केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- लोकतंत्र विरोधी है कांग्रेस
रायपुर- संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू देर रात दिल्ली से राजधानी रायपुर लौटे. रायपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही उन्होंने पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने संसद में हुई धक्का-मुक्की पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
तोखन साहू ने संसद में धक्का-मुक्की मामले पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से दुर्व्यवहार किया गया है. जो हमारे अनुसूचित जाति की महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. उसकी जीतनी निंदा की जाए कम होगी. बीजेपी के सांसद जब प्रदर्शन कर रहे थे, तो उन्हें बीच में नहीं आना चाहिए था, लेकिन उन्होंने जानबूझकर आकर अपने सांसदों को उकसाया और धक्का दिया, जिससे हमारे सांसद घायल हो गए. यह घटनाक्रम संसदीय इतिहास में काला दिन के रूप में माना जाएगा. यही कांग्रेस पार्टी की संस्कृति और प्रवृत्ति है.
तोखन साहू ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी नहीं चाहती कि लोकतंत्र स्थापित हो, वे लोकतंत्र विरोधी हैं. जिस प्रकार बाबा साहब अंबेडकर का नेहरू जी के समय और इंदिरा गांधी के समय में अपमान किया गया, आज भी उनका सम्मान करना इनकी नीयत में नहीं है. जीते जी उनका अपमान किया गया और जब वे इस संसार से चले गए, उसके बाद भी उनका अपमान कर रहे हैं. भारत रत्न के जो अधिकारी थे बाबा साहब अंबेडकर उन्हें यह सम्मान नहीं दिया गया, जबकि खुद भारत रत्न ले लिए.
उन्होंने कहा कि जब भाजपा के सहयोग से सरकार बनी तो बाबा साहब को सम्मान मिला है. सेंट्रल हॉल में भी बाबा साहब के तस्वीर लगाने में इनको आपत्ति थी. लेकिन वहां भी जब भाजपा की सरकार बनी तो सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर लगाई गई.
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि लोकसभा में इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया है, पास होते ही प्रक्रिया शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. आरक्षण का दौर जारी है, बहुत ही जल्द चुनाव होगी.

रायपुर- संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू देर रात दिल्ली से राजधानी रायपुर लौटे. रायपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही उन्होंने पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने संसद में हुई धक्का-मुक्की पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय ठाकुर प्यारेलाल सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री साय ने कहा है कि ठाकुर प्यारेलाल सिंह छत्तीसगढ़ में श्रमिक और सहकारी आंदोलन के प्रणेता माने जाने जाते हैं। वेे छात्र जीवन से ही स्वाधीनता आंदोलनों से जुड़े। उन्होंने अत्याचार और अन्याय के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की और जन असंतोष को संगठित दिशा प्रदान की। उन्होंने जन-जागरण के लिए भी कई काम किये। छत्तीसगढ़ के इतिहास में अपने अमूल्य योगदान के लिए ठाकुर प्यारेलाल सिंह हमेशा याद किये जाएंगे।
नारायणपुर- राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता रतन दुबे हत्याकांड में तीन सीपीआई (माओवादी) operatives के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. आरोपियों में सैनुराम कोरम, लालुराम कोरम और एक सशस्त्र सदस्य का नाम शामिल है. इन तीनों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) और अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UA(P) Act) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. इन आरोपियों को 27 जून 2024 को गिरफ्तार किया गया था.
रायपुर- IAS सुबोध सिंह को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया है। 1997 बैच के IAS सुबोध सिंह कल ही केंद्र से लौटकर अपनी ज्वाइनिंग दी थी। आज उनकी पोस्टिंग का आदेश जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि सुबोध सिंह के लिए खुद मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की थी। राज्य सरकार के अनुरोध पर ही उन्हें रिलीव किया गया था।
रायपुर- दुर्ग जिले के सगनीघाट और सिल्लीघाट के बीच शिवनाथ नदी पर निर्माणाधीन नए पुल का काम पूर्ण होने के कगार पर है। 14 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बन रहे पुल का 95 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। अभी पुल के दोनों ओर सीसी रोड निर्माण का काम प्रगति पर है। अगले कुछ दिनों में पुल के ऊपर बीटी वर्क के बाद पुल आवागमन के लिए तैयार हो जाएगा।
अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर युवा गतिविधि, राष्ट्रीय सेवा योजना और स्वीप के तत्वावधान में शुक्रवार को स्लोगन, सायकल रैली और नुक्कड़ नाटक आयोजित हुई। स्लोगन प्रतियोगिता में 50 से अधिक से प्रतिभागियों ने प्रदेश सरकार के काम और उसकी योजनाओं को प्रस्तुत किया। इस अवसर नुक्कड़ नाटक आयोजित हुआ जिसमें खुशहाल जनता और सरगुजा के जनजीवन को दिखाया गया। महाविद्यालय प्रांगण से डिगमा, गांधीनगर तक सायकिल रैली आयोजित हुई जिसमें विद्यार्थियों ने प्रदेश सरकार के लिए नारे लगाये। यह रैली कॉलेज पहुंच कर सभा के रूप में परिणत हो गयी। कार्यक्रम के दौरान सहयोग करने वालों में युवा गतिविधि प्रभारी नीतू सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र दास सोनवानी, सुमन मिंज, डॉ. अजय कुमार तिवारी ने सहयोग किया।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में प्रख्यात अभिनेता पद्मश्री मनोज जोशी ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री श्री साय ने शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर छत्तीसगढ़ की माटी में उनका स्वागत और अभिनंदन किया।
रायपुर- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शुक्रवार को सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस के आडिटोरियम में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल हुए। शुक्रवार को शुरू हुई ये समीक्षा बैठक दो दिनों तक चलेगी। समीक्षा बैठक के पहले दिन स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि सभी अधिकारी एवं चिकित्सक आम जन के स्वास्थ्य को देखते हुए निस्वार्थ भाव से काम करें।
रायपुर- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल बघेल की अध्यक्षता में आज छत्तीसगढ विधानसभा स्थित मुख्य समिति कक्ष में मंत्री मंडलीय उप समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में धान खरीदी व्यवस्था सहित कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव, किसानों के लिए पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था, टोकन की स्थिति सहित विभिन्न किसान हित से जुड़े मुद्दे की समीक्षा की गई। बैठक में धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। साथ ही किसानों को विक्रय में सहुलियत प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
Dec 21 2024, 08:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k