस्यीय टीम का
धनबाद:बच्चों को विशेष तौर पर कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के सर्वोच्च न्यायालय(नालसा) के निर्देश के आलोक में धनबाद में मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए फ्री लीगल सर्विस यूनिट का गठन किया गया है ।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में गठित उक्त कमेटी का अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद के सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन  को बनाया गया। कमेटी में सेवानिवृत्त न्यायिक पदाधिकारी के रूप में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पियूष कुमार
एलएडीसीएस डिप्टी चीफ के अलावा,पैनल अधिवक्ताओं के अलावा पारा लीगल वॉलंटियर को भी शामिल किया गया। इस कमेटी द्वारा मानसिक रूप से दिव्यांग, देखभाल व संरक्षण योग्य बालकों और विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों के संरक्षण और पुनर्वास से संबंधित मामलों में सहायक के तौर पर कार्य किया जायेगा़।
उक्त बातें शुक्रवार को डालसा द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन डालसा वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कही, उन्होंने कहा कि नालसा के निर्देश पर बच्चों को चाईल्ड फ्रेंडली लीगल एड दिया जाएगा यह यूनिट नालसा द्वारा प्रायोजित वत्सल्य तथा सहयोग योजना के तहत मिलने वाली हर सरकारी  योजनाओं,सुविधाओं को भी बच्चों को दिलवाने में सहयोग करेगा।बच्चे देश के सुनहरे भविष्य है जिन्हें सवांरना और साजना हम सब का कर्तव्य है।कार्यशाला के प्रथम चरण में अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा राकेश रोशन ने यूनिट के सदस्यों को इस यूनिट के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के विषय मे बताया।वहीं मनोरोग विशेषज्ञ शाहनवाज जाफर ने मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के देखभाल के विभिन्न तरीकों को बताया । न्यायाधीश श्री रोशन ने बताया कि चिल्ड्रेन यूनिट में सेवानिवृत्त न्यायिक पदाधिकारी पियूष कुमार (चेयरमैन पीएलए) एलएडीसीएस डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट,पैनल अधिवक्ता अभिजीत कुमार साधु,विश्वजीत कुमार सिंह,जितेंद्र कुमार निषाद,करूणा सिन्हा, हसन इमाम ,हरि विश्वकर्मा,निरज कुमार सिंह,संदीप कुमार,  पीएलवी चंदन कुमार, अजीत कुमार दास,नवीन कुमार, राजेश कुमार सिंह, पंकज वर्मा,निमाई प्रमाणिक,योगेश्वर नाथ, विनय कुमार सिन्हा,अनामिका सिंह, सीता कुमारी शामिल हैं।
सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति का 15 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड में सामूहिक विवाह का होगा आयोजन
धनबाद: गुरुवार, 5 दिसंबर को हीरापुर स्थित वेडिंग ब्लिस मैरिज गार्डन में सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष मंजी त सिंह की अध्यक्षता में की गई।समिति के अध्यक्ष  प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि लगातार 11वें वर्ष सामूहिक विवाह समिति के द्वारा 15 जनवरी 2025 को 101 जोड़ों का विवाह की जा रही है।सामूहिक विवाह का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है अभी तक कुल 14 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले चुके हैं फार्म बेकार बांध स्थित पंडित डेकोरेटर में नि:शुल्क दी जा रही है।सामूहिक विवाह  में सभी धर्मो का विवाह अपने-अपने रीति-रिवाज से की जाती है।समिति धनबाद का सबसे गौरवशाली कार्यक्रम सर्व धर्म सामूहिक विवाह विगत 10 वर्षों से करते आ रहे हैं जिसमें किसी वर्ष 101 या किसी वर्ष 111 बालिग बच्चे –बच्चियों का विवाह कराया जा चुका है।सभी धर्म के बच्चे एवं बच्चियों की शादी एक मंच पर की जाती है इसमें 180 बाय तीस फुट का विशाल मंच बनाया जाता है जिसमें सभी 101 दूल्हा और दुल्हन बैठते हैं और सामने बैठे हजारों लोग इस  ऐतिहासिक विवाह के साक्षी बनते हैं।जिसका बहुत ही अद्भुत  और मनोरम नजारा होता है जिसमें बच्चों और बच्चियों के धर्म के रीति रिवाज के अनुसार विवाह कराया जाता है जिसके हर वर्ष पूरे झारखंड के विभिन्न जिलों से हजारों लोग साक्षी रहते हैं। सामूहिक विवाह में धनबाद के  कई संस्थाओं का सहयोग रहता है। जोड़ों को जरूरी सामान उपहार के तौर पर दिया जाता है।समिति के चेयरमैन मंजीत सिंह ने बताया कि विवाह के लिए लड़कियों का उम्र 18 वर्ष और लडको की 21 वर्ष कम से कम होनी चाहिए।फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2025 तक रखी गई है।समिति की महिला विंग की जया सिंह ने बताया की इस यादयार सर्वधर्म विवाह में समिति की महिला सदस्याओं की अहम भूमिका रहती है।मेहंदी रस्म से लेकर हल्दी तक की  पारंपरिक वयवस्था रहती है। बारात और शरात के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है। बैठक में द्वारका प्रसाद तिवारी, भगतजी भगत, दिलीप सिंह, तारक नाथ, समीरन सरकार, जितेंद्र मालाकार, संगीता जायसवाल, अनु, नवीन गुप्ता आदी मौजूद थे।
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे बर्बरता के खिलाफ धरना - प्रदर्शन
धनबाद: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे बर्बरता के खिलाफ मंगलवार को हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना - प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश की सरकार को हिंदुओं को सुरक्षा देने के लिए कहे एवं वहां हिन्दुओं के साथ हो रहे अमानवीय कृत की निंदा करें। बांग्लादेश को स्मरण दिलाए कि वह लियाकत नेहरू पैक्ट मानने को बाध्य है। बांग्लादेश को चेतावनी दें कि बांग्लादेश को भारत ने बनाया है एवं चाहे तो भारत उसका अस्तित्व मिटा सकता है। जो हिंदू भारत आना चाहते हैं उनको आने दें। बांग्लादेश में अन्यायपूर्ण गिरफ्तार स्वामी चिन्मय कृष्णवास ब्रह्मचारी को तत्काल मुक्त किया जाए।