जदयू प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर एनडीए की हुई बैठक, विधान सभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा*
*

पटना : Nda के घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक उमेश कुशवाहा के आवास पर हुई। एनडीए के द्वारा 2025 में किस तरह से जीत दर्ज की जाए इस बात पर चर्चा हुई। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए के संयुक्त चुनाव प्रचार के कार्यक्रम बनें है। जो 15 जनवरी से चलेगे और प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम होगे। वही दिलीप जायसवाल ने साफ कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही 2025 का चुनाव लड़ा जाएगा। वही उमेश कुशवाहा ने भी साफ किया कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा और मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार होगे।
2025 विधान सभा तैयारी की जुटा में एनडीए : जदयू प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर घटक दलों के साथ चल रही बैठक
*
्* पटना : 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए पूरी तरह से तैयारी में जुटा है। लगातार बैठकें हो रही हैं। आज जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के आवास पर तमाम घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक के हो रही हैं। 2025 में किस तरह से जीत दर्ज की जाए इस पर गहन चर्चा की जा रही है। लोक जन शक्ति (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि 2025 में किस तरह से जीत दर्ज हो यह बैठकों में सुनिश्चित किया जा रहा है। एनडीए के तमाम घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के आवास पर पहुंचे हैं। दिलीप जायसवाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, लोक जन शक्ति रामविलास के राजू तिवारी पहुंचे हैं और गहन बैठक के दौरान जीत की रणनीति तय की जा रही है।
*नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने बिजनेस मीट पर उठाए सवाल, मंत्री नितिन नवीन ने दिया यह जवाब*


पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा बिजनेस मीट पर उठाए जा रहे हैं। जिसपर नितिन नवीन ने कहा उनके समय में कौन सा mou साइन हुआ था इसक नाम बता दें। शाहनवाज हुसैन का किया हुआ काम था और तेजस्वी यादव वाहवाही लूट रहे है। उनके समय में कुछ किया धरा रहता तब इसकी बात करते। आज जो इन्वेस्टर मीट हो रहा है नीतीश मिश्रा का प्रयास है। नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लगातार बिहार में फिर से संभावनाएं बढ़ी है तो कहीं ना कहीं फिर से उसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे है। कहा कि उन्होंने कभी पता किया है कि इन्वेस्टर मीट में हुआ क्या है। कोई कंपनी का नाम बता दे जो उनके कार्यकाल और उनके समय में आया हो। लालू जी और उनके परिवार के नाम पर तो अच्छी खासी कंपनियां भाग जाती थी। बिहार में अगर निवेश कमजोर पड़ता है तो लालू जी और आपके पार्टी के चेहरे देखने के कारण होते हैं। जब-जब आप नजर आते हैं तो इन्वेस्टर भाग खड़े होते हैं। आपके रहने पर 5 रुपये का इन्वेस्ट नहीं हुआ ।
*सीएम नीतीश कुमार की बिगड़ी तबियत, आज के सभी कार्यक्रम रद्द


* पटना : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब हो गयी है. जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार की सेहत ठीक नहीं है है, इसकी वजह से उनके आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि ठंड और बदलते मौसम के कारण मुख्यमंत्री को वायरल बुखार हुआ है, इसकी वजह से आज डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. तबीयत खराब होने के वजह से , आज के सभी कार्यक्रम रद्द, कर दिया गया है जिसके वजह से अडानी ग्रुप के एमडी से भी मुलाकात नहीं होगी।
*भारत गौरव यात्रा के तहत IRCTC इन पर्यटन स्थलों के लिए लाया शानदार पैकेज, जानिए पूरा डिटेल

* पटना : भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड भारत गौरव यात्रा के तहत शिरडी और ज्योतिर्लिंग की यात्रा करवा रही है। लगातार आईआरसीटीसी के द्वारा भारत के पर्यटन स्थलों का भर्मण करवाया जाता है। इस बार आईआरसीटीसी के द्वारा शिर्डी और ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के साथ-साथ जम्मू कश्मीर की हवाई यात्रा भी करवा रहा है भारत में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी लगातार इस तरह के आयोजन करता आ रहा है ।5 जनवरी से 17 जनवरी तक शिर्डी और ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराएगी। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय राजेश कुमार ने यह बताया कि irctc जिसमें उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ,द्वारिका के श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री द्वारकाधीश मंदिर ,सोमनाथ के श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी के साइ बाबा मंदिर ,नासिक के श्री त्रंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पुणे के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और औरंगाबाद के घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग है। पूरी यात्रा 12 दिन और 13 रात का होगा जिसका शुल्क आईआरसीटीसी ने स्लीपर के लिए 24330 प्रति व्यक्ति रखा है इस शुल्क में होटल में रात्रि विश्राम,भोजन घूमने के लिए बसें तमाम सुविधा दी जाएगी । यही नहीं आईआरसीटीसी ने कश्मीर के लिए भी हवाई यात्रा का पैकेज शुरू किया है जो 20 जनवरी से शुरू होगा और 25 जनवरी तक चलेगा इसमें यात्रियों को हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा और कश्मीर में घूमने के लिए रहने के लिए होटल की व्यवस्था की गई है। पटना एयरपोर्ट से कश्मीर तक के लिए हवाई टिकट पैकेज में दिया जाएगा। सोनमार्ग ,गुलमर्ग, पहलगाम, शंकराचार्य टेंपल, डल झील ,मुगल गार्डन, हाउस बोर्ड की सवारी शामिल होगा पूरे यात्रा का पैकेज 42880 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है यात्रा के लिए बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों यात्री करवा सकते हैं । शिरडी और ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के लिए 600 सीट है जिनमे से 200 सीट हि बचे है। वहीं कश्मीर के लिए 20 यात्रियों की व्यवस्था रखी गई है शिरडी यात्रा में जो ट्रेन खुलेगी वह ट्रेन झारसुगुड़ा, रांची, कोडरमा, गया ,राजगीर ,बिहार , पटना,बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों पर तीर्थ यात्रियों को लेने के लिए रुकेगी ।
अलाव के धुंए से एक ही परिवार के चार लोग हुए बेहोश, एक बच्ची की गई जान*
*
पटना : राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना अंतर्गत जनता रोड में ठंड से बचने को लेकर जलाए गए आलव से निकले धुएं के कारण दम घुटने से एक ही परिवार के चार सदस्य अचेत हो गए हैं। जबकि एक बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई है। घटना के बाद पिता के द्वारा शोर मचाने पर पड़ोसियों के द्वारा घर का दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकल गया और स्थानीय थाना गर्दनी बैग की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया। वहीं मृत बच्ची के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
24 से 30 दिसंबर तक उपभोक्ता जागरूकता दिवस मनाएगा राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग, लोगों को दी जाएगी कई अहम जानकारी
* *


पटना - राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक उपभोक्ता जागरूकता दिवस मनाएगा। इस दौरान उपभोक्ताओं को अपने अधिकार और कानून के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिस तरह से आजकल नई-नई कंपनियां उपभोक्ताओं को परेशान करती है उसको लेकर उपभोक्ताओं में जागरूकता फैलाई जाएगी। यही नहीं आजकल जिस तरह से साइबर क्राइम के मामले बढ़े हैं उस स्थिति में बैंकों के द्वारा भी फ्रॉड गिरी की जाती है। उससे भी उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा। राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आज पूरा देश उपभोक्ता है और उपभोक्ताओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस जागरूकता सप्ताह में हम उपभोक्ताओं के तमाम समस्याओं को लेकर जागरूक करेंगे।
हिंसा पर उतर आए हैं राहुल गांधी, उनपर हो कड़ी कानून कार्रवाई : ऋतुराज सिन्हा*
*
पटना : लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में आज हुई घटना पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आज कांग्रेस ने संविधान को तार-तार कर दिया। जिस तरीके से भाजपा के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के साथ बर्बरता की गई , इतना ही नहीं नागालैंड की एकमात्र राज्यसभा सांसद कोन्याक ने तो यह भी बताया कि राहुल जी उनके निकट आकर इस तरह चिल्लाने लगे जिससे वे असहज और असुरक्षित महसूस कर रही थीं। यह दर्शाता है कि इंडिया एलायंस के लोग सता में क्यों आना चाहते है ? कहा कि संविधान के खतरे की दुहाई देने वाले यह लोग आज खुद संविधान को अपने करतूत से रौंद रहे हैं जिसे भारत की जनता ने अपनी आंखों से देखा है। ऋतुराज सिन्हा ने राहुल गांधी के इस अपराध और उसपर उनके बयान पर हमला किया है।ऋतुराज सिन्हा ने राहुल के कृत्य पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल गांधी अपनी खीज मिटाने के लिए अब हिंसा पर उतर आए हैं जो लोकतंत्र की सेहत के लिए अच्छा नहीं है। भाजपा के सांसदों ने अपने ऊपर नियंत्रण रखा इसका मतलब कदापि यह नहीं है कि वे डर गए हैं। भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों पर भरोसा और विश्वास करती है इसलिए हमने अपने आप पर नियंत्रण रखा लेकिन अब राहुल गांधी को पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए और हम प्रशासन से इनपर उचित कानूनी करवाई की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी के सानिध्य में रहकर बिहार के राजद नेता भी अपना आपा खो रहे हैं ,भाषा की मर्यादा को भूलकर जिस तरह उन्होंने गृह मंत्री पर जो टिप्पणी की है वह घोर निंदनीय है और इसकी कड़ी आलोचना होनी चाहिए।
ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत पटना रेल पुलिस ने 5 अपराधियों को दबोचा*
*
पटना : रेल पुलिस पटना के द्वारा लगातार ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ट्रेनों में अपराध करने वाले अपराधियों को लगातार पकड़ा जा रहा है। साथ ही साथ पटना जंक्शन और आसपास के जंक्शन पर भी लगातार अपराधियों पर नकेल कसे जा रहे हैं। पटना रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि पटना जंक्शन पर लगातार ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है और पटना जंक्शन से पांच अपराधियों को अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है। बताया कि यह लोग ट्रेनों में और जंक्शन पर चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे थे। उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। कई मामलों में इसकी जांच की जा रही थी और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
बिहार के ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों के हालत की दीजिए जानकारी, सरकार ने लांच किया ऐप्प*
*

पटना : राज्य सरकार ने आज एक ऐप का लॉन्च कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस ऐप को लांच किया है। इस अवसर पर मंत्री अशोक चौधरी मौजूद थे। यह ऐप किस तरह काम करेगा इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि यह ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए और डाउनलोड करने के बाद आप जहां जाए अगर आपको लगता है कि यह रोड मेंटेनेंस में नहीं है रोड की स्थिति खराब है उसका फोटो और वीडियो और जगह का नाम सब कुछ उसे पर डाल दीजिए। हम उसे अप के माध्यम से उसे देखेंगे और पता करेंगे कि क्या मामला है। उसके बाद उसे रोड का मेंटेनेंस भी होगा और वह रोड बना दिया जाएगा। यह पूरी तरीके से पारदर्शिता लाने के लिए किया गया है।