हाजीपुर और महुआ में पूरे घर को खंगाला
हाजीपुर और महुआ में पूरे घर को खंगाला एके-47 खरीद-बिक्री के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) क छापे से जिले में हड़कंप
हाजीपुर
हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह-सुबह दो जगहों और महुआ थाना क्षेत्र में एक ठिकाने पर एनआईए की छापेमारी से हड़कंप मच गया। सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तक यह छापेमारी चली। तीनों जगहों पर एनआईए की टीम एक साथ एक समय पर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी।
छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम ने घर में रखे अलमीरा, ट्रंक, बक्सा, पलंग, दिवान, बिछावन, पूजा घर, किचेन, शौचालय सहित पूरे घर की तलाशी ली गई। महुआ थाना के गौसपुर चकमजाहिद में अधिवक्ता स्व. अनिल राय के यहां करीब चार घंटे की छापेमारी के बाद टीम ने एक कमरे के दो दरवाजों को सील किया।
बताया गया है कि कमरे में कई दस्तावेज टीम को मिले हैं।
उधर, हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित संदीप कुमार सिन्हा के घर एनआईए की टीम करीब 10 पुलिस वाहन के साथ पहुंची। सुबह टहलने वाले लोग एक साथ इतने वाहनों को देखकर हड़बड़ा गए।
मुजफ्फरपुर में धराये सत्यम के साथ जुड़ा रहा है संदीप
कुछ दिन पहले वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के बागमली के कृष्णापुरी निवासी सत्यम् कुमार को एसआईटी एवं मुजफ्फरपुर की पुलिस ने मुजफ्फरपुर स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार सत्यम् कुमार की निशानदेही पर वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ रोड निवासी अशोक कुमार सिन्हा के पुत्र संदीप कुमार सिन्हा के घर एनआईए की टीम ने छापेमारी की।
संदीप सिन्हा के पिता अशोक सिन्हा ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे सिविल ड्रेस में दर्जनों की संख्या में पुलिस बल के साथ दिल्ली से टीम घर घर पहुंची थी। तलाशी के क्रम में एनआईए टीम को कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है।
Dec 20 2024, 19:06